Wednesday, July 10, 2024

14 साल बाद प्लॉटों पर कब्जा मिला तो गंगा स्नान को हरिद्वार पहुंचे

सोनीपत | जुआ गांव के बीपीएल परिवारों ने प्लॉटों पर कब्जा कार्रवाई होने की खुशी में मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान किया। ग्रामीणों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के साथ पूरे परिवार के साथ मां गंगा के स्नान के लिए पहुंचे। संजय बड़वासनिया ने कहा कि 14 वर्षों के बाद गरीब परिवारों को उनका अधिकार मिला है। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। जिला पार्षद में कहा कि गरीब परिवारों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे। आज सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को तुरंत मिलना चाहिए। अधिकारियों का नैतिक फर्ज बनता है कि आम आदमी की सुनवाई करें। आम आदमी सरकारी योजनाओं का में लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार योजना की घोषणा करने से पहले उसे लागू करने की समय अवधि भी निर्धारित करे। समय निर्धारित न होने के कारण सरकारी योजनाएं अधर में लटकी रहती है। इस अवसर पर भोला, रमेश, जितेंद्र, राजवीर, जोगिंदर, संदीप, प्रदीप, सुरेश, नरेश, धर्मेंद्र, जगबीर, मामन, मास्टर कलावती, प्रमिला, सविता, नरेश, कविता, भगवती, सुनीता, कलावती आदि उपस्थित रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M80GYif

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...