Thursday, July 11, 2024

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने ग्राहकों को 22 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए

भास्कर न्यूज। भिवानी सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से दादरी गेट स्थित बैंक की शाखा में बुधवार को ऋण वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने की। बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक पुष्पा यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में बैंक की तरफ से लगभग 22 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत पत्र ग्राहकों को वितरित किए गए। कार्यक्रम को मुख्य प्रबंधक अंकुर पूनिया, जगमेंद्र, हितेश व किरण ने बैंक की विभिन्न लोन व सामाजिक स्कीमों के बारे में बताया। भिवानी। एक महिला का ऋण पत्र प्रदान करते पुष्पा यादव।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YHhLUJA

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...