Monday, January 6, 2025

रोहतक में दुकानदार से छीना-झपटी:दुकान बंद करके घर जाते समय वारदात, स्कूटी सवार युवक रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार

रोहतक के सुभाष रोड पर आकाशवाणी केंद्र के सामने एक दुकानदार से छीना-झपटी करने की वारदात सामने आई है। घटना उस समय हुई जब दुकानदार जब अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था तो पीछे से आए 3 स्कूटी सवार रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। रोहतक के संजय नगर निवासी अशोक कुमार ने आर्य नगर थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह अशोक चौक के पास दुकान चलाता है। 4 जनवरी को करीब 11 बजे दुकान को बंद करके सेल के करीब 50 हजार रुपए व मोबाइल फोन को एक थैले में डालकर स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था। इसी दौरान सुभाष रोड आकाशवाणी केंद्र के सामने पहुंचा तो पीछे से काले रंग की स्कूटी पर 3 युवक सवार होकर आए। रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार जिन्होंने उसका बैग छीन लिया और वहां से भाग गए। जब स्कूटी का नंबर देखना चाहा तो उसके पीछे का नंबर नहीं था। आरोपी युवक गोहाना अड्‌डा की तरफ भाग गए। इसके बाद घटना की सूचना अपने बेटों को दी। वहीं डायल 112 पर इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/J5dcFXz

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...