Wednesday, January 8, 2025

शिक्षा विभाग ने इस बार नहीं कराए प्रैक्टिस पेपर, रिजल्ट पर पड़ सकता असर...अब सिर्फ प्री-बोर्ड होगा

अजय राज मीणा | रेवाड़ी शिक्षा विभाग ने इस बार रिजल्ट सुधारने के लिए प्रैक्टिस पेपर नहीं कराए हैं, जिससे बोर्ड परीक्षाओं (10वीं और 12वीं) के परणाम पर सीधा असर पड़ सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रैक्टिस पेपर रिजल्ट सुधारने में रामबाण थे, मगर इस बार पेपर न होने से निश्चित तौर पर प्रभाव देखा जा सकता है। साल 2023 के परिणामों में जिला 10वीं और 12वीं में नंबर-1 था, मगर कुछ लापरवाहियों के चलते 2024 के आए बोर्ड परिणामों में रैंकिग गिर गई और 10वीं पहले स्थान से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गई तथा 12वीं की रैंकिंग सीधे पहले से 10वें स्थान पर आ गई, मगर इस बार पेपर न होने से एक्सपर्ट्स ने रिजल्ट गिरने पर आशंका जताई है। दरअसल, पिछले साल सेट और प्री-बोर्ड के अतिरिक्त जिला स्तर पर विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा से पहले 2 प्रैक्टिस पेपर आयोजित किए गए थे, जो एक तो दिसंबर के मध्य में तथा दूसरा प्री-बोर्ड के बाद फरवरी-मार्च में कराए गए थे, जिससे कमजोर विद्यार्थियों की अच्छी तैयारी हो चुकी थी, जो पास होने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत को बढाने में सहायक हुई थी, मगर इस बार पेपर ही नहीं कराए हैं, जिसका सीधा अगर पड़ सकता है। एक्सर्ट्स का कहना है कि पिछले साल ही रेवाड़ी पहले स्थान से नीचे चला गया था, इस बार दूसरे जिलों से रेवाड़ी की कांटे की टक्कर है, मगर फिर भी पेपर नहीं कराए गए, इसलिए जिला कमजोर साबित हो सकता है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि स्कूल स्तर पर कक्षा टेस्ट कराए जा रहे हैं, मगर एक्सपर्ट्स का कहना है कि कक्षा टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर में बहुत फर्क है, क्योंकि कक्षा टेस्ट तो नॉर्मल तरीके से होता है। वहीं, प्रैक्टिस पेपर बोर्ड परीक्षा की तरह होता है, जिससे बच्चे की तैयारी तो बढ़ती ही हैं, साथ में कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है, जो बोर्ड पेपर हल करने में सहायक होता है। { रिजल्ट सुधार को रणनीति बनी, निदेशालय भी भेजी गई, लेकिन धरातल पर पूरी तरह अमल नहीं हो पाया। { पिछले वर्षों की तुलना में मॉनीटरिंग व मोटीवेशन कम रहा। { अधिकारियों का स्कूलों में दौरा पिछले वर्ष से कम देखने को रहा। { बोर्ड परीक्षा से जस्ट पहले डीईओ और डीईईओ भी बदले, इसलिए मॉनिटिरिंग पर असर पड़ा। 2013- 2.26% 2014- 6.63% 2015- 8.60% 2016- 4.62% 2017- 1.09% 2018- 2.43% 2019- 9.43% 2020- 0.97% 2021- सभी पास 2022- 2.95% 2023- 8.68% 2024- 7.60% कक्षा 12वीं के 4 साल {वर्ष 2024- 87.85% अपीयर-7542, पास-6626, कंपार्टमेंट-787, अनुत्तीर्ण- 129 {वर्ष 2023- 88.10% अपीयर-9489, पास-8360 {वर्ष 2022- 90.30% अपीयर- 8742, पास-7894 पास रहे। {वर्ष 2021- 100% कोरोना के कारण पास रहे। दिसंबर में लिए थे टेस्ट इस बार बोर्ड परिणाम और बेहतर रहेगाः डीईओ ^रिजल्ट सुधारने के लिए सभी स्कूल मुखियाओं को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। दिसंबर महीने में भी शिक्षकों ने स्कूल स्तर पर क्लास टेस्ट लिए हैं और अब 16 जनवरी से फिर इन क्लास टेस्ट को शुरु कर दिया जाएगा। पिछले साल दिसंबर और फरवरी-मार्च में जो प्रैक्टिस पेपर कराए गए थे, वे इस बार नहीं कराए गए हैं। इस बार फरवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा होगी, जिसके लिए अब तैयारियां शुरु की जाएंगी। विद्यार्थियों पर विभाग पूरा फोकस कर रहा है, इस बार हमारा परणाम और बेहतर रहेगा। - कपिल पूनिया, डीईओ रेवाड़ी। 10वीं कक्षा का 11 सालों का परिणाम एक्सपर्ट व्यू : रिजल्ट सुधार में प्रैक्टिस पेपर का है अहम रोल : बल्डोदिया ^बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सुधारने के लिए पिछले लगातार कई सालों से प्रैक्टिस पेपर कराते रहे हैं, जिसका परणाम भी रेवाड़ी को शत-प्रतिशत मिला है। पिछले साल बेशक रैंकिंग गिरी थी, मगर पास विद्यार्थियों का प्रतिशत अन्य सालों की अपेक्षा बेहतर ही था। यानी एक तरीके से प्री-बोर्ड के साथ 2 प्रैक्टिस पेपर रामबाण ही थे, क्योंकि इससे सीधे-सीधे पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत बढ़ता है। जो विद्यार्थी कमजोर हैं, उनको इससे फायदा मिलता है। अबकी बार नहीं कराए तो फिर निश्चित ही असर दिख सकता है। - धर्मबीर बल्डोदिया, पूर्व डीईओ रेवाड़ी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YnN3ubt

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...