Friday, June 14, 2024

करनाल में विधवा बहू पर जानलेवा हमला:देवर व सास ने दिया वारदात को अंजमा, दोनों पर मामला दर्ज

हरियाणा में करनाल के तरावड़ी थाना क्षेत्र के गांव दयालपुरा में सास व देवर पर विधवा ने जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए है। घटना बीती 3 जून की है। जब पीड़िता रीना पर उनके देवर विनोद और सास ने मिलकर लोहे की प्लास से हमला किया, जिससे रीना के सिर में गहरी चोट आई और उनकी हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने वीरवार देर शाम को शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी। 2011 में हुई थी शादी स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद रीना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। रीना के भाई पिपली निवासी रामबीर ने बताया कि उसकी बहन रीना की शादी 2011 में हुई थी। इस बीच रीना के पति की मृत्यु हो गई थी। मेरी बहन के पास दो बच्चे है। जिसमें एक लड़का और एक लड़की है। वह अपनी ससुराल में ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही है, लेकिन वही पर ससुराल पक्ष उसके साथ मारपीट करता है और जान से मारने का प्रयास करता है। 3 जून को दिया वारदात को अंजाम पीड़िता के भाई रामबीर ने बताया कि बीती 3 जून की रात को उसकी बहन रीना के पडोस से फोन आया कि उसकी बहन बुरी तरह घायल है। सूचना मिलते ही वह रात को ही दयालपुरा पहुंचा। उसने देखा कि उसकी बहन रीना कमरे में खून से लथपथ पड़ी थी। उसके बाद उसने तुरंत रीना को गाड़ी में डालकर सिविल अस्पताल तरावड़ी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने किया चंडीगढ़ PGI रैफर ​​​​​​​रामबीर ने बताया कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने रीना के सिर में टांके लगाए, लेकिन खून अधिक बहने के कारण डॉक्टरों ने उसकी बहन को चंडीगढ़ PGI रैफर कर दिया। PGI की दूरी और रीना की गंभीर हालत को देखते हुए रामबीर ने उसे कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे ICU में रखा गया। इलाज के बाद रीना की हालत में कुछ सुधार हुआ। शिकायत पर मामला दर्ज ​​​​​​​तरवाड़ी थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रीना की शिकायत के आधार पर आरोपी देवर विनोद, सास यशोदा और अन्य आरोपियों रवि, राहुल और राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EOhKVsI

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...