Sunday, June 2, 2024

आईएएस अशोक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठग मांग रहा पैसे

रेवाड़ी| रेवाड़ी में डीसी रहे आईएएस अशोक गर्ग की एक माह में तीसरी बार फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड की जा रही है। पंचकूला के एक जेई से फर्जी आईडी बनाने वाला यह ठग 1.75 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। आईएएस अशोक गर्ग द्वारा मानेसर में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। उधर पंचकूला में भी जेई ने एफआईआर दर्ज करवाई है। अब दोबारा से लोगों से फर्जी आईडी से मैसेंजर पर मैसेज भेजकर ठग पैसे की डिमांड कर रहा है। साइबर ठग उनकी आईडी से फोटो-डिटेल उठाकर दूसरी आईडी बार-बार तैयार कर रहा है और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर फिर मैसेंजर पर मैसेज भेज रहा है। बता दें कि अशोक गर्ग फिलहाल मानेसर नगर निगम के कमिश्नर हैं। परिचित जेई से ठगे 1.75 लाख रुपए अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि अशोक कुमार गर्ग आईएएस नाम से आईडी बनाई। उनकी ही फोटो लगाई। इस आईडी से रेवाड़ी व हिसार में कार्यरत कर्मचारियों सहित सैकड़ों लोगों को फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजी गई। पंचकूला में तैनात गर्ग के एक परिचित जेई को मैसेज भेजकर कहा कि मेरे एक मित्र सीआरपीएफ में है। वह फर्नीचर बेच रहा है। आपको लेने है तो 1.75 लाख रुपये दे दो। जेई ने उस व्यक्ति की बातों में आकर 1.75 लाख रुपए उन्हें भेज दिए। आईएएस अशोक गर्ग ने लोगों से अपील की है कि वो फर्जी आईडी के झांसे में आकर किसी को पैसे न दें।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/N9c4HYf

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...