Monday, January 20, 2025

सोनीपत के रिटायर्ड फौजी की रोहतक में गन चोरी:साले की लड़की की शादी में आया था, कार का शीशा तोड़कर चुराई

रोहतक के गांव कंसाला में सोनीपत के रिटायर्ड फौजी की गन चोरी होने का मामला सामने आया है। जो अपने साले की बेटी की शादी में आया हुआ था। इसी दौरान उसकी कार का शीशा तोड़कर गन चोरी कर ली। जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत के गांव पांछी जाटान निवासी करीब 58 वर्षीय धर्मबीर ने रोहतक के आईएमटी थाना में डबल बैरल 12 बोर गन चोरी होने की शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है और उसके पास डबल बैरल 12 बोर गन है। वह सोनीपत के बहालगढ़ स्थित एक कार शोरूम पर गनमैन की नौकरी करता है। वह अपनी गन को प्रतिदिन ड्यूटी व घर लाता-ले-जाता है। 18 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ कार में अपनी गन लेकर अपनी ससुराल रोहतक के गांव कंसाला आ गया। यहां पर उसके साले की लड़की की शादी थी। रात को उसे ड्यूटी पर जाना था, इसलिए वह गन लेकर आया था। गाड़ी का शीशा तोड़कर गन चुराई उन्होंने बताया कि शादी समारोह के नजदीक उन्होंने अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर दी और गन को कपड़े में लपेटकर गाड़ी के अंदर कंडक्टर सीट के नीचे रख दिया। शादी समारोह रात को करीब 9 बजे तक उसके साले की लड़की की शादी व विदाई हुई। शादी का कार्य निपटने के बाद वह ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी गाड़ी के पास आया तो देखा कि कार की ड्राइवर साइड का पीछे का शीशा ईंट मारकर तोड़ा हुआ था। गाड़ी को चेक करने पर उन्हें अपनी गन नहीं मिली। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में दे दी। आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VYA6Mmr

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...