Thursday, September 19, 2024

किशोरी से दोस्ती कर दुष्कर्म करने वाले को अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा

फरीदाबाद | किशोरी से दोस्ती कर दुष्कर्म करने वाले को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हेमराज मित्तल की कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। दोषी पर 20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया। दोषी नजीम (24) यूपी के गाजियाबाद का निवासी है। वह यहां ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के पास रहता है व ग्रिल बेल्डिंग का काम करता है। सिलाई सेंटर पर काम सीखने जाते समय दोनों की मुलाकात आते जाते हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी। लीगल सेल के एडवोकेट रविंद्र गुप्ता ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी यहां परिवार के साथ रहती है। 30 अगस्त 2019 को किशोरी घूूमने को निकली। रास्ते में नजीम से मुलाकात हुई। वह उसे अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद 14 नवंबर 2019 को किशोरी को वह गाजियाबाद के डासना ले गया, वहां भी दुष्कर्म किया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QgN2bsC

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...