Tuesday, July 9, 2024

भड़ंगी में जोहड़ में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत

भास्कर न्यूज| रेवाड़ी जिले के भड़ंगी गांव में एक किशोर की तालाब (जोहड़) में डूबने से मौत हो गई। किशोर खेलते समय तालाब में जा गिरा। कई घंटों की मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार भड़ंगी गांव निवासी कुणाल (17) 12वीं कक्षा में पढ़ता था। रविवार शाम के समय वह गांव के मंदिर के पास खेल रहा था। इसी दौरान खेलते समय पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरा। आसपास के लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुणाल की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद कुणाल का शव बाहर निकाला जा सका। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद कुणाल का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार कुणाल के पिता की भी कुछ समय मृत्यु हो गई थी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zqB9JG4

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...