Tuesday, June 11, 2024

रेवाड़ी में घर से गहने चुराए:अलमारी का लॉक तोड़ा; बेड में रखा सामान बिखरा मिला, मंगलसूत्र और अन्य आभूषण चोरी

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव रसियावास में चोरों ने एक घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। चोरों ने घर में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा। इतना ही नहीं बेड में रखा सामान भी इधर-उधर बिखरे दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बावल थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव रसियावास निवासी श्योचंद ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि बीती रात वह परिवार के साथ ही घर में मौजूद थे। रात के अंधेरे में चोर घर में दाखिल हो गए। चोरों ने घर में रखी अलमारी का लॉक तोड़ दिया। इतना ही नहीं उसी कमरे में रखे बेड का भी सारा सामान निकालकर बाहर इधर-उधर बिखेर दिया। चोर अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, 400 ग्राम चांदी की पाजेब के अलावा अन्य गहने और सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब वे उठे तो लॉक टूटा हुआ था। इतना ही नहीं बेड का सामान बिखरा पड़ा मिला। श्योचंद ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2w5oF4O

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...