Saturday, June 8, 2024

करनाल में CM ने कांग्रेस पर लगाए आरोप:बोले लोगों को दिया प्रलोभन,वोटों को ब्लैक करने का किया काम

हरियाणा के करनाल पहुंचे CM नायब सैनी ने कांग्रेस पर झूठ बोलने व लोगों को प्रलोभन देकर वोट को ब्लैक करने के आरोप लगाए है। CM सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पास चुनावी मुद्​दा कुछ नहीं था, लिहाजा लोगों के सामने झूठ बोला गया और प्रलोबन दिया गया कि लोगों के खातों में पैसे आएंगे और अब लोग उन नेताओं के घरों के बाहर पैसे लेने के लिए खड़े है। कांग्रेस ने सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम किया है। बार-बार लोगों को गुमराह किया गया कि मोदी जी आरक्षण को खत्म करेंगे, नरेंद्र मोदी संविधान को बदल देंगे। इस प्रकार का दुष्प्रचार कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के लोग के सकते है। कांग्रेस ने देश को कमजोर करने का किया काम उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इस प्रकार की अफवाहे फैलाकर देश को कमजोर करने का काम, भाईचारे को तोड़ने का काम, किसी ने किया है तो वह घमंडिया गठबंधन के लोग कर सकते है। घमंडिया गठबंधन के पास न तो कहने को कुछ था और न ही कोई विजन था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों की चिंता की है और उन्हें गरीबों की चिंता हो भी रही है। पिछले दस वर्षो के अंदर पक्के मकान दिए गए है और आने वाले समय में भी तीन करोड़ परिवारों को मकान बनाकर देने का जिम्मा भाजपा सरकार ने उठाया है। गरीबों के लिए सरकार काम करती रहेगी, लेकिन घमंडिया गठबंधन के लोग गरीबों के जीवन और भावनाओं के साथ खेलने का काम कर रहे है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। नीट की परीक्षा पर ये बोले CMनीट की परीक्षा पर उठे सवालों पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि अगर कोई लापरवाही हुई है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सरकार द्वारा की जाती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RpLEUQA

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...