Sunday, January 19, 2025

डबवाली में ट्रैक्टर-ट्राली ने बच्चे को कुचला:मौके पर मौत, गली में खेल रहा था, टायर के नीचे आया सिर, चालक फरार

हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में एक हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। शनिवार की शाम को फिरनी रोड पर हुई इस घटना में बच्चे को मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। घटना के समय बच्चा गली में खेल रहा था, जब मिट्टी से लदा ट्राला वहां से गुजर रहा था। अचानक बच्चा ट्राली के नीचे आ गया और उसका सिर टायर के नीचे कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब शोर मचाया और ट्रैक्टर चालक की तरफ दौड़े, तो वह मिट्टी से भरी ट्रैक्टर- ट्राली गली में ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। यह घटना स्थानीय लोगों में आक्रोश का कारण बन गई है, जो वाहनों की लापरवाह ड्राइविंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mxYPohe

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...