Wednesday, September 4, 2024

मादक पदार्थों की तस्करी मामले में कंटेनर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

भास्कर न्यूज | चरखी दादरी स्पेशल स्टाफ दादरी पुलिस की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के मामले में 2 आरोपियों को कंटेनर सहित काबू किया है। पुलिस टीम ने कंटेनर से 5 कट्टों में 31.180 किलो ग्राम चुरा पोस्त व 10.400 किलोग्राम डोडा पोस्त भी बरामद किया गया। जिला पुलिस दादरी के द्वारा जिले में मादक पदार्थ बेचने व सप्लाई करने वाले आरोपियों के विरुद्ध एक अभियान चलाकर प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को स्पेशल स्टाफ दादरी पुलिस की टीम ने दुध पाउडर से भरे हुए कंटेनर में नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुरा पोस्त व डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। कल सोमवार को स्पेशल स्टाफ के एसआई सतबीर सिंह अपनी टीम के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए समसपुर नाका दादरी के पास मौजूद थे। पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचने का कार्य करता है जो मध्यप्रदेश से कंटेनर में नशीला पदार्थ लाकर हरियाणा में बेचता है, जो अब कंटेनर सहित 152डी टोल से अपनी गाडी को नीचे उतारकर खड़ा है। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्ता को देखते हुए 152डी टोल टैक्स के झज्जर एक्जिट प्वाईंट पर एक गाड़ा कंटेनर सवार 2 व्यक्तियों को नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंजीत व बिजेन्द्र वासी धारेडु जिला भिवानी के रूप में हुई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dEi9GeX

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...