Tuesday, January 21, 2025

दादरी में ग्राम सचिव बढ़ाने विकास में आएगी तेजी:बाढ़ड़ा खंड में 29 बढ़े , संख्या बढ़कर 12 से 41 हुई

चरखी दादरी जिले के बाढड़ा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने 41 ग्राम सचिवों काे 50 ग्राम पंचायतों की जिम्मेवारी साैंप दी है। इससे गांवों के विकास कार्याे में तेजी आएगी। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में पहले 12 ग्राम सचिव नियुक्त थे जिसके कारण एक ग्राम सचिव काे तीन से चार तक ग्राम पंचायतों का कार्यभार संभालना पड़ता था जिससे विकास प्रभावित हो रहे थे। 12 से बढ़कर 41 हुए ग्राम सचिव सरकार द्वारा पिछले दिनों नए ग्राम सचिवों की नियुक्ति करने के बाद खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में 29 और ग्राम सचिवों काे बाढड़ा खंड में तैनात कर दिया गया। इसके बाद अब खंड कार्यालय में ग्राम सचिवों की संख्या 41 हाे गई है । ग्राम सचिवों काे खंड की 50 पंचायतों की जिम्मेवारी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने कार्यालय आदेश जारी कर दी है। इससे अधिकतर ग्राम सचिवों काे एक ही ग्राम पंचायत मिली है ताे कुछ काे दाे ग्राम पंचायतें मिली है। विकास कार्यों में तेजी की उम्मीद ग्राम सचिव गांवों के विकास में एक अहम भूमिका निभाते हैं। ये सरकार व पंचायत के बीच कड़ी का काम करते है। ग्राम पंचायत की कार्यवाही, प्रस्ताव का रिकॉर्ड रखना आदि में मदद करता है। पहले ग्राम सचिव काफी कम थे और एक ग्राम सचिव के पास तीन से चार ग्राम पंचायतें थे जिससे समय पर कार्य ना होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। लेकिन अब 29 और ग्राम सचिव नियुक्त किए हैं जिससे विकास गावों में विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जगी है। इन ग्राम सचिवों काे मिला इन पंचायतों का कार्यभार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए कार्यालय आदेशों की सूचि में संदीप ग्राम सचिव काे आर्यनगर व कारी माेद, अमित बजाड़ काे श्यामकलां, धर्मबीर काे कान्हड़ा, शैलेन्द्र काे लाडावास व कारीदास, बबलू काे हंसावास खुर्द, बलराज काे कारी आदू, मुनेश काे बाढड़ा व पंचगांव, मंजीत काे हुई, मन्जीत कुमार काे मांढी पिरानू,विकास काे डूडीवाला नंदकरण, चिराग काे रामपुरा, हेमंत काे मांढी केहर, पंकज कुमार काे रहड़ाैदी, प्रवीण कुमार काे उमरवास, रवि हुडा काे डांडमा, राजेश काे बेरला, राजेश कुमार काे जीतपुरा, संदीप काे कारी ताेखा , सुमन काे कारीरूपा दास, सोमवीर काे डाेहका माैजी, सुमित काे रहड़ाैदा, सुनील काे काकड़ौली हट्ठी व काकड़ाैली हुक्मी, सुरेंद्र काे नांधा व भांडवा, स्नेह काे डाेहका दिना, डूडीवाला किशनपुरा, दीपक काे निमड़-बडेसरा, देवेन्द्र सहरावत काे बिलावल, वैभव कुमार काे डालावास, नृपेंद्र काे सुरजगढ़, नरेंद्र काे चांदवास व लाड, नवीन काे द्वारका व सिरसली, अंकित काे काकड़ाैली सरदारा, अमन काे डाेहका हरिया, अमित काे किष्कंधा व धनासरी, अमित कुंडू काे मांढी हरिया, अमित कुमार काे जेवली, अभिनव काे खाेरड़ा व हंसावास कलां, औमवीर सिंह काे गाेविंदपुरा, अनुराग डांगी काे जगरामबास, गगन मक्कड़ काे गाेपी, निशा काे कारी धारणी वहीं निशा ग्राम सचिव के अवकाश के कारण सुरेंद्र ग्राम सचिव काे कारीधारणी ग्राम पंचायत का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। ग्राम सचिवों काे ग्राम पंचायतें आवंटित की गई एसईपीओ अशाेक कुमार ने बताया कि पहले भी ग्राम सचिवों काे ग्राम पंचायतें आवंटित थी लेकिन अब नए सिरे से ग्राम सचिवों काे ग्राम पंचायतें आवंटित की गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QUa3hyx

No comments:

Post a Comment

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...