Tuesday, July 30, 2024

रेवाड़ी BJP अध्यक्ष पोपली आज संभालेंगी पदभार:केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित कई नेता रहेंगे मौजूद; 3 दिन पहले मिली थी जिम्मेदारी

हरियाणा में रेवाड़ी जिले की नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली आज यानि मंगलवार को कार्यभार संभालेंगी। सेक्टर-10 स्थित भाजपा कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल, आरती राव, प्रदेश महामंत्री डा. सुरेंद्र पुनिया और प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बता दें कि 3 दिन पहले प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने प्रीतम चौहान को हटाकर वंदना पोपली को जिले की जिम्मेवारी सौंपी थी। वंदना पोपली संगठन के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पसंद से पार्टी अध्यक्ष बनाया गया हैं। प्रीतम चौहान को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। पार्टी में अब तक प्रवक्ता की भूमिका में रहीं वंदना पोपली ने सुनियोजित राजनीति के तहत संगठन के साथ-साथ अहीरवाल के दिग्गज नेता राव इंद्रजीत सिंह से भी करीबी रिश्ते बनाए रखे, जिसका फायदा उन्हें पार्टी में शामिल होने के पांच साल बाद मिला है। वंदना पोपली एक तेजतर्रार महिला नेता के रूप में जानी जाती हैं। बीजेपी में कई अहम पदों पर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8JDGWeq

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...