Sunday, January 19, 2025

पलवल में HSGPC का चुनाव आज:सेक्टर आफिसर और ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात, मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे मतदाता

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद वार्ड नंबर-40 के लिए आज चुनाव होने जा रहा है। जिला प्रशासन ने चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पलवल डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मतदान खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना भी की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति प्रशासन ने बीईओ पलवल कार्यालय के कमरा नंबर-2 में बनाए गए पोलिंग बूथ पर विशेष अधिकारियों की नियुक्ति की है। डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर दिलबाग सिंह को सेक्टर ऑफिसर और नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। साथ ही, सहायक प्रोफेसर अनिल चौहान को रिजर्व सेक्टर ऑफिसर और एसडीओ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग पलवल के राजेश कुमार को रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, टेलीफोन, कॉर्डलेस फोन या वायरलेस सेट ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। डीसी ने चेतावनी दी है कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मतदाता के अलावा किसी अन्य को प्रवेश की अनुमति नहीं जिले में मतदान बीईओ कार्यालय के कमरा नंबर 2 में बनाए गए पोलिंग बूथ पर सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदाता, पोलिंग ऑफिसर, एक समय में उम्मीदवार का चुनाव एजेंट व एक पोलिंग एजेंट, गुरूद्वारा चुनाव आयोग की ओर से अधिकृत व्यक्ति, पब्लिक सर्वेंट ऑन ड्यूटी (पुलिस अधिकारी को छोडकर), मतदाता द्वारा गोद में लिए हुए बच्चे, अंधे व अशक्त मतदाता जो चलने-फिरने में असमर्थ है व बिना सहायता के वोट नहीं कर सकता की, सहायता के लिए व्यक्ति के अलावा प्रजाइडिंग ऑफिसर द्वारा किसी को मतदान केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7zHPcxi

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...