Monday, June 3, 2024

रेवाड़ी में युवक के साथ लूटपाट:ड्यूटी से लौटते वक्त एपल का फोन छीना; बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दी वारदात

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बा में बाइक सवार बदमाशों ने एक कंपनी कर्मचारी के साथ लूटपाट की। बदमाशों ने उसका एपल का फोन छीन लिया। पीड़ित ने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश मौके से भाग निकले। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने स्नैचिंग का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, हिसार जिले के गांव डोभी निवासी पवन कुमार ने बताया कि फिलहाल वह धारूहेड़ा के सेक्टर-6 में किराये पर रहता है और धारूहेड़ा का एक कंपनी में कार्यरत है। बीती रात करीब 10 बजे वह कंपनी में ड्यूटी कर अपने रूम पर लौट रहा था। रास्ते में किसी का फोन आ गया। उसने कॉल उठाई और पैदल-पैदल रूम की तरफ चल दिया। शोर मचाने पर फोन छीनकर भागा बदमाश घर से कुछ दूर पहले अचानक पीछे से बाइक पर सवार होकर आए बदमाश ने उसे रोका और उसका एपल का फोन छीन लिया। बदमाश ने कैश भी छीनने की कोशिश की, लेकिन उसके द्वारा शोर मचाने पर बदमाश फोन छीनकर भाग गया। पवन के मुताबिक, वह आरोपी के पीछे काफी दूर दौड़ा भी लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़ा। पवन ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर-6 थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ स्नैचिंग का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2zvoKTR

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...