Monday, June 24, 2024

कुरुक्षेत्र की बेटी पर करनाल में जुल्म:पति समेत ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप, 2022 में हुई थी शादी

हरियाणा में करनाल के बसंत बिहार में करुक्षेत्रा के झांसा थाना ऐरिया की रहने वाली विवाहिता ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।विवाहिता ने पुलिस को अपनी दर्दभरी आपबीती सुनाई, जिसमें उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है और दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना पीड़िता विवाहिता ने बताया कि वह मूलरूप से टुनिया-माजरा, थाना झांसा की रहने वाली हैं। जिसने 10 अक्तूबर 2022 को अक्षय से शादी की थी, जो फिलहाल बसंत बिहार, करनाल में रहते हैं। शादी के एक महीने बाद ही ससुरालवालों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शिवानी ने बताया कि सास-ससुर, जेठ-जेठानी और ननद ने मिलकर उनसे पांच लाख रुपये की मांग की और जब उन्होंने यह पैसा लाने से मना किया तो उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। गलत काम करने का दबाव शिवानी ने बताया कि ससुरालवाले उन्हें गलत काम करने के लिए भी मजबूर करते थे। जब उन्होंने इस बात की जानकारी अपनी ननद के घरवालों को दी, तो उनके साथ और भी ज्यादा मारपीट की गई। शिवानी के मुताबिक, उनके ससुरालवालों ने उनकी बच्ची को बेचने की भी बातें की। मारपीट की घटनाएं शिवानी ने बताया कि 16 जून 2024 को ससुरालवालों ने फिर से उनके साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गईं। पहले भी कई बार उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। इस बार जब वह होश में आईं, तो उन्होंने अपने माता-पिता को बुलाने के लिए कहा। पुलिस जुटी जांच में ​​​​​​​सदर थाना पुलिस की जांच अधिकारी कविता ने बताया कि विवाहिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति अक्षय, ससुर, सास, जेठ, जेठानी और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f9po72n

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...