Wednesday, January 29, 2025

दादरी में ओलावृष्टि के नुकसान की मांग:किसान मोर्चा ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर उठाए सवाल,सीएम,कृषि मंत्री से पटवारी रिपोर्ट पर भरपाई की गुहार

चरखी दादरी में एमएसपी किसान मोर्चा के पदाधिकारी ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग उठाई है। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी से मुलाकात की और सीएम, कृषि मंत्री,दादरी व बाढ़ड़ा विधायकों के नाम अपनी मांग सौंपकर मुआवजा जारी करवाने की मांग की। वहीं उन्होंने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भी सवाल उठाए। नुकसान की भरपाई हो बता दे कि एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा हरियाणा संयोजक पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जगबीर घसौला की अगुआई में अवगत करवाया कि दिसंबर माह में रबी सीजन की सरसों,गेहूं,चना,जौ, सब्जी आदि फसलों में ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ था। जिसकी अभी तक भरपाई नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि किसानों को अति शीघ्र मुआवजा दिया जाए। पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार मिले मुआवजा जगबीर घसौला ने कहा कि प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा के नेतृत्व में,भूप सिंह फौजी,सुरेश ठेकेदार,ओम, एडवोकेट महेंद्र सिंह सांगवान इत्यादि ने जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया से मुलाकात कर हरियाणा के मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री एवं दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढ़ड़ा से विधायक उमेद सिंह पातुवास के नाम ज्ञापन देकर ओलावृष्टि से प्रभावित रबी फसलों का मुआवजा ऑनलाइन क्षतिपूर्ति पोर्टल से देने की बजाय पटवारी द्वारा तैयार एपीआर गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर देने की मांग उठाई। क्षतिपूर्ति पोर्टल पर सवाल किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल में काफी खामियां हैं जिसके आधार पर मुआवजा वितरित करने पर छोटी जोत एवं अपनी फसल को ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करने वाले एवं क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान दर्ज नहीं करने वाले किसान फसल मुआवजे से अक्सर वंचित रह जाते हैं। इसलिए चरखी दादरी जिले में हल्का पटवारी द्वारा तैयार एपीआर गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर ओलावृष्टि के नुकसान से प्रभावित मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले सभी किसानों को मुआवजा दिया जाए। दो दर्जन गांवों में नुकसान जगबीर घसौला ने कहा कि चरखी दादरी जिले में 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को बरसात के साथ भारी ओलावृष्टि होने की वजह से लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांव में किसानों की रबी सीजन की फसलें बर्बाद हो गई थी। जिससे करीब 13 हजार एकड़ की फसलें प्रभावित हुई थी। किसान शिकायत दर्ज नहीं करा पाए मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओलावृष्टि से हुए फसलों में नुकसान के मुआवजे के लिए सरकार की तरफ से 29 दिसंबर से 20 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया। अक्सर पोर्टल की साइट व्यस्त एवं बंद होने के कारण बहुत से किसान पोर्टल खुलने के पहले सप्ताह में क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज नहीं कर पाए हैं। समाधान का मिला आश्वासन मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया ने किसानों की समस्या को बड़े ध्यान से सुना और उसके समाधान के लिए तुरंत प्रभाव से चंडीगढ़ में राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात करके समस्या की जानकारी दी। उन्होंने तुरंत समाधान करने बारे पत्र जारी करने का सुझाव दिया और फोन पर ही उच्च अधिकारी ने भी क्षतिपूर्ति पोर्टल की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mlnbS08

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...