Thursday, January 30, 2025

भिवानी की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग:हीटर फटने से तेल की भट्‌ठी में हादसा, बड़ा हादसा टला, दमकल, पुलिस व कर्मचारियों ने पाया काबू

भिवानी के उत्तम नगर स्थित गंदे नाले के पास बुधवार रात को एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में हीटर फट गया। जिसके कारण उसके प्रथम तल पर लगी तेल की भट्‌ठी में आग लग गई। वहीं कर्मचारियों ने पता लगते ही इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। काफी मशक्कत के बाद करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण होने के चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक आग पकड़ लेता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। आगजनी से हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो पाया है। हीटर फटने से लगी आग रामा कृष्णा प्लास्टिक फैक्ट्री के मैनेजर आशु सिंगला ने 29 जनवरी को उनकी फैक्ट्री में हीटर फटने के कारण तेल की भट्‌ठी में आग लग गई थी। इससे हुए नुकसान का अभी कोई अनुमान नहीं है। जैसे ही इस आग का कर्मचारियों को पता लगा तो उन्होंने सूझ-बूझ से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं कर्मचारियों से इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग व पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सूचना देने के कुछ समय बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी व पुलिसबल मौके पर पहुंच गया था। जिसकी मदद से आग पर काबू जल्दी ही पा लिया गया। जिससे आग भी आगे अधिक नहीं बढ़ पाई। वहीं किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्रथम तल पर लगी थी आग, 20 मिनट में पाया काबू दमकल विभाग भिवानी के लीडिंग फायरमैन नरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली थी कि दादरी रोड पर गंदे नाले के समीप उत्तम नगर में रामा कृष्णा प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगी है। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर चेक किया तो पाया कि प्रथम तल पर मशीन में आग लगी हुई थी। जिसे केमिकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया। आग की सूचना मिलते ही दो गाड़ियों को बुलाया गया था। करीब 20 मिनट में आग पर नियंत्रण पा लिया था। तेल की आग थी तो केमिकल डालना पड़ा था। जिसकी मदद से जल्दी ही आग पर काबू पा लिया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SQHLrOn

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...