Monday, July 22, 2024

यमुना पुल पर बनाए निगरानी पॉइंट, 25 से हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहन होंगे बंद

भास्कर न्यूज | पानीपत/सनौली आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है। 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस से लेकर धार्मिक संस्थाओं व समाजसेवियों ने व्यापक इंतजाम शुरू कर लिए हैं। सोमवार से हरिद्वार की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को करनाल-देवबंद वाया रुड़की होकर गुजारा जाएगा। इसके साथ ही पानीपत-यूपी के यमुना पुल पर निगरानी पॉइंट बना दिए हैं। यमुना पर बने पुराने पुल को दोनों तरफ से बांस-बल्लियां लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया है। 25 जुलाई से हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस के 131 जवान व 138 होमगार्ड व्यवस्था संभालेंगे। हरिद्वार से जल लेकर रविवार से ही कावंड़िए आना शुरू हो गए । सनौली यमुना पुल के पास चौकी किनारे उनके आराम की व्यवस्था कर दी गई है। सनौली से पानीपत की तरफ हर 50 मीटर की दूरी पर शिविर बनाए जा रहे हैं। वहीं, सनौली टोल टैक्स से पहले डिवाइडर के बीच के गैप को बल्लियां लगा कम कर दिया है। ताकि डाक कांवड़ियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए 25 जुलाई से शिव रात्रि तक सनौली रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए जल्द ही रूट डायवर्जन जारी कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ संबंधित थानों की पुलिस भी तैनात की जाएगी। उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा। नए पुल से ही होगा आवागमन: सनौली पुलिस ने यमुना पर बने पुराने पुल को दोनों तरफ से बांस-बल्लियां लगाकर बंद कर दिया है। इस पुल से कांवड़ियों को भी नहीं गुजरने दिया जाएगा। सभी को नए पुल होकर ही रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही यमुना पुल पर दोनों तरफ की व्यवस्थाओं पर बारीकी से नजर रखने के लिए िनगरानी पॉइंट बना दिए गए हैं। इन पर सशत्र पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। 25 से 2 अगस्त तक खोला जाएगा संजय चौक का कट जींद, रोहतक, सिरसा, हिसार, िभवानी, जींद, राजस्थान की तरफ से आने वाले डाक व पैदल कांवड़ियों के लिए एसपी अजीत सिंह शेखावत ने असंध नाके से लेकर संजय चौक व बबैल नाके तक ट्रैफिक पुलिस के 131 मुलाजिमों व 138 होमगार्ड की ड्यूटी लगा दी है। संजय चौक का कट भी 25 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक खोल दिया जाएगा। ताकि डीजे आदि लेकर आने वाले कांवड़ियों को परेशानी न हो।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vhDBLy0

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...