Friday, May 31, 2024

बिजली निगम के एसई छिकारा आज होंगे सेवानिवृत्त

पानीपत | बिजली निगम के पानीपत सर्कल में कार्यरत एसई डीएस छिकारा शुक्रवार यानी आज सेवानिवृत्त होंगे। उनके सम्मान में गुरुवार को पानीपत इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने जीटी रोड स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एसोसिएशन प्रधान प्रीतम सिंह सचदेवा ने कहा कि छिकारा को उद्यमियों ने जब भी किसी तरह की शिकायत दर्ज कराई, उसका तुरंत प्रभाव से समाधान कराया है। इस अवसर पर धनराज बंसल विवेक गर्ग, संजय गुप्ता, प्रदीप कक्कड़, दिनेश जैन, मुकेश बंसल, एक्सईन आदित्य कुंडू, एक्सईन विशाल गोयल, एक्सईन महेंद्र सिंह धीमान, एसडीओ नरेंद्र जागलान, एसडीओ सत्यवान कादियान, एसडीओ मनोज कुंडू, एसडीओ परविंदर राठी, एसडीओ शिव कुमार, एसडीओ निहाल व एसडीओ यतेंद्र कटारा मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0SzI9c1

Thursday, May 30, 2024

करनाल में बोगस पोलिंग पर पूर्व सीएम का बयान:बोले प्रशासन में भी कुछ काली भेड़ें हैं, 6 जून के बाद उन पर होगी कार्रवाई

हरियाणा के CM सीएम एवं करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने कांग्रेस पर बोगस वोटिंग के आरोप तो लगाए ही हैं इस बयान में उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ते हुए कह दिया कि प्रशासन में कुछ लोग काली भेड़ होती हैं। जिनको मौके पर नहीं पकड़ा जाता, लेकिन बाद में देखने पर पता चल जाता है। उनकी रिपोर्ट भी बाद में आती है, लेकिन 6 जून के बाद उन सब पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि कई जगह से कांग्रेस द्वारा बोगस वोटिंग की शिकायतें आई है और उन जगहों पर बोगस वोटिंग हुई है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्सा नहीं जाएगा। कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व CM ने की समीक्षा बैठक एक तरफ जहां वोटिंग के बाद से ही सभी पार्टियों के नेता रिलेक्स मूड में हैं और अपनी जीत का जोड़ तोड़ लगाने में व्यस्त नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व CM मनोहर लाल भी बुधवार शाम को करनाल के कर्ण कमल कार्यालय में BJP कार्यालय में कार्यकर्ताओं से समीक्षा बैठक करने के लिए पहुंचे थे। जनता का करेंगे धन्यवाद पूर्व CM ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वोटिंग हो चुकी है और नतीजे 4 जून को आएंगे, इसी दौरान का जो पीरियड है, एक व दो जून को वे कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे और जनता के बीच में जाकर जनता का भी धन्यवाद करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है, उसका भी आभार व्यक्त करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर क्या बोले पूर्व सीएम नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही दौड़ को लेकर पूछे गए सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को लेकर किसी भी तरह का कोई कन्फ्यूजन नहीं होता। प्रदेश अध्यक्ष का फैसला केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किया जाता है और वह जल्द ही हो जाएगा। दिल्ली का पानी न देने के आरोपों पर दिया ये बयान ​​​​​​​आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा सरकार पर लगाए गए पानी न देने के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि इसका जवाब पहले ही दिया जा चुका है, अगर कोई सुप्रीम कोर्ट जाना चाहता है या फिर कहीं ओर जाना चाहता है तो वह खुशी खुशी जा सकता है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GwO2n8H

हरियाणा में कांग्रेस की इंटरनल रिपोर्ट-8 सीटें जीतने का दावा:2 सीटों पर हार संभव; BJP को किसानों की नाराजगी का नुकसान हुआ

हरियाणा लोकसभा चुनाव में भाजपा के बाद अब कांग्रेस की इंटरनल रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली आई है। अब तक के मंथन में 4 सीटों पर पार्टी जीत मान रही है। वहीं, 3 लोकसभा सीटों पर टक्कर कड़ी है। रिपोर्ट में सामने आया है कि 2 सीटों पर कांग्रेस हारने वाली है। इसके साथ ही AAP के साथ गठबंधन वाली कुरुक्षेत्र सीट की रिपोर्ट अच्छी मानी जा रही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां भाजपा, इंडी गठबंधन और INLD में त्रिकोणीय मुकाबला है। भाजपा ने यहां से उद्योगपति नवीन जिंदल, AAP-कांग्रेस ने डॉ. सुशील गुप्ता और इनेलो ने अभय सिंह चौटाला को उम्मीदवार बनाया है। हुड्‌डा भी ले चुके MLA से फीडबैक हरियाणा कांग्रेस और दिल्ली में पार्टी के नेताओं के मंथन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी पार्टी के विधायकों से सभी 10 लोकसभा सीटों का फीडबैक ले चुके हैं। हालांकि, पार्टी के 30 विधायकों ने गठबंधन सहित सभी 10 सीटों पर कड़ी टक्कर बताई है। विधायकों ने यह भी फीडबैक दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़े वोटिंग प्रतिशत से शहरों के मुकाबले कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली है। इसे उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अच्छा संकेत बताया है। विधायकों से फीडबैक लेने के बाद पूर्व CM हुड्‌डा कह चुके हैं कि हरियाणा में गठबंधन सभी 10 सीटें जीत रहा है। जीतने वाली 4 सीटों की इंटरनल रिपोर्ट में क्या है... रोहतक : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को रोहतक से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भाजपा ने डॉ. अरविंद शर्मा को टिकट दिया। इस लोकसभा चुनाव में यहां 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 के मुकाबले 4.83% कम है। कांग्रेस की रिपोर्ट में इस सीट को सबसे अच्छे अंक मिले हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में इस सीट पर जाटों और किसानों के विरोध का भाजपा को नुकसान होने की बात कही गई है। रोहतक से दीपेंद्र हुड्‌डा 3 बार सांसद रह चुके हैं। 2014 में मोदी लहर के बाद भी दीपेंद्र यहां से चुनाव जीत गए थे। इस बार अन्य सीटों की अपेक्षा कांग्रेस इस सीट को लेकर ज्यादा एक्टिव रही। सिरसा : अन्य सीटों की तरह सिरसा सीट पर 2019 के मुकाबले 6.21% कम वोटिंग हुई। सिरसा में कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को मैदान में उतारा है। कुमारी सैलजा यहां से पहले भी 2 बार सांसद रह चुकी हैं। इस सीट से उनके मजबूत होने की एक वजह यह बताई गई है कि उनके पिता चौधरी दलबीर सिंह सिरसा में कांग्रेस के बड़े नेता थे। कांग्रेस की इंटरनल रिपोर्ट में किसानों और जाटों ने एकजुट होकर पार्टी कैंडिडेट के पक्ष में वोटिंग करने की बात कही गई है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि भाजपा के उम्मीदवार अशोक तंवर का पार्टी बदलने को लेकर यहां के लोगों ने काफी विरोध किया। इसके अलावा किसानों का विरोध भी उन्हें झेलना पड़ा। सोनीपत : यहां से कांग्रेस ने सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट दिया, जबकि भाजपा ने सीटिंग MP रमेश चंद्र कौशिक का टिकट काटकर विधायक मोहन लाल बड़ौली को उम्मीदवार बनाया। सतपाल ब्रह्मचारी सन्यासी हैं और हरिद्वार में उनके आश्रम हैं। मूलतः वह जींद के गांगोली गांव के रहने वाले हैं। इसका इन्हें चुनाव में फायदा मिला है। इनके पक्ष में यह भी रहा कि जींद जिले से पहली बार किसी बड़े दल ने अपना उम्मीदवार चुना है। जींद की 3 विधानसभाओं से उन्हें अच्छी लीड मिली है। रिपोर्ट में इसका जिक्र है। यह सीट जाट बाहुल्य है और जाट पहले से ही भाजपा का विरोध कर रहे थे। इसके अलावा यहां भाजपा को भीतरघात का भी नुकसान उठाना पड़ेगा। भिवानी-महेंद्रगढ़ : कांग्रेस की इंटरनल रिपोर्ट में इस सीट को विनिंग लिस्ट में रखा गया है। यहां से कांग्रेस ने विधायक राव दान सिंह को उम्मीदवार बनाया था। जबकि, भाजपा ने यहां से सीटिंग सांसद धर्मबीर सिंह को टिकट दी है। 15 सालों में इस सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है। कांग्रेस इसे पॉजिटिव लेकर चल रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कांग्रेस उम्मीदवार की विधानसभा में सबसे अधिक मतदान हुआ है। जबकि, नांगल चौधरी में सरकार में राज्य मंत्री डॉ.अभय सिंह भाजपा विधायक हैं। यहां सबसे कम वोटिंग हुई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से बढ़े वोटिंग प्रतिशत की रिपोर्ट कांग्रेस के पक्ष में बताई गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हार को देखते हुए भाजपा कैंडिडेट घर बैठ गए थे। उन्होंने अपने पास चुनाव के लिए पैसा न होने की बात चुनाव प्रबंधन समिति तक को बता दी थी। इन 2 सीटों पर हार की रिपोर्ट... करनाल : कांग्रेस की इंटरनल रिपोर्ट में करनाल को हार की लिस्ट में डाला गया है। इसकी वजह बताई गई है कि यहां से भाजपा ने सबसे मजबूत कैंडिडेट मनोहर लाल खट्‌टर को उम्मीदवार बनाया है। इनके मुकाबले कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा नया चेहरा थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यदि यहां से पार्टी किसी अन्य चेहरे को उम्मीदवार बनाती तो भाजपा से टक्कर की स्थिति बन सकती थी। यह भी बताया गया कि इस सीट पर भाजपा का जीत का मार्जिन 2 लाख से अधिक का होगा। गुरुग्राम : भाजपा ने यहां से 5 बार सांसद रह चुके राव इंद्रजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने यहां से फिल्म अभिनेता राज बब्बर को उम्मीदवार बनाया है। राव इंद्रजीत का केंद्र सरकार में मंत्री रहना उनके पक्ष में रहा। इसके अलावा वह लोगों के बीच काफी सक्रिय रहने वाले नेता हैं। इनके मुकाबले राज बब्बर गुरुग्राम के लिए नया चेहरा रहे। पार्टी नेताओं का भी प्रचार के लिए साथ नहीं मिल पाया। इसके अलावा पार्टी के किसी भी बड़े नेता की उनके पक्ष में रैली नहीं हुई। इसका नुकसान पार्टी को हो रहा है। यही वजह है कि इस सीट को कांग्रेस ने हार की लिस्ट में डाला है। अंबाला, हिसार और फरीदाबाद में कड़ी टक्कर रिपोर्ट में 3 सीटों पर कड़ी टक्कर दिखाई गई है। इन सीटों में अंबाला, हिसार और फरीदाबाद को शामिल किया गया है। अंबाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राम रतन कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया भाजपा उम्मीदवार हैं। उन्हें वरुण मुलाना कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण भाजपा का ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध रहा। वहीं, हिसार में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी की रिपोर्ट अच्छी नहीं है। रिपोर्ट में बताया गया है कि INLD और JJP के इस सीट पर मजबूत आधार के कारण कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही पार्टी उम्मीदवार का चुनाव प्रचार काफी कमजोर रहा। फिर BJP से रणजीत चौटाला यहां से मैदान में हैं तो जेपी की राह मुश्किल हो चली है। उधर, फरीदाबाद सीट की भी यही रिपोर्ट है। यहां से भाजपा ने मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस से महेंद्र प्रताप सिंह लड़ रहे हैं। भाजपा के मुकाबले यहां से पार्टी प्रत्याशी काफी कमजोर रहा। हालांकि, उनकी साफ छवि का फायदा चुनाव में मिलेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YDdsGk4

Wednesday, May 29, 2024

गलत तरीके से कच्चे माल की खरीद दिखाने के आरोप में 194 क्रशर को समन भी जारी हो चुके

भास्कर न्यूज | यमुनानगर जैतपुर से नगली मदीपुर रास्ते पर बोली नदी के किनारे रात को हो रही अवैध माइनिंग का मामला गरमा गया है। अवैध माइनिंग के आरोप जैतपुर के सरपंच इरफान व उसके दो रिश्तेदारों पर लगे हैं। इस मामले में मंगलवार को भूडकलां के रहने वाले संजय ने एक शिकायत जिला माइनिंग अधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सरपंच इरफान ने कहा कि उन पर लगे आरोप गलत हैं। वे माइनिंग नहीं कर रहे। गांव के कुछ और लोग माइनिंग करते हैं। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने जैतपुर एरिया में बोली नदी में चल रहे अवैध माइनिंग का समाचार मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद पर्यावरण प्रेमी आगे आए और शिकायत दी। संजय ने शिकायत में दावा किया है कि उनके पास इस अवैध खनन के रात व दिन के फोटो व वीडियो हैं जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जो वाहन रात को अवैध खनन में लिप्त होते हैं, वे दिन में सरपंच के घर के बाहर ही खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर रोक के बाद भी बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग कर रहा है। आरोप लगाया कि इन लोगों ने 20 फीट गहराई तक अवैध खनन कर दिया है। यह माइनिंग के बाद मेटेरियल को स्टोन क्रशर पर बेच रहे हैं। माइनिंग अधिकारी ने उन्हें भरोसा दिया कि वे जल्दी ही इस पर एक्शन लेंगे। अवैध माइनिंग नहीं होने दी जाएगी। गलत तरीके से कच्चे माल की खरीद दिखाने के आरोप में जिले के करीब 194 स्टोन क्रशर को जीएसटी विभाग ने समन जारी किए हैं। इनसे मेटीरियल से संबंधित काफी डिटेल मांगी गई है। वहीं, इन क्रशर की जांच ईडी भी कर रही है। आरोप है कि इन्हें एक रेत के एमडीएल से कच्चे माल की खरीद दिखा दी। जबकि क्रशर पर रेत का कोई काम नहीं है। इस संबंध में वर्ष 2022 में तत्कालीन माइनिंग अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को भी लिखा था। लेकिन तब ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन जब मामले में ईडी पहुंची तो दूसरे विभाग भी सक्रिय हो गए। माइनिंग का कारोबार करने वालों की मानें तो यह 162 करोड़ के माइनिंग मेटीरियल की चोरी से जुड़ा मामला है। स्टोन क्रशर जोन में अवैध खनन कर चोरी का मेटेरियल जमकर खपाया जाता है। इसका खुलासा समय-समय पर सीएम फ्लाइंग, माइनिंग विभाग व दूसरी टीमों के छापे में हो चुका है। यहां फर्जी ई-रवाना का खेल भी खूब चल रहा है। जांच में यह सामने आ चुका है कि कई क्रशर संचालक कभी झज्जर जिला व आंध्र प्रदेश जैसे एरिया से कच्चे माल की खरीद दिखा रहे हैं तो कभी और कहीं से। जबकि खुदाई आसपास के एरिया से ही की जाती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/km9TEsK

Tuesday, May 28, 2024

बाबा हरिदास श्रीकृष्ण गोपाल गऊशाला बोहला खालसा में एक जून को नई कार्यकारिणी का होगा गठन

निगदू | बोहला खालसा स्थित बाबा हरिदास श्रीकृष्ण गोपाल गऊशाला में प्रधान सुंदर लाल गुप्ता की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि एक जून को नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधान जगदीश , चेयरमैन कर्म सिंह जांबा , सांवत,कोषाध्यक्ष महिंदर मोहड़ी, संजीव घोलपुरा,सेवा सिंह, डॉ सतपाल बवेजा,दर्शन सिंह,नरेश घोलपुरा, करेशन मैहला,कुलदीप घोलपुरा,सुरजा मोहड़ी,आशु गुर्जर,आशु बवेजा,राम चंद्र,सिल्लू बुढेडा,रिंकू सांवत,सोमदत्त,अमृत लाल मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/izYjD2U

मूनक में पुल तक अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू, कई बार लोग कर चुके थे प्रदर्शन

भास्कर न्यूज | मूनक मूनक में पुल तक बनाई जा रही सड़क निर्माण का कार्य पिछले कुछ वर्षों से रुका पड़ा था। अब लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से सोमवार को इसका कार्य शुरू कराया गया है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ संजीव तंवर ने लोगों को आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण कार्य करीब एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मूनक से पुल तक 800 मीटर की दूरी में दो पुल बनाए जाने हैं। इस पर करीब 332 लाख रुपए की अनुमानित लागत राशि खर्च होगी। यह सड़क निर्माण पिछले कई वर्षों से इसलिए रुका हुआ था, क्योंकि जिस जगह पर पहले सड़क बनी हुई थी वह जगह निशानदेही में किसानों के खेतों में आ गई और जो जगह सड़क के लिए निर्धारित की गई थी। उस सड़क के किनारे कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। जिनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। साथ ही सड़क के पास से गुजर रहे रिफाइनरी में जाने वाले माइनर के पानी को बंद करने की भी इजाजत भी नहीं मिल पा रही थी। अब इस माइनर में पाइप लाइन दबाकर उसके ऊपर सड़क निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए उन्हें 12 घंटे की पानी की बंदी की इजाजत सिंचाई विभाग की ओर से दी गई है। लोगों का कहना है कि इस सड़क निर्माण के न होने से मूनक हैड पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इस सड़क का निर्माण करवाए जाने को लेकर कई बार ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QKLmZPW

Monday, May 27, 2024

सुशील बंसल को बनाया संघ का अध्यक्ष

भास्कर न्यूज | यमुनानगर एल्युमीनियम बर्तन और निर्माता संघ ने रविवार को जगाधरी क्लब में संरक्षक मनोज गुप्ता की देखरेख में वार्षिक चुनाव को लेकर बैठक की। सुशील बंसल को पवन सोनी के स्थान पर नया अध्यक्ष चुना गया। सुशील बंसल ने सदस्यों द्वारा दिखाए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। उद्योग के सामने आ रहीं चुनौतियों का सामना करने में एकता और सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया। बैठक का समापन इस सर्वसम्मति के साथ हुआ कि नए नेतृत्व में एल्युमीनियम बर्तन और निर्माता संघ के समृद्ध भविष्य की दिशा में काम किया जाएगा। सुशील बंसल ने कहा कि उद्योग के समक्ष आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए एकता बहुत जरूरी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5pM7iGN

Sunday, May 26, 2024

डिच ड्रेन की सफाई व पटरी चौड़ी करने का कार्य शुरू, 43 लाख होंगे खर्च

जठलाना |डब्ल्यूजेसी (पश्चिमी यमुना नहर) के साथ लगते गंदे पानी की डिच ड्रेन की सफाई का कार्य शुरू हो चुका है। पोकलेन मशीन की मदद से ड्रेन की सफाई की जा रही है। साथ ही ड्रेन की पटरी को चौड़ा भी किया जा रहा है। सिंचाई विभाग के जेई सौरभ ने बताया कि गांव कांजनू से धनौरा हेड तक यह कार्य होना है। कार्य शुरू हो चुका है, जिसके ऊपर करीब 43 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। बरसाती सीजन से पहले कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि मौजूदा समय में डिच ड्रेन घास-फूस से अटी पड़ी है। वहीं ड्रेन के किनारे भी जर्जर हो चुके हैं। कई बार ड्रेन की पटरी टूटने के कारण गंदे पानी से ड्रेन के साथ लगते किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं, लेकिन अब ड्रेन की साफ-सफाई व पटरी के चौड़ी होने का कार्य शुरू होने पर किसानों ने राहत की सांस ली है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/b9J1riT

रोहतक के 26 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद:स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात, 3 शिफ्ट में रहेंगे तैनात

रोहतक लोकसभा पर 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनके भविष्य को मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया है। जिसके बाद बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जिसका परिणाम 4 जून को आएगा। जिसको लेकर उम्मीदवार भी कयास लगाए हुए बैठे हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी प्रशासन सख्ती बरते हुए है। डीसी अजय कुमार ने स्ट्रांग रूम में रखी बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट की सुरक्षा के दृष्टिगत तीन शिफ्टों में आगामी 4 जून तक डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। डयूटी मजिस्ट्रेट 25 मई को स्ट्रांग रूम सील होने के उपरांत तीन शिफ्टों रात्रि 10 से सुबह 6 बजे, सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ राजपत्रित पुलिस अधिकारी की निगरानी में 24 घंटे पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। महम विधानसभा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त डीसी अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार महम-60 विधानसभा क्षेत्र के लिए महारानी किशोरी जाट कन्या कॉलेज के मल्टीपल हॉल में स्ट्रांग रूम के लिए 25 मई से 4 जून तक तीन शिफ्टों में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मातूराम राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय के एसोसिएट प्रो. डॉ. राजीव जून, सुबह 6 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रो. डॉ. हरकेश सहरावत तथा दोपहर बाद 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. विकास सिंधु डयूटी मजिस्ट्रेट होंगे। गढ़ी-सांपला-किलोई का स्ट्रांग रूम अखिल भारतीय जाट कॉलेज में बनाया गढ़ी-सांपला-किलोई-61 विधानसभा क्षेत्र के लिए अखिल भारतीय जाट हीरोज मैमोरियल कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में स्थापित किए स्ट्रांग रूम पर रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एमडीयू के एसोसिएट प्रो. डॉ. विकास नांदल, सुबह 6 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक एमडीयू के एसोसिएट प्रो. डॉ. राकेश कुमार मारवाह तथा दोपहर बाद 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जसिया स्थित राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रो. डॉ. राजकुमार सिवाच ड्यूटी मजिस्ट्रेट होंगे। रोहतक विधानसभा के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त रोहतक-62 विधानसभा क्षेत्र के लिए जाट हीरोज मैमोरियल एंगलो सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित किये गए स्ट्रोंग रूम के लिए रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. नेत्रपाल सिंह, सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. बिजेंद्र सिंह तथा दोपहर बाद 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. संजय कुमार डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। कलानौर विधानसभा का सीएआर कॉलेज में बनाया स्ट्रांग रूम अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत कलानौर -63 (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के लिए सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के ब्लॉक 2 में स्थापित किये गए स्ट्रांग रूम के लिए रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. जितेंद्र सिंह ढुल, सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. सज्जन तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मदवि के एसोसिएट प्रो. डॉ. राजविंद्र सिंह डयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ksbxqrN

Saturday, May 25, 2024

इंजीनियर बलबीर सिंह हरियाणा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुने गए उपाध्यक्ष

अम्बाला | हरियाणा चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का उपाध्यक्ष बिजनेस मैन व समाजसेवी इंजीनियर बलबीर सिंह को चुना गया है। पानीपत के विनोद कुमार खंडेलवाल अध्यक्ष, यमुनानगर से राज कुमार चावला महासचिव, पानीपत से अतुल मित्तल सह सचिव व अम्बाला से एडी गांधी कोषाध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने इंजीनियर बलबीर सिंह को बधाई दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/L6bcP1R

Friday, May 24, 2024

अप्रैल तक गुमशुदा बच्चों के 73 प्रकरण दर्ज , 35 बरामद

करनाल | मेरा मिशन स्वस्थ भारत के अंतर्गत लगाई जा रही योग कक्षाओं में संजीवनी योग कक्षा बैंक कॉलोनी पार्क में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। मिशन प्रमुख दिनेश गुलाटी ने साधकों को यौगिक क्रियाओं, ध्यान, प्राणायाम का अभ्यास करवाया। समाजसेवी सतीश भाटिया यहां विशेष रूप से मौजूद रहे। योग शिक्षक एसपी शर्मा प्रतिदिन साधकों को योग करवा रहे हैं। सहयोगी के रूप में शिक्षक पवन सैनी ने भी मौजूद साधकों को योग की क्रियाएं समझाई। दिनेश गुलाटी ने इस दौरान कहा कि मिशन स्वस्थ भारत को एक संकल्प के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि योग को सभी अपने जीवन में शामिल करें। उन्होंने योग के महत्व, उपयोगिता और योग से स्वस्थ और निरोगी रहने की बात कही। शारीरिक और मानसिक समस्याओं का निदान सिर्फ योग में ही है। करनाल | मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी की अध्यक्षता में मॉडल प्रॉसिक्यूशन काउंसिल स्कीम के तहत गठित कोर कमेटी की बैठक हुई। मॉडल प्रॉसिक्यूशन काउंसिल स्कीम के तहत लापता बच्चों के लिए योजना पर चर्चा करने के लिए कार्यक्रम किया गया। पुलिस अधीक्षक करनाल द्वारा जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 के अप्रैल माह तक के दौरान गुमशुदा बच्चों के 73 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिनमें से 35 बरामद किए गए और 2 प्रकरण एंटी ह्यूमन को हस्तांतरित किए गए। उन्होंने कहा कि सभी एसएचओ/पुलिस थानों के प्रभारी को निर्देशित किया जाना चाहिए कि वे महिला/पीड़ित महिला/बाल पीड़ित या कोर कमेटी के अधिवक्ता सदस्यों (गुमशुदा बच्चों के मामले में) की महिला कानूनी सहायता अभियोजन परामर्श मामले को तुरंत सूचित करें। बैठक में बाल कल्याण समिति करनाल अध्यक्ष उमेश चानना, अंशुल चौधरी, पैनल अधिवक्ता डॉ. मीनाक्षी गुप्ता उपस्थित थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/u9xnPeW

Thursday, May 23, 2024

काला कबाड़ी का रिमांड चार दिन बढ़ा, भाई सोनू न्यायिक हिरासत में

भास्कर न्यूज | यमुनानगर लाल द्वारा कॉलोनी में सौभाग्य रिसॉर्ट के पास रहने वाले नरेश वर्मा उर्फ काला कबाड़ी की मुसीबतें और भी बढ़ गई हैं। पांच दिन का रिमांड पूरा होने पर बुधवार को रामपुरा चौकी पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के और रिमांड पर लिया है। वहीं, उसके भाई सोनू को पांच दिन के रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने काला कबाड़ी से अभी तक तीन अवैध तमंचे (कट्टे) व उसके भाई सोनू से एक कट्टा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि अभी काला से और भी हथियार बरामद करने हैं। वहीं, उस पर जो अवैध रूप से देह व्यापार कराने, नशे का कारोबार करने के आरोप है, उनकी भी जांच करनी है। आरोप है कि काला अभी पुलिस की जांच में कम सहयोग कर रहा है। पुलिस की इस दलील पर कोर्ट ने उसका चार दिन का और रिमांड मंजूर किया है। वहीं, पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि काला के अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल है क्योंकि इतनी संख्या में हथियार मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि वह व उसका भाई सोनू कहीं न कहीं अवैध हथियारों के कारोबार के नेटवर्क से जुड़े हैं। पत्नी की शिकायत पर फंसा शिकंजे में| काला कबाड़ी के कई बड़े अधिकारियों से संबंध बताए जाते हैं। काला इन्हीं अधिकारियों के नाम का गलत फायदा उठाकर लगातार अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था, लेकिन जब उसने अपनी पत्नी से झगड़ा किया, उसके साथ मारपीट की और फायर भी किया तो परेशान होकर पत्नी अंजना ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। इसके बाद ही उस पर कानूनी कार्रवाई शुरू हुई। अब वह रिमांड पर है। काला कबाड़ी का चार दिन का रिमांड और बढ़ने से कई पुलिस कर्मचारी व अधिकारी परेशान बताए जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि इनकी काला से काफी नजदीकी है। चूंकि काला से पूछताछ जिले के बड़े अधिकारी भी कर रहे हैं, इससे पुलिस कर्मचारियों को डर बना हुआ है कि कहीं काला अधिकारी के सामने उनका नाम न ले दे। काला की पत्नी ने भी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कई पुलिस वालों के साथ काला की मिलीभगत है। इस बात की आशंका इसलिए भी है कि अंजना के ऊपर फायर होने के बाद भी पुलिस ने पहले मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया था। लेकिन जब जिले के बड़े अधिकारी तक यह बात पहुंची तो उन्होंने दूसरी टीम से जांच करवाई। इसमें फायरिंग का निशान छत पर दिखा था। इसके बाद हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी गई थी। यह भी जांच का विषय है कि आखिर पुलिस काला पर हत्या के प्रयास की धारा जोड़ने से पीछे क्यों हट रही थी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tFj4bKv

Wednesday, May 22, 2024

हीट वेव पर बनाए पोस्टर, लिखें निबंध, मिलेगा 10 हजार रुपए का इनाम

भास्कर न्यूज | झज्जर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ‘गर्मी को दो मात कूल आइडिया के साथ’ थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का मकसद रचनात्मक ढंग से गर्मी के मौसम को लेकर जागरूकता बढ़ाना है इससे आमजन गर्मी से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक हों। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जानी हैं। बीट द हीट पोस्टर मेकिंग तथा हीट वेव के लिए मेरी तैयारी पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 मई तक www.mygov.in डिजिटल प्लेटफार्म पर अपने पोस्टर व निबंध बनाकर अपलोड कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 10 हजार, दूसरे स्थान पर 5 हजार तथा तीसरे स्थान पर आने वाले अभ्यर्थियों को 3 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा इन प्रतियोगिता में 3 अभ्यर्थियों को एक-एक हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें व आमजन में गर्मी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता का विस्तार हो।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/I5qp6dK

Tuesday, May 21, 2024

कैंट गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में मुफ्त नेट कोचिंग शुरू

अम्बाला | कैंट गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं के छात्रों के लिए प्लेसमेंट सेल और फ्री नेट कोचिंग का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. संजय शर्मा ने किया। संजय शर्मा ने बताया कि कोचिंग का आयोजन प्लेसमेंट सेल व अकादमी संयुक्त तत्वाधान में किया गया। ऐसे में छात्रों को कोचिंग का लाभ उठाना चाहिए। प्लेसमेंट सेल के कन्वीनर डॉ. अतुल यादव ने बताया कि आगामी नेट परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद छात्रों के लिए यह मुफ्त कोचिंग शुरू की गई है। इसके तहत छात्रों को रीजनिंग व न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड जैसे विषयों की कोचिंग दी जाएगी। मौके पर डॉ. देशराज बाजवा व प्रो. नायब सिंह मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Z3GWLVd

पाठशाला में बच्चों को वितरित किए बैग

अम्बाला | भारत विकास परिषद सदर शाखा ने टांगरी बांध पर स्थित मां की पाठशाला में बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, रजिस्टर व बिस्किट के पैक वितरित किए। जिसमें लगभग 80 बच्चे शामिल हुए। शाखा की ओर से बृजेश वर्मा, प्रो. एसपी शर्मा, सचिव नरेश मुद्गल, संरक्षक राजकुमार शर्मा व महिला सदस्य नीलू वर्मा, विकास गुप्ता, डॉ. जगदीश कुमार व हर्षित मुंजाल शामिल रहे। कार्यक्रम में मधु व रमेश कुमार का भी विशेष सहयोग रहा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fOEityQ

एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता व अनुशासन : कर्नल

अम्बाला | सिटी पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में एनसीसी के बच्चों के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम किया गया। जिसमें सेकंड हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल परमिंदर सिंह ने बच्चों के साथ वार्तालाप की। उन्होंने कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है, जिसको अपनाने से बच्चों में एकजुटता के साथ कार्य करने की क्षमता और अनुशासन की भावना का विकास होता है। प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें हर तरह की गतिविधियां कराई जाती है। सेकंड हरियाणा बटालियन के सूबेदार मेजर जय नारायण व एएनओ रणदीप गौड़ भी मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/28hk7wK

करनाल फैक्ट्री में करंट लगने से व्यक्ति की मौत:25 साल से कर रहा था इलेक्ट्रिशियन काम, परिजनों ने मालिक पर लगाए लापरवाही के आरोप

हरियाणा में करनाल के तरावड़ी की एक फैक्ट्री में करंट लगने से जख्मी हुए इलेक्ट्रिशियन सोमवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक दादूपुर की मिल्क फूड कंपनी में ऑपरेटर की नौकरी करता था और पार्ट टाइम में इलेक्ट्रिशियन का भी काम किया करता था। सोमवार शाम को जब व्यक्ति की मौत हुई तो परिजन शव को लेकर फैक्ट्री मालिक के घर के बाहर शव को लेकर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। वहीं सूचना के बाद DSP सहित सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों ने फैक्टरी प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए है। परिजनों का कहना कि पहले भी फैक्ट्री में काम करने वाले इलेक्ट्रिशियन कई बार सेफ्टी किट की डिमांड कर चुके थे, लेकिन सेफ्टी किट नहीं दी गई। अगर सेफ्टी किट होती तो शायद हादसा नहीं होता। सोमवार देर शाम करीब साढ़े 10 बजे तक परिजनों ने मालिक के कोटी के बाहर जमकर हांगामा किया। लेकिन बाद में DSP के आश्वासन के बाद रात को घर चले गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। आज शव परिजनों हवाले कर दिया जाएगा। कृष्ण 25 साल से करता था फैक्ट्री में काम परिजनों ने बताया कि गांव झंझाड़ी निवासी कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय रामदिया करीब 25 सालो से कर्ण मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड दादूपुर में पाउडर व घी प्लांट में ऑपरेटर की जॉब करता था। मृतक के भाई जसमेर सिंह ने बताया कि जब कभी प्लांट में काम नहीं होता था तो वह इलेक्ट्रिशियन के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों में भी काम कर लेता था। बीती 14 मई को उसका भाई मिल्क कंपनी में गया, लेकिन वहां पर प्लांट में कोई भी काम नहीं था। उसको ज्ञान प्रकाश गुप्ता की फैक्टरी में बिजली रिपेयर करने के लिए बुला लिया गया था। बिना सेफ्टी किट के ही करवाया काम, लगा करंट भाई का आरोप है कि जब कृष्ण फैक्ट्री में बिजली का काम कर रहा था तो उसने सेफ्टी किट की डिमांड की लेकिन उसे सेफ्टी किट नहीं दी गई। उसको नौकरी से भी हटाने की धमकी दी गई। बिना सेफ्टी किट के ही उसे काम करना पड़ा। जब वह बिजली रिपेयर कर कर रहा था तो अचानक उसे बिजली का करंट लगा और फ्लैशलाइट की चिंगारी से कृष्ण के कपड़ों में आग लग गई। जिसके कारण कृष्ण का शरीर लगभग 90 प्रतिशत जल गया और फैक्ट्री वालों ने कृष्ण कुमार को मौके से उठाकर इलाज के लिए बालाजी अस्पताल करनाल में दाखिल करवा दिया था। 17 मई को किया चंडीगढ़ रैफर ​​​​​​​मृतक के भाई ने बताया कि बालाजी अस्पताल के डॉक्टरों ने कृष्ण को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज चला, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर कृष्ण को 17 मई को करनाल से चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान कृष्ण की मौत हो गई। चार बच्चों के सिर उठा पिता का साया ​​​​​​​कृष्ण परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। उसके चार बच्चे है। दो लड़कियां व दो लड़के। कृष्ण की मौत के बाद चारों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। कृष्ण की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। मृतक के भाई ने फैक्ट्री मालिक ज्ञानचंद गुप्ता, मैनेजर राकेश मित्तल व दीपक कुमार द्वारा बिजली कीट उपलब्ध न करवाने व लापरवाही से काम करवाने आरोप लगाए है। व पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कर रही मामले की जांच ​​​​​​​तरवाड़ी थाना के SHO मनीष कुमार ने बताया कि कृष्ण की करंट लगने से मौत हो गई है। जिसकी शिकायत मिली है। फैक्टरी मालिकों पर लापरवाही के आरोप लगाए गए है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जो भी तथ्य सामने आएगें, उसी के अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sUoThpb

Monday, May 20, 2024

रोहतक में दीपेंद्र का अरविंद शर्मा पर निशाना:हुड्डा बोले- 5 साल में धन्यवादी दौरे तक का समय नहीं मिला, काम तो दूर

हरियाणा से कांग्रेस के इकलौते राज्यसभा सांसद एवं रोहतक से उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा कैंडिडेट डॉ. अरविंद शर्मा पर निशाना साधा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता ने अरविंद शर्मा को 5 साल दिए, लेकिन उनके पास धन्यवादी दौरे तक का समय नहीं मिला। काम की बात तो आगे आती है। उन्होंने कोई भी विकास का कार्य नहीं करवाया। यहां तक कि जो सांसद कोटा आता है, उसे भी प्रयोग नहीं कर पाए। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सांसद व पूर्व मंत्री के बीच अमृत योजना को चले विवाद पर भी तंज कसा। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहतक शहर में गंदे पानी और सीवर की समस्या के चलते हाहाकार मचा हुआ है। अमृत योजना के 350 करोड़ से रोहतक के सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, ड्रेनेज ओर पार्कों का रखरखाव होना था, जो घोटाले की भेंट चढ़ गया। शहर तो साफ हुआ नहीं, 350 करोड़ रुपया साफ हो गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को लेकर जनता में इतनी नाराजगी है कि 400 पार करने का नारा लगाने वालों को 150 पार करने के लाले पड़ रहे हैं। दीपेंद्र बोले कानून व्यवस्था बदतर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बदतर है कि उद्योगपति यहां से पलायन करते जा रहे हैं। व्यापारियों और उद्योगपतियों से फिरौती मांगना आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार होती तो बहादुरगढ़ मेट्रो अब तक रोहतक पहुंच चुकी होती। 10 साल पहले उन्होंने जहां तक मेट्रो का काम कराया, उसके आगे एक इंच काम नहीं बढ़ा। उन्होंने कहा कि, बीते 10 वर्षों में ना तो बीजेपी सरकार ने ना ही पिछले 5 साल में मौजूदा सांसद ने इलाके में कोई विकास का काम कराया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सांसद जनता को बताएं कि ऐसी क्या मजबूरी रही कि 5 साल में कोई विकास कार्य या लोगों को बुनियादी सुविधा तक नहीं दिलवा पाए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8Soga3B

Sunday, May 19, 2024

जिले की तीनों मंडियों में कटे 450 गेट पास 8 हजार क्विंटल से ज्यादा सरसों खरीदी गई

भास्कर न्यूज | रेवाड़ी सरकारी समर्थन मूल्य पर सरसों बिक्री करने से वंचित रहे जिले के किसानों के लिए शनिवार को एक दिन फिर से सरसों की खरीद की गई। सरकार की ओर से 5 जिलों में रेवाड़ी के साथ ही चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ व झज्जर में खरीद की गई। जिले की तीनों मंडियों में लगभग 450 गेट पास काटे गए, जबकि 8 हजार क्विंटल से अधिक सरसों खरीद की गई। सरसों की खरीद हैफेड की ओर से की गई। शहर की नई अनाज मंडी में सुबह से ही किसान पहुंचना शुरू हो गए, लेकिन भीड़ नहीं लगी। क्योंकि मंडी में तीनों फड़ रिक्त होने से सरसों डालने में भी समस्या नहीं रही। उन किसानों की ही सरसों खरीद की गई, जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है और वे निर्धारित शेड्यूल पर बिक्री करने से वंचित रह गए थे। मार्केट कमेटी रेवाड़ी के सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि सरसों की खरीद हैफेड की ओर से की गई। रेवाड़ी मंडी में 224 गेट पास काटे गए और लगभग 3604 क्विंटल सरसों खरीदी गई। इसी प्रकार बावल मंडी में 17 टोकन जारी हुए और 250 क्विंटल सरसों खरीदी गई। वहीं कोसली की मंडी में भी काफी सरसों की आवक रही। मंडियों में सुबह 8 बजे से टोकन कटने शुरू हो गए और शाम 5 बजे तक काटे गए। 22 मई तक होगी गेहूं की सरकारी खरीद गेहूं की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद लगातार जारी है। 1 अप्रैल से ही गेहूं की खरीद भी चल रही है। मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि गेहूं की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद 22 मई तक जारी रहेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JwoipN3

Saturday, May 18, 2024

अलमारी का ताला तोड़ 3 लाख रुपए और आभूषण चोरी, केस

भास्कर न्यूज| बौंदकलां गांव सांवड़ में रानीला रोड पर चोर घर में घुसकर 3 लाख रुपए और सोने के लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि परिवार छत पर सो रहा था। पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता सतपाल पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव सांवड़ ने बताया कि रानीला रोड पर उसका घर है। 15/16 मई की रात के 11 व 12 बजे वे अपने घर को बन्द करके छत पर सो रहे थे। सुबह 5 बजे उठकर देखा तो उनकी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। उसने घर में सामान चेक किया तो ताला तोड़कर अलमारी का उसमें रखे तीन लाख रुपए सभी नोट पांच सौ रुपए के थे और गहने सोने का (एक मगंलसूत्र, एक सोने की चेन के साथ लोकेट, एक अगुंठी, एक जोड़ी बाले) चोरी हुए मिले। पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZH8R09D

मतदान के लिए प्रयोग होने वाली सामग्री के बैग तैयार

चरखी दादरी| जिले में मतदान के दिन 25 मई को प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री के बैग तैयार किए जा रहे हैं। पोलिंग पार्टियों के लिए जरूरी सामग्री और स्टेशनरी वाले बैग तैयार कराए जाने का कार्य जनता कालेज व जेडीकेडीईएस स्कूल में किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में अब लगभग एक सप्ताह ही बचा है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मनदीप कौर के निर्देशों पर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ व एसडीएम सुरेश कुमार व नवीन कुमार ने मतदान के दिन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एआरओ ने कहा कि मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतदान दल पोलिंग स्टेशनों के लिए ईवीएम, वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर 24 मई को रवाना होंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RKG3kMg

तस्करी मामले में तीसरा नशा तस्कर पकड़ा

भास्कर न्यूज | चरखी दादरी पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने के मामले में तीसरे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन का रिमांड हासिल किया गया 31 मार्च को सीआईए स्टाफ के एएसआई जगजीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी के लिए नजदीक महेंद्रगढ़ चुंगी दादरी मौजूद थे। पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि मंदीप उर्फ काका बाल्मिकी बस्ती दादरी अपने मकान के पास नशीला पदार्थ बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस टीम द्वारा रेड करके उक्त आरोपी से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। गुरुवार को अभियोग में गहनता से जांच करते हुए तीसरे नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान जिला रोहतक निवासी दिनेश उर्फ सीता के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन का रिमांड हासिल किया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jvaskLx

पैंतावास कलां के पास हादसा, ई रिक्शा में सवार समसपुर गांव के 6 लोग घायल

भास्कर न्यूज| चरखी दादरी शुक्रवार शाम गांव पैंतावास कलां नजदीक ई रिक्शा को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा सवार एक ही गांव समसपुर के 4 वर्षीय बच्चे सहित 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने संभाला और उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले मंे कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को गांव समसपुर निवासी मोनू उसका 4 वर्षीय बेटा मनीष, पत्नी सुनीता, कोमल, मंजू व ई रिक्शा चालक मुरारीलाल भिवानी के गांव कितलाना से वापस अपने गांव आ रहे थे। इस दौरान वह गांव पैंतावास कलां के पुल पर चढ़े ही थे कि भिवानी की तरफ से पीछे पीछे आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा पुल के किनारे बनी दीवार से जा टकराई और कार भी पलट गई। वहीं मौके से गुजर रहे राहगीरों ने ई रिक्शा सवार लोगों को संभाला और दादरी सिविल अस्पताल में पहुंचाया। वहीं कार सवारों को निजी अस्पताल में ले जाया गया। ई रिक्शा सवार सभी लोगों की हालात गंभीर बनी हुई थी। इसलिए सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक रैफर कर दिया। वहीं मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/THhfbUZ

Friday, May 17, 2024

रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ वाया कुंड, गोमला सुंदरह व बावनियां की बस सेवा शुरू

भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ चार विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीणों को लाभांवित करने वाली रोडवेज बस सेवा की मांग को नारनौल डिपो ने गुरुवार को पूरा कर दिया है। यह बस रेवाड़ी बस स्टैंड से प्रतिदिन शाम 6:10 बजे चलकर ग्रामीण रूटों से होते हुए महेंद्रगढ़ पहुंचकर रात्रि ठहराव करेगी। बस के शुरू होने पर गुरुवार देर शाम को मेघनवास चौक पर विभिन्न ग्राम पंचायतों व सामाजिक संगठनों द्वारा बस चालक व परिचालक का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया जाएगा। बस को चलवाने के लिए सामाजिक संगठन के लोग करीब एक साल से संघर्ष कर रहे थे। बीते मंगलवार को भी डीसी दरबार के अलावा सीएम विंडो पर इसकी शिकायत लगाई गई थी। शिकायत के आधार पर दोनों डिपो नारनौल व रेवाड़ी के अधिकारी ने तालमेल कर बस चलाने का फैसला लिया है। इस मौके पर रामनिवास पाटोदा, महीपाल यादव, सूरत सिंह पंच, विजय सिंह, सतबीर, जगदीश, बिरेंद्र नंबरदार, प्रवीण कुमार, मुकेश चितलांग, जयवीर देवास, रमेश, खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि ओमकुंवार, सतीश, करतार सेठ, डॉ. धर्मेंद्र डुलाना, बिरेंद्र डुलाना, धर्मबीर गोमला, संजीव, सरपंच हरिओम सहित अन्य ग्रामीणों ने बस के शुरू होने पर खुशी जाहिर की है। ग्रामीणों की मांग पर शुरू की गई है बस सेवा : डीआई ^ग्रामीणों की मांग पर रोडवेज विभाग द्वारा रेवाड़ी से शाम 6:10 पर ग्रामीण रुटों से होते हुए नई बस सेवा गुरुवार से शुरू कर दी है। -रोहताश, डीआई, रोडवेज डिपो, नारनौल।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SnHVBhm

Thursday, May 16, 2024

आधारशिला स्कूल में मेधावी विद्यार्थी सम्मानित

जींद| सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आने पर आधारशिला स्कूल के छात्रों को फूल मालाओं और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन संदीप सिहाग व निर्देशिका अंजू सिहाग ने कहा कि विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा एकता ने मेडिकल संकाय में 98 प्रतिशत अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर प्रथम आने पर एकता को स्कूटी देकर और दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। कला संकाय में ग्रेसी ने 98 प्रतिशत अंक तो वंश ने नॉन मेडिकल में 95.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन िकया। कक्षा दसवीं की निशा ने भी 99 प्रतिशत अंक हासिल िकए हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lGdMYNq

200 मीटर केबल चोरी करने का आरोपी काबू

जींद| कलावती गांव में किसान के खेत से 200 मीटर की तीन फेस की तार चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। आरोपी की पहचान करनाल जिले के पड़ाना गांव निवासी धर्मबीर के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता अमित खर्ब ने बताया कि गांव कलावती निवासी कुलबीर सिंह ने पिल्लूखेड़ा थाना में खेत से 26 अप्रैल की रात को 200 मीटर केबल चोरी होने की शिकायत दी थी। पुलिस जांच के दौरान धर्मबीर का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से दो दिन के रिमांड पर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lxP97Kn

Wednesday, May 15, 2024

केंद्रीय विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा

फतेहाबाद| सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वी का शैक्षणिक-सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जिसमें केंद्रीय विद्यालय फतेहाबाद का परिणाम 100 प्रतिशत रहा । इसी के साथ विद्यालय का संस्कृत का परिणाम सर्वोत्कृष्ट रहा जिसमें 8 बच्चों में से 6 बच्चों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। उमा बिश्नोई ने 95.4% अंक के साथ विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 93.8% अंक के साथ सारिका द्वितीय तथा 87.6% अंक के प्राप्त कर दक्ष सहारण तृतीय रहे। विद्यालय के प्राचार्य सांवर मल द्वारा अच्छे परिणाम हेतु सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yjaAgqH

Tuesday, May 14, 2024

हरियाणा में दो दिन बाद हीट वेव:16 से 4 दिन तक अलर्ट; 10 जिलों में 46 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, गर्म हवाएं बढ़ाएंगी मुश्किलें

हरियाणा में दो दिन बाद हीट वेव की एंट्री होने जा रही है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में 16 मई से चार दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया है। दक्षिण हरियाणा के सभी 10 जिलों में हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं, संभावना है कि यहां दिन का अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। अन्य जिलों में थोड़ी राहत रहेगी। जिन जिलों में गर्मी का प्रकोप रहेगा वहां 30 से 40 की स्पीड से गर्म हवाएं चलेंगी, जो लोगों की मुश्किलें बढ़ाएंगी। अमूमन अप्रैल के मध्य से ही लू चलती रही है। अबकी बार करीब एक माह देरी से लू दस्तक देगी। चंडीगढ़ मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि बीच-बीच में एक या दो पश्चिमी विक्षोभ से कुछ राहत मिल सकती है। इस दौरान बादल छाएंगे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इन शहरों में ज्यादा होगी परेशानी मौसम विभाग की ओर से दक्षिण हरियाणा के जिलों में ज्यदा हालात खराब होंगे। इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं। इन जिलों में चार से पांच दिनों की अवधि में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक बढ़ोतरी संभव है। उत्तर हरियाणा के जिलों में थोड़ी राहत रहेगी। यहां का तापमान 44 डिग्री तक रहने का अनुमान है। 31 मई तक गर्मी का रहेगा प्रकोप हरियाणा में 31 मई तक गर्मी का प्रकोप पीक पर रह सकता है। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत 20 करोड़ यूनिट से ज्यादा पहुंच सकती है। प्रदेश में 1 से 13 मई के दौरान सामान्य से 40 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि में प्रदेश में 4.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 7 मिलीमीटर होती है। पिछले 24 घंटे में हरियाणा में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। करनाल में 2.2 मिमी, नूह में 0.9, पलवल में 0.8 सिरसा में 0.8 और पानीपत में 0.1 मिमी बारिश हुई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jaX8T3I

करनाल में शराब के ठेकेदारों ने डकार लिए 44 करोड़:डिपार्टमेंट नोटिस देने में जुटा, 8 साल से हो रहा है गड़बड़ी का खेल

हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरों से रिकवरी ही नहीं कर पाया है। अचानक उजागर हुए गबन में आबकारी एवं काराधान डिपार्टमेंट खुद को क्लीन चिट देने के लिए अब नोटिस नोटिस के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है, ताकि वह सरकार को दिखा सके कि हमने तो नोटिस देने की कार्रवाई की है, लेकिन सवाल तो यह उठता है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की डिफॉल्टरों पर इतनी मेहरबानी क्यों रही? शराब ठेकेदार डिफॉल्टर आज से नहीं चल रहे, बल्कि 2015 से चल रहे है और 2015 के बाद भी चेहेतो को शराब के ठेके अलॉट हुए और इन डिफॉल्टरों ने दूसरी फर्म बनाकर ठेके अलॉट करवाए और ऐसा बिना किसी आबकारी की परमिशन के नहीं हो सकता। सवाल यह भी है कि जब संबंधित ठेकेदार डिफॉल्टर हो चुका था तो बार-बार उन्हें ही ठेके क्यों अलॉट हुए। ऐसे में निष्पक्ष जांच होनी जरूरी है। यह खेल कई सालों से होता आ रहा है और यह ऐसे ही चलता रहता, अगर यह मामला उजागर न हुआ होता। किन लोगों को जारी किया गया है नोटिस 8 साल बीत चुके है और डिफॉल्टर सरकारी पैसे से मौज ले रहे है, लेकिन यह किसकी शह पर संभव हो पाया है, यह भी जांच का विषय है और आठ साल तक डिफॉल्टरों पर इतनी रहमदिली क्यों दिखाई गई। अब डिपार्टमेंट के अधिकारी DETC नीरज ने 31 डिफॉल्टरों को नोटिस जारी किया है और यह डिफॉल्टर आज के नहीं बल्कि 2015 से लेकर 2019 और 2023 के है। हालांकि डिपार्टमेंट का कहना है कि इस वर्ष का करीब 99 प्रतिशत बकाया आ चुका है। अब पिछला बकाया लेने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए है। इसके साथ ही यह भी चेतावनी डिपार्टमेंट ने जारी की है कि अगर यह बकाया जमा नहीं करवाते है तो यह बकाया डिफॉल्टरों की संपति से वसूली करने के लिए आगामी कदम उठाएगा। कैसे चलता था ठेके अलॉट करवाने का खेल- जिला आबकारी विभाग में शराब ठेकेदार अपने रिश्तेदारों, जानकारों के साथ मिलकर एक फर्म बनाते थे और फिर विभाग से शराब के ठेके अलॉट कराते हैं। बाद में वह शराब के ठेकों की फीस जमा नहीं कराते और लाखों, करोड़ों रुपए का गबन कर लेते है। इसके बाद वहीं शराब ठेकेदार दोबारा किसी अन्य नाम से नई फर्म बनाते हैं और फिर से गबन किए हुए सरकार के लाखों करोड़ों रुपयों से दोबारा शराब के ठेके छुड़वा लेते और फिर से शराब के ठेकों की फीस जमा नहीं कराते और दोबारा लाखों करोड़ों रुपए के देनदार बन जाते। ऐसा नहीं है कि विभाग के अधिकारियों को इस खेल का नहीं पता लेकिन सब कुछ जानने के बाद भी विभाग के अधिकारी, शराब ठेकेदारों को सरकार के लाखों करोड़ों रुपयों का गबन करने का मौका देते रहे। यह सबकुछ मिलीभगत से ही होता था। किस पर कितनी देन दारी अगर बात की जाए दोबारा किन किन लोगों को ठेके अलॉट किए गए और उन पर कितने की देनदारी थी तो इसमें सबसे ऊपर नाम मुकेश बलड़ी का है, जिसको 2016 व 2018 व 2019 में ठेके दिए गए और इस पर चार करोड़ 41 लाख 445 रुपये बकाया है। इसी तरह रघुबीर सिंह बलडी पर एक करोड़ 45 लाख 81 हजार 523 रुपये, हरिंद्र पाल सिंघड़ा पर 2 करोड़ 68 लाख 37 हजार 861 रुपये, प्रदीप मंगलौरा 94 लाख 38 हजार 538 रुपये, सोनू जींद 22 लाख 71 हजार 788 रुपये, सत्यवान निगदू पर 21 लाख 68 हजार 697 रुपये व दीपक बलड़ी पर 12 लाख 77 हजार 680 रुपये बकाया है। किसको जारी हुए है नोटिस और कितने देने है पैसे अब नोटिस जारी किए गए है। जिसमें डिफॉल्टर जयकुमार निवासी जींद ने 15 लाख 24 हजार 249 रुपये, जोगिंद्र पाल निवास चंडीगढ़ ने 1 लाख 85 हजार 248 रुपये, जयप्रकाश ने 18 हजार 776 रुपये सरकार के देने है। इसकी प्रकार बकाएदार अनिल कुमार पानीपत ने 38 हजार 205 रुपये, गुरजंट सिंह बुढनपुर ने 1 करोड़ 30 लाख 49 हजार 571 रुपये, मुकेश कुमार बलड़ी ने 4 करोड़ 41 लाख 00445 रुपये, प्रदीप मंगलौरा ने 94 लाख 38 हजार 538 रुपये, रघुबीर सिंह बलडी ने 1 करोड़ 45 लाख 81 हजार 523 रुपये, रामकुमार नीलोखेड़ी 16 लाख 49 हजार 979 रुपये, संजय कुमार सोनीपत 22 हजार 540 रुपये, सत्यवान निगदू ने 21 लाख 68 हजार 697 रुपये, सोनिया सेक्टर-8 ने 44 हजार 093 रुपये, सोनू कुमार जींद ने 22 लाख 71 हजार 788 रुपये, सुशील करनाल ने 13 लाख 63 हजार 242 रुपये, यतेंद्र गुप्ता सैक्टर-13 ने 36 हजार 673 रुपये, हरदीप सिंह इंद्री ने 1 लाख 59 हजार 455 रुपये, हरिंद्र पाल सिंह गांव सिंगड़ा ने 2 करोड़ 68 लाख 37 हजार 861 रुपये, ओमबीर गांव ब्रास ने 1 करोड़ 44 लाख 65 हजार 253 रुपये, सतीश अराईपुरा ने 1 करोड़ 14 लाख 30 हजार 108 रुपये, जोगिंद्रपाल ने 56 हजार 792 रुपये, आकाशदीप सैक्टर-13 ने 4 लाख 96 हजार 240 रुपये, दीपक कुमार बलडी ने 12 लाख 77 हजार 680 रुपये करनैल सिंह दरड़ ने 1 करोड़ 40 लाख 86 हजार 517 रुपये, कृष्ण कुमार अंजनथली ने 10 लाख 94 हजार 240, नरेंद्र नरवाल पानीपत ने 9 लाख 38 हजार 115, प्रदीप कुमार कैथल ने 21 लाख 79200 रुपये, नरेश कुमार अनजथली ने 45 लाख 41 हजार 160 रुपये, दीपक मैहला गांव बलडी, रविंद्र गुप्ता निवासी सेक्टर-13 करनाल, सत्यवान गांव बलडी, रामदयाल गांव बलडी ने 13 करोड 90 लाख 97 हजार 287 रुपये, जरनैल सिंह कैथल ने 92 लाख 11 हजार 930 रुपये, नरेश एण्ड कम्पनी पानीपत ने 4 करोड़ 39 लाख 43 हजार 907, राजेश जींद ने 2 करोड़ 34 लाख 31 हजार 998 रुपये, सुभाष चंद्र सोनीपत ने 1 करोड़ 44 लाख 56 हजार 568 रुपये, सुरेश कुमार निगदू ने 12 लाख 61 हजार 225 रुपये, रजत गुड़गांव ने 3 करोड 54 लाख 54 हजार 500 रुपये सरकार के देने है। इस वर्ष हो चुकी 99 प्रतिशत रिकवरी वहीं DETC नीरज की माने तो अभी तक 2015 से 2019 व 2023 के बकाएदारों को नोटिस जारी किए गए है। अगर ये पैसा नहीं भरते है तो संपति से इनका बकाया पैसा वसूला जाएगा। इस वर्ष की 99 प्रतिशत रिकवरी हो चुकी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dQZhITJ

अहीरवाल के राजा के आगे पंजाबी वोटर्स का पेंच फंसा:गुरुग्राम में राव इंद्रजीत-राज बब्बर में सीधी फाइट, नूंह हिंसा का भी असर

हरियाणा के गुरुग्राम का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है। राजा युधिष्ठिर ने गुरुग्राम को तोहफे में अपने धर्मगुरु द्रोणाचार्य को दिया था। देश की राजधानी दिल्ली से सटा गुरुग्राम कई मायनों में अहम हैं। हरियाणा में 65% राजस्व अकेले गुरुग्राम ही सरकार को देता है। यहां की राजनीति भी चर्चा में रहती है। हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं। इनमें मतदाताओं के हिसाब से सबसे ज्यादा वोटर्स इसी सीट पर हैं। 2008 में हुए परिसीमन के बाद फिर से अस्तित्व में आई इस सीट पर पिछले 3 चुनाव की बात करें तो दक्षिणी हरियाणा के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह जीतते आएं हैं। 2014 में बीजेपी में शामिल होने के बाद तीसरी बार राव इंद्रजीत को बीजेपी ने अपना कैंडिडेट बनाया है। अहीर बाहुल्य इस सीट पर कांग्रेस ने इस बार फिल्म स्टार राज बब्बर को उतारा है। पिछले तीनों चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह एक तरफा जीतते आएं है, लेकिन इस बार राज बब्बर के चुनावी मैदान में आने के बाद पहली बार राव इंद्रजीत सिंह को सीधे मुकाबले का सामना करना पड़ा रहा है। 15 दिन पहले तक यहां एक तरफा सा माहौल दिख रहा था, लेकिन अब समीकरण बदले से नजर आ रहे हैं। वहीं यहां JJP की तरफ से बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया और इनेलो ने हाजी सोहराब खान को टिकट दी है। मुकाबला राव इंद्रजीत और राज बब्बर के बीच एक्सपर्ट और ग्राउंड पर लोगों से चर्चा करने के बाद सामने आया कि यहां मुख्य मुकाबला राव इंद्रजीत सिंह और राज बब्बर के बीच ही है। जेजेपी कैंडिडेट राहुल फाजिलपुरिया अपनी पॉपुलैरिटी और जाट मतदाताओं के जरिए कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं हाजी सोहराब खान चुनावी मैदान में जरूर हैं, लेकिन मुस्लिम वोटर्स का रुझान कैंडिडेट की बजाय पार्टी विशेष पर ज्यादा है। यहां पिछले दोनों चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट ही बढ़त बनाते आएं है। इस बार भी कांग्रेस की तरफ नूंह में माहौल दिखाई दे रहा है। यहां महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर, अहीर रेजिमेंट के अलावा स्थानीय मुद्दे ज्यादा हावी हैं। गुरुग्राम सिटी में जलभराव की समस्या और विकास कार्य जैसे अहम मुद्दे हैं। जिसकी वजह से बीजेपी कैंडिडेट को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर आज भी वोटर्स का नजरिया पहले जैसा ही बना हुआ है। इसका सीधा फायदा बीजेपी कैंडिडेट को मिलेगा। 3 पॉइंट में समझें गुरुग्राम का समीकरण मुस्लिम और अहीरों का अहम रोल गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं। इसमें गुरुग्राम जिले की 4 विधानसभा गुरुग्राम, पटौदी, बादशाहपुर, सोहना, नूंह जिले की 3 विधानसभा फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना व नूंह और रेवाड़ी जिले की दो विधानसभा रेवाड़ी व बावल शामिल हैं। गुरुग्राम जिले के अलावा बावल ‌‌विधानसभा में जाटों की संख्या अच्छी खासी है। इसके अलावा नूंह मुस्लिम बाहुल्य है। पिछले 2 चुनाव की बात करें तो वोटर्स की संख्या के हिसाब से तीसरे पायदान पर रहने वाले मुस्लिम का रुझान कांग्रेस की तरफ रहा है। वहीं अन्य बिरादरियों ने खुलकर बीजेपी के पक्ष में मतदान किया, लेकिन 2019 के मुकाबले 2024 का मुकाबला कई मायनों में अहम है। फिरोजपुर-झिरका, पुन्हाना और नूंह के मतदाता पिछले साल नूंह में हुई हिंसा को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे है, लेकिन इन तीनों की सीट पर हिंसा का असर दिखाई दे रहा हैं। नूंह में 80 प्रतिशत आबादी मुस्लिम तो 20 प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है। अकेले पड़ते दिख रहे राव, बब्बर पर बाहरी का टैग राव इंद्रजीत सिंह के मुकाबले राज बब्बर को भीतरघात का कम खतरा है। किसी समय में जो गुटबाजी इस इलाके में कांग्रेस में देखने को मिलती थी, वो अब बीजेपी में भी दिखाई दे रही है। राव इंद्रजीत सिंह चुनावी प्रचार में भी अलग-थलग पड़ते दिख रहे हैं। इलाके में उनकी पार्टी के भीतर ही विरोधियों की लिस्ट लंबी है। केंद्र में मंत्री और गुरुग्राम से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, बीजेपी पार्लियामेंट बोर्ड की सदस्य और पूर्व सांसद सुधा यादव, रेवाड़ी से पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास जैसे नेताओं ने उनके प्रचार से एक तरह से दूरी बनाए हुए हैं। ये नेता सिर्फ बड़े लीडर की रैलियों में ही मंच पर जरूर नजर आ रहे है, लेकिन धरातल पर इनकी एक्टिविटी ना के बराबर है। ऐसे में राव इंद्रजीत सिंह के सामने बादशाहपुर, रेवाड़ी और गुरुग्राम सीट पर भीतरघात का खतरा बना हुआ हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को भी गुटबाजी का शिकार होना पड़ सकता हैं। इस सीट पर कांग्रेस की टिकट के दावेदार सीनियर नेता कैप्टन अजय सिंह यादव की नाराजगी देखने को मिल चुकी है। हालांकि मान मनौवल के बाद कैप्टन अजय और रेवाड़ी से विधायक उनके बेटे चिरंजीव राव राज बब्बर के समर्थन में जनसभाएं कर चुके हैं। रेवाड़ी सीट पर कैप्टन ने खुलकर राज बब्बर की मदद की तो परिणाम कुछ और भी दिखाई दे सकता हैं। राज बब्बर स्थानीय मुद्दों पर जोर देते दिख रहे हैं, लेकिन विपक्ष उन पर बाहरी का टैग लगा रहा है। गुरुग्राम सीट पर ग्राउंड में क्या हालात हैं, यह जानने दैनिक भास्कर लोगों के बीच पहुंचा। सुभाष बोले- यहां पर हालत बहुत खराब गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी निवासी प्रोफेसर सुभाष सपड़ा ने बताया कि यहां विकास नाम की कोई चीज नहीं है। पिछले 10 साल से बहुत बुरा हाल है। यह जो हमारे राजा जी (राव इंद्रजीत) हैं तीन बार लगातार सांसद बने, लेकिन कोई काम नहीं किया। यहां एक श्मशान घाट है। कोरोना टाइम में यहां लाशों की लाइन लगी हुई थी। लोग मदद मांग रहे थे, लेकिन यहां के स्थानीय सांसद नजर नहीं आए। गुरुग्राम साइबर सिटी है जो दुनिया के नक्शे पर है। लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। उमेश ने कहा- पब्लिक रुझान बिल्कुल अलग बिजनेसमैन उमेश धवन ने कहा कि यहां हालत ठीक नहीं है। यहां बरसात में कोई आदमी गाड़ी और बाइक लेकर नहीं निकल सकता। उस समय यहां के लोगों को नांव का सहारा लेना पड़ता है। सड़कें टूटी पड़ी हैं। विकास के नाम पर गुरुग्राम में पिछले 10 सालों में कुछ नहीं हुआ। इस बार पब्लिक का रुझान बिल्कुल अलग है। वकील खान ने कहा- हार जीत तो रब के हाथ में नूंह के घासेड़ा गांव के वकील खान ने बताया कि यहां कांग्रेस पार्टी को लोग वोट देंगे। पहले भी पूरे मेवात में कांग्रेस को वोट दिए हैं। हार जीत तो रब के हाथ में है। यहां पर विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। मेवात में बिजली-पानी नहीं है। ये इलाका बहुत पिछड़ा हुआ है। पढ़े लिखे युवा बेरोजगार होकर घर बैठे हुए हैं। संदीप बोले- मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त बना रेवाड़ी शहर में रहने वाले संदीप सैनी ने कहा कि-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में काफी बड़े काम किए हैं। लोग बीजेपी के कैंडिडेट को नहीं, बल्कि पीएम मोदी के चेहरे को देखकर वोट देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से ही आज राम मंदिर का निर्माण और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे फैसले लिए जा सके। भारत ने कहा- मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री भारत कुमार ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी के प्रति लोगों का रुझान हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का डंडा बज रहा है। देश विश्व की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने जा रहा है। ऐसे में युवाओं में नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। हमारे यहां सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट पड़ेंगे। वरिष्ठ पत्रकार तरुण बोले- पंजाबी वोट के विभाजन की संभावना ज्यादा वरिष्ठ पत्रकार तरूण जैन ने बताया कि इस बार गुरुग्राम सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। 2014 और 2019 में इस सीट पर राव इंद्रजीत सिंह ने बड़ी आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। तीसरी बार बीजेपी ने उन्हें टिकट दी है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने नई रणनीति के तहत पंजाबी बिरादरी से आने वाले राज बब्बर को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर पंजाबी बिरादरी के वोटर्स की संख्या अच्छी खासी है। ऐसे में पंजाबी वोट के विभाजन की संभावना ज्यादा है। जहां तक इस सीट पर सबसे ज्यादा 20 प्रतिशत अहीर वोटर्स की बात है तो उनका झुकाव राव इंद्रजीत सिंह की तरफ रहा है। इस सीट पर मुस्लिम और अहीर वोटर्स काफी अहम रहे हैं, लेकिन इस बार पंजाबी बिरादरी के कैंडिडेट को उतारकर कांग्रेस ने मुकाबले को काफी कड़ा बना दिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zBkAZdG

Monday, May 13, 2024

वानप्रस्थ संस्था ने 50- टीबी ग्रस्त रोगियों को बांटा प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार

हिसार | वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब ने सूर्या नगर एवं शिव नगर की झोपड़-पट्टी बस्ती में 50- टीबी ग्रस्त रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स की तीसरी किस्त बांटी। क्लब के सदस्य हर माह उनको टीबी को आगे फैलने को रोकने के उपाय समझाते हैं। जेके डांग ने बताया कि वानप्रस्थ संस्था प्रधानमंत्री निश्चय मित्र योजना के अंतर्गत पिछले 22- मास से से टीबी ग्रस्त रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स बांट रहा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zZQsVPL

Sunday, May 12, 2024

कई फीडर घंटों रहे ब्रेक डाउन, बिजली निगम अधिकारियों के नंबर रहे आउट ऑफ नेटवर्क

भास्कर न्यूज | यमुनानगर जिले में देर शाम के तूफान की वजह से बूड़िया सहित कई फीडर ब्रेक डाउन रहे, जिस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही। रात करीब 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। बिजली निगम में जेई से लेकर एसडीओ, एक्सईएन तक के सरकारी नंबर आउट ऑफ नेटवर्क रहे। लोगों का कहना है कि जब सरकारी नंबर मिले हैं, तो अधिक​ारियों को जनता के लिए इन्हें इस्तेमाल भी करना चाहिए। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए अपने मोबाइल आउट ऑफ नेटवर्क कर लेते हैं। अधिकारियों के इस तरह के व्यवहार से लोगों में रोष पनप रहा है। शुक्रवार देर शाम चली तेज हवा से गर्मी से थोड़ी राहत लोगों ने महसूस की। हवा चलने के साथ ही बिजली गुल हो गई। बूड़िया, चनेटी सहित कई फीडर ब्रेक डाउन हो गए। 8 बजे गुल हुई बिजली की आपूर्ति रात करीब 12 बजे बहाल कीगई। बिजली न होने से गर्मी से लोग बेहाल रहे। मच्छरों से भी लोग परेशान रहे। कई लोगों के इनवर्टर जवाब दे गए। इनवर्टर बंद होने से लोगों को गर्मी में रहना पड़ा। बिजली न होने से परेशान लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों के सरकारी नंबर पर कॉल की, लेकिन नंबर आउट ऑफ नेटवर्क रहे। नंबर मिले तक नहीं। उनके बनाए ग्रुप में भी कोई सूचना एसडीओ की ओर से शेयर नहीं की गई। बूड़िया फीडर का तो सबसे बुरा हाल है। यहां के कर्मियों के पास सरकारी नंबर तक नहीं हैं, इसलिए यहां के लोग बिजली संबंधी शिकायत तक नहीं कर पा रहे हैं। यहां तैनात कई बिजली कर्मी ऐसे हैं, जो फोन यह कह कर नहीं उठाते कि यह उनका पर्सनल नंबर है। बिजली निगम के उच्चाधिकारियों से फोन नंबर जारी करने की मांग कई बार की जा चुकी है। अभी तक नंबर तक बिजली निगम जारी नहीं करा पाया है। बता दें कि गर्मी के साथ बिजली की मांग बढ़ी है। गर्मी में अगर कुछ समय के लिए लाइट बंद हो जाए तोकोई ऐसा नंबर नहीं है, जिस पर लोग फोन कर जानकारी ले सकें। बिजली निगम के लगभग हर एसडीओ ओर से ग्रुप बनाया हुआ है। उस ग्रुप को बिजली के आने-जाने को लेकर सूचना दी जानी होती है। इसमें भी कोई सूचना जल्दी से शेयर नहीं की जाती है। जिससे लोगों को पता नहीं लग पाता बिजली आपूर्ति कितने देर में बहाल होने वाली है। बिजली निगम के कंज्यूमर की सहूलियत के लिए प्रशासन की ओर से इनके सरकारी नंबर सार्वजनिक किए जा चुके हैं। उसके बाद भी भी कुछ अधिकारियों की ओर से अपने इन नंबरों को आउट ऑफ नेटवर्क कर दिया जाता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VK8sOvn

Saturday, May 11, 2024

उत्कृष्ट शोध के लिए पुस्तकालय, प्रयोगशाला से जुड़ें शोधार्थी

रोहतक | उत्कृष्ट शोध के लिए पुस्तकालय, प्रयोगशाला और फील्ड से जुड़ें। शोधार्थी मौलिक और मूल्यवान शोध कार्य करें। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज, फैकल्टी ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज तथा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के संयुक्त तत्वावधान में स्वराज सदन में रिसर्च मैथडोलॉजी विषय पर संचालित सात दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में व्यक्त किए। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शोधार्थियों को शोध के मूल उद्देश्य से रूबरू करवाते हुए कहा कि शोधार्थी ऐसा शोध कार्य करें, जिसका सामाजिक प्रभाव हों। कार्यशाला कोआर्डिनेटर डॉ. नीलकमल ने कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज तथा फैकल्टी ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज के प्राध्यापक एवं प्रतिभागी शोधार्थी उपस्थित रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/54LNXFC

Friday, May 10, 2024

6 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने किया आईजीयू का दौरा

रेवाड़ी| इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में 2022 बैच के 6 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने हरियाणा दर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत दौरा किया। अंकित कुमार चौकसे आईएएस सहायक आयुक्त जींद, अंजलि श्रोत्रिय आईएएस सहायक आयुक्त रोहतक, अर्पित संगल आईएएस सहायक आयुक्त हिसार, ज्योति आईएएस सहायक आयुक्त यमुनानगर, राहुल आईएएस सहायक आयुक्त नूंह, शाश्वत सांगवान आईएएस सहायक आयुक्त सिरसा शामिल थे। कुलपति प्रो. जेपी यादव व कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने सभी आईएएस अधिकारियों का स्वागत किया। कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों के बारे में एवं कार्य शैली की रूपरेखा को विस्तार से बताया। सभी आईएएस अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान लाइजनिंग ऑफिसर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सांगवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी आईएएस अधिकारी लोको शेड तथा हेमू की हवेली, रेवाड़ी भ्रमण के लिए रवाना हुए। इस मौके पर अनुपमा अंजलि एडीसी रेवाड़ी, अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. मंजू परूथी, डॉ. ईश्वर शर्मा, उप कुलसचिव डॉ. नवीन कुमार पिपलानी उपस्थित रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/v0I2nGw

पेयजल किल्लत गंभीर समस्या, उपलब्ध कराने की मांग

भास्कर न्यूज | रेवाड़ी एसयूसीआई कम्युनिस्ट के नेता कॉमरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने जिला प्रशासन से लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर मांग की है। कॉमरेड ने बताया कि रेवाड़ी शहर में पेयजल किल्लत गंभीर समस्या है, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है। कॉमरेड ने कहा कि नागरिकों को पीने का पानी देना मूलभूत जरूरत है। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन लोगों को पर्याप्त पीने योग्य पानी उपलब्ध कराए ताकि लोगों को परेशानी न रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IfbvVGq

Thursday, May 9, 2024

महर्षि वाल्मीकि आश्रम में किया दयानंद का अभिनंदन

सोनीपत| महर्षि वाल्मीकि आश्रम ट्रस्ट ककरोई रोड परिसर में समाज के लोगों द्वारा कांग्रेस के एससी सेल जिलाध्यक्ष बने दयानंद वाल्मीकि का अभिनंदन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमेन नरेंद्र लोहट ने की। सभी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का इस जिम्मेदारी के लिए आभार जताया गया। इस मौके पर हरिप्रकाश मंडल, ओमप्रकाश सौदा, रामेश्वर, सूरजभान, सतवीर, इंद्रजीत राणा, बलराज, नीटू तुषामड़, महेश वाल्मीकि, आजाद आदि मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/B51Njfy

Wednesday, May 8, 2024

प्रधानमंत्री मोदी के कई जगह फाड़े फ्लैक्स

अम्बाला | शहर में कई स्थानों पर सोमवार रात को शरारती तत्वों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगाए गए फ्लैक्स फाड़ दिए। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जगमोहन लाल व सुधीर शर्मा ने कहा कि यह विरोधियों की हरकत है। उन्होंने बताया कि मोदी के फ्लैक्स शहर की नई अनाज मंडी, नई घास मंडी, हिसार रोड, आर्य चौक व गांव बुलाना आदि स्थानों पर फाड़े गए हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/D8Gs2WF

Tuesday, May 7, 2024

अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

रोहतक| बेरी-कलानौर रोड पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से टकराकर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव आंवल निवासी सत्यवान स्कूटी से गांव पटवापुर गए थे। रात करीब 9 बजे वह स्कूटी से घर लौट रहे ​थे। मृतक सत्यवान के बेटे पारस ने बताया कि पिता बेरी- कलानौर रोड स्थित गुलाब कि कोठीयों के पास पहुंचे ​थे, तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। इस बीच आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। परिजन घायल को इलाज के लिए पीजीआईएमएस लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करने के साथ ही शव पोस्टमार्टम हाउस मंे रखवा दिया। सत्यवान की मौत की खबर पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रोहतक | राजस्थान के सीकर में हुए हादसे में रोहतक के सैनी आनंदपुर के कमल की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। कमल अपने साथी खजान, शुभम और एक अन्य व्यक्ति के साथ एक मई को बाइक से राजस्थान स्थित खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए गया था। वापस आते समय कमल की बाइक में दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में कमल घायल हो गया था। जिसका इलाज राजस्थान के एक अस्पताल में चल रह था। रविवार सुबह उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस लेकर पहुंचे। यहां सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पीजीआईएमएस थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। कमल दो भाई और एक बहन में छोटा था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Kf9n6i7

Monday, May 6, 2024

हरियाणा में नामांकन का अंतिम दिन:आज पूर्व CM खट्टर, नैना चौटाला, जेपी पर्चा भरेंगे; कुलदीप बिश्नोई ने अचानक बैठक बुलाई

हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आज इसका अंतिम दिन है। प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल से लेकर अब तक 211 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। सबसे ज्यादा 35 नामांकन कुरुक्षेत्र और 33 नामांकन गुरुग्राम में दर्ज किए गए हैं। आज करनाल से भाजपा उम्मीदवार पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर अपना नामांकन भरेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी होंगे। वह भी विधानसभा उप-चुनाव के लिए अपना नामांकन करने आएंगे। इससे पहले दोनों का एक रैली निकालने का प्रोग्राम है। उधर, भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने हिसार के आदमपुर में कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है। इसमें वह हिसार से भाजपा कैंडिडेट रणजीत चौटाला के प्रचार कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे। हिसार में ही कांग्रेस कैंडिडेट जयप्रकाश और JJP उम्मीदवार नैना चौटाला भी आज नामांकन भरेंगी। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए लोकसभा चुनाव से जुड़े अपडेट्स...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BK7p3Lo

पानीपत में महिला के मकान में चोरी:कुछ देर के लिए गई थी बाहर; मेन गेट का ताला तोड़ा भीतर घुसा चोर, पड़ोसी पर शक

हरियाणा में पानीपत के गांव सुताना में एक महिला के मकान में चोरी हो गई। महिला कुछ ही घंटों के लिए घर को ताला लगाकर काम गई थी। जब वह वापस लौटी, तो ताला टूटा देखा। चोर ने 30 हजार कैश और एक सिलेंडर चुरा लिया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। साथ ही एक पड़ोसी युवक पर शक जताया है। जिसे पहले भी कई बार चोरी के मामलों में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। ताला तोड़ने वाली रॉड और खाली पर्स बरामद पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में कविता ने बताया कि वह गांव सुताना की रहने वाली है। 5 मई की सुबह 11 बजे वह अपने घर पर ताला लगाकर समालखा में किसी काम से गई थी। शाम को वापस लौटी, तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद वह घर के भीतर गई। जहां देखा कि कमरे में रखे संदूक का सामान बाहर बिखरा हुआ था। उसने सामान चेक किया तो संदूक में रखे 30 हजार रुपए चोरी हो गए थे। इसके बाद वह रसोई तक पहुंची, तो देखा कि वहां रखा घरेलू गैस सिलेंडर भी गायब था। घर की पूरी तरह जांच-पड़ताल करने पर जिस रॉड से घर का ताला तोड़ा गया, वह भी घर के पास ही बरामद हो गई। इसके अलावा एक खाली पर्स भी बरामद हुआ है। यह पर्स किसी पुरुष व्यक्ति का था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BuhXdP7

Sunday, May 5, 2024

पार्क की दुर्दशा सुधारे प्रशासन, कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर भी पार्क विकसित करे

भास्कर न्यूज | रेवाड़ी शहर के रेजांगला शहीद पार्क की दुर्दशा सुधारने के लिए रेजांगला पार्क विकास समिति की ओर से सरकार को पत्र भेजा गया है। समिति पदाधिकारी परमात्मा शरण यादव का कहना है कि कई बार सीएम विंडो पर शिकायत भेजने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है, मगर समाधान नहीं हुआ। इसमें मांग की है कि गढ़ी बोलनी वाला गेट सही किया जाए जिसमें से पशु अंदर आ जाते हैं। इस गेट पास से अवैध कब्जा हटाया जाए। पार्क के चारों तरफ फैली अवैध झुग्गियां हटाई जाएं, जो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन है। ये पार्क में गंदगी फैलाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं और खुले में शौच करते हैं। गेट की तरफ अधूरी पार्किंग को पक्का किया जाएं। चारों तरफ फैली गंदगी को साफ किया जा तथा उसका स्थाई बंदोबस्त किया जाए। करीब 16 वर्ष से फव्वारा बंद है, उसे चालू किया जाए। पार्क में जितने भी अवैध गेट हैं वो बंद किए जाएं तथा यहां झूले टूटे हुए हैं उन्हें लगाया जाए तथा टूटे हुए बेंच को बदला जाए। पार्क में केवल एक ही चौकीदार है 24 घंटे के लिए इन चौकीदारों की संख्या बढ़ाई जाए। पार्क में स्त्री व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाया जाएं। ट्रैक टूटा हुआ है, उसे सुधारकर चौड़ा किया जाए। इसके अलावा कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर जल्द पार्क विकसित किया जाए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hWtTXU3

चेक बाउंस के मामले में उद्घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार

रेवाड़ी | एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने अदालत द्वारा उद्घोषित किए गए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव मिलकपुर गुर्जर निवासी राजपाल के रूप में हुई है। आरोपी काफी दिनों से चेक बाउंस के मामले में अदालत में पेश नहीं हो रहा था। जिस पर अदालत ने उसे पीओ घोषित कर दिया था। इसके तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खोल में अलग से अभियोग धारा 174 ए आईपीसी के तहत भी दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VX394Hj

प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता में जिले को मिला पहला स्थान

रेवाड़ी| चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र व बैज प्रदान किए गए। डीओसी स्काउट प्रदीप कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव डॉ. मनीराम शर्मा ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अवनीत पी कुमार राज्य कमिश्नर (बुलबुल) कम सचिव, महिला एवं बाल विकास हरियाणा उपस्थित रही। प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता में जिले ने हरियाणा राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवांवित किया है। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरली खुर्द की 24 गाइड ने सरोज वर्मा डीओसी गाइड के मार्गदर्शन में एक वर्ष तक दो विषयों जिनमें प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम तथा स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर कार्य किया। जिसका कार्यक्षेत्र गांव बेरली खुर्द रहा। उक्त दोनों विषयों में प्रदेश भर में इस टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विजेता टीम के प्रभारी एवं विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार के साथ जिला स्काउट एवं गाइड इकाई को डीईओ महेंद्र सिंह खनगवाल, डीईईओ कपिल पूनिया, खंड शिक्षा अधिकारी जाटूसाना अरविंद यादव ने बधाई दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mbtowGI

Saturday, May 4, 2024

63 फीसद धारकों के लाइसेंसी हथियार जमा

हिसार | लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के निर्देश हैं। अभी तक 63 फीसद लाइसेंसी हथियार जमा हुए हैं। अगर समय रहते बाकी धारकों ने हथियार जमा नहीं करवाए तो उनका लाइसेंस निरस्त करके हथियार जब्त करने की कार्रवाई होगी। एसपी मोहित हांडा ने यह जानकारी दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uWKUdeZ

Friday, May 3, 2024

26 साल सेवा के बाद पोलीटेक्नीक कॉलेज प्रिंसिपल हरजिंद्र सेवानिवृत्त

भास्कर न्यूज | फतेहाबाद राजकीय बहुतकनीकी धांगड के प्रधानाचार्य इंजी. हरजिन्द्र सिंह ने अपनी 26 साल की नौकरी के बाद के सेवानिवृत हो गए हैं। उनकी सेवानिवृति पर संस्थान के स्टॉफ सदस्यों ने उन्हें विदाई दी। उन्हें विशेष सम्मान दिया। उनकी सेवानिवृति पर नवनियुक्त प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र भौरिया ने भी अपना संबोधन दिया। इस मौके पर गांव धांगड़ की सरपंच सुनीला रानी, सरपंच प्रतिनिधि विष्णु नैन, अनिल सिहाग, राजाराम, पीएम श्री स्कूल की प्रधानाचार्य डा. शारदा बिश्नोई, पूर्व सरपंच प्रेम कुमार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष महाबीर, गजेन्द्र, टीपीओ सजीव कुमार गेरा, डीएसओ बलराज, दाखिला प्रभारी डा. विश्वनाथ ने हरजिंद्र सिंह को सम्मानित दिया। वक्ताओं ने हरजिंद्र सिंह के जीवन परिचय देते हुए कहा कि वह सबसे पहले राजकीय महिला बहुतकनीकी सिरसा मे 27 जुलाई 1998 को प्राध्यापक के रूप पदभार संभाला। इसके बाद 31 दिसंबर 2003 से 16 दिसंबर 2004 तक राजकीय महिला बहुतकनीकी सिरसा मे ही प्रोग्रामर का पद संभालते हुए हैड आफ द डिर्पाटमेंट कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्य किया। धांगड व सिरसा पोलीटेक्नीक में प्रधानाचार्य रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lTPOkYV

महराना के लक्की शर्मा का आर्मी में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ चयन

झज्जर | महराना गांव के दुर्गा उच्च विद्यालय में कार्यरत प्राचार्य दयानंद शर्मा के बेटे लक्की शर्मा का आर्मी में लेफ्टिनेंट पद के लिए चयन हुआ। लक्की शर्मा ने इस पद को पाने के लिए 50वीं रैंक प्राप्त की और अपने दादा मास्टर रामचंद्र शर्मा का सपना साकार किया। मेरिट लिस्ट में नाम आने पर परिवार, विद्यालय व गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। लक्की शर्मा ने प्राथमिक शिक्षा दुर्गा उच्च विद्यालय महराना और आगे की शिक्षा सैनिक स्कूल कुंजपुरा से की। आर्मी में लक्की शर्मा का चयन 2024 में टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत हुआ है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/R1vfpPq

Thursday, May 2, 2024

फूलकां स्कूल की तीनों संकाय में बेटियां बनीं स्कूल टॉपर

सिरसा | खण्ड नाथूसरी चौपटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपावास के विद्यार्थियों ने हरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कुल 46 मेरिट के साथ रूपावास स्कूल खंड के सभी सरकारी स्कूलों में प्रथम स्थान पर रहा। विद्यालय प्रवक्ता डॉ. कृष्ण ढाका ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम 46 मेरिट के साथ 98 प्रतिशत रहा है जिसमें 150 विद्यार्थियोंं में से 145 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं और 11 विद्यार्थियोंं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। आरजू व रूबिया ने 476 अंकों के साथ संयुक्त रूप से विद्यालय में प्रथम, पायल ने 475 अंक, पूजा ने 472 अंक हासिल किए। विज्ञान संकाय के 20 विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की है। विज्ञान संकाय में प्रवीण कुमार ने 470 अंकों के साथ प्रथम रहा। भास्कर न्यूज। सिरसा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणामों में फूलकां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का अपने पहले सत्र में परीक्षा परिणाम शानदार रहा। होनहार छात्रा दीपिका ने आर्टस संकाय में 90.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल ही नहीं, आस-पास के क्षेत्र के कई विद्यालयों को पछाड़ दिया है। वहीं मेडिकल संकाय में नवीना और नॉन मेडिकल में कुसुम ने स्कूल टॉप किया है। स्कूल के 11 बच्चों ने मैरिट हासिल की है, जबकि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य देवकीनंदन कौशिक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि स्कूल में 12वीं कक्षा में कुल 32 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिसमें सभी उत्तीर्ण हैं। इनमें से 11 बच्चों ने मेरिट पाई है। आर्टस संकाय में दीपिका ने 90.2 प्रतिशत अंक, दिनेश ने 88.6 प्रतिशत व प्रिया ने 86.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं साइंस संकाय में नवीना ने 84.8, सुशील ने 81.2 और मुस्कान व अक्षय ने 79 प्र्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि नॉन मेडिकल में कुसुम ने 81.4 प्रतिशत, प्रियंका ने 73.4 व मुकुल ने 71.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XzDQCSO

Wednesday, May 1, 2024

उत्कृष्ट रिजल्ट पर स्कूल में मनाया जश्न

रेवाड़ी| गांव मंदौला स्थित जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। बोर्ड परीक्षा में कुल 93 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे व 74 विद्यार्थियों ने 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किए। स्कूल के संचालक नरेंद्र यादव ने बताया कि हिमांशु ने मेडिकल संकाय में 500 में से 487, नेहा ने नॉन मेडिकल संकाय में 483, बबली ने कॉमर्स विषय में 481, हिमांशी ने नॉन मेडिकल में 475 व रितु ने कला संकाय में 475 अंक प्राप्त किए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JM6DtCY

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...