Friday, January 31, 2025

सोनीपत में सीएम फ्लाइंग की बागवानी विभाग पर छापेमार कार्रवाई:5 किसानों के सर्टिफिकेट मिले फर्जी; अधिकारी- किसानों के खिलाफ थाने में शिकायत

हरियाणा के सोनीपत में करनाल की सीएम फ्लाइंग की टीम ने जिला बागवानी विभाग कार्यालय पर छापेमार कार्रवाई की है। टीम ने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को दी गई सब्सिडी में जांच की, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं। पांच लाभार्थी किसानों के हैक अनुसंधान केंद्र, मुरथल से प्रशिक्षण के उपरांत मिलने वाले सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है और पुलिस मामले में जांच कर रही है। पाए गए फर्जी सर्टिफिकेट जानकारी के मुताबिक किसानों को मशरूम की खेती के लिए ट्रेनिंग के उपरांत सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। जांच में पाया गया कि पांच लाभार्थी किसानों के हैक अनुसंधान केंद्र, मुरथल से प्रशिक्षण लेने की पुष्टि नहीं हो सकी। केंद्र की ओर से 30 जनवरी को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि केवल नवीन पुत्र जयपाल और सुरेन्द्र पुत्र नंदूराम ने 15 से 19 नवंबर, 2022 तक प्रशिक्षण लिया था, जबकि अन्य किसानों में संदीप कुमार पुत्र शेरसिंह, विकास पुत्र दयानंद, भगत सिंह पुत्र ओमप्रकाश, सुमित पुत्र भीम सिंह, सतेन्द्र पुत्र हरिसिंह, नवीन पुत्र जयपाल व सुरेन्द्र पुत्र नंदूराम भटगांव के प्रशिक्षण की कोई पुष्टि नहीं हुई। संबंधित ट्रेनिंग सेंटर से चेक करवाया गया तो केवल दो किसान के ही सर्टिफिकेट सही पाए हैं, बाकी 5 किसानों के सर्टिफिकेट फर्जी पाए हैं। बाकी पांच किसानों का सर्टिफिकेट का कोई भी रिकॉर्ड नहीं पाया है।जांच के दौरान पाया कि अनुसूचित जाति सब प्लान स्कीम के तहत विभाग को 2024-25 के दौरान 2500 ट्रे पर अनुदान राशि देने का लक्ष्य मिला था। स्कीम के तहत सात आवेदन प्राप्त हुए है। इस समय तक सात हट व 700 ट्रे पर सब्सिडी की राशि दी गई है। खेत में पहुंचकर टीम करेगी जांच जानकारी के मुताबिक सोनीपत के बागवानी विभाग के अंतर्गत मशरूम की खेती करने वाले किसानों जो सब्सिडी ले रहे हैं। उनके खेतों की भी जाकर जांच की जाएगी और चेक किया जाएगा की खेत में मशरूम की खेती हो रही है या नहीं। क्योंकि फर्जी सर्टिफिकेट पाए जाने के बाद सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पांच किसानों पर भी गिर सकती है गाज किसानों में संदीप कुमार पुत्र शेरसिंह, विकास पुत्र दयानंद, भगत सिंह पुत्र ओमप्रकाश, सुमित पुत्र भीम सिंह, सितेन्द्र पुत्र हरीसिंह, नवीन पुत्र जयपाल व सुरेन्द्र पुत्र नन्दुराम भटगांव शामिल हैं। सभी की प्रशिक्षण की जांच मशरूम अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, मुरथल से कराई गई। केंद्र की तरफ से 30 जनवरी को पत्र व्यवहार किया गया। केंद्र ने बताया कि किसान नवीन पुत्र जयपाल और सुरेन्द्र पुत्र नन्दु राम ने 15 से 19 नवंबर, 2022 को प्रशिक्षण प्राप्त किया है। योजनाओं की जांच में सामने आए तथ्य 1. अनुसूचित जाति सब प्लान स्कीम: 2024-25 में इस योजना के तहत 2500 ट्रे पर अनुदान देने का लक्ष्य था। अब तक 7 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 700 ट्रे और 7 हट पर सब्सिडी दी गई है। 2. पाइपलाइन दबाने की योजना: 2024-25 में 143986 वर्ग मीटर क्षेत्र पर सब्सिडी देने का लक्ष्य था। 15 आवेदन स्वीकृत किए गए, और अब तक 80759 वर्ग मीटर क्षेत्र पर अनुदान राशि स्वीकृत हो चुकी है। टीम ने इस योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता जताई। 3. बम्बू स्टेकिंग स्कीम: 2024-25 के लिए 20 हेक्टेयर क्षेत्र पर सब्सिडी देने का लक्ष्य था। अब तक 40 आवेदन प्राप्त हुए, और 19.511 हेक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने इन सभी अनियमितताओं की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेज दी है, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6jClAc4

Thursday, January 30, 2025

भिवानी की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग:हीटर फटने से तेल की भट्‌ठी में हादसा, बड़ा हादसा टला, दमकल, पुलिस व कर्मचारियों ने पाया काबू

भिवानी के उत्तम नगर स्थित गंदे नाले के पास बुधवार रात को एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में हीटर फट गया। जिसके कारण उसके प्रथम तल पर लगी तेल की भट्‌ठी में आग लग गई। वहीं कर्मचारियों ने पता लगते ही इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। काफी मशक्कत के बाद करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण होने के चलते बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर फैक्ट्री में रखा प्लास्टिक आग पकड़ लेता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। आगजनी से हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो पाया है। हीटर फटने से लगी आग रामा कृष्णा प्लास्टिक फैक्ट्री के मैनेजर आशु सिंगला ने 29 जनवरी को उनकी फैक्ट्री में हीटर फटने के कारण तेल की भट्‌ठी में आग लग गई थी। इससे हुए नुकसान का अभी कोई अनुमान नहीं है। जैसे ही इस आग का कर्मचारियों को पता लगा तो उन्होंने सूझ-बूझ से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं कर्मचारियों से इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग व पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सूचना देने के कुछ समय बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी व पुलिसबल मौके पर पहुंच गया था। जिसकी मदद से आग पर काबू जल्दी ही पा लिया गया। जिससे आग भी आगे अधिक नहीं बढ़ पाई। वहीं किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्रथम तल पर लगी थी आग, 20 मिनट में पाया काबू दमकल विभाग भिवानी के लीडिंग फायरमैन नरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली थी कि दादरी रोड पर गंदे नाले के समीप उत्तम नगर में रामा कृष्णा प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगी है। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर चेक किया तो पाया कि प्रथम तल पर मशीन में आग लगी हुई थी। जिसे केमिकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया। आग की सूचना मिलते ही दो गाड़ियों को बुलाया गया था। करीब 20 मिनट में आग पर नियंत्रण पा लिया था। तेल की आग थी तो केमिकल डालना पड़ा था। जिसकी मदद से जल्दी ही आग पर काबू पा लिया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SQHLrOn

Wednesday, January 29, 2025

दादरी में ओलावृष्टि के नुकसान की मांग:किसान मोर्चा ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर उठाए सवाल,सीएम,कृषि मंत्री से पटवारी रिपोर्ट पर भरपाई की गुहार

चरखी दादरी में एमएसपी किसान मोर्चा के पदाधिकारी ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग उठाई है। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी से मुलाकात की और सीएम, कृषि मंत्री,दादरी व बाढ़ड़ा विधायकों के नाम अपनी मांग सौंपकर मुआवजा जारी करवाने की मांग की। वहीं उन्होंने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भी सवाल उठाए। नुकसान की भरपाई हो बता दे कि एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा हरियाणा संयोजक पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जगबीर घसौला की अगुआई में अवगत करवाया कि दिसंबर माह में रबी सीजन की सरसों,गेहूं,चना,जौ, सब्जी आदि फसलों में ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ था। जिसकी अभी तक भरपाई नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि किसानों को अति शीघ्र मुआवजा दिया जाए। पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार मिले मुआवजा जगबीर घसौला ने कहा कि प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा के नेतृत्व में,भूप सिंह फौजी,सुरेश ठेकेदार,ओम, एडवोकेट महेंद्र सिंह सांगवान इत्यादि ने जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया से मुलाकात कर हरियाणा के मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री एवं दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढ़ड़ा से विधायक उमेद सिंह पातुवास के नाम ज्ञापन देकर ओलावृष्टि से प्रभावित रबी फसलों का मुआवजा ऑनलाइन क्षतिपूर्ति पोर्टल से देने की बजाय पटवारी द्वारा तैयार एपीआर गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर देने की मांग उठाई। क्षतिपूर्ति पोर्टल पर सवाल किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल में काफी खामियां हैं जिसके आधार पर मुआवजा वितरित करने पर छोटी जोत एवं अपनी फसल को ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करने वाले एवं क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान दर्ज नहीं करने वाले किसान फसल मुआवजे से अक्सर वंचित रह जाते हैं। इसलिए चरखी दादरी जिले में हल्का पटवारी द्वारा तैयार एपीआर गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर ओलावृष्टि के नुकसान से प्रभावित मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले सभी किसानों को मुआवजा दिया जाए। दो दर्जन गांवों में नुकसान जगबीर घसौला ने कहा कि चरखी दादरी जिले में 27 एवं 28 दिसंबर 2025 को बरसात के साथ भारी ओलावृष्टि होने की वजह से लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांव में किसानों की रबी सीजन की फसलें बर्बाद हो गई थी। जिससे करीब 13 हजार एकड़ की फसलें प्रभावित हुई थी। किसान शिकायत दर्ज नहीं करा पाए मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ओलावृष्टि से हुए फसलों में नुकसान के मुआवजे के लिए सरकार की तरफ से 29 दिसंबर से 20 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया। अक्सर पोर्टल की साइट व्यस्त एवं बंद होने के कारण बहुत से किसान पोर्टल खुलने के पहले सप्ताह में क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज नहीं कर पाए हैं। समाधान का मिला आश्वासन मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया ने किसानों की समस्या को बड़े ध्यान से सुना और उसके समाधान के लिए तुरंत प्रभाव से चंडीगढ़ में राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर बात करके समस्या की जानकारी दी। उन्होंने तुरंत समाधान करने बारे पत्र जारी करने का सुझाव दिया और फोन पर ही उच्च अधिकारी ने भी क्षतिपूर्ति पोर्टल की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mlnbS08

Tuesday, January 28, 2025

दादरी के खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड:इंडो नेपाल प्रतियोगिता में दिखाया दम, दुबई एशियन चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

चरखी दादरी जिले के गांव मौड़ी निवासी खिलाड़ी अमित ने नेपाल में आयोजित इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 हजार मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है और गांव लौटने पर ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने फूल मालाओं से उसका स्वागत किया। देश के लिए जीता गोल्ड बता दे कि हाल ही में नेपाल में इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व कर रहे चरखी दादरी जिले के गांव मौड़ी निवासी खिलाड़ी अमित ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे प्रतिभागियों पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल कर देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। विद्यालय पहुंचने पर किया स्वागत इंडो-नेपाल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी अमित गांव मौड़ी स्थित सीबीएस स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ते हैं। गोल्ड मेडल जीतने के बाद स्कूल पहुंचने पर ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अमित को उसके दादा-दादी के साथ फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें जीत के लिए बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। एशियन चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई अमित ने इंडो-नेपाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में दुबई में आयोजित होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व कर फिर से गोल्ड हासिल करने का प्रयास करेंगे। 9 फरवरी हो होगा सम्मान समारोह अमित की इस बड़ी उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। जिसके चलते गांव की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि वह पहले भी स्टेट व नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है वहीं अब उसने इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर पूरे गांव के साथ जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। इसके लिए आगामी 9 फरवरी को गांव में स्थित वाटिका में सम्मान समारोह आयोजित कर उसे सम्मानित किया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Vsvwogk

Monday, January 27, 2025

हरियाणा का अभय 'IIT बाबा’ के टैग से परेशान:फूट-फूटकर रोते हुए बोला- मेरे कैरेक्टर को गाली दी जा रही, मुझे नहीं चाहिए पॉपुलैरिटी

हरियाणा के झज्जर का रहने वाला अभय सिंह प्रयागराज महाकुंभ में मिले IIT बाबा के टैग से परेशान हो गया है। अभय ने कहा कि मुझे ये पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए। मेरे कैरेक्टर को गाली दी जा रही है। यही सब छोड़कर मैं घर से आया था, अब उसी से जोड़ दिया गया है। मीडिया से बातचीत के दौरान अभय सिंह ने कहा कि मैंने कभी किसी को नहीं कहा कि मैं IIT से हूं। मेरी दीदी जरूर कहती थी। बता दें कि झज्जर के सासरौली गांव के रहने वाले अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद उसने कनाडा में 2 साल नौकरी की। मगर, कोरोना लॉकडाउन में वह वापस आ गया। जिसके बाद उसका अध्यात्म की तरफ रुख हुआ। 11 महीने पहले वह घर छोड़कर चला गया। 6 महीने पहले परिवार से संपर्क तोड़ लिए। फिर काशी में भटकता रहा और अब प्रयागराज महाकुंभ में नजर आया। परिवार को भी सोशल मीडिया से उसका पता चला। IIT बाबा बने अभय सिंह की 4 अहम बातें... 1. पहले सड़क पर भी बैठ जाता था अभय सिंह ने कहा- पहले कोई कुछ नहीं देखता था। कुछ छुपकर नहीं करता था। एक दिन रात में हम होटल में रुके तो सड़क पर बैठे थे। आप ये पॉपुलैरिटी ले लो, मुझे नहीं चाहिए। मैरे कैरेक्टर को गाली दी जा रही है। इस दुनिया में अच्छाई क्यों नहीं है। सब बोलते हैं कि दुनिया ऐसी ही है तो क्या लोगों ने खुद को बदला। 2. इसी माया को छोड़कर मैं आया था जिस IIT की माया को मैं छोड़कर आया, वही मेरे साथ जोड़ दिया और आगे बाबा भी लगा दिया। ये तो मैं पहले ही नहीं चाहता था। मैं इससे इरिटेट होता हूं। मैं तो कभी ऐसे बोलता भी नहीं था। मेरी दीदी जरूर कहती थी कि ये IIT से है। 3. महाकुंभ में मेन चीज IIT बाबा नहीं महाकुंभ की मेन चीज IIT बाबा नहीं है। यहां देखना चाहिए कि कितने ऑर्गेनाइज्ड तरीके से ये आयोजन हो रहा है। कितने सारे लोग यहां से मूव कर रहे हैं। गरीब लोग रोटी बांधकर लाते हैं। ठंड में रहते हैं। शुरू में मैं भी ऐसे ही रहता था। लोग अलग–अलग तरीके से इश्वर से जुड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन महाकुंभ उसका एक ही तरीका है। 4. अध्यात्म में बड़ा-छोटा अखाड़ा नहीं होता ये बड़ा अखाड़ा है, वह छोटा, एक–दूसरे के पीछे पड़े हैं। सही में अध्यात्म में एक होना चाहते हैं तो ये चीज तो होनी ही नहीं चाहिए। महाकुंभ में कोई ऐसी जगह होनी चाहिए, जहां सारे संत हों। यहां आने वाले लोग उनसे मिल सकें। उनसे ज्ञान ले सकें। उनसे सवाल पूछ सकें। बहन-दोस्तों को याद कर रोया इस दौरान अभय ने कहा कि मुझे कितनी भी गालियां दो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब कोई मेरे मकसद को लेकर सवाल उठाता है तो तकलीफ होती है। मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं तो सिर्फ अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं। इस दौरान बहन और दोस्तों की बात करते हुए अभय सिंह फफक-फफक कर रोने लगे। अभय ने कहा, बहन प्रेग्नेंट थी। उसे बहुत ही तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसी दौरान मां के साथ पिता के व्यवहार पर अपना दर्द बयां किया। अभय ने कहा कि जब मुझे कोई नहीं जानता था। तब भी मैं ऐसे ही रोता था। IIT बाबा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणा के IIT बाबा की बातों से स्कूल टीचर नाराज:बोले- मां-बाप पहले गुरू होते हैं, उन्हें गलत नहीं बोलते; पहले भी 9 IITian बाबा बन चुके हरियाणा के IIT बाबा पर स्कूल फ्रेंड के खुलासे:बोले– सबसे पढ़ाकू, आगे बढ़ने की सोच वालों में था, अब उसकी हालत मेंटल डिसऑर्डर वाली हरियाणा के IIT बाबा का परिवार से मिलने से इनकार:बोला- 6 महीने से काशी में हूं, तब क्यों नहीं आए; मां-बाप को भगवान नहीं मानता हरियाणा के IIT बाबा ने क्लासमेट्स को मुश्किल में डाला:बोला– लोग दोस्त को गर्लफ्रेंड समझ वायरल कर रहे; अपनी पूरी लव स्टोरी भी बताई हरियाणा के IIT बाबा की कहानी थ्री इडियट फिल्म जैसी:फोटोग्राफर बनना चाहते थे, परिवार ने इंजीनियरिंग कराई, बोले- इसमें खुशी नहीं थी हरियाणा का IITian बाबा परिवार से नाखुश:बोला– मां–बाप भगवान नहीं, यह कलयुग का कॉन्सेप्ट नहीं; पिता बोले– अब घर नहीं ला सकते महाकुंभ का IITian बाबा हरियाणा का रहने वाला:एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की, कनाडा में 3 लाख की नौकरी छोड़ी, 6 महीने पहले घरवालों से संपर्क तोड़ा

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eUrigAW

बूड़िया बोले- रेप केस में कुलदीप बिश्नोई का हाथ:अपने आदमी से फोन कराकर कहा था- मान जाओ, वर्ना महिला FIR कराएगी

रेप केस में फंसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने FIR के पीछे भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का हाथ बताया है। रेप के आरोपों के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि पूरा मामला प्रायोजित है और इसके पीछे कुलदीप बिश्नोई का हाथ है। कुलदीप बिश्नोई के आदमी की उसके पास कॉल आई थी। उसने कहा था कि आप नहीं माने तो आपके खिलाफ महिला केस दर्ज करा देगी। बूड़िया ने आगे कहा कि धमकी के बाद मैं नहीं माना और मुकाम में हुई बैठक में इन सब बातों को समाज के सामने रखा। मुझे कानून पर भरोसा है और हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। दरअसल, हिसार जिले के आदमपुर थाने में एक युवती ने देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। युवती ने आरोप लगाया कि बूड़िया ने उसे पहले विदेश भेजने का झांसा दिया। उसे चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल और जयपुर के फ्लैट में बुलाकर कई बार रेप किया। साथ ही सलमान खान से दोस्ती की बात कहकर स्टार बनाने की बात कही। बूड़िया बोले- समाज के लिए जान दे सकता हूं देवेंद्र बुड़िया ने आगे कहा- जब मुकाम में 13 नंवबर को बैठक हुई थी, उस बैठक में कुलदीप बिश्नोई से बिश्नोई रत्न और संरक्षक पद वापस ले लिया था। उसी दिन कुलदीप बिश्नोई ने अपने आदमी शिवराज के जरिए फोन करके बताया था कि आप मान जाओ, नहीं तो महिला की तरफ से आपके ऊपर मामला दर्ज होगा। उसने यह भी कहा कि आप चाहते हो तो मैं कुलदीप बिश्नोई से आपकी बात करवा देता हूं। इस पर मैंने कहा था कि मैं ब्लैकमेल होने वाला नहीं हूं। मैं इस समाज का वफादार हूं और इस समाज के लिए अपनी जान दे सकता हूं। यह बात मैंने मुकाम में उसी दिन बैठक में बता दी थी। अभी 25 जनवरी को मेरी मुरादाबाद में रजिस्ट्रार के यहां पेशी थी। उस वक्त वो लोग पूरी ट्राई कर रहे थे। उनकी जब किसी तरह दाल नहीं गली तो उन्होंने मेरे खिलाफ केस दर्ज करवाया। मेरी चाहे हत्या हो जाए या मुझे जेल जाना पड़े, लेकिन मैं लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाउंगा। महासभा को कुलदीप से मुक्त करवाना है। इसने समाज की संस्था को बंधक बनाकर रखा है। इससे मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। युवती के बूड़िया पर 5 बड़े आरोप 1. विदेश जाने को बूड़िया से मिले, चंडीगढ़ में कोर्स करने को कहा आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया है कि 2022 में मैंने घरवालों को को कहा कि मुझे विदेश जाना है। 2023 में मेरे पिता मुझे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के पास आदमपुर ले गए। वहां उनसे विदेश भेजने के लिए मदद मांगी। बूड़िया ने हमें भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह बिश्नोई समाज की पूरी मदद करते हैं। युवती को विदेश भेजने में भी मदद करेंगे। इसके बाद बूड़िया ने कहा कि वह मुझे ऑस्ट्रेलिया भिजवा देगा, लेकिन उसके लिए चंडीगढ़ में एक कोर्स करवाएगा और सारे खर्च का इंतजाम समाज की तरफ से करवाएगा। 2. होटल में रेप किया, वेश्यावृत्ति केस की धमकी दी युवती ने बताया- उसके बाद देवेंद्र मुझे आदमपुर से बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के होटल हयात में ले गया। जहां फरवरी 2024 में मेरे साथ रेप किया। इस बारे में किसी को बताने पर मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने मेरी वीडियो भी बना ली। बूड़िया ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वेश्यावृत्ति के केस में जेल में भी डलवा देगा। इसके बाद मैं डर गई। उसने मेरे साथ रेप किया। वह नशा करके मेरा रेप करने लगा। 3. वॉट्सऐप चैटिंग करने लगा, मुझे कोर्स के बहाने जयपुर बुलाया युवती ने पुलिस को बताया- अगले दिन मैं अपने PG में आ गई। बूड़िया ने मेरा एडमिशन चंडीगढ़ सेक्टर-34 स्थित एक एकेडमी में करवा दिया। फिर मैं कोर्स करने लगी, लेकिन मेरे आईलेट्स में 5 ही बैंड आए। जबकि, आस्ट्रेलिया जाने के लिए 6 बैंड की जरूरत थी। इसके बाद मैं आदमपुर आ गई। इस दौरान देवेंद्र बूड़िया मेरे साथ वॉट्सऐप पर चैटिंग करने लगा। फिर उसने मेरे पिता से कहा कि मुझे जयपुर भेज दें। वहां उसके (देवेंद्र बूड़िया) रिश्तेदार का इंस्टीट्यूट है। वहां मुझे कोर्स करवा देगा। 4. जयपुर में एडमिशन कराया, फ्लैट में गई तो रेप किया उसके बाद जून 2024 में देवेंद्र ने मुझे आदमपुर से जयपुर बुलवा लिया और खातीपुरा में एक PG दिलवा दिया। मेरा एडमिशन भी वहीं करवा दिया। अगस्त 2024 में एक दिन बूड़िया का PA गौरव मेरे पास आया। मैंने गौरव से कहा कि मुझे बूड़िया से बात करनी है, आप बात करवा दो। वह मुझे लेकर बूड़िया के सिविल लाइन जयपुर स्थित फ्लैट में ले आया। वहां देवेंद्र अकेला था। वहां भी देवेंद्र ने मेरे साथ रेप किया। 5. बूड़िया कहता था- सलमान खान से मेरी दोस्ती युवती ने पुलिस को बताया कि बूड़िया उसे कहता था कि उसकी सलमान खान से अच्छी जान-पहचान है। अगर उसके साथ रही तो एक दिन मुझे स्टार बना देगा। सितंबर 2024 में जयपुर में अपने फ्लैट में उसने मेरे साथ फिर रेप किया। मैं बहुत डरी हुई थी, इसलिए किसी को यह बात नहीं बताई। नवंबर 2024 तक मेरा विदेश जाने का कुछ नहीं हुआ तो मैं अपने गांव लौट आई। इस दौरान बूड़िया बार-बार फोन कर मुझे परेशान करता रहा और धमकियां देता रहा। अंत में मैंने बूड़िया को बोल दिया कि अब कोई बात नहीं करूंगी। परेशान किया तो सबको बता दूंगी। फिर उसने कहा कि मैं तुझे और तेरे परिवार को मार दूंगा। इसके बाद मैंने परिवार को सारी बात बताई। बिश्नोई महासभा का विवाद जानिए बूड़िया ने कहा- मेरे साथ कुलदीप के करीबी ने बदतमीजी की हरियाणा में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का विवाद प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुआ था। इस चुनाव में महासभा के तत्कालीन संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए। 2 महीने पहले बूड़िया अचानक सोशल मीडिया पर लाइव हुए। उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के करीबी भाजपा विधायक रणधीर पनिहार पर बदतमीजी का आरोप लगाया। हालांकि पनिहार ने इन आरोपों को नकार दिया। कुलदीप ने बूड़िया को प्रधान के पद से हटाया इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने बूड़िया को महासभा के प्रधान पद से हटा दिया। कुलदीप ने परसराम बिश्नोई को नया अध्यक्ष बनाते हुए देवेंद्र बूड़िया को समाज को तोड़ने वाला व्यक्ति बताया। इसके बाद बूड़िया जोधपुर गए। वहां महासभा की बैठक की और कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाने का प्रस्ताव पास कर दिया। बूड़िया ने इसके लिए कुलदीप बिश्नोई के छोटे बेटे चैतन्य के अंतरजातीय विवाह का हवाला दिया। बूड़िया ने कहा कि इससे पूरे बिश्नोई समाज में भारी रोष है। ऐसे में आप इस पद पर नहीं रह सकते। बूड़िया ने कुलदीप से बिश्नोई रत्न सम्मान भी वापस लेने का ऐलान कर दिया। बूड़िया ने यह भी कहा कि उनसे करोड़ों रुपए मांगे जा रहे हैं। कुलदीप ने संरक्षक पद छोड़ा पिछले दिसंबर महीने में कुलदीप बिश्नोई ने 12 साल बाद संरक्षक का पद छोड़ दिया। कुलदीप ने पद छोड़ने के पीछे निजी कारण बताए। इस्तीफा देते हुए कुलदीप ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्रधान बनाएं, जो नशा न करता हो। मुझे पद का लालच नहीं। मैंने केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम का पद ठुकराया है। मैंने समाज के पैसे से एक कप चाय तक नहीं पी। इसके बाद कुलदीप ने नए चुनाव के लिए कमेटी बना दी। हालांकि अभी महासभा के चुनाव नहीं हो पाए हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bGs1egc

Sunday, January 26, 2025

योगी छाजूराम नाथ ने देह त्यागी, जताया शोक

रेवाड़ी | शहर के कालाका रोड सरस्वती विहार निवासी योगी छाजूराम नाथ का 76 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। उनके निधन पर जोगीनाथ समाज के प्रबुद्ध लोगों ने शोक व्यक्त किया है। उनके पुत्र रमेश भाटी ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय योगी छाजूराम नाथ छत्तीसगढ़ के गांव मदनपुरगढ़ में स्थित श्री मनका माईजी मंदिर में महंत के रूप में सेवा कर रहे थे। रमेश के अनुसार उनके दादा स्वर्गीय हरि नाथ ने उक्त मंदिर बनवाया था तथा वह वहां 50 साल सेवारत रहे। उनके देह त्यागने के बाद योगी छाजूराम नाथ ने मंदिर की सेवा की। अब भी वहां हर वर्ष नवरात्रि में भव्य मेला लगता है। जोगी समाज के जिलाध्यक्ष रामनिवास जोगी, सतीश जोगी नंबरदार, रामोतार जोगी बव्वा, सुरेन्द्र जोगी नयागांव, सुनील जोगी सहारनवास, सुधीर कुमार धारूहेड़ा, मुकेश योगी धारूहेड़ा, राधेश्याम जोगी कलीयाणा, पवन कुमार योगी, सुरेश जोगी ढाणी, संपत सिंह आदि ने इसे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RNhOM6o

Saturday, January 25, 2025

लोगों को उनके अधिकारों के प्रति करें जागरूक: सीजेएम

भास्कर न्यूज | अम्बाला एडीआरए सेंटर में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैरालीगल वॉलंटियर के लिए एक कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम किया। डीएलएसए के सचिव व सीजेएम प्रवीन ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने पैरालीगल वॉलंटियर को कहा कि वे जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें। जरूरतमंद व्यक्तियों को संबधित विभाग में प्रार्थना पत्र दाखिल करने के लिए व मुफ्त कानूनी सेवाएं प्राप्त करने में सहायता प्रदान करें। उन्होंने नालसा की हेल्पलाइन 15100 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक खंड में एक कानूनी सहायता क्लीनिक खोला गया है। कोई भी व्यक्ति जिला एडीआर सेंटर या हेल्पलाइन नंबर 0171- 2532142 व 9991112660 पर संपर्क कर सकता है। अम्बाला | पैरालीगल वॉलंटियर को जानकारी देते सीजेएम प्रवीन।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aPByYnX

अंबाला में बसपा नेता हरबिलास की हत्या:सीने पर मारी 5 गोलियां, दूसरे साथी की भी हालत गंभीर, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में आहलुवालिया पार्क के पास शुक्रवार शाम करीब 7:20 बजे बसपा नेता हरबिलास और उनके साथियों पर नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में हरबिलास को सीने में 5 गोलियां लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों को इलाज के लिए चंडीगढ़ PGI ले जाया गया था, जहां पर इलाज के दौरान हरविलास की मौत हो गई। वहीं दूसरे साथी को 1 गोली लगी है उसकी भी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। हरबिलास ने विधानसभा चुनाव में बसपा पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। कार में सवार होकर आए थे हमलावर घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, तीन-चार नकाबपोश बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे। जैसे ही हरबिलास अपनी गाड़ी में पहुंचे, हमलावरों ने दोनों तरफ से गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोली लगने के बाद हरबिलास पास की दुकान की तरफ भागे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए दुकान की सीढ़ियों पर सीने में 5 गोलियां दाग दीं।वहीं हरबिलास के साथ मौजूद दोस्त चुन्नु डांग को एक गोली लगी। जबकि उनका तीसरा साथी गुग्गल पंडित हाथापाई में घायल हो गया। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं हमले की सूचना मिलते ही हरबिलास के समर्थक और स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए। जबकि पुलिस ने भी अपनी जांच आरंभ कर दी थी। घटना का वीडियो हुआ वायरल वारदात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें गाड़ी पर फायरिंग होता देखकर हरबिलास ने जान बचाने के लिए नजदीक की दुकान की तरफ भागकर जान बचाने की कोशिश की। लेकिन यहां भी हमलावरों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाते रहे। यहीं पर किराना की दुकानें की सीढ़ियों के पास हमलावरों ने हरबिलास पर फायर दागे। इसके बाद हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। SP भी पहुंचे मौके पर घटना की सूचना मिलते ही अंबाला के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस प्राथमिक जांच में इसे आपसी रंजिश मान रही है, लेकिन अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत ​​​​​​​सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं। अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगें। उन्होंने बताया कि हरविलास ने हाल ही में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। पुलिस इस घटना के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हुई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3uU529R

Friday, January 24, 2025

मुख्य सिपाही नरेंद्र की पदोन्नति, बने एएसआई

पानीपत | मुख्य सिपाही नरेंद्र पदोन्नति मिलने पर एएसआई बन गए। एसपी लोकेंद्र सिंह ने उनके कंधे पर स्टार लगाकर बधाई दी। एसपी ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी का ईमानदार व कर्मठ होना जरूरी है। नरेंद्र वर्तमान में थाना तहसील कैंप में बतौर जांच अधिकारी कार्यरत है। इस मौके पर एसपी के रीडर एएसआई सुभाष व अन्य मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/wyntDMR

Thursday, January 23, 2025

दादरी में तालाब में मिला युवक का शव:14 जनवरी से था लापता, दो दिन पहले मां ने दर्ज करवाई थी शिकायत

चरखी दादरी शहर स्थित श्यामसर तालाब में बुधवार शाम को एक युवक का शव मिला है जिससे सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया है। मृतक की पचान चरखी दादरी शहर के वार्ड 9 निवासी विपिन के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस व FSL टीम पहुंची बता दे कि बुधवार शाम को आसपास के लोगों ने श्यामसर तालाब में एक शव दिखाई दिया। तालाब की शव होने की सूचना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं इस दौरान पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद सीटी थाना पुलिस टीम व एफएसएफ टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी थी लेकिन बाद में शव की पहचान वार्ड 9 निवासी करीब 27 वर्षीय विपिन के रूप में हुई। 14 जनवरी से था लापता मृतक विपिन बीते 14 जनवरी से लापता था। इस संबंध में उसकी मां तारा देवी ने पुलिस को शिकायत देकर उसके बेटे की तलाश करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने इस संबंध में बीते 20 जनवरी को धारा 127 (6)बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था। बुधवार शाम को तालाब में उसका शव मिला है। मृतक अविवाहित था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3W0adjV

सोनीपत में एक्सीडेंट मामले में सीएम से मिले वकील:मिला निष्पक्ष जांच का आश्वासन ;अन्य जिले के अधिकारी को सौंपी जाएगी जांच,आज वकीलों की बैठक

हरियाणा के सोनीपत में वकील के पिता के एक्सीडेंट मामले में आरोपित और वाहन बदलने के आरोप पर बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। बुधवार को चंडीगढ़ में बार एसोसिएशन के प्रधान अनिल ढुल के नेतृत्व में वकीलों का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। मुख्यमंत्री ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और मामले की जांच दूसरे जिले के उच्च अधिकारी को सौंपने की बात कही।वहीं आज वकीलों की एक बैठक भी बुलाई गई है।प्रधान अनिल ढुल की अगुआई में अगले निर्णय पर चर्चा होगी। वकील का आरोप सेवली निवासी वकील रोहताश ने शिकायत में बताया कि उनके पिता महाबीर 8 अक्टूबर 2024 को राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में साइकिल पर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने पुलिस को बाइक का नंबर और आरोपित की पहचान दी थी। रोहताश का आरोप है कि पुलिस ने दस्तावेजों में बाइक का नंबर बदल दिया और दूसरे व्यक्ति को आरोपित बना दिया। 10 दिनों से हड़ताल पर वकील इस मामले में विरोध जताते हुए वकीलों ने 10 दिनों से कार्य का बहिष्कार कर रखा है। मंगलवार को उन्होंने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी। बुधवार को सीएम से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।मामले को लेकर अलग अलग दिन वकील भूख हडताल कर रहे हैं। ऐलान ये भी किया गया है कि समय रहते मामले में कोई ठाेस कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश और नैशनल लेवल की वकीलों की हडताल का कॉल दिया जाएगा। वहीं वकीलों की हडताल से अलग अलग मामलों के केस भी प्रभावित हो रहे हैं। आगे की कार्रवाई पर बैठक बार एसोसिएशन प्रधान अनिल ढुल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद बृहस्पतिवार को वकीलों की बैठक होगी, जिसमें हड़ताल को लेकर फैसला लिया जाएगा। वकीलों ने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pcJ39ys

Wednesday, January 22, 2025

बिजली कट से दफ्तरों में छाया रहता है अंधेरा मोबाइल टॉर्च से रजिस्टर खंगालते हैं कर्मचारी

जगसीर शर्मा | सिरसा बिजली आपूर्ति ठप होते ही शहर के मुख्य बाजार (मोहंता मार्केट) स्थित नगरपरिषद कार्यालय में मंगलवार सुबह 11 बजे अंधेरा छा गया। कहने को बेशक नप कार्यालय में जनरेटर की व्यवस्था है, मगर वह लंबे समय से खराब पड़ा है। दफ्तर की चारदीवारी में पड़े उक्त जेनरेटर की बैटरियां तक गायब हो चुकी हैं। इन दिनों विभिन्न 21 ब्रांचों में रोजाना कामकाज कराने पहुंचे करीब दो हजार लोग विभागीय अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे हैं। लंबे बिजली कट से मंगलवार को भी काफी दफ्तरों में कामकाज रुक गया। जिससे बिजली बहाली के इंतजार में हजारों लोग निराश थे। इसी कारण नगरपरिषद की पीएमएवाई शाखा, गृहकर शाखा, नागरिक सुविधा केंद्र, जन्म एवं मृत्यु शाखा, परिषद अभियंता तकनीकी शाखा, किराया शाखा, डायरी डिस्पेच शाखा, विवाह पंजीकरण सहित अनेक शाखाओं में कामकाज घंटों प्रभावित रहा। जिनमें जन्म एवं मृत्यु शाखा सहित कई दफ्तरों में कर्मचारियों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में रजिस्टर खंगालने पड़े। नगरपरिषद कार्यालय की ब्रांचों में ऐसी स्थिति पहली बार नहीं बल्कि आए दिन देखी जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CbrtsH9

नागरिकों को मौलिक अधिकार देता है संविधान: सार्थक श्रीवास्तव

भास्कर न्यूज । सिरसा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलनिया में प्रधानाचार्य पुष्पा मेहता की अध्यक्षता में 75वां संविधान वर्ष दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में सार्थक श्रीवास्तव बीडीपीओ रानियां ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान देश का सर्वोच्च कानून है, यह देश की राजनीति की व्यवस्था का आधार है। संविधान नागरिकों को मौलिक अधिकार देता है और शासन के सिद्धांतों को रेखांकित करता है। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा वयस्क होने पर अपने वोट का सोच समझकर प्रयोग करने बारे कहा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, डिबेट रंगोली तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने 75वें संविधान दिवस पर मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा पर नो एंट्री और यू टर्न मानव श्रृंखला बनाई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JXTDeOa

हरियाणा फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेगा चौ.देवीलाल विवि का पत्रकारिता विभाग

हरियाणा फिल्म महोत्सव के पोस्टर दिखाते रजिस्ट्रार और अन्य प्राध्यापक। भास्कर न्यूज। सिरसा चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग हरियाणा फिल्म महोत्सव में भाग लेगा। मंगलवार को सीडीएलयू के रजिस्ट्रार डॉ. राजेश बांसल ने पोस्टर का विमोचन किया। सिने फाउंडेशन हरियाणा की ओर से रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आगामी 4 व 5 अप्रैल को हरियाणा फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। डॉ. राजेश बंसल ने कहा कि फिल्मों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है और यह समाज को दिशा व दशा देने का कार्य करती है। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी डॉक्यूमेंट्री अथवा फिल्म बनाकर समाज को जागरूक करना चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित सांगवान ने किया है। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रैजुएट स्टडीज के डीन प्रो. सुशील कुमार, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह आदि मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5LqPUkd

खनन विभाग ने अवैध खनिज से भरा ट्रक पकड़ा

सिरसा। जिला में खान एवं भूविज्ञान विभाग की टीम ने अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सहायक खनन अभियंता रोहित की टीम ने गांव चौटाला के पास एक ट्रक पकड़ा। ट्रक में खनिज सिलिका सैंड पाया गया। जिसके लिए मालिक या ड्राइवर के पास कोई बिल या अन्य संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। सहायक खनन अभियंता रोहित ने आमजन व मिट्टी ठेकेदारों से अपील की कि वे किसी भी खेत से मिट्टी का खनन करने से पूर्व विभाग से मिट्टी उठाने की परमिशन रायल्टी, सिक्योरिटी व सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अप्लाई कर जरूर लें अन्यथा अवैध खनन करने वाले के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि परमिशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए खनिज विभाग कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान वरिष्ठ खनन रक्षक वजीर सिंह व ड्राइवर पवन कुमार मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HKzTiM7

Tuesday, January 21, 2025

दादरी में ग्राम सचिव बढ़ाने विकास में आएगी तेजी:बाढ़ड़ा खंड में 29 बढ़े , संख्या बढ़कर 12 से 41 हुई

चरखी दादरी जिले के बाढड़ा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने 41 ग्राम सचिवों काे 50 ग्राम पंचायतों की जिम्मेवारी साैंप दी है। इससे गांवों के विकास कार्याे में तेजी आएगी। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में पहले 12 ग्राम सचिव नियुक्त थे जिसके कारण एक ग्राम सचिव काे तीन से चार तक ग्राम पंचायतों का कार्यभार संभालना पड़ता था जिससे विकास प्रभावित हो रहे थे। 12 से बढ़कर 41 हुए ग्राम सचिव सरकार द्वारा पिछले दिनों नए ग्राम सचिवों की नियुक्ति करने के बाद खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में 29 और ग्राम सचिवों काे बाढड़ा खंड में तैनात कर दिया गया। इसके बाद अब खंड कार्यालय में ग्राम सचिवों की संख्या 41 हाे गई है । ग्राम सचिवों काे खंड की 50 पंचायतों की जिम्मेवारी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने कार्यालय आदेश जारी कर दी है। इससे अधिकतर ग्राम सचिवों काे एक ही ग्राम पंचायत मिली है ताे कुछ काे दाे ग्राम पंचायतें मिली है। विकास कार्यों में तेजी की उम्मीद ग्राम सचिव गांवों के विकास में एक अहम भूमिका निभाते हैं। ये सरकार व पंचायत के बीच कड़ी का काम करते है। ग्राम पंचायत की कार्यवाही, प्रस्ताव का रिकॉर्ड रखना आदि में मदद करता है। पहले ग्राम सचिव काफी कम थे और एक ग्राम सचिव के पास तीन से चार ग्राम पंचायतें थे जिससे समय पर कार्य ना होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। लेकिन अब 29 और ग्राम सचिव नियुक्त किए हैं जिससे विकास गावों में विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जगी है। इन ग्राम सचिवों काे मिला इन पंचायतों का कार्यभार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किए गए कार्यालय आदेशों की सूचि में संदीप ग्राम सचिव काे आर्यनगर व कारी माेद, अमित बजाड़ काे श्यामकलां, धर्मबीर काे कान्हड़ा, शैलेन्द्र काे लाडावास व कारीदास, बबलू काे हंसावास खुर्द, बलराज काे कारी आदू, मुनेश काे बाढड़ा व पंचगांव, मंजीत काे हुई, मन्जीत कुमार काे मांढी पिरानू,विकास काे डूडीवाला नंदकरण, चिराग काे रामपुरा, हेमंत काे मांढी केहर, पंकज कुमार काे रहड़ाैदी, प्रवीण कुमार काे उमरवास, रवि हुडा काे डांडमा, राजेश काे बेरला, राजेश कुमार काे जीतपुरा, संदीप काे कारी ताेखा , सुमन काे कारीरूपा दास, सोमवीर काे डाेहका माैजी, सुमित काे रहड़ाैदा, सुनील काे काकड़ौली हट्ठी व काकड़ाैली हुक्मी, सुरेंद्र काे नांधा व भांडवा, स्नेह काे डाेहका दिना, डूडीवाला किशनपुरा, दीपक काे निमड़-बडेसरा, देवेन्द्र सहरावत काे बिलावल, वैभव कुमार काे डालावास, नृपेंद्र काे सुरजगढ़, नरेंद्र काे चांदवास व लाड, नवीन काे द्वारका व सिरसली, अंकित काे काकड़ाैली सरदारा, अमन काे डाेहका हरिया, अमित काे किष्कंधा व धनासरी, अमित कुंडू काे मांढी हरिया, अमित कुमार काे जेवली, अभिनव काे खाेरड़ा व हंसावास कलां, औमवीर सिंह काे गाेविंदपुरा, अनुराग डांगी काे जगरामबास, गगन मक्कड़ काे गाेपी, निशा काे कारी धारणी वहीं निशा ग्राम सचिव के अवकाश के कारण सुरेंद्र ग्राम सचिव काे कारीधारणी ग्राम पंचायत का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। ग्राम सचिवों काे ग्राम पंचायतें आवंटित की गई एसईपीओ अशाेक कुमार ने बताया कि पहले भी ग्राम सचिवों काे ग्राम पंचायतें आवंटित थी लेकिन अब नए सिरे से ग्राम सचिवों काे ग्राम पंचायतें आवंटित की गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QUa3hyx

Monday, January 20, 2025

सोनीपत के रिटायर्ड फौजी की रोहतक में गन चोरी:साले की लड़की की शादी में आया था, कार का शीशा तोड़कर चुराई

रोहतक के गांव कंसाला में सोनीपत के रिटायर्ड फौजी की गन चोरी होने का मामला सामने आया है। जो अपने साले की बेटी की शादी में आया हुआ था। इसी दौरान उसकी कार का शीशा तोड़कर गन चोरी कर ली। जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत के गांव पांछी जाटान निवासी करीब 58 वर्षीय धर्मबीर ने रोहतक के आईएमटी थाना में डबल बैरल 12 बोर गन चोरी होने की शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है और उसके पास डबल बैरल 12 बोर गन है। वह सोनीपत के बहालगढ़ स्थित एक कार शोरूम पर गनमैन की नौकरी करता है। वह अपनी गन को प्रतिदिन ड्यूटी व घर लाता-ले-जाता है। 18 जनवरी को वह अपने परिवार के साथ कार में अपनी गन लेकर अपनी ससुराल रोहतक के गांव कंसाला आ गया। यहां पर उसके साले की लड़की की शादी थी। रात को उसे ड्यूटी पर जाना था, इसलिए वह गन लेकर आया था। गाड़ी का शीशा तोड़कर गन चुराई उन्होंने बताया कि शादी समारोह के नजदीक उन्होंने अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर दी और गन को कपड़े में लपेटकर गाड़ी के अंदर कंडक्टर सीट के नीचे रख दिया। शादी समारोह रात को करीब 9 बजे तक उसके साले की लड़की की शादी व विदाई हुई। शादी का कार्य निपटने के बाद वह ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी गाड़ी के पास आया तो देखा कि कार की ड्राइवर साइड का पीछे का शीशा ईंट मारकर तोड़ा हुआ था। गाड़ी को चेक करने पर उन्हें अपनी गन नहीं मिली। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया। जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में दे दी। आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VYA6Mmr

हिमानी मोर को मां ने बनाया टेनिस स्टार:गांव छोड़ कर सोनीपत में किराए के मकान में रहीं; परिवार चाहता था कबड्डी, कुश्ती खेले

ओलिंपियन नीरज चोपड़ा के साथ सात फेरे लेने वाली हिमानी मोर स्पोर्टस में सोनीपत का जाना माना चेहरा है। अपने चचेरे भाई से प्रेरित होकर टेनिस में उतरी हिमानी ने टेनिस में कई खिताब अपने नाम किए हैं। हिमानी मोर वर्तमान में अमेरिका के न्यू हैंपशायर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में 'स्पोर्ट्स मैनेजमेंट' की पढ़ाई कर रही है। हालांकि सोनीपत में रहते हुए हिमानी ने खेल के लिए कई तरह के संघर्ष से जूझना पड़ा। हिमानी कक्षा चौथी से ही टेनिस खेलने लगी थी। उसकी मां की तपस्या में ही हिमानी कुंदन बनी हैं। टेनिस के खेल के सारे गुर अपनी मां से सीखे हैं। हिमानी ने राफेल नडाल को अपना आदर्श माना है और ओलिंपिक में पीला मेडल जीतना उसका सपना है। हिमांशी को खेल अपने परिवार से ही विरासत में मिला है, लेकिन आरंभ में परिवार उसको टेनिस नहीं बल्कि उन्हें कबड्डी, कुश्ती और मुक्केबाजी जैसे अन्य खेलों में जाने के पक्ष में रहा है। कक्षा चौथी से ही टेनिस खेलना शुरू किया हिमानी ने टेनिस में कई खिताब अपने नाम किए हैं। परिवार चार दिन से सोनीपत से बाहर था, जहां कि हिमानी और नीरज चोपड़ा की शादी की रस्में निभाई जा रही थी। हिमानी के पिता चांद मोर के साथ बैंक में काम करने वाले सहकर्मी के साथ परिवार के करीबी 5 व्यक्ति ही इस शादी में शामिल हुए हैं। हिमानी ने वर्ष 2005 में कक्षा चौथी से ही टेनिस खेलना शुरू किया था। पिता ने गांव में बनाया क्ले कोर्ट हिमानी मोर वर्तमान में अमेरिका के न्यू हैंपशायर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में 'स्पोर्ट्स मैनेजमेंट' की पढ़ाई कर रही है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की थी। हिमानी का परिवार मूल रूप से सोनीपत में जीटी रोड पर स्थित गांव लड़सौली का रहने वाला है। वहां उनके पता चांद मोर ने बड़ा स्टेडियम भी बनाया है। चांद सोनीपत के SBI बैंक से करीब दो माह पहले ही रिटायर हुए हैं। हिमांशी की मां मीना और पिता पिता चांद ने बेटी को स्पोर्टस में आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है। मां मीना अपनी बेटी को टेनिस स्टार बनाने के लिए गांव लड़सौली में अपना घर छोड़कर कई साल तक सोनीपत शहर में किराए के मकान में रही है। मां भी कोच रही है और उसने एनआईएस किया हुआ हैं। माता-पिता ने उनके लिए खेल की सुविधा जुटाई। मां की तपस्या से कुंदन बनी हिमानी हिमानी मोर की मां मीना सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल में बतौर पीटीआई टीचर रही हैं। हिमानी मोर की टेनिस खेल में रुचि पैदा करने वाली उसकी मां थी। अपनी बेटी को टेनिस के खेल में पारंगत करने के लिए मैदान पर भी बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करवाती थी। उसकी मां की तपस्या में ही हिमानी कुंदन बनी हैं। टेनिस के खेल के सारे गुर अपनी मां से सीखे हैं। चौथी कक्षा में वह छोटी सी लड़की टेनिस के खेल में जब मैदान पर उतरती थी तो हर कोई उसके खेल को देखकर यह जरूर कहता था की लड़की बहुत आगे जाएगी। पिता चांद भी रेसलर रहें हैं। हिमानी के दो चचेरे भाई भी इंटरनेशनल खिलाडी रहें हैं। हिमानी मोर का छोटा भाई हिमांशु भी टेनिस खिलाड़ी है। सपनों की ओर पहला कदम हिमानी के लिए सबसे यादगार पल तब आया जब उन्होंने यूरोपीय सर्किट पर एशिया का प्रतिनिधित्व किया। कभी नहीं सोचा था कि इस उम्र में एशिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। हिमानी बताती हैं कि जीवन का सबसे बड़ा सपना था," उन्होंने गर्व के साथ कहा। शुरुआती दिनों में हिमानी क़े माता-पिता ने अपनी बेटी को प्रशिक्षित करने के लिए एक स्थानीय कोच रखा, जिन्होंने खेल की मूल बातें सिखाईं।उसके बाद ऐसे कोच की ज़रूरत थी , जो उसको ITF टूर्नामेंट जैसे बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर सके और वह भूमिका कोच क़े रूप में मां मीना ने निभाई हैं। हिमानी ने खेलों में कमाया नाम सोनीपत में टेनिस सनसनी हिमानी मोर को मार्च 2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज में लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। हिमानी सोनीपत के लिटल एंजल्स स्कूल में पढ़ी है और खेल में जिले का नाम कई बार रोशन कर चुकी है। हिमानी ने वर्ष 2017-18 में ताइवान में आयोजित व‌र्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली वह प्रदेश से अकेली महिला खिलाड़ी थी। इसके पहले उन्होंने ग्वालियर में आयोजित आइटा रैं¨कग टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। भारत में हिमानी की टेनिस के एकल वर्ग में 34वीं तथा युगल वर्ग में 24वीं रैंक रही है। ओलिंपिक में पदक जीतना हिमानी का सपना हिमानी मोर का एकमात्र सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का झंडा बुलंद करना रहा है। खासतौर पर वह ओलिंपिक में पीला मेडल जीतना चाहती है। हिमानी के खाते में जिला व राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की बहुत सी उपलब्धियां दर्ज हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QXoiyWU

Sunday, January 19, 2025

पलवल में HSGPC का चुनाव आज:सेक्टर आफिसर और ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात, मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे मतदाता

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद वार्ड नंबर-40 के लिए आज चुनाव होने जा रहा है। जिला प्रशासन ने चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पलवल डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मतदान खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना भी की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति प्रशासन ने बीईओ पलवल कार्यालय के कमरा नंबर-2 में बनाए गए पोलिंग बूथ पर विशेष अधिकारियों की नियुक्ति की है। डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर दिलबाग सिंह को सेक्टर ऑफिसर और नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। साथ ही, सहायक प्रोफेसर अनिल चौहान को रिजर्व सेक्टर ऑफिसर और एसडीओ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग पलवल के राजेश कुमार को रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, टेलीफोन, कॉर्डलेस फोन या वायरलेस सेट ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। डीसी ने चेतावनी दी है कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मतदाता के अलावा किसी अन्य को प्रवेश की अनुमति नहीं जिले में मतदान बीईओ कार्यालय के कमरा नंबर 2 में बनाए गए पोलिंग बूथ पर सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदाता, पोलिंग ऑफिसर, एक समय में उम्मीदवार का चुनाव एजेंट व एक पोलिंग एजेंट, गुरूद्वारा चुनाव आयोग की ओर से अधिकृत व्यक्ति, पब्लिक सर्वेंट ऑन ड्यूटी (पुलिस अधिकारी को छोडकर), मतदाता द्वारा गोद में लिए हुए बच्चे, अंधे व अशक्त मतदाता जो चलने-फिरने में असमर्थ है व बिना सहायता के वोट नहीं कर सकता की, सहायता के लिए व्यक्ति के अलावा प्रजाइडिंग ऑफिसर द्वारा किसी को मतदान केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7zHPcxi

पलवल में HSGPC का चुनाव आज:कालका में 4 और पंचकूला में 6 उम्मीदवार मैदान में, शाम 5 बजे के बाद आएगा रिजल्ट

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पहले आम चुनाव में कालका और पंचकूला के मतदाता आज अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना मतदान समाप्त होते ही शुरू कर दी जाएगी। पलवल की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि, वार्ड-1 कालका में 7 और वार्ड-2 पंचकूला में 6 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। कालका में जीएसएसएस कीरतपुर के विभिन्न विंग्स और पिंजौर में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं पंचकूला में सेक्टर 12ए, मानक्य, रायपुर रानी और बरवाला में स्थित राजकीय विद्यालयों में मतदान होगा। यह प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में चुनावी मुकाबले में कालका से उजागर सिंह, हरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह और सुजिंदर सिंह मैदान में हैं। पंचकूला से प्यारा सिंह, गुरसेवक सिंह, जगजीत सिंह, सवरन सिंह, जगमोहन सिंह और गुरचरण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। चुनाव परिणाम आज ही घोषित किए जाने की संभावना है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IM9khs4

डबवाली में ट्रैक्टर-ट्राली ने बच्चे को कुचला:मौके पर मौत, गली में खेल रहा था, टायर के नीचे आया सिर, चालक फरार

हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में एक हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। शनिवार की शाम को फिरनी रोड पर हुई इस घटना में बच्चे को मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। घटना के समय बच्चा गली में खेल रहा था, जब मिट्टी से लदा ट्राला वहां से गुजर रहा था। अचानक बच्चा ट्राली के नीचे आ गया और उसका सिर टायर के नीचे कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब शोर मचाया और ट्रैक्टर चालक की तरफ दौड़े, तो वह मिट्टी से भरी ट्रैक्टर- ट्राली गली में ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है। यह घटना स्थानीय लोगों में आक्रोश का कारण बन गई है, जो वाहनों की लापरवाह ड्राइविंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mxYPohe

Saturday, January 18, 2025

नूंह के अस्पताल में युवक की मौत:परिजन कह रहे समय पर नहीं मिला इलाज ,डॉक्टर कह रहे अटेक से गई जान

हरियाणा के नगीना खंड के गांव खेड़ी खुर्द के रहने वाले शब्बीर(32) पुत्र फतेह मौहम्मद की अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के चलते परिजनों द्वारा शब्बीर को सुबह करीब 9 बजे जिला अस्पताल मांडीखेड़ा के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शब्बीर को समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हुई हुई है। जबकि डॉक्टर शब्बीर की मौत हार्ट अटैक से होना बता रहे है। परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा शब्बीर की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंमागा कर दिया। परिजनों ने अस्पताल डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अस्पताल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। शब्बीर को इमरजेंसी में छोड़कर सिगरेट पिने लगे डॉक्टर मृतक के भाई मोहम्मद साबिर ने बताया कि जब शब्बीर को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया उसी दौरान डॉक्टरों ने उन्हें बाहर दवाई लेने भेज दिया दिया। आरोप है कि जब दवाइयां लेकर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर बाहर मोर्चरी के सिगरेट पी रहे थे। जो करीब 5 मिनट बाद शब्बीर के पास पहुंचे। लेकिन शब्बीर की हालत उस वक्त तेजी से बिगड़ रही थी। जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। नशे का आदि था मृतक युवक। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर योगेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जानकारी दी थी कि शब्बीर नशे का आदि था। जिसने पिछले कई माह से नशा छोड़ा हुआ था । शुक्रवार को शब्बीर ने दोबारा नशा कर लिया है। जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई । उसी के आधार पर मृतक का इलाज कर ईसीजी कराई गई है। जिसमें नशा के लक्षण मिले है। शब्बीर को जरुरत के मुताबिक इलाज दिया गया था। शब्बीर को कुछ आम मिला। वहीं उप सिविल सर्जन डॉक्टर फारुख ने कहा कि डॉक्टरों ने इलाज में पूरी कोशिश की। बीच में शब्बीर को आराम मिला था। उसके बाद मृतक के परिजनों ने छुट्टी के लिए कहा,लेकिन डॉक्टर ने मरीज को कुछ देर और अस्पताल में ही रहने की सलाह दी। लेकिन कुछ देर बाद ही शब्बीर को हार्ट अटैक के लक्षण हुए ,तब तक हम कुछ कर पाते जब तक उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों की टीम ने मरीज को बचाने का काफी प्रयास किया,लेकिन बचा नहीं पाए। हमने पोस्टमार्टम कराने के लिए भी कहा था। लेकिन परिजनों ने मना कर दिया और मृतक को लेकर चले गए। सिविल सर्जन ने कहा मरीज ठीक हो गया था नूंह सिविल सर्जन डॉक्टर सर्वजीत थापर ने कहा कि ऑन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से बातचीत की गई,उन्होंने बताया कि मरीज बीच में ठीक हो गया था। केजुअल्टी में पूरा इलाज कराया गया है। मरीज को बचाने का काफी प्रयास किया गया,लेकिन बचा नहीं सके। इलाज के दौरान अगर सिगरेट पीने के तथ्य सामने आते हैं तो अवश्य उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/49yDtUw

Friday, January 17, 2025

दादरी पहाड़ में व्यक्ति के दबे होने की आशंका:ग्रामीणों ने रात को माइनिंग में दिया पहरा,आज विधायक की मौजूदगी में हटवाएंगे मलबा

चरखी दादरी जिले के पिचौपा कलां पहाड़ में ग्रामीणों को मलबे के नीचे मशीन के साथ व्यक्ति के दबे होने की आशंका है। कंपनी के लोग रात के समय वहां कुछ गड़बड़ ना कर सके उसके लिए ग्राम पंचायत की ओर से माइनिंग क्षेत्र में रात के समय पहरा दिया गया है। वहीं आज विधायक की मौजूदगी में पहाड़ से जो मिट्‌टी व पत्थर खिसके हैं उनको हटवाया जाएगा ताकि पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। कंपनी पर अवैध माइनिंग के आरोप बता दे कि बुधवार शाम को पिचौपा कलां माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ी खिसकने का मामला सामने आया था। पहाड़ी खिसकने का लाइव विडियो भी ग्रामीणों ने बनाया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दो सप्ताह के दौरान पहाड़ खिसकने की दूसरी घटना सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। जिसके चलते वीरवार सुबह ही ग्रामीण माइनिंग क्षेत्र मे पहुंचे और माइनिंग कंपनी, माइनिंग विभाग, प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने माइनिंग कंपनी पर अवैध माइनिंग के आरोप लगाए और इस पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने आशंका जताई की पहाड़ खिसकने से मिट्‌टी व पत्थरों के नीचे मशीन व व्यक्ति दबे हो सकते है। ग्रामीणों ने नीचे जाकर मौके का निरीक्षण किया। लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने सुरक्षा का हवाला देकर ग्रामीणों का रास्ता रोक दिया और इस दौरान ग्रामीणों के साथ कहासुनी भी हुई और बाद में पुलिस के सामने ही बात हाथापाई तक क पहुंच गई थी और ग्रामीण दिनभर वहां डटे रहे व प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने का इंतजार किया। रात को दिया पहरा पिचौपा कलां के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को पुख्ता जानकारी मिली है पहाड़ के मलबे के नीचे अभी भी एक मशीन दबी हुई है। वहीं ग्रामीणों को शक है कि मशीन पर एकदम से मलबा गिरा है तो मशीन के साथ व्यक्ति भी हो सकता है। ग्रामीण दिनभर वहां मौजूद होने के कारण कंपनी के लोग वहां कुछ कार्रवाई नहीं कर सके। कंपनी के लोग रात के समय गड़बड़ी ना करे इसके लिए ग्राम पंचायत ने करीब दस लोगों को वहां रात्रि पहरे पर बैठाया। विधायक की मौजूदगी में हटेगा मलबा सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि मामले को लेकर बाढ़ड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास से बात की गई थी लेकिन वे चंडीगढ़ होने के कारण आ नहीं सके थे। सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि विधायक व अधिकारियों की मौजूदगी में पहाड़ के मलबे को हटाया जाएगा और जो भी मशीन या कुछ अन्य वहां दबा है उसे बाहर निकाला जाएगा। ग्रामीणों को व्यक्ति दबे होने का पूरा शक बुधवार शाम को पहाड़ी खिसकने के बाद से ही ग्रामीण मशीनों व व्यक्ति के दबे होने की आशंका जता रहे थे। वीरवार को दोपहर के समय एकाएक जब माइनिंग क्षेत्र में एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां वहां पहुंची तो ग्रामीणों को शक गहरा गया और वे दिनभर वहीं डटे रहे और रात के समय भी पहरा दिया। आज मलबा हटाने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पहाड़ के रास्ते के समीप आग जलाकर बैठे सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार व पंच ऋषिपाल ने बताया कि ग्रामीण माइनिंग क्षेत्र में नीचे जाने वाले रास्ते के समीप कड़कड़ाती ठंड में आग जलाकर बैठे रहे। ग्रामीण रास्ते के समीप ही पहरे पर रहे ताकि मशीन या दूसरा वाहन नीचे जाए या वहां पर कोई हलचल हो तो तुरंत इसकी भनक लग जाए। उन्होंने बताया कि ठंड का मौसम होने के कारण दस लोग ही पहरा देने पहुंचे लेकिन गांव में ग्रामीणों को अलर्ट मोड पर रखा गया ताकि कुछ घटनाक्रम होने पर तुरंत एक कॉल पर बुलाया जा सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qHhZxPQ

Thursday, January 16, 2025

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद

भास्कर न्यूज | जींद नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के जुर्म में एडीजे डॉ. चंद्रहास की अदालत ने दोषी को 20 वर्ष कैद व 30 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने पर दोषी को दो साल की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अभियोजन पक्ष के अनुसार सदर थाना नरवाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 21 अप्रैल 2023 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि रात को उसकी 16 वर्षीय भतीजी घर से लापता हो गई। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच में उकलाना मंडी निवासी संदीप का नाम सामने आया था। पुलिस ने बाद में लड़की को बरामद कर आरोपी को काबू कर लिया था। पुलिस ने संदीप के खिलाफ अपहरण के अलावा बंधक बनाने, यौन शोषण, छह पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। बुधवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. चंद्रहास की अदालत ने संदीप को अपहरण और दुष्कर्म के जुर्म में 20 साल की कैद व 30 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zoy0YOI

Wednesday, January 15, 2025

दादरी में रात के समय अधिकारियों ने सुनी समस्याएं:सीएम के निर्देश पर रानीला में डाला डेरा,कड़कड़ाती ठंड में पहुंचे फरियादी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देश पर चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा व एसपी अर्श वर्मा सहित आला अधिकारी जिले के गांव रानीला पहुंचे। जहां रात्रि ठहराव की जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अलग-अलग समस्याएं रखी। डीसी ने ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान दादरी जिले में रात के समय समस्याएं सुनने का ये पहला कार्यक्रम है। बता दे कि सीएम द्वारा जिला उपायुक्तों को बड़े गांवों में रात्रि ठहराव कर समस्याएं सुनने के निर्देश दिए गए थे। उसी के तहत जिले के गांव रानीला में रात्रि ठहराव कर समस्या सुनने का कार्यक्रम निश्चित किया गया था। जिसके लिए चरखी दादरी डीसी ने एसपी, एडीसी, एसडीएम, जिला परिषद सीईओ सहित दो दर्जन से अधिक अधिकारियों को मंगलवार रात रानीला गांव में पहुंचने के लिए पत्र जारी कर निर्देश दिए गए थे। उसी के तहत डीसी,एसपी, एसडीएम आदि अधिकारी रानीला पहुंचे और लोगों की समस्याएं जानी। 25 से 30 समस्याएं रखी कड़कड़ाती ठंड के बावजूद लोग अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पहुंचे और समाधान की गुहार लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, नहरी पानी, जलभराव, लाइब्रेरी, गली निर्माण, बिजली किल्लत, नशा आदि से संबंधित समस्याएं रखी। अधिकारियों ने समस्याएं सुनने के बाद समाधान का आश्वासन दिया है। त्वरित समाधान होगा: डीसी चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों ने काफी समस्याएं उनके सामने रखी है। कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। वहीं कुछ समस्याएं बड़ी हैं जिनका एस्टीमेट तैयार कर अमलीजामा पहनाने में दो से ढाई महीने का समय लगेगा। ग्रामीण बोले पानी से बीमार हो रहे लोग डीसी के समक्ष ग्रामीणों ने कहा कि साहब पानी मे टीडीएस की मात्रा काफी अधिक है जिससे लोग बीमार हो रहे है। ग्रामीणों ने इससे बचने के लिए पेयजल के उचित प्रबंध की मांग की है। इसके अलावा गांव में पांच जोहड़ होने के बावजूद जलभराव की समस्या बनी रहती है जिसके लिए पानी निकासी के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई। डीसी ने नशे से दूर रहने का आह्वान किया रानीला पहुंचे दादरी डीसी ने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहे और युवाओं को खेलों के ओर ले जाकर नशे से दूर रखे। ताकि युवा देश के लिए मेडल ला सके ।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rPKNDOe

सोनीपत में पैंशन वेरिफिकेशन का काम बंद:नगर कमीश्नर को भेजा पत्र, वार्ड के कैंप रद्द,अगले आदेश तक रोक

हरियाणा क़े सोनीपत में बुढ़ापा पेंशन सहित अन्य पेंशनधारकों के लिए चल रहे वेरिफिकेशन कैंप को प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगा दी है। सोनीपत में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर 15 से 28 जनवरी तक होने वाले सभी वेरिफिकेशन कैंप को रद्द करने की जानकारी दी।पिछले दो सप्ताह से बुढ़ापा, विधवा और अन्य श्रेणियों के पेंशनधारकों की भारी भीड़ ,वेरिफिकेशन केंद्रों पर जमा हो रही थी। इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय भाजपा विधायक निखिल मदान ने भी नगर निगम का दौरा किया और लोगों की परेशानियों का जायजा लिया। प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारू बनाने और पेंशनधारकों को होने वाली असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इससे पहले यह तारीख निर्धारित की गई थी वार्ड 01 व 02 के लिए 15 जनवरी, वार्ड 03 व 04 के लिए 16 जनवरी, वार्ड 05 व 06 के लिए 17 जनवरी, वार्ड 07 व 08 के लिए 21 जनवरी, वार्ड 09 व 10 के लिए 22 जनवरी, वार्ड 11 व 12 के लिए 23 जनवरी, वार्ड 13 व 14 के लिए 24 जनवरी, वार्ड 15 व 16 के लिए 27 जनवरी, वार्ड 17 व 18 के लिए 28 जनवरी वार्ड 19 व 20 के लिए 29 जनवरी को अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय स्थित अंत्योदय भवन में कैंप आयोजित किए जाने थे। लेकिन अब जिला प्रशासन द्वारा अगले आदेश तक के सभी पेंशन वेरिफिकेशन के कार्य को रोक दिया गया है। ठण्ड में बच्चों बुजुर्गों, दिव्यांगजनों की परेशानी लोगों को जैसे ही पेंशन वेरिफिकेशन के लिए सूचना मिली तो हाड़ कंपा देने वाली ठंड में सुबह से ही बुजर्गों व अन्य पेंशनधारकों की लंबी लाइन लग गई। लोगों के लिए बैठने तक की व्यवस्था नहीं मिली तो लोग बड़े दुखी नजर आए। ज्यादातर लोग भूखे प्यासे ही अपनी बारी का इंतजार करते हुए घंटे बैठे रहे। लेकिन अब लोगों अपनी व्यवस्था में सुधार करने की मांग उठाई तो वार्ड अनुसार वेरिफिकेशन की बात सामने आई थी। हाई कोर्ट में सिविल रिट याचिका दायर सोनीपत उपायुक्त मनोज यादव ने कहा कि हाई कोर्ट में साल 2018 में 2324 नंबर की सिविल रिट याचिका दायर की गई। इसके चलते लगातार पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य शुरू हुआ था।जिला उपायुक्त ने बताया कि जिन लोगों का उम्र के आधार लगाए जाने वाले दस्तावेज जैसे वोटर कार्ड,स्कूल में पढ़ने के दौरान वाला सर्टिफिकेट लेकर नगर निगम में वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। दस्तावेज के आधार पर बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा महिलाओं व अन्य लोगों की वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है।दिव्यांग लोगों के लिए दिव्यांग सर्टिफिकेट मैंडेटरी किया गया है। पेंशन कटने की अफवाह ने बढ़ा दी भीड़ सभी पेंशनधारियों की पेंशन वेरिफिकेशन अनिवार्य किए जाने के बाद यह भी अफवाह फैल गई कि, वेरिफिकेशन नहीं हुआ तो पेंशन कट जाएगी। इसीलिए पेंशन वेरिफिकेशन की पहले दिन ही नगर निगम कार्यालय में 700 से ज्यादा लोग एकत्रित हो गए। जिसके चलते बेकाबू भीड़ ने नगर निगम का शीशा भी तोड़ दिया था। पेंशन वेरिफिकेशन के तीन मौके पेंशन लाभार्थियों की पेंशन वेरिफिकेशन को लेकर तीन मौके दिए गए हैं और तीन मौके से पहले किसी की भी कोई पेंशन नहीं काटी जाएगी। उसके बाद पेंशन अंतरिम रोक लगाई जाएगी, लेकिन पेंशन नहीं काटी जाएगी। जिले में 2 लाख से ज्यादा लोगों का वेरिफिकेशन सोनीपत जिले में समाज कल्याण के अंतर्गत पेंशन लेने वाले लाभार्थियों की संख्या करीबन 2 लाख के आसपास है। उन सभी 2 लाख से ज्यादा लोगों का वेरिफिकेशन होना है। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में समय लगता है और समाज कल्याण विभाग में काम करने वाले लोगों की संख्या भी बहुत कम है। बढ़ती हुई भीड़ लगातार प्रशासन के लिए गले का फांस बन रही थी। कर्मचारियों की कमी होने के चलते वेरिफिकेशन का कार्य की गति नहीं बढ़ पा रही थी। इसलिए प्रशासन द्वारा समाज कल्याण की विभिन्न पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य उसे रोक दिया गया है। जिला उपायुक्त ने यह भी कहा है कि जिले में जिला परिषद, नगर पालिका और नगर निगम के अलावा 350 गाँव में अलग-अलग लोगों की वेरिफिकेशन करने की कवायद की गई है। वहीं उन्होंने अपने वार्ड और मोहल्ले में लगने वाले कैंप में वेरिफाई करने के लिए भी अपील की है। नई तारिख आने पर होगी दोबारा वेरिफिकेशन​​​​​​​ जिला उपायुक्त ने बताया कि समाज कल्याण के अंतर्गत आने वाले सभी पेंशन लाभार्थियों की वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। जिसमें बुजुर्ग, विधवा महिलाएं, छोटे बच्चे और दिव्यांग जन शामिल हैं।जिला उपायुक्त के इस फैसले से पेंशनधारकों को राहत मिलने की उम्मीद है। नई तारिख की घोषणा जल्द की जाएगी, जिसमें बेहतर व्यवस्था के साथ वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kLPHWTU

Tuesday, January 14, 2025

पलवल में रायसेन के 3 मैकेनिकों को लूटा:जनरेटर की मरम्मत के बहाने बुलाया; 46 हजार कैश छीना, फोन-पे से भी ट्रांसफर कराए पैसे

हरियाणा के पलवल में MP के रायसेन के तीन जनरेटर मैकेनिक को लूट लिया। आरोपियों ने उन्हें जनरेटर की मरम्मत के लिए बुलाया था। कार बैठाकर ले गए और कैश व फोन-पे से रुपए ट्रांसफर करवा लिए। मध्य प्रदेश के रायसेन के रहने वाले कमलेश ने बताया कि उन्हें और उनके दो साथियों को हथीन बुलाया गया था। पिछले दो महीने से उन्हें चार अलग-अलग नंबरों से फोन आ रहे थे। 8 जनवरी को जब वे तीनों पलवल पहुंचे, तो दो युवकों उन्हें बोलेरो में बैठाकर हथीन ले गए। फोन-पे से ट्रांसफर कराए पैसे उन्होंने कहा कि रास्ते में सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर चार और साथी गाड़ी में सवार हो गए। बदमाशों ने तीनों के मोबाइल छीन लिए। कमलेश से 11 हजार रुपए नकद, अर्जुन नंदवंशी से 35 हजार रुपए और फोन-पे से 4,200 रुपए, तथा तुलाराम से फोन-पे के जरिए 4,000 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। दो मोबाइल किए वापस, एक अपने पास रखा बाद में बदमाशों ने कमलेश और अर्जुन के फोन लौटा दिए, लेकिन तुलाराम का फोन रख लिया और उसकी सिम कार्ड निकालकर दे दी। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/s1fzRB5

Monday, January 13, 2025

पानीपत में युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, गंभीर:1500 रुपए के विवाद में चाचा के परिवार ने की वारदात; 5 महीने पहले की लेनी है दिहाड़ी

हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में युवक पर पेट्रोल डाल कर आग लगा कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। मात्र 1500 रुपए के लेन-देन के विवाद में चाचा के परिवार के चार सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों में महिला चाची भी शामिल थी। सभी ने घर में घुसकर वारदात की, इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। आग लगे युवक की चीख-पुकार सुनकर मां मौके पर पहुंची, जिसने आग को किसी तरह बुझाया। इसके बाद घर के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर अवस्था में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। मुर्गी फॉर्म पर करता था काम, वहां की बकाया है दिहाड़ी जानकारी देते हुए घायल धर्मेंद्र (22) ने बताया कि वह गांव नौल्था का रहने वाला है। हाल में वह गांव की एक कंपनी में हेल्परी का काम करता है। करीब 5 माह पहले वह अपने चाचा बलवान के मुर्गी फॉर्म पर काम करता था। जिस काम की उसकी 1500 रुपए की दिहाड़ी बकाया थी। जिसके चलते वह काम से हट गया। वह अपना बकाया अक्सर मांगता था, लेकिन उसे बकाया नहीं दिया जा रहा था। जिसके चलते चाचा के बेटे कर्ण से कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। वह कई बार गोली तक मारने की धमकी दे चुका था। आरोपी बोले- पैसे मांगने का चखाते है मजा रविवार शाम करीब 8 बजे वह अपने घर पर ही था। इसी दौरान घर में चाचा बलवान, चाची सुनीता, चचेरा भाई कर्ण और अंशु घुसे। जिन्होंने घर में घुसते ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने कहा कि तुझे बार-बार पैसे मांगने का मजा चखाते है। इसके बाद सभी ने हम मशवरा होकर आग लगाने की बात कही। कर्ण ने अपने हाथ में ली हुई पेट्रोल से भरी पॉलीथिन उस पर फेंक दी। जैसे ही वह पेट्रोल से भीगा, तुरंत ही उस पर आग लगा दी। जिसके बाद वह चीखने लगा, तो घर के बाहर से मां चांदी तुरंत भीतर आई। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मां ने उसकी आग बुझाई और घर के अन्य सदस्यों को सूचित किया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/maVAOSX

Sunday, January 12, 2025

हरियाणा में लॉरेंस के गुर्गों व STF में मुठभेड़:10 राउंड फायरिंग हुई, एक बदमाश को गोली लगी, 2 मौके से फरार, केस दर्ज

हरियाणा के हिसार स्थित गांव चौधरीवास में गोरछी मोड़ पर शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों व रोहतक STF के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वह दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे। घायल बदमाश की पहचान यश पुत्र राजपाल निवासी गांव खेवड़ा सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश यश को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस को यश से एक ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली STF रोहतक में शामिल एसआई नरेश कुमार को भी लगी। मगर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण एसआई की जान बाल-बाल बच गई। पुलिस को घटनास्थल से बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली के करीब 7 खोल बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एसआई नरेश कुमार की शिकायत पर बदमाश सोनीपत निवासी यश, हिसार के गांव गोरछी निवासी प्रदीप चेयरमैन, बासड़ा निवासी संदीप डूडी के खिलाफ धारा 109 (1), 121(1), 132, 221 BNS या 25(1-B) आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत निवासी बदमाश यश जिसके पैर में गोली लगी... भिवानी के शराब ठेकेदार पर चलाई थी गोलियां बता दें कि घायल बदमाश यश ने अपने साथी विशाल के साथ मिलकर 5 जनवरी को भिवानी के खरक पाना मामनान निवासी शराब कारोबारी प्रदीप पर गोलियां चलाई थी। 5 जनवरी को प्रदीप अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी में ऑटो मार्केट गया था। प्रदीप का भाई नवीन भी उसके साथ था। जब उनकी कार रविदास मंदिर के पास पहुंची तो शाम के समय करीब साढ़े 5 बजे बाइक सवार बदमाशों ने शराब ठेकेदार प्रदीप पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली प्रदीप के बाजू से निकलकर पीछे बैठे भाई नवीन की बाजू में लग गई। इसके बाद बदमाशों ने दूसरी गोली चलाई तो ठेकेदार ने गाड़ी में झुककर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी युवक यश और विशाल धमकी देकर मौके से भाग गए। इन बदमाशों ने लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा के कहने पर ही गोली चलाई थी। यश रोहित गोदारा का खास गुर्गा है। इसके बाद से ही रोहतक STF बदमाश यश के पीछे लगी हुई थी। घटना के बाद सीन ऑफ क्राइम देखती पुलिस... पढ़िये...कैसे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई... 1. हिसार में भी वारदात को अंजाम देने वाले थे भिवानी में वारदात के बाद से ही पुलिस यश के पीछे लगी हुई थी। शनिवार (12 जनवरी) को रोहतक STF को गुप्त सूचना मिली कि भिवानी के गांव खरक में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हिसार के गांव चौधरीवास से गांव गोरछी की तरफ जाएंगे। इस सूचना पर रोहतक SFT ने हिसार पुलिस की मदद से गोरछी मोड़ पर नाकाबंदी कर दी। रोहतक एसटीएफ को पहले से सूचना थी कि यश गांव चौधरीवास के आसपास ही मौजूद है। 2. पुलिस ने नाका लगाकर तलाशी शुरू की इसके बाद एसटीएफ ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर गांव गोरछी की ओर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सिवानी की ओर से एक गाड़ी गांव गोरछी की ओर आई। इसके बाद एसटीएफ में शामिल एसआई नरेश व अन्य पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रुकवाने का ईशारा किया तो गाड़ी के रुकने के बाद बदमाश यश गाड़ी से नीचे उतरा और सामने खड़ी पुलिस को देखकर चिल्लाया कि प्रदीप पुलिस है तू गाड़ी लेकर भाग जा, मैं इनको तेरे पीछे आने से रोकता हूं। इसके बाद यश ने पिस्तौल निकाल कर एसआई नरेश पर फायर कर दिया। गोली एसआई के जैकेट में लगी। 3. पुलिस ने आत्मसमर्पण को कहा तो गोलियां चलाई इसके बाद पुलिस ने हवाई फायर कर आरोपियों से आत्म समर्पण करने को कहा मगर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब दोनों ओर से 10 राउंड से ज्यादा फायर हुए। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों के रास्ते भागने की कोशिश की मगर पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी। वहीं कार में बैठे दोनों बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बदमाश के पास से कारतूस और ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की है। घटना के बाद गोलियों के खोल ढूंढती पुलिस... मुठभेड़ के बाद जांच करती पहुंची पुलिस...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/diwXUtq

Saturday, January 11, 2025

लारेंस गैंग के गुर्गो क़े फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरफतार:तीन दिन के पुलिस रिमांड पर ,दोनों आरोपियों से STF कर रही पूछताछ

हरियाणा में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) सोनीपत की टीम ने फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार करवाने वाले गिरोह से पर्दाफाश किया है।लारेंस गैंग के गुर्गों क़े लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले दो अलग अलग आरेापियों को दिल्ली और यूपी से गिरफ़्तार किया है।अन्य मामलों को लेकर भी आरोपियों से पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर रखा गया है। हरियाणा के सोनीपत के लारेंस गैंग से जुडे दो नामी गैंगस्टर अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल के फर्जी दस्तावेज से फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले एक गिरोह से एसटीएफ सोनीपत की टीम ने पर्दाफाश किया बडी कामयाबी हासिल की है। टीम ने एक आरोपी के विदेश भागने की कोशिश का नाकाम कर दिया है। लारेंस गैंग के दो गुर्गों के बनाएं थे फर्जी दस्तावेज लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल का फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। एक आरोपी बिजेंद्र जैन दिल्ली के शाहदरा और दूसरा आरोपी सन्नी को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के गिरफ्तार किया। आरोपितों को कोर्ट के आदेश पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। अंकित नरवाल का दिल्ली के फर्जी पते पर बना था पासपोर्ट बरोदा हल्के के गांव कथूरा के अंकित नरवाल ने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट तैयार करवाया था। एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि वह लारेंस बिश्नोई का सदस्य है और आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। आरोपी पर अलग-अलग थानों में चार मामले दर्ज हैं। अंकित की गिरफ्तारी ने खोले राज 26 जुलाई 2024 को अंकित का पासपोर्ट दिल्ली कार्यालय से जारी हुआ था। मामले के बारे में एसटीएफ को पता लगा तो आरोपी के खिलाफ 14 दिसंबर को बरोदा थाना में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस अंकित को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अब इसी मामले में फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार करवाने दोनों आरोपियों बिजेंद्र जैन व सहारनपुर निवासी सन्नी कुमार को भी गिरफ्तार किया। आरोपी बिजेंद्र दिल्ली में चलाता है सीएसी सेंटर आरोपी बिजेंद्र दिल्ली में सीएसी सेंटर चलाता है। वह साथ ही पासपोर्ट तैयार करवाने का कार्यालय चलाता था। यूपी का रहने वाला आरोपी सन्नी फर्जी दस्तावेज तैयार करने का माहिर रहा है और बिजेंद्र ने सन्नी द्वारा तैयार फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही अंकित नरवाल का पासपोर्ट तैयार किया था। स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी बोले स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी इंदीवर ने बताया दोनों आरोपियों के फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार किए गए थे। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जाएगी कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने में उनके साथ और कौन-कौन शामिल रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4ACQN9r

Friday, January 10, 2025

सोनीपत कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा:दुष्कर्म आरोपी पर 62 हजार रुपये का भी लगाया जुर्माना

हरियाणा क़े खरखौदा थाना क्षेत्र क़े एक गाँव की नाबालिग लड़की से रेप और घर से नकदी चोरी करने के मामले में बृहस्पतिवार को एएसजे नरेन्द्र की कोर्ट ने आज अपना कठोर फैसला सुनाया। सोनीपत कोर्ट द्वारा आरोपी को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।आरोपी पर सोनीपत कोर्ट द्वारा जुर्माना भी लगाया ग़या है। ये था पूरा मामला जानकारी क़े मुताबिक 16 जुलाई, 2023 को नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया था कि 5 जुलाई को जब वह घर पर अकेली थी, उसके माता-पिता घर से बाहर काम के लिए गए हुए थे। तब पड़ोसी भूपेंद्र छत के रास्ते उसके घर में घुस आया था। उसने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की और आरोपी ने उसे बहका कर शीतल पेय में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। इसके अलावा, उसने घर से 90 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। आरोपी ने नाबालिग लड़की को धमकी दी थी कि उसके खिलाफ शिकायत की तो उसके घर वालों को मार देगा। जिसके चलते नाबालिग लड़की डर गई थी। बाद में परिजनों को मामले के बारे में अवगत कराया तो पुलिस को शिकायत दी गई। 23 जुलाई को आरोपी को किया था गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र को 23 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सबूत मिटाने के लिए उसने शीतल पेय की बोतल को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। कोर्ट ने सुनाया कठोर फैसला बृहस्पतिवार को एएसजे नरेन्द्र की कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए आरोपी को रेप, चोरी और सबूत मिटाने के आरोप में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की कठोर कारावास और 62 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि में से 50 हजार रुपए पीड़िता को देने का आदेश दिया गया है। कोर्ट का ये महत्वपूर्ण फैसला यह मामला समाज के लिए एक गंभीर संदेश है। कोर्ट के इस फैसले से अपराधियों में डर का माहौल बनेगा और महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/w2KrCgn

Thursday, January 9, 2025

फिरौती के लिए पुलिसकर्मी ने रचा अपहरण का जाल:ऑनलाइन सट्टे ने डुबोया, जल्दी अमीर बनने की चाहत में कानून तोड़ा, तीनों को भेजा जेल

हरियाणा में करनाल के नरूखेड़ी गांव में संदीप नरवाल के अपहरण की साजिश रचने वाला उसी का नजदीकी हेड कांस्टेबल नरेंद्र निकला। तीन दिन के रिमांड के बाद पुलिस के सामने तीनों बदमाशों ने अपहरण की वारदात का बड़ा खुलासा किया है। मुख्य आरोपी नरेंद्र ने ऑनलाइन सट्टे में भारी कर्ज होने के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। 15-20 दिन की प्लानिंग के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ नरूखेड़ी गांव से संदीप को दिनदहाड़े किडनैप किया, लेकिन पुलिस ने आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया और उन्हें 9 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की और सीन रिक्रिएट भी किया। कोर्ट में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। कैसे रची गई साजिश, पूरी घटना समझिये सिलसिलेवार सीआईए-2 के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप नरवाल युवकों को विदेश भेजने का काम करता था। आरोपी हेड कांस्टेबल नरेंद्र अपने भाई को विदेश भेजना चाहता था और एजेंट संदीप नरवाल से मिला था। नरेंद्र के पास पैसे का जुगाड़ नहीं हो सका था, लेकिन वह लगातार संदीप के टच में था। नरेंद्र ने संदीप का घर बार देखा हुआ था। वह संदीप के हालातों से वाकिफ था। बाद में नरेंद्र ने देखा कि संदीप ने कुछ ही समय में अच्छी प्रॉपर्टी बना ली है और करोड़ों रुपया कमा लिया है। ऑनलाइन सट्टा खेलता था मुख्य आरोपी नरेंद्र आरोपी हेड कांस्टेबल नरेंद्र ऑनलाइन सट्टा खेलता था। लोगों से पैसा ले लेकर सट्टा खेलता रहा और हारता चला गया। जिसकी वजह से उसके ऊपर काफी ज्यादा देनदारी हो चुकी थी और तनख्वाह से खर्चे पूरे नहीं हो रहे थे। नरेंद्र ने प्लान बनाया कि क्यों न किसी ऐसे आदमी को उठाया जाए, जो दो-तीन करोड़ रुपए आसानी से दे दे और हमारी जिंदगी आसानी से कटे। जिसके बाद आरोपी ने अपने दो साथियों को तैयार किया और बताया कि संदीप नरवाल को दिल्ली पुलिस ने उठाया था और वहां से जमानत करवाकर आया है और संदीप ने बहुत मोटा पैसा कमाया हुआ है। संदीप एक सॉफ्ट टारगेट है और इसको उठाते है तो दो-तीन करोड़ रुपए आसानी से दे देगा। एक जनवरी को भी आए थे घर पर पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि एक जनवरी को भी तीनों आरोपी संदीप के घर पर पहुंचे थे, लेकिन संदीप उस दिन घर पर नहीं था, इन लोगों ने संदीप के घर वालों को बताया था कि वे संदीप से मिलने आए है। वास्तव में ये लोग संदीप की रेकी करने के लिए आए थे। इन लोगों की प्लानिंग करीब 15-20 दिन से चल रही थी। लगातार रैकी की गई, जिसमें इन लोगों को पता चल गया कि संदीप किस टाइम कहां पर होता है। 4 जनवरी को मुख्य आरोपी ने अपने दोनों साथियों को गांव नरूखेड़ी में बुला लिया। इन लोगों को पता था कि संदीप दोपहर को अपनी बेटी को बस में बैठाने के लिए अकेला जाता है। इसी का फायदा आरोपियों ने उठाया। कार दूर खड़ी कर ली थी पुलिस ने बताया कि कार आरोपी अक्षय कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। जब मधुबन से आरोपी चले थे तो इन्होंने कार की दोनों नंबर प्लेट को उतारकर कार की डिग्गी में डाल दिया था। प्लानिंग के मुताबिक आरोपियों ने अपनी कार को बस स्टैंड नरूखेड़ी के नजदीक ही लगा दिया। जैसे ही संदीप अपनी बेटी को बस में बैठाकर वापिस घर की तरफ जाने लगा तो इन आरोपियों ने संदीप की बाइक के सामने अपनी कार को अड़ा दिया और ड्राइवर अक्षय और सुरेंद्र असला लेकर कार से नीचे उतरे और उसकी बाइक को धक्का देकर गिरा दिया। फिर संदीप को जान से मारने की धमकी दी और जबरन गाड़ी में धकेल लिया। सुरेंद्र पीछे वाली सीट पर संदीप को लेकर बैठ गया। नरेंद्र कंडक्टर सीट पर बैठा था और अक्षय ने कार ड्राइव की। वहां से किडनेप करके ले गए। एक घंटे बाद आई फिरौती की कॉल ​​​​​​​पुलिस के मुताबिक, पहले यह नहीं पता चल पा रहा था कि किडनेप किसने किया। करीब एक घंटे बाद संदीप के पिता धर्मबीर के पास फिरौती की कॉल आई और दो करोड़ रुपए की डिमांड की गई। एसपी गंगाराम पुनिया के निर्देश पर कई टीमों का गठन किया गया। साथ ही यह भी हिदायत दी गई कि जिसका अपहरण हुआ है उसको कुछ भी नहीं होना चाहिए। पुलिस ने हर जगह नाकेबंदी की थी। जींद इलाके में जाकर फिर किया कॉल ​​​​​​​पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने संदीप के फोन से सिम निकालकर नए फोन में सिम डाली और उसी से आरोपियों ने संदीप के पिता धर्मबीर के पास दो करोड़ की फिरौती के लिए कॉल किया। धर्मबीर ने अपहरणकर्ताओं को कहा कि दो करोड़ हमारे पास नहीं है। इसके बाद किडनेपर्स ने डेढ़ करोड़ मांगे और कॉल काट दिया। बदमाश संदीप को लेकर गोहाना पहुंच गए। वहां ग्रामीण इलाको में घुमाते रहे। फिर कॉल किया तो पैसे के लिए धर्मबीर ने अपनी विवशता बताई। फिर आरोपी 80 लाख रुपए की डिमांड पर आ गए, जिसके लिए धर्मबीर तैयार हो गया। फिरौती की रकम के लिए असंध बुलाया ​​​​​​​आरोपियों ने फिरौती की रकम लेकर धर्मबीर को असंध बुलाया। गोहाना से आरोपी चले तो सालवन के पास पुलिस चौकी का नाका लगा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को पहचान लिया। पुलिस कर्मचारियों ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही पुलिस की गाड़ी आरोपियों की गाड़ी के नजदीक पहुंची तो आरोपी सुरेंद्र ने अपनी पिस्टल निकालकर पुलिस की गाड़ी पर फायर कर दिया। फायर लगने और धुंध के कारण गाड़ी धीमी हो गई। जिसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी को स्पीड में भगाकर ले गए। अलग-अलग जिलों की पुलिस थी अलर्ट ​​​​​​​पुलिस के मुताबिक, पानीपत पुलिस, सोनीपत पुलिस, करनाल पुलिस और जींद पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर थी। आरोपियों ने अपनी गाड़ी को गोहाना की तरफ घुमा लिया। पुलिस को आरोपियों की गाड़ी की लोकेशन मिली हुई थी। सीआईए-2 की टीम इनके पीछे पीछे थी। गोहाना की सीआईए पुलिस भी इनको ट्रेक कर रही थी। हमारे पास प्राइवेट गाड़ी भी थी और सरकारी गाड़ी भी थी। आरोपियों ने भांप लिया कि पुलिस की गाड़ियां पीछे तो इन्होंने बीचपड़ी गांव के पास अपनी गाड़ी को भगा लिया। बीचपड़ी गांव से आगे एक मोड आता है, वह मोड तो इन आरोपियों ने क्रॉस कर लिया। उसे आगे आए मोड को वे क्रॉस नहीं कर पाए और इनकी गाड़ी पलट गई। कार पलटने के बाद फायर नहीं कर पाए आरोपी ​​​​​​​हम मौके पर पहुंच गए। हमने संदीप को सही सलाम बाहर निकाला। संदीप को भी चोटे लगी हुई थी और किडनेपर्स को भी चोटे लगी हुई थी। यहां पर ये लोग कोई भी फायर नहीं कर पाए, क्योंकि इन्होने सालवन के पास जो फायरिंग की थी उसी दौरान इनकी पिस्टल के चेंबर में खाली खोल फंस गया था, इसलिए पिस्टल दोबारा कॉक नहीं हुई, इसलिए दोबारा फायर नहीं कर सके। सबसे पहले इन सभी को अस्पताल लेकर गए और इलाज करवाया। जब यह तसल्ली हो गई कि किसी भी आरोपी को कोई गंभीर चोट नहीं है, उसके बाद इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन कब्जे से एक अवैध पिस्टल मिली, जिसके अंदर दो-तीन रौंद थे, एक चला हुआ खोल मिला। एक 32 बोर का देसी कट्टा मिला। वह सिम कार्ड भी बरामद हुई है, जिससे इन्होंने कॉल करके फिरौती मांगी थी। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ​​​​​​​सोनीपत के हलालपुर निवासी सुरेंद्र के उपर पहले भी हत्या के प्रयास व अन्य मामलों में छह-सात मुकद्मे दर्ज है। वर्ष 2007 से ही इसका क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। कोर्ट से पीओ भी है। हेड कांस्टेबल नरेंद्र के उपर उसी की भाभी ने रेप का मुकद्मा दर्ज करवाया था, लेकिन उसमें बाद में समझौता हो गया था। अक्षय पर सोनीपत में मारपीट का मामला दर्ज है। इन लोगों ने जल्दी अमीर होने के चक्कर में पूरा चक्रव्यूह रचा। संदीप के साथ इनको कोई पैसे का लेन-देन नहीं है, सिर्फ फिरौती लेने के लिए ही अपहरण किया गया था। 5 जनवरी को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। सीन रिक्रीएट करवाया गया। निशानदेही करवाई गई है और गहनता से पूछताछ की गई। इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल में भेजा जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/j4S9gAx

हरियाणा में स्वास्थ के लिए कराया जाएगा योग:एक माह चलेगा हर घर परिवार- सूर्य नमस्कार अभियान; वेबसाइट पर होंगे रजिस्ट्रेशन

पूरे हरियाणा राज्य में एक माह तक (12 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक) लोगों को सूर्य नमस्कार करवाया जाएगा। जिसमें स्कूलों से लेकर गांवों तक सूर्य नमस्कार करवाने की तैयारी जा रही है। ताकि लोग स्वस्थ रहें। इसके लिए एक माह तक हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान चलाया जाएगा। हरियाणा योग आयोग और आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में चलने वाले अभियान को लेकर तैयारियां तेज की जा चुकी हैं। लोगों को योग से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) से लेकर महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती (12 फरवरी) तक हरियाणा योग आयोग सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन करेगा। इस अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को भी सूर्य नमस्कार किया जाएगा। वहीं वालंटियरों द्वारा गांवों में भी सूर्य नमस्कार करवाया जाएगा। 15 मिनट में 12 बार करना होगा सूर्य नमस्कार हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत 12 जनवरी से 12 फरवरी तक किन्हीं भी 6 दिनों में सूर्य नमस्कार किया जाएगा। जिस दिन सूर्य नमस्कार करवाया जाएग, तब प्रतिदिन 15 मिनट में 12 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जाएगा। इस अभियान के बाद भी लोगों को नियमित सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके फोटो और वीडियो भी भेजे जाएंगे। वेबसाइट पर करवाना होगा पंजीकरण सूर्य नमस्कार अभियान में शामिल होने के लिए वेबसाइट पर व्यक्तिगत या संस्थागत पंजीकरण करवाना होाग। इसके बाद संगीतमय सूर्य नमस्कार के प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व करने के लिए योग क्लब के इंचार्ज को जिम्मेदारी दी जाएगी। पंजीकरण करने पर व्यक्ति के नाम से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। विद्यालय द्वारा नियुक्त व्यक्ति पूर्ण रिपोर्ट डालें, जिसमें बताया जाए कि कितने प्रतिभागियों की भागीदारी हुई। जिसे प्राचार्य सत्यापित करेंगे। स्कूलों में करवाएंगे सूर्य नमस्कार रोहतक के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों में पीटी और डीपी हैं। जिन्हें योग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। जिसके बाद स्कूलों के डीपी और पीटी विद्यार्थियों को योग करवाएंगे। ताकि सभी बच्चे स्वस्थ रहें। एससीईआरटी द्वारा जारी पत्र की पालना करते हुए हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2XTyswW

Wednesday, January 8, 2025

शिक्षा विभाग ने इस बार नहीं कराए प्रैक्टिस पेपर, रिजल्ट पर पड़ सकता असर...अब सिर्फ प्री-बोर्ड होगा

अजय राज मीणा | रेवाड़ी शिक्षा विभाग ने इस बार रिजल्ट सुधारने के लिए प्रैक्टिस पेपर नहीं कराए हैं, जिससे बोर्ड परीक्षाओं (10वीं और 12वीं) के परणाम पर सीधा असर पड़ सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रैक्टिस पेपर रिजल्ट सुधारने में रामबाण थे, मगर इस बार पेपर न होने से निश्चित तौर पर प्रभाव देखा जा सकता है। साल 2023 के परिणामों में जिला 10वीं और 12वीं में नंबर-1 था, मगर कुछ लापरवाहियों के चलते 2024 के आए बोर्ड परिणामों में रैंकिग गिर गई और 10वीं पहले स्थान से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गई तथा 12वीं की रैंकिंग सीधे पहले से 10वें स्थान पर आ गई, मगर इस बार पेपर न होने से एक्सपर्ट्स ने रिजल्ट गिरने पर आशंका जताई है। दरअसल, पिछले साल सेट और प्री-बोर्ड के अतिरिक्त जिला स्तर पर विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा से पहले 2 प्रैक्टिस पेपर आयोजित किए गए थे, जो एक तो दिसंबर के मध्य में तथा दूसरा प्री-बोर्ड के बाद फरवरी-मार्च में कराए गए थे, जिससे कमजोर विद्यार्थियों की अच्छी तैयारी हो चुकी थी, जो पास होने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत को बढाने में सहायक हुई थी, मगर इस बार पेपर ही नहीं कराए हैं, जिसका सीधा अगर पड़ सकता है। एक्सर्ट्स का कहना है कि पिछले साल ही रेवाड़ी पहले स्थान से नीचे चला गया था, इस बार दूसरे जिलों से रेवाड़ी की कांटे की टक्कर है, मगर फिर भी पेपर नहीं कराए गए, इसलिए जिला कमजोर साबित हो सकता है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि स्कूल स्तर पर कक्षा टेस्ट कराए जा रहे हैं, मगर एक्सपर्ट्स का कहना है कि कक्षा टेस्ट और प्रैक्टिस पेपर में बहुत फर्क है, क्योंकि कक्षा टेस्ट तो नॉर्मल तरीके से होता है। वहीं, प्रैक्टिस पेपर बोर्ड परीक्षा की तरह होता है, जिससे बच्चे की तैयारी तो बढ़ती ही हैं, साथ में कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है, जो बोर्ड पेपर हल करने में सहायक होता है। { रिजल्ट सुधार को रणनीति बनी, निदेशालय भी भेजी गई, लेकिन धरातल पर पूरी तरह अमल नहीं हो पाया। { पिछले वर्षों की तुलना में मॉनीटरिंग व मोटीवेशन कम रहा। { अधिकारियों का स्कूलों में दौरा पिछले वर्ष से कम देखने को रहा। { बोर्ड परीक्षा से जस्ट पहले डीईओ और डीईईओ भी बदले, इसलिए मॉनिटिरिंग पर असर पड़ा। 2013- 2.26% 2014- 6.63% 2015- 8.60% 2016- 4.62% 2017- 1.09% 2018- 2.43% 2019- 9.43% 2020- 0.97% 2021- सभी पास 2022- 2.95% 2023- 8.68% 2024- 7.60% कक्षा 12वीं के 4 साल {वर्ष 2024- 87.85% अपीयर-7542, पास-6626, कंपार्टमेंट-787, अनुत्तीर्ण- 129 {वर्ष 2023- 88.10% अपीयर-9489, पास-8360 {वर्ष 2022- 90.30% अपीयर- 8742, पास-7894 पास रहे। {वर्ष 2021- 100% कोरोना के कारण पास रहे। दिसंबर में लिए थे टेस्ट इस बार बोर्ड परिणाम और बेहतर रहेगाः डीईओ ^रिजल्ट सुधारने के लिए सभी स्कूल मुखियाओं को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। दिसंबर महीने में भी शिक्षकों ने स्कूल स्तर पर क्लास टेस्ट लिए हैं और अब 16 जनवरी से फिर इन क्लास टेस्ट को शुरु कर दिया जाएगा। पिछले साल दिसंबर और फरवरी-मार्च में जो प्रैक्टिस पेपर कराए गए थे, वे इस बार नहीं कराए गए हैं। इस बार फरवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा होगी, जिसके लिए अब तैयारियां शुरु की जाएंगी। विद्यार्थियों पर विभाग पूरा फोकस कर रहा है, इस बार हमारा परणाम और बेहतर रहेगा। - कपिल पूनिया, डीईओ रेवाड़ी। 10वीं कक्षा का 11 सालों का परिणाम एक्सपर्ट व्यू : रिजल्ट सुधार में प्रैक्टिस पेपर का है अहम रोल : बल्डोदिया ^बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सुधारने के लिए पिछले लगातार कई सालों से प्रैक्टिस पेपर कराते रहे हैं, जिसका परणाम भी रेवाड़ी को शत-प्रतिशत मिला है। पिछले साल बेशक रैंकिंग गिरी थी, मगर पास विद्यार्थियों का प्रतिशत अन्य सालों की अपेक्षा बेहतर ही था। यानी एक तरीके से प्री-बोर्ड के साथ 2 प्रैक्टिस पेपर रामबाण ही थे, क्योंकि इससे सीधे-सीधे पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत बढ़ता है। जो विद्यार्थी कमजोर हैं, उनको इससे फायदा मिलता है। अबकी बार नहीं कराए तो फिर निश्चित ही असर दिख सकता है। - धर्मबीर बल्डोदिया, पूर्व डीईओ रेवाड़ी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YnN3ubt

Tuesday, January 7, 2025

हरियाणा कांग्रेस में संगठन पर घमासान:10 साल में 2 अध्यक्षों के इस्तीफे, तीसरे ने प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया; MLA बोले– यह खतरनाक

हरियाणा में संगठन को लेकर कांग्रेस के भीतर ही घमासान मचने लगा है। कांग्रेस के सीनियर विधायक अशोक अरोड़ा ने पार्टी को चेताया कि लंबे समय तक संगठन न होना कांग्रेस के लिए खतरनाक है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी इसका नुकसान हुआ। प्रदेश में कांग्रेस का संगठन 10 साल से नहीं बना है। इस दौरान 2 अध्यक्ष इस्तीफा दे चुके। वहीं मौजूदा अध्यक्ष को पौने 3 साल हो चुके हैं। हालांकि, विधानसभा चुनाव में हार के बाद उनसे पूछा गया तो उन्होंने हाईकमान के नियुक्त प्रभारी दीपक बाबरिया पर ही ठीकरा फोड़ दिया। वहीं कांग्रेस के सहप्रभारी जितेंद्र बघेल का कहना है कि संगठन जल्दी ही बनेगा। इसके लिए पार्टी की तरफ से जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी। सबसे पहले जिला प्रभारियों की सूची जारी होगी। सभी नेताओं से रायशुमारी कर ही सूची को जारी किया जाएगा। 3 अध्यक्षों के कार्यकाल में कांग्रेस संगठन न बनने की कहानी... तंवर की हुड्‌डा से खींचतान रही, इस्तीफा दिया अशोक तंवर फरवरी 2014 में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने थे। तब वे सिरसा से सांसद भी थे। तंवर के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा से खींचतान रही। जिससे वह संगठन नहीं बना सके। 2016 में दिल्ली में एक रैली में हुड्‌डा समर्थकों की तंवर से झड़प हो गई। 2019 में टिकट वितरण में नहीं चली तो तंवर ने कांग्रेस छोड़ दी। सैलजा ने भी सोनिया गांधी को इस्तीफा सौंपा 2019 में तंवर के इस्तीफे के बाद कुमारी सैलजा को कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया। सैलजा ने अध्यक्ष बनने के बाद कई मीटिेंग बुलाईं लेकिन उसमें न तो भूपेंद्र हुड्‌डा आए और न ही कोई विधायक आता था। 2019 में कांग्रेस के चुने 31 विधायकों में से 25 हुड्डा के करीबी थे। यहां हालात देख साल 2022 के अप्रैल महीने में ही सैलजा ने सोनिया गांधी को इस्तीफा सौंप दिया। उदयभान ने प्रभारी पर ठीकरा फोड़ दिया 27 अप्रैल 2022 को उदयभान नए प्रधान बने। उसके बाद पौने 3 साल बीत गए लेकिन कांग्रेस का संगठन नहीं बनाया गया। इस बारे में कुछ दिन पहले उदयभान ने कहा कि हमने कई बार पार्टी पदाधिकारियों की सूची पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया को सौंपी। मगर, वह उन्हें हाईकमान को भेजने के बजाय दबाकर बैठे रहे। उदयभान ने कहा कि 7 अगस्त 2023 को बाबरिया ने राहुल गांधी के सामने 10 सितंबर 2023 तक संगठन बनाने का दावा किया था लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। प्रधान पद न मिलने पर कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़ गए कुमारी सैलजा के इस्तीफे के बाद पूर्व CM भजनलाल के विधायक बेटे कुलदीप बिश्नोई ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश कर दी। वह दावा कर रहे थे कि अध्यक्ष बनकर जल्द संगठन खड़ा कर देंगे। हालांकि भूपेंद्र हुड्‌डा ने दलित चेहरा उदयभान को अध्यक्ष बनवा दिया। इससे नाराज कुलदीप ने राहुल गांधी से मिलने का टाइम मांगा लेकिन उन्हें मुलाकात का समय नहीं मिला। तब कुलदीप ने कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन को वोट नहीं दिया। जिस वजह से कांग्रेस ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया। कुलदीप ने 3 अगस्त 2022 को कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। संगठन को लेकर अब तक किस कांग्रेस नेता ने क्या कहा… थानेसर से MLA अशोक अरोड़ा ने कहा- किसी भी पार्टी की ताकत उसका संगठन होता है। पार्टी का संगठन लंबे समय से न होना, यह कांग्रेस के लिए बहुत खतरनाक है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में संगठन होता तो इससे भी बेहतर रिजल्ट आ सकते थे। पार्टी हाईकमान भी कह रहा है कि संगठन बनाएं। संगठन बनेगा, तभी पार्टी आगे बढ़ेगी। सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा– सैलजा ने कहा कि संगठन से कार्यकर्ताओं की पहचान होती है। कांग्रेस का राज्य स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक संगठन नहीं था। संगठन से पार्टी का काम होता है। पूर्व विधायक शमशेर गोगी ने कहा– विधानसभा चुनाव में हार में संगठन न होना एक बड़ा कारण है। हमारा और हमारी पार्टी का भी दुर्भाग्य है कि पिछले 15 साल से हमारा संगठन ही नहीं है। अब संगठन बनाना है और बनना चाहिए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dtzlu82

Monday, January 6, 2025

रोहतक में दुकानदार से छीना-झपटी:दुकान बंद करके घर जाते समय वारदात, स्कूटी सवार युवक रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार

रोहतक के सुभाष रोड पर आकाशवाणी केंद्र के सामने एक दुकानदार से छीना-झपटी करने की वारदात सामने आई है। घटना उस समय हुई जब दुकानदार जब अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था तो पीछे से आए 3 स्कूटी सवार रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। रोहतक के संजय नगर निवासी अशोक कुमार ने आर्य नगर थाने में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह अशोक चौक के पास दुकान चलाता है। 4 जनवरी को करीब 11 बजे दुकान को बंद करके सेल के करीब 50 हजार रुपए व मोबाइल फोन को एक थैले में डालकर स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था। इसी दौरान सुभाष रोड आकाशवाणी केंद्र के सामने पहुंचा तो पीछे से काले रंग की स्कूटी पर 3 युवक सवार होकर आए। रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार जिन्होंने उसका बैग छीन लिया और वहां से भाग गए। जब स्कूटी का नंबर देखना चाहा तो उसके पीछे का नंबर नहीं था। आरोपी युवक गोहाना अड्‌डा की तरफ भाग गए। इसके बाद घटना की सूचना अपने बेटों को दी। वहीं डायल 112 पर इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/J5dcFXz

Sunday, January 5, 2025

रोहतक MDU में स्टूडेंट पर फायरिंग करने वाले काबू:2 साल पहले हुए झगड़े की रंजिश में बरसाई थी गोली, 2 आरोपी गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में युवक पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है। सीआईए-2 प्रभारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली की एमडीयू हट में गोली चली है। पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। गांव खेड़ी साध निवासी विक्की की शिकायत के आधार पर थाना पीजीआईएमएस में केस दर्ज करके जांच शुरु की गई। प्रांरभिक जांच में सामने आया कि 30 दिसंबर को विक्की एमडीयू मे आया हुआ था। विक्की अपने दोस्त के साथ एमडीयू के हट मे चाय पीने चला गया। गाड़ी सवार युवकों ने की थी फायरिंग विक्की व हितेश वापस चलने लगे तो हितेश गाड़ी मे बैठ गया। विक्की फोन सुनते हुए चलने लगा तो अंशुल, रोबिन, लव मलिक, राहुल व कई अन्य लड़के लाठी-डंडो व हथियारों सहित वहां आए। जिन्होंने विक्की पर जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी। विक्की ने डर के मारे हॉस्टल मे छुपकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा होती देख आरोपी युवक गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। 2 आरोपी गिरफ्तार मामले की जांच सीआईए-2 प्रभारी एसआई सतीश को सौंपी गई। जांच के दौरान एएसआई कुलदीप के नेतृत्व में आरोपी रोहतक के गांव मोखरा हाल राम गोपाल कॉलोनी निवासी रोबिन व गांव गरनावठी निवासी देव को गिरफ्तार किया गया है। युवकों ने करीब 2 साल पहले हुए झगड़े की पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nEcJjqm

Saturday, January 4, 2025

रोहतक के 17849 किसानों की 113247 एकड़ जमीन रजिस्ट्रर्ड:MFMB पर 20 तक करवा सकते हैं पंजीकरण, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य

रोहतक के डीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक जिला के 17849 किसानों ने 113247 एकड़ जमीन का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवा दिया है। अभी तक पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसान आगामी 20 जनवरी से पूर्व इस पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसान ही मंडी में एमएसपी पर अपनी फसल बेच सकते है तथा सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकते है। नरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके अन्तर्गत किसानों को अपनी भूमि का विवरण, बैंक खाता नंबर व बोई गई फसल का विवरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाना होता है। मंडी में अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए फसल का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसानों को विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। खाली जमीन का भी करवाएं पंजीकरण डीसी ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों की फसल का पंजीकरण किया जा रहा है। ऐसे में सभी किसान अपनी जमीन पर बोई गई, फसल का पंजीकरण अवश्य करवाएं। किसी कारणवश अपनी जमीन पर फसल की बुआई करने में असमर्थ रहे। किसान खाली पड़ी जमीन का पंजीकरण भी अवश्य करवाएं। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को भी इस पोर्टल के माध्यम से ही लागू किया जा रहा है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाने वाले किसानों को कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनओं का लाभ प्राप्त नहीं होगा। मोबाइल एप से भी फसल का करा सकते है पंजीकरण कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि किसान स्वयं अपने मोबाइल से मेरी फसल मेरा ब्यौरा एप के माध्यम से अपनी फसल का पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा किसान ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर व नजदीकी अटल सेवा केन्द्र पर जाकर भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FwcPNSe

Friday, January 3, 2025

रेवाड़ी सैनिक स्कूल में एडमिशन को 13 तक आवेदन:हरियाणा की 67% सीट रिजर्व, छठी की प्रवेश परीक्षा में 125, नौंवीं में 150 प्रश्न होंगे

रोहतक के डीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि रेवाड़ी स्थित सैनिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। लिखित परीक्षा बहु वैकल्पिक प्रश्न की ओएमआर आधारित परीक्षा होगी। नरेंद्र कुमार ने बताया कि रेवाड़ी सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय का प्रमुख संस्थान है। इसलिए हरियाणा के लड़के व लड़कियों के लिए इस स्कूल की 67 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं जबकि देश के अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लड़के व लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटें ओपन रखी गई हैं। छठी में 75 तो नौंवीं में 25 सीटें उपलब्ध छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लगभग 75 सीटें उपलब्ध है। जिनमें से 65 सीटे लड़कों तथा 10 सीटे लड़कियों के लिए आरक्षित है। नौंवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 25 सीटें उपलब्ध है। जिनमें से 23 सीटें लड़कों तथा 2 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित है। उपलब्ध सीटों की संख्या में बदलाव भी हो सकता है। प्रवेश परीक्षा की मेरिट व मेडिकल फिटनेस के आधार पर मिलेगा डीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि इन कक्षाओं में प्रवेश अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की मेरिट एवं मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा। कुल सीटों की 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति, साढे़ 7 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 27 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेगी। शेष सीटों की 25 प्रतिशत सीटें रक्षा मंत्रालय में कार्यरत सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी। छठी के लिए 300 अंक व नौंवीं के लिए 400 अंक की होगी प्रवेश परीक्षा छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदक का जन्म 1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2015 के बीच हुआ हो। नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदक का जन्म 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच हुआ हो। छठी कक्षा के लिए 300 अंकों की प्रवेश परीक्षा होगी। जिसमें 125 प्रश्न होंगे। नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के 400 अंक होंगे। जिसमें विभिन्न विषयों के 150 प्रश्न शामिल होंगे। आवेदन के लिए 13 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cN79Ct8

Thursday, January 2, 2025

डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:पंजाब सरकार पेश करेगी रिपोर्ट, अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 3 दिन का वक्त दिया था

खनौरी बॉर्डर पर 38 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान पंजाब सरकार कोर्ट को बताएगी कि डल्लेवाल को इलाज मुहैया करवाने के लिए क्या प्रयास किए हैं। इसमें पंजाब के DGP व चीफ सेक्रेटरी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे। 30 दिसंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने पंजाब सरकार को डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए 3 दिन का टाइम दिया था। इस दौरान सरकार ने कहा था कि एक मध्यस्थ ने आवेदन दिया है कि अगर केंद्र हस्तक्षेप करता है तो डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार हैं। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के समय मांगने के आवेदन को मंजूर कर लिया था। बुधवार को पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने लगातार मैराथन मीटिंग किसानों से की हैं। अधिकारियों ने बताया कि अच्छे माहौल में बातचीत हुई है। उधर, डॉक्टरों के जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक डल्लेवाल को बोलने में भी परेशानी हो रही है। 17 दिन में सुप्रीम कोर्ट में 5 सुनवाई, पढ़िए इन सुनवाई में क्या हुआ.... 1. डल्लेवाल पापुलर पर्सनैलिटी, ढिलाई न बरती जाए 17 दिसंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल की हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनसे भावनाएं जुड़ी हुई हैं। राज्य को कुछ करना चाहिए। वह पापुलर पर्सनैलिटी हैं। इसमें ढिलाई नहीं बरती जा सकती है। पंजाब सरकार को हालात संभालने होंगे। 2. पंजाब सरकार ने कहा- डल्लेवाल की सेहत ठीक 18 दिसंबर की सुनवाई में पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत ठीक है। इस पर कोर्ट ने सवाल किया कि 70 साल का आदमी 24 दिन से भूख हड़ताल पर है। कौन डॉक्टर है, जो बिना किसी टेस्ट के डल्लेवाल की तबीयत सही बता रहा है? उनकी कोई जांच नहीं हुई, ब्लड टेस्ट नहीं हुआ, ECG नहीं हुई। 3. पंजाब सरकार अस्पताल में शिफ्ट क्यों नहीं कर रही 19 दिसंबर की सुनवाई में कोर्ट ने चिंता जताई कि डल्लेवाल की हालत रोज बिगड़ रही है। पंजाब सरकार उन्हें अस्पताल में शिफ्ट क्यों नहीं कराती? यह उन्हीं की जिम्मेदारी है। यदि उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत होती है तो अधिकारी निर्णय लेंगे। 4. अस्पताल ले जाने से रोकने का आंदोलन कभी नहीं सुना 28 दिसंबर की सुनवाई में कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया। कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा कि पहले आप समस्या पैदा करते हैं, फिर कहते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते। केंद्र की मदद से उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करें। इसमें किसानों के विरोध पर कोर्ट ने कहा कि किसी को अस्पताल ले जाने से रोकने का आंदोलन कभी नहीं सुना। यह आत्महत्या के लिए उकसाने जैसा है। किस तरह के किसान नेता हैं जो चाहते हैं कि डल्लेवाल मर जाएं? डल्लेवाल पर दबाव दिखता है। जो लोग उनका अस्पताल में भर्ती होने का विरोध कर रहे हैं, वे उनके शुभचिंतक नहीं हैं। 5. सरकार ने 3 दिन का समय मांगा 30 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कोर्ट को बताया कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद था, जिस वजह से ट्रैफिक नहीं चला। इसके अलावा एक मध्यस्थ ने भी आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि अगर यूनियन हस्तक्षेप करती है तो डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार हैं। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के समय मांगने के आवेदन को मंजूर कर लिया। किसानों की आगामी रणनीति क्या... 4 जनवरी को 2 लाख से अधिक किसान पहुंचेंगे 4 जनवरी को खनौरी मोर्चे पर होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी शुरू हो गई है। किसान नेताओं ने कहा कि 2 लाख से अधिक किसान मोर्चे पर पहुंचेंगे। डल्लेवाल अपना जरूरी संदेश खनौरी मोर्चे से देंगे। सभी किसानों को मोर्चे पर सुबह 10 बजे तक पहुंचना है। 6 को शंभू बॉर्डर पर मनाएंगे प्रकाश पर्व किसान नेता सरवण सिंह पंधेर के नेतृत्व में बुधवार को शंभू बॉर्डर पर किसानों की बैठक हुई। मीटिंग में तय हुआ है कि 6 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद का प्रकाश पर्व शंभू बॉर्डर पर मनाया जाएगा। ऐसे में पटियाला के नजदीक के गांवों से अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक लोग मोर्चे में पहुंचे। --------------------- किसानों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान बोले- सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा हमें स्वीकार होगा किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जो भी आदेश जारी किए जाएंगे, वह उसका पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह हर मंगलवार को किसानों से मुलाकात करते रहते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DOjYUQS

CM सैनी से ट्यूनिंग ने बचाई बड़ौली की कुर्सी:हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष नहीं बदलेगी भाजपा; OBC+ब्राह्मण कॉम्बिनेशन समेत 4 वजहें

हरियाणा में BJP के संगठन चुनाव शुरू हो रहे हैं लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की कुर्सी सेफ है। CM नायब सैनी के साथ अच्छी ट्यूनिंग के चलते भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उनको नहीं हटाएगा। सैनी और बड़ौली की जोड़ी से BJP का OBC-ब्राह्मण वोट बैंक का कॉम्बिनेशन भी फिट बैठ रहा है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में जीत समेत कुल 4 वजहें ऐसी हैं, जिस वजह से बड़ौली का अध्यक्ष पद पर बने रहने का दावा मजबूत हुआ है। वहीं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दूसरे बड़े नेताओं को इसके संकेत दे दिए हैं। यही वजह है कि रविवार यानी 29 दिसंबर को संगठन चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई भाजपा की बैठक में सिर्फ 7 राज्यों में ही प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर चर्चा की गई। इनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और झारखंड शामिल हैं। बैठक में हरियाणा के अध्यक्ष चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। बड़ौली कैसे आए सेफ जोन में, 4 बड़ी वजहें ... 1. पार्टी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा मोहन लाल बड़ौली को 9 जुलाई 2024 को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा BJP का अध्यक्ष बनाया गया था। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने यहां ब्राह्मण कार्ड खेला था। हरियाणा में OBC और ब्राह्मण दोनों समुदायों को मिलाकर कुल 28% से ज्यादा वोटर्स हैं। पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी CM नायब सिंह सैनी के पास थी। उनके रहते हुए भाजपा ने OBC वोटरों को साधा। इसके बाद नायब सैनी CM फेस बन गए तो केंद्रीय नेतृत्व ने संगठन की जिम्मेदारी बड़ौली को दे दी, क्योंकि वह हरियाणा में पार्टी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं। चूंकि प्रदेश के जाट वोट बैंक का झुकाव कांग्रेस और इनेलो व जजपा जैसे क्षेत्रीय दलों की तरफ भी रहता है। ऐसे में ओबीसी और ब्राह्मण को एकजुट कर भाजपा राजनीतिक तौर पर वोट बैंक मजबूत रखना चाहती है। 2. विधानसभा चुनाव की जीत में योगदान हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा तीसरी बार सत्ता में काबिज हुई है। BJP ने 90 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनाव में तीसरी बार जीत के लिए संगठन का भी बड़ा योगदान माना गया। बड़ौली ने चुनाव के दौरान सूबे की सभी 90 विधानसभाओं के साथ सभी 22 जिलों में तूफानी दौरे किए थे। नाराज कार्यकर्ताओं को साधने के साथ ही बागियों को मनाने में बड़ौली की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। 3. संगठन की अच्छी जानकारी मोहन लाल बड़ौली को संगठन की अच्छी जानकारी है। इसकी सबसे बड़ी वजह उनका संगठन में लंबे समय तक काम करना है। साल 1989 में वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े। इसके बाद 1995 में वह BJP में आए और उन्हें मुरथल का मंडल अध्यक्ष बनाया गया। साल 2020 में उन्हें BJP सोनीपत का जिला अध्यक्ष बना गया। 2021 में हरियाणा BJP में प्रदेश महामंत्री बने। संगठन में उनके इस लंबे अनुभव का फायदा भी उन्हें इस बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के दौरान मिल रहा है। 4. सरकार के साथ अच्छी ट्यूनिंग बड़ौली की हरियाणा सरकार के साथ अच्छी ट्यूनिंग है। वह CM नायब सैनी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। CM सैनी भी संगठन के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में बड़ौली के साथ दिखाई देते हैं। उनके इस समन्वय को भी केंद्रीय नेतृत्व ने सराहा है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व नहीं चाहता कि सीएम सैनी के कामकाज में किसी भी तरह से कोई रुकावट रहे। ऐसे में नए अध्यक्ष के बजाय बड़ौली पर ही भरोसा जताया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dCkQ2XJ

हिमाचल से ठंडा हरियाणा,तापमान 14 डिग्री से नीचे:8 जिलों में कोहरे का अलर्ट, शीतलहर चलेगी: 2 दिन बाद 48 घंटे तक बारिश होगी

हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम ये है कि यहां मौसम हिमाचल से भी ज्यादा ठंडा हो गया है। शिमला और मनाली में तापमान 16 डिग्री के आसपास बना हुआ है, वहीं हरियाणा के सभी शहरों का तापमान 14 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है। हिसार का बालसमंद सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 10.1 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से करीब 7 डिग्री नीचे है। मौसम विभाग ने आज कोल्ड डे की चेतावनी दी है। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में कोल्ड डे का सितम जारी रहेगा। यहां कोहरे के साथ-साथ शीतलहर चलेगी। 4 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, बारिश के आसार मौसम विभाग के अनुसार 4 व 5 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाली हवाओं के चलते हरियाणा और पंजाब में बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके बाद 10 जनवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी तीन दिन तक सुबह और शाम को कोहरा छाया रहेगा। जनवरी माह में दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकते हैं। दिसंबर में 329% ज्यादा बारिश मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल के अनुसार दिसंबर सामान्य से डेढ़ से 2 डिग्री तक ज्यादा गर्म रहा है, क्योंकि पहले 3 सप्ताह में बारिश नहीं हुई, आखिरी सप्ताह में अचानक ज्यादा बारिश हो गई। अब जनवरी में ठंडक बनी रहेगी। दिसंबर में सामान्य से 329% ज्यादा बारिश हुई है। 1 से 31 दिसंबर तक प्रदेश में 6.1 MM बारिश सामान्य मानी जाती है। अबकी बार 26.2 MM हुई है। डायरेक्टर बोले- गेहूं में बहुत अच्छी ग्रोथ भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान केंद्र करनाल के डायरेक्टर डॉ. रत्न तिवारी के अनुसार गेहूं में बहुत अच्छी ग्रोथ है। मौसम अनुकूल रहा तो उत्पादन भी बेहतर होगा। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पाला नहीं जमा है। अगले एक सप्ताह भी पाला जमने के आसार नहीं हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/7aGT4AN

Wednesday, January 1, 2025

गर्लफ्रैंड के लिए गिफ्ट खरीदे, ऑनलाइन पेमेंट की ट्यून बजा बिना पेमेंट किए भागा

हिसार | शहर में ऑनलाइन पेमेंट करने की बोलकर रिकॉर्डिड ट्यून बजाकर दुकानदारों को चपत लगाने वाले युवा सक्रिय हैं। ऐसी ही एक घटना मोहना मंडी के नजदीक मित्तल स्टेशनरी शॉप पर हुई। दुकानदार प्रमोद मित्तल ने बताया कि शाम 7.20 बजे एक युवक आया था। उसने कहा कि न्यू ईयर पर गर्लफ्रैंड को गिफ्ट देने हैं। अच्छे-अच्छे गिफ्ट दिखा दो। करीब 1200 रूपये कीमत के गिफ्ट लेकर ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड मांगा। जब उसको कोड दिया तो दिखावे के लिए कोड स्कैन करने लगा। फिर पेमेंट होने की ट्यून बजी। वह बोला कि आपके पास पेमेंट आ चुकी है। उसे कहा कि मेरे पास नहीं आई है। इतने में वह गिफ्ट उठाकर वहां से फरार हो गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Ap5b20d

हरियाणा को मिलेगा अपना एयरपोर्ट, मेट्रो का भी विस्तार:युवाओं के लिए होगा CET; पंजाब में दिल्ली–कटरा एक्सप्रेसवे शुरू होगा, शिमला में सबसे लंबा रोपवे

नए साल 2025 का आगाज हो चुका है। इस साल हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में कुछ ऐसे प्रोजेक्ट और काम होने वाले हैं, जो उनसे जुड़े लोगों के अलावा आम लोगों के लिए भी खुशियां लेकर आएंगे। हरियाणा में जहां 8 नगर निगमों में चुनाव होंगे। वहीं, 2 नगर निगमों को भी नए मेयर मिलेंगे। एक नगर निगम में पहली बार चुनाव होगा। बेरोजगार युवाओं के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) होगा। गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार और दिल्ली टू करनाल मेट्रो से जुड़ा रैपिड रेल कॉरिडोर बनेगा। इस साल हरियाणा को अपना नया एयरपोर्ट भी मिलेगा। पंजाब के 5 शहरों को नए मेयर मिलेंगे। यहां सरकारी सेवा केंद्रों में वॉट्सऐप चैटबॉट की शुरुआत होगी। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे शुरू होने के साथ 3 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। वहीं, शिमला में देश का सबसे लंबा रोपवे बनेगा, जिसमें एक बार में 600 से ज्यादा ट्रॉलियां चलेंगी। 3 राज्यों में 2025 में होने वाले प्रमुख इवेंट्स के बारे में सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें…

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pth6Pxr

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...