Sunday, January 26, 2025

योगी छाजूराम नाथ ने देह त्यागी, जताया शोक

रेवाड़ी | शहर के कालाका रोड सरस्वती विहार निवासी योगी छाजूराम नाथ का 76 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। उनके निधन पर जोगीनाथ समाज के प्रबुद्ध लोगों ने शोक व्यक्त किया है। उनके पुत्र रमेश भाटी ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय योगी छाजूराम नाथ छत्तीसगढ़ के गांव मदनपुरगढ़ में स्थित श्री मनका माईजी मंदिर में महंत के रूप में सेवा कर रहे थे। रमेश के अनुसार उनके दादा स्वर्गीय हरि नाथ ने उक्त मंदिर बनवाया था तथा वह वहां 50 साल सेवारत रहे। उनके देह त्यागने के बाद योगी छाजूराम नाथ ने मंदिर की सेवा की। अब भी वहां हर वर्ष नवरात्रि में भव्य मेला लगता है। जोगी समाज के जिलाध्यक्ष रामनिवास जोगी, सतीश जोगी नंबरदार, रामोतार जोगी बव्वा, सुरेन्द्र जोगी नयागांव, सुनील जोगी सहारनवास, सुधीर कुमार धारूहेड़ा, मुकेश योगी धारूहेड़ा, राधेश्याम जोगी कलीयाणा, पवन कुमार योगी, सुरेश जोगी ढाणी, संपत सिंह आदि ने इसे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RNhOM6o

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...