Wednesday, January 22, 2025

नागरिकों को मौलिक अधिकार देता है संविधान: सार्थक श्रीवास्तव

भास्कर न्यूज । सिरसा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलनिया में प्रधानाचार्य पुष्पा मेहता की अध्यक्षता में 75वां संविधान वर्ष दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में सार्थक श्रीवास्तव बीडीपीओ रानियां ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान देश का सर्वोच्च कानून है, यह देश की राजनीति की व्यवस्था का आधार है। संविधान नागरिकों को मौलिक अधिकार देता है और शासन के सिद्धांतों को रेखांकित करता है। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा वयस्क होने पर अपने वोट का सोच समझकर प्रयोग करने बारे कहा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, डिबेट रंगोली तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने 75वें संविधान दिवस पर मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा पर नो एंट्री और यू टर्न मानव श्रृंखला बनाई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JXTDeOa

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...