Sunday, July 7, 2024

पंजाब में महिला को कार से कुचला, मौत

राजपुरा/पटियाला | राजपुरा में घर के बाहर कार खड़ी करने से रोकने पर गुस्साए पड़ोसी ने महिला के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस बीच अपनी बेटी को बचाने आई उसकी बुजुर्ग मां को धक्का देकर नीचे गिराने के बाद 2 बार गाड़ी आगे-पीछे कर उसके ऊपर चढ़ाकर कुचल दिया व आरोपी फरार हो गया। लोगों ने जख्मी मां-बेटी को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग कमलजीत कौर की मौत हो गई। पहले भी कार खड़ी करने से कई बार रोका था। गाड़ी की आवाज सुनकर आई और हटाने को कहा तो पड़ोसी हरजिंदर भड़क गया। कई बार कार खड़ी करने से रोका गया। कार के वहां खड़े होने से उन्हें आने-जाने में दिक्कत होती थी। 4 जून की रात करीब 8 बजे जब वह घर में खाना बना रही थी, तो गाड़ी के रुकने की आवाज सुनाई दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OD1BmrZ

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...