Thursday, January 23, 2025

दादरी में तालाब में मिला युवक का शव:14 जनवरी से था लापता, दो दिन पहले मां ने दर्ज करवाई थी शिकायत

चरखी दादरी शहर स्थित श्यामसर तालाब में बुधवार शाम को एक युवक का शव मिला है जिससे सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया है। मृतक की पचान चरखी दादरी शहर के वार्ड 9 निवासी विपिन के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस व FSL टीम पहुंची बता दे कि बुधवार शाम को आसपास के लोगों ने श्यामसर तालाब में एक शव दिखाई दिया। तालाब की शव होने की सूचना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं इस दौरान पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद सीटी थाना पुलिस टीम व एफएसएफ टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी थी लेकिन बाद में शव की पहचान वार्ड 9 निवासी करीब 27 वर्षीय विपिन के रूप में हुई। 14 जनवरी से था लापता मृतक विपिन बीते 14 जनवरी से लापता था। इस संबंध में उसकी मां तारा देवी ने पुलिस को शिकायत देकर उसके बेटे की तलाश करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने इस संबंध में बीते 20 जनवरी को धारा 127 (6)बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था। बुधवार शाम को तालाब में उसका शव मिला है। मृतक अविवाहित था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3W0adjV

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...