Friday, January 10, 2025

सोनीपत कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा:दुष्कर्म आरोपी पर 62 हजार रुपये का भी लगाया जुर्माना

हरियाणा क़े खरखौदा थाना क्षेत्र क़े एक गाँव की नाबालिग लड़की से रेप और घर से नकदी चोरी करने के मामले में बृहस्पतिवार को एएसजे नरेन्द्र की कोर्ट ने आज अपना कठोर फैसला सुनाया। सोनीपत कोर्ट द्वारा आरोपी को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।आरोपी पर सोनीपत कोर्ट द्वारा जुर्माना भी लगाया ग़या है। ये था पूरा मामला जानकारी क़े मुताबिक 16 जुलाई, 2023 को नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया था कि 5 जुलाई को जब वह घर पर अकेली थी, उसके माता-पिता घर से बाहर काम के लिए गए हुए थे। तब पड़ोसी भूपेंद्र छत के रास्ते उसके घर में घुस आया था। उसने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की और आरोपी ने उसे बहका कर शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। इसके अलावा, उसने घर से 90 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। आरोपी ने नाबालिग लड़की को धमकी दी थी कि उसके खिलाफ शिकायत की तो उसके घर वालों को मार देगा। जिसके चलते नाबालिग लड़की डर गई थी। बाद में परिजनों को मामले के बारे में अवगत कराया तो पुलिस को शिकायत दी गई। 23 जुलाई को आरोपी को किया था गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र को 23 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सबूत मिटाने के लिए उसने शीतल पेय की बोतल को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। कोर्ट ने सुनाया कठोर फैसला बृहस्पतिवार को एएसजे नरेन्द्र की कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए आरोपी को रेप, चोरी और सबूत मिटाने के आरोप में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की कठोर कारावास और 62 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि में से 50 हजार रुपए पीड़िता को देने का आदेश दिया गया है। कोर्ट का ये महत्वपूर्ण फैसला यह मामला समाज के लिए एक गंभीर संदेश है। कोर्ट के इस फैसले से अपराधियों में डर का माहौल बनेगा और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/w2KrCgn

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...