Wednesday, July 17, 2024

26 जुलाई को रोटरी क्लब की होगी इंस्टालेशन सेरेमनी

अम्बाला | रोटरी क्लब अम्बाला की कार्यकारिणी की बैठक फीनिक्स क्लब में संपन्न हुई। सचिव सीए ललित गर्ग ने क्लब का बजट प्रस्तुत किया। सुभाष बंसल ने रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे सर्विकल कैंसर बचाव अभियान के बारे में बोर्ड सदस्यों को जानकारी दी। कहा कि सर्विकल कैंसर को खत्म करने के दिशा में क्लब ने फ्री में 100 से अधिक कन्याओं को वैक्सीन लगवाई। इसी कड़ी में केके जैन ने सभी पदाधिकारियों को बताया कि रोटरी अस्पताल में सोलर प्लांट को लगवाया जा चुका है। क्लब प्रधान दिनेश सेठी ने कहा कि क्लब की इंस्टॉलेशन सेरेमनी 26 जुलाई को होगी। पवित्रधाम (मूक व बधिर) बच्चों के स्कूल में क्लब द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई। बैठक में गणेश सभ्रवाल, संदीप चोपड़ा, सुनील अग्रवाल, वीके मल्होत्रा, एडी गांधी, डॉ. देश बंधु, नरेश भारद्वाज, कनिका जैन, अजय गुप्ता व सुरिंद्र गोयल मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8gXrEpv

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...