Friday, June 21, 2024

एएलएम की अश्लील वीडियो बना ऐंठे 23 हजार, केस दर्ज

फतेहाबाद| बिजली निगम के एएलएम को अज्ञात ने अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करते हुए 23 हजार रुपये ले लिए तो वही रुपये देने के बाद भी अज्ञात ने ओर रुपये देने की डिमांड की। अब मामले की शिकायत सदर पुलिस को मिलते ही अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में एएलएम ने बताया है कि उसे बीते दिनों एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। उसने गलती से वीडियो कॉल उठाई तो अज्ञात ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद अज्ञात ने उससे रुपये की डिमांड की और रुपये न देने पर उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इस डर से उसने अज्ञात को 23 हजार 100 रुपये बताए गए नंबर पर भेज दिए, लेकिन रुपये देने के बाद अज्ञात उसे ब्लैकमेल करने लगा। इस पर उसने अब पुलिस को शिकायत दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WPu2poC

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...