Thursday, July 11, 2024

नकदी और आभूषण चोरी के मामले में तीसरा आरोपी काबू

भिवानी | घर-घुसकर आभूषण व नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांव ढाब ढाणी निवासी एक महिला ने थाना जुई कलां में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 30 अगस्त 2023 को रात के समय चोर उसके मकान का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sIqHAYG

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...