Sunday, June 30, 2024

करनाल में वर्क वीजा के नाम ठगी:UK से वापस लौटी बेटी के दिए 9 लाख, 2023 से था आरोपी संपर्क में

हरियाणा में करनाल के घरौंडा में वर्क वीजा के नाम पर 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वहीं घरौंडा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नसीब विहार कॉलोनी निवासी राजेश पुत्र अर्जुन दास और उनकी बेटी कनिका ने आरोप लगाया है कि जोगिन्द्र पुत्र राजेश और रजत गवासकर ने उन्हें वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर 9 लाख रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता के अनुसार, जोगिन्द्र और रजत मई 2023 में उनके संपर्क में आए और विदेश भेजने का दावा किया। वर्क वीजा के नाम पर ठगी कनिका 10 फरवरी 2022 को स्टूडेंट वीजा पर UK गई थी, जिसका वीजा 6 अगस्त 2023 तक वैध था। जोगिन्द्र ने कनिका को वर्क वीजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस पर कनिका ने 5 लाख रुपए जोगिन्द्र के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 4 जुलाई और 6 जुलाई को 2.5-2.5 लाख रुपए और ट्रांसफर किए गए। धोखाधड़ी का खुलासा ​​​​​​​आरोप है कि 5 लाख रुपए लेने के बाद भी जोगिन्द्र और रजत ने कनिका को वर्क वीजा नहीं दिलवाया। 4 अगस्त को कनिका का स्टूडेंट वीजा खत्म होने पर वह वापस भारत आ गई। बार-बार कहने पर भी जोगिन्द्र और रजत टालमटोल करने लगे और 4 लाख रुपए और मांगने लगे। उन्होंने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो पहले से दिए गए 5 लाख रुपए भी वापस नहीं मिलेंगे। दबाव में आकर पैसे दिए ​​​​​​​दबाव में आकर 9 अगस्त को 2 लाख रुपए और 23 अगस्त को 2 लाख रुपए जोगिन्द्र के खाते में जमा किए गए। इसके बाद भी कोई ठोस जवाब नहीं मिला। नवंबर 2023 में पंचायत के बाद आरोपियों ने 10 नवंबर की डेट का 9.30 लाख रुपये का चेक दिया, जो गलत हस्ताक्षर की वजह से पास नहीं हुआ। धमकियों का सामनाकॉल करने पर आरोपियों ने धमकी दी कि वे कोई पैसा नहीं देंगे और दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों का आरोप है कि वर्क वीजा के नाम पर 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। शिकायत पर मामला दर्ज ​​​​​​​घरौंड़ा थाना के जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जोगिन्द्र और रजत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oLenQyF

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...