Monday, July 8, 2024

रेवाड़ी में सड़क हादसे में युवक की मौत:साईकिल पर कंपनी में ड्यूटी जा रहा था; रास्ते में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बा में अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उत्तरप्रदेश के जिला फिरोजाबाद निवासी पंकज कुमार (29) धारूहेड़ा के बास रोड पर अपने जीजा बिजेंद्र सिंह के साथ किराये पर रहता है। रोजाना की तरह रविवार की शाम भी पंकज कुमार अपनी साईकिल से कंपनी में ड्यूटी जाने के लिए निकला था। रास्ते में लुमैक्स कंपनी के टी-पॉइंट पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वाहन के नीचे आने से मौत टक्कर लगने के बाद पंकज की साईकिल एक तरफ गिर गई और वह वाहन के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हादसे की सूचना पंकज के जीजा बिजेंद्र सिंह को दी गई। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को तुरंत नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। वहीं पुलिस ने यूपी के हाथरस निवासी बिरेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AKlp3Vw

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...