Friday, July 19, 2024

अनुशासन में रहकर जीवन में आगे बढ़ें : सुभाष कलसाना

शाहाबाद मारकंडा | गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव रावा में प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष कलसाना रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है, बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। प्रिंसिपल दीपक कुमार ने बताया कि आज दसवीं कक्षा के छत्तीस प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और एनएमएमएस में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान मनप्रीत कौर, द्वितीय स्थान सिया और तृतीय स्थान अनामिका ने हासिल किया था। मौके पर अशोक कुमार, सोहन लाल, प्रवेश रानी, मोहिनी, रितु, पिंकी, सीमा, राजनीत व किरनजीत कौर उपस्थित रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DJxqzXT

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...