Tuesday, June 18, 2024

करनाल में अधेड़ उम्र की महिला नकदी लेकर लापता:पंजाबी युवक पर भगा ले जाने का शक, 3 बच्चों की थी मां

हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी की एक अधेड़ महिला संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से गहने और नकदी लेकर लापता हो गई। महिला के बच्चों ने पंजाब के एक युवक पर उनकी मां को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। महिला के बच्चों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि युवक ने उन पर अपने भाई के अपहरण का आरोप लगाया था। जिसके चलते युवक उनकी मां को भगा ले गया है। तरावड़ी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी को दी शिकायत तरावड़ी निवासी महिला की बेटी ने मामले की शिकायत नीलोखेड़ी डीएसपी को दी। जिसके बाद तरावड़ी थाना पुलिस ने सोमवार शाम को महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हम अपनी मां की तीन संतान हैं। मेरी मां की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है। वह 19 मई को शाम 5 बजे बिना किसी को बताए घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और घर में रखे करीब 60 रुपए नकद लेकर चली गई। उस दिन से हम अपनी मां की तलाश कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। बोबी नाम के लड़के पर शक महिला की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उसकी मां उन्हें कहीं नहीं मिली तो गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उसकी मां पास के ही किसी गांव में है और जिस लडके के साथ उसकी मां गई है उसका नाम बोबी उर्म जिसकी उम्र करीब 21-22 साल जो मूल रूप से शहर मलोट जो कि पंजाब में पडता है वहां का रहने वाला है। बोबी ने लगाए थे भाई के अपहरण के आरोप ​​​​​​​आगे पुलिस को दी शिकायत में महिला की बेटी ने बताया कि यह वही लड़का है। जिसने कुछ समय पहले जब उसका भाई घर से लापता हुआ था तो उन्होंने उनपर ही उसके भाई को किडनैप करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस व खुद भी अपने भाई को तलाश करने के लिए हमारे पूरे घर की तलाशी ली थी। लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला था। उस दौरान आरोपी युवक ने उनके परिवार को देख लेने की बात भी कही थी। बोबी पर मां को रखने के आरोप ​​​​​​​महिला के बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में यह आरोप लगाया कि बोबी ने ही उसकी मां का अपहरण किया है। उसके द्वारा ही उसकी मां को कहीं पर छिपा कर रखा गया है। उन्हें डर है कि कहीं उसकी मां के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। महिला की बेटी ने पुलिस से गुहार लगाई कि पुलिस आरोपी युवक से सख्ती से पूछताछ करें तो उसकी मां का सुराग लग सकता है। पुलिस कर रही मामले की जांच ​​​​​​​तरवाड़ी थाना के SHO मुकेश कुमार ने बताया कि महिला की बेटी के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NAQRkjr

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...