Saturday, January 4, 2025

रोहतक के 17849 किसानों की 113247 एकड़ जमीन रजिस्ट्रर्ड:MFMB पर 20 तक करवा सकते हैं पंजीकरण, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य

रोहतक के डीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक जिला के 17849 किसानों ने 113247 एकड़ जमीन का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवा दिया है। अभी तक पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसान आगामी 20 जनवरी से पूर्व इस पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसान ही मंडी में एमएसपी पर अपनी फसल बेच सकते है तथा सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकते है। नरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अन्तर्गत किसानों को अपनी भूमि का विवरण, बैंक खाता नंबर व बोई गई फसल का विवरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाना होता है। मंडी में अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसानों को विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। खाली जमीन का भी करवाएं पंजीकरण डीसी ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों की फसल का पंजीकरण किया जा रहा है। ऐसे में सभी किसान अपनी जमीन पर बोई गई, फसल का पंजीकरण अवश्य करवाएं। किसी कारणवश अपनी जमीन पर फसल की बुआई करने में असमर्थ रहे। किसान खाली पड़ी जमीन का पंजीकरण भी अवश्य करवाएं। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को भी इस पोर्टल के माध्यम से ही लागू किया जा रहा है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाने वाले किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनओं का लाभ प्राप्त नहीं होगा। मोबाइल एप से भी फसल का करा सकते है पंजीकरण कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि किसान स्वयं अपने मोबाइल से मेरी फसल मेरा ब्यौरा एप के माध्यम से अपनी फसल का पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा किसान ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर व नजदीकी अटल सेवा केन्द्र पर जाकर भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FwcPNSe

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...