Wednesday, January 22, 2025

बिजली कट से दफ्तरों में छाया रहता है अंधेरा मोबाइल टॉर्च से रजिस्टर खंगालते हैं कर्मचारी

जगसीर शर्मा | सिरसा बिजली आपूर्ति ठप होते ही शहर के मुख्य बाजार (मोहंता मार्केट) स्थित नगरपरिषद कार्यालय में मंगलवार सुबह 11 बजे अंधेरा छा गया। कहने को बेशक नप कार्यालय में जनरेटर की व्यवस्था है, मगर वह लंबे समय से खराब पड़ा है। दफ्तर की चारदीवारी में पड़े उक्त जेनरेटर की बैटरियां तक गायब हो चुकी हैं। इन दिनों विभिन्न 21 ब्रांचों में रोजाना कामकाज कराने पहुंचे करीब दो हजार लोग विभागीय अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे हैं। लंबे बिजली कट से मंगलवार को भी काफी दफ्तरों में कामकाज रुक गया। जिससे बिजली बहाली के इंतजार में हजारों लोग निराश थे। इसी कारण नगरपरिषद की पीएमएवाई शाखा, गृहकर शाखा, नागरिक सुविधा केंद्र, जन्म एवं मृत्यु शाखा, परिषद अभियंता तकनीकी शाखा, किराया शाखा, डायरी डिस्पेच शाखा, विवाह पंजीकरण सहित अनेक शाखाओं में कामकाज घंटों प्रभावित रहा। जिनमें जन्म एवं मृत्यु शाखा सहित कई दफ्तरों में कर्मचारियों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में रजिस्टर खंगालने पड़े। नगरपरिषद कार्यालय की ब्रांचों में ऐसी स्थिति पहली बार नहीं बल्कि आए दिन देखी जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CbrtsH9

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...