Tuesday, July 16, 2024

गुरुद्वारा पाकिस्तान में जाने वाले तीर्थयात्री 23 तक करें आवेदन

भास्कर न्यूज | करनाल ऐसे श्रद्धालु जो पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरुनानक देव की जयंती पर जाना चाहते हैं, वह अपना पंजीकरण जिला स्तर पर करवाएं, ताकि समय से सत्यापन करके संबंधित विभाग को भेजा जा सके। इसके लिए तीर्थयात्री 23 जुलाई तक अपना आवेदन उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाएं। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार जिले के ऐसे तीर्थयात्री जो पाकिस्तान में गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती नवंबर में व्यक्तिगत या जत्थों में जाना चाहते हैं, वे गृह विभाग द्वारा जारी प्रोफोर्मा में अपनी सूचना 23 जुलाई तक उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाएं, ताकि पुलिस द्वारा समय पर वेरिफिकेशन हो सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4PDq0dC

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...