Sunday, January 5, 2025

रोहतक MDU में स्टूडेंट पर फायरिंग करने वाले काबू:2 साल पहले हुए झगड़े की रंजिश में बरसाई थी गोली, 2 आरोपी गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में युवक पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सीआईए-2 प्रभारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली की एमडीयू हट में गोली चली है। पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। गांव खेड़ी साध निवासी विक्की की शिकायत के आधार पर थाना पीजीआईएमएस में केस दर्ज करके जांच शुरु की गई। प्रांरभिक जांच में सामने आया कि 30 दिसंबर को विक्की एमडीयू मे आया हुआ था। विक्की अपने दोस्त के साथ एमडीयू के हट मे चाय पीने चला गया। गाड़ी सवार युवकों ने की थी फायरिंग विक्की व हितेश वापस चलने लगे तो हितेश गाड़ी मे बैठ गया। विक्की फोन सुनते हुए चलने लगा तो अंशुल, रोबिन, लव मलिक, राहुल व कई अन्य लड़के लाठी-डंडो व हथियारों सहित वहां आए। जिन्होंने विक्की पर जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी। विक्की ने डर के मारे हॉस्टल मे छुपकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी युवक गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। 2 आरोपी गिरफ्तार मामले की जांच सीआईए-2 प्रभारी एसआई सतीश को सौंपी गई। जांच के दौरान एएसआई कुलदीप के नेतृत्व में आरोपी रोहतक के गांव मोखरा हाल राम गोपाल कॉलोनी निवासी रोबिन व गांव गरनावठी निवासी देव को गिरफ्तार किया गया है। युवकों ने करीब 2 साल पहले हुए झगड़े की पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nEcJjqm

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...