Monday, July 8, 2024

करनाल में खड़े टकराई बाइक:1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर, बुआ के लड़के के साथ खेत से घर लौट रहा था मृतक

हरियाणा में करनाल के गगसीना गांव के पास एक बाइक ट्रक से जा टकराई। बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपनी बुआ के लड़के के साथ खेत से घर की तरफ जा रहा था। आरोप है कि ट्रक खराब खड़ा था और ट्रक चालक ने कोई रिफ्लेक्टर नहीं दिया हुआ था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। खेत से घर लौट रहा था मृतक गांव गगसीना निवासी आजाद और उसकी बुआ का लड़का अटावला निवासी कुलदीप कल रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी बाइक पर खेत से घर लौट रहे थे। आजाद का बड़ा भाई कुलदीप भी दूसरी बाइक पर दोनों के पीछे पीछे चल रहा था। कुलदीप और आजाद एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे गांव के नजदीक पहुंचे तो रास्ते में एक ट्रक खराब हालत में खड़ा था। इस ट्रक ने कोई लाइट नहीं जलाई हुई थी और न ही कोई चेतावनी संकेतक दे रखा था। मृतक के भाई कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सामने से गाड़ियां आ रही थी और उनकी लाइटों के कारण आगे कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था। ट्रक चालक की तरफ से भी कोई रिफ्लेक्टर नहीं दिया हुआ था। जिससे आजाद की बाइक सीधा ट्रक के पीछे जा टकराई। आजाद की मौत, कुलदीप घायल हादसा इतना जबरदस्त था कि आजाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कुलदीप ने बताया कि आजाद की थोड़ी बहुत सांसे चल रही थी। जिसको प्राइवेट व्हीकल से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुलदीप का इलाज चल रहा है। ट्रक चालक पर केस दर्ज मुनक थाना के हेड कांस्टेबल बोहड सिंह ने बताया कि ट्रक से बाइक टकरा गई थी। मौके पर एक युवक आजाद की मौत हो गई थी और कुलदीप घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/38YKyql

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...