Saturday, January 25, 2025

अंबाला में बसपा नेता हरबिलास की हत्या:सीने पर मारी 5 गोलियां, दूसरे साथी की भी हालत गंभीर, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में आहलुवालिया पार्क के पास शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे बसपा नेता हरबिलास और उनके साथियों पर नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में हरबिलास को सीने में 5 गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों को इलाज के लिए चंडीगढ़ PGI ले जाया गया था, जहां पर इलाज के दौरान हरविलास की मौत हो गई। वहीं दूसरे साथी को 1 गोली लगी है उसकी भी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। हरबिलास ने विधानसभा चुनाव में बसपा पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। कार में सवार होकर आए थे हमलावर घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, तीन-चार नकाबपोश बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे। जैसे ही हरबिलास अपनी गाड़ी में पहुंचे, हमलावरों ने दोनों तरफ से गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोली लगने के बाद हरबिलास पास की दुकान की तरफ भागे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए दुकान की सीढ़ियों पर सीने में 5 गोलियां दाग दीं।वहीं हरबिलास के साथ मौजूद दोस्त चुन्नु डांग को एक गोली लगी। जबकि उनका तीसरा साथी गुग्गल पंडित हाथापाई में घायल हो गया। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं हमले की सूचना मिलते ही हरबिलास के समर्थक और स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए। जबकि पुलिस ने भी अपनी जांच आरंभ कर दी थी। घटना का वीडियो हुआ वायरल वारदात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें गाड़ी पर फायरिंग होता देखकर हरबिलास ने जान बचाने के लिए नजदीक की दुकान की तरफ भागकर जान बचाने की कोशिश की। लेकिन यहां भी हमलावरों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे। यहीं पर किराना की दुकानें की सीढ़ियों के पास हमलावरों ने हरबिलास पर फायर दागे। इसके बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। SP भी पहुंचे मौके पर घटना की सूचना मिलते ही अंबाला के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस प्राथमिक जांच में इसे आपसी रंजिश मान रही है, लेकिन अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत ​​​​​​​सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं। अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगें। उन्होंने बताया कि हरविलास ने हाल ही में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। पुलिस इस घटना के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हुई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3uU529R

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...