हिमाचल में सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचने से जुड़े केस में प्रदेश और हरियाणा पुलिस पुलिस में आमने-सामने हो गई हैं। राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ वोट करने वाले 9 विधायकों को हवाई सेवाएं देने वाली हेलिकॉप्टर कंपनी से पूछताछ के लिए शिमला पुलिस दो दिन पहले गुरुग्राम पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम में शिमला पुलिस को फजीहत झेल कर वापस लौटना पड़ा है। शिमला पुलिस अदालत द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर विमान कंपनी के गुरुग्राम स्थित दफ्तर में पूछताछ को गई थी। मगर वहां पर गुरुग्राम पुलिस पहले से मौजूद थी। इससे पहले की शिमला पुलिस कंपनी प्रबंधन से पूछताछ कर पाती और रिकॉर्ड कब्जे में लेती, गुरुग्राम पुलिस ने उल्टा शिमला पुलिस से सवाल कर दिए। सूत्रों के मुताबिक शिमला पुलिस से गुरुग्राम पुलिस ने लगभग 10 घंटे पूछताछ की। दरअसल, विमान कंपनी को रेड की पहले ही जानकारी मिल गई थी। इसलिए कंपनी ने पहले ही लोकल पुलिस मौके पर बुला दी थी। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस शिमला पुलिस पर हावी हो गई। शिमला से चार सदस्यीय टीम DSP मानविंदर की अगुआई में गुरुग्राम गई थी। शिमला के SP संजीव गांधी ने बताया कि गुरुग्राम गई टीम वापस लौट रही है। कोर्ट से सर्च वारंट था। गुरुग्राम में जो भी हुआ होगा, उसकी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। उधर, गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं है। शिमला पुलिस के खिलाफ FIR देने को तैयार हो गई हरियाणा पुलिस आमतौर पर एक राज्य की पुलिस जब दूसरे प्रदेश में इस तरह की कार्रवाई करती है तो लोकल पुलिस सहयोग करती है, मगर इस केस में हरियाणा और हिमाचल पुलिस आमने-सामने हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम पुलिस तो शिमला पुलिस के खिलाफ एफआईआर देने को तैयार थी। इस विवाद की वजह से शिमला पुलिस विमान कंपनी से रिकॉर्ड भी कब्जे में नहीं ले सकी। शिमला पुलिस को इसलिए सहयोग नहीं मिला सूत्रों के मुताबिक, हिमाचल में कांग्रेस सरकार और हरियाणा में बीजेपी सरकार की वजह से इस मामले में लोकल पुलिस का सहयोग नहीं मिल पाया। कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने 10 मार्च को शिमला के बालूगंज थाना में FIR कराई थी। इस शिकायत में सरकार को गिराने के लिए करोड़ों रुपए के लेन-देन, बागियों को फाइव-सेवन स्टार होटलों में ठहराने और हेलिकॉप्टर से बागी विधायकों को ले जाने समेत जैसे गंभीर आरोप हैं। बालूगंज थाना में इन नेताओं के खिलाफ एफआईआर यह एफआईआर हमीरपुर से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा और गगरेट से पूर्व विधायक एवं बीजेपी टिकट पर उपचुनाव लड़ने वाले चैतन्य शर्मा के रिटायर आईएएस पिता राकेश शर्मा के खिलाफ दर्ज है। इस केस में शिमला पुलिस बीजेपी नेता एवं पूर्व में कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा, रवि ठाकुर, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रचार सलाहाकार तरुण भंडारी समेत कई भाजपा नेताओं से पूछताछ कर चुकी है। अब पढ़िए पूरा मामला? इस साल 27 फरवरी को हिमाचल में राज्यसभा चुनाव हुए। जब चुनाव हुआ तो 6 कांग्रेसी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। 3 निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा के पक्ष में वोटिंग की। जिस वजह से भाजपा और कांग्रेस कैंडिडेट को 34-34 वोट मिले। इसके बाद लॉटरी से भाजपा के हर्ष महाजन चुनाव जीत गए, जबकि कांग्रेस के कैंडिडेट अभिषेक मनु सिंघवी हार गए थे। सरकार पर आया था संकट इसके बाद सरकार पर संकट आ गया था। भाजपा ने गवर्नर से मिलकर कहा कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। दोनों के पास बराबर 34-34 विधायक हो गए थे। इसके बाद तुरंत कांग्रेस हाईकमान ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को शिमला भेजा। इसके बाद सरकार का संकट टालने के लिए विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस की शिकायत पर बागी हुए 6 विधायकों को दलबदल कानून के तहत अयोग्य करार दे दिया। बाद में 3 निर्दलीयों ने भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से केस दर्ज कराया गया था। एक महीने तक प्रदेश से बाहर रहे थे बागी विधायक राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट के बाद कांग्रेस के छह बागी सहित तीन निर्दलीय विधायक भी करीब दो हफ्ते तक पंचकूला के एक होटल में ठहरे थे। इसके बाद ऋषिकेश गए। ऋषिकेश से गुरुग्राम पहुंचे। इस दौरान इनके ठहरने व खाने-पीने के बिलों का भुगतान जिन्होंने किया, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। होटलों में ठहराया, हेलिकॉप्टर से बागियों को ले गए आशीष शर्मा और चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा पर आरोप है कि इन्होंने सरकार को गिराने के लिए विधायकों के फाइव से सेवन स्टार होटलों में ठहराने की व्यवस्था की और हेलिकॉप्टर से बागी विधायकों को ले जाने में मदद की।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sExFJ17
Stay informed with our dynamic news channel, delivering breaking news, insightful analysis, and in-depth coverage of global events. We strive to keep you connected to the world, offering timely updates on politics, business, technology, culture, and more. Trust us to provide accurate, unbiased reporting, ensuring you stay ahead and well-informed. Welcome to a news channel that values truth, integrity, and your need to be in the know.
Wednesday, July 31, 2024
15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट:अधिकतर शहरों में बादल छाए; 4 दिन से नहीं हुई बरसात, सिरसा का तापमान 41 पर पहुंचा
हरियाणा में आज यानी बुधवार को फिर से मानसून एक्टिव होगा। मौसम विभाग ने आज 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में तेज बारिश आ सकती है। अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं। हालांकि 4 दिन से बारिश नहीं होने के कारण गर्मी और उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं। 24 घंटे के दौरान सिरसा जिला सबसे गर्म दर्ज किया गया, यहां का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री रहा। कहां कितनी हुई बरसात हरियाणा में 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश रोहतक और करनाल में दर्ज की गई है। करनाल में 11.5 MM और रोहतक में 11.0 MM बारिश हुई है। इन जिलों के अलावा अंबाला में 9.0 MM, रेवाड़ी में 4.5 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसलिए एक्टिव हुआ मानसून सूबे में बदले मौसम के मिजाज के बाद मौसम विशेषज्ञों ने अब उम्मीद जताई है कि 48 घंटे बाद यानी अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून फिर सक्रिय होगा। राजस्थान में बन रहे दबाव के चलते वर्षा होने की उम्मीद है। मानसूनी बारिश कम होने की वजह बंगाल और राजस्थान से आने वाली हवाएं बीच में ही खत्म होना बताया जा रहा है। इससे हवाएं भी कमजोर हो रही हैं। साथ ही हवा में नमी नहीं होने से इस बार हरियाणा से मानसून रूठा हुआ है। जुलाई में कम बरसात प्रदेश में जुलाई में सामान्य से 35% कम बरसात हुई है। अमूमन प्रदेश में इस अवधि में 130.2 एमएम बरसात होती है, लेकिन अबकी बार केवल 84.1 मिलीमीटर बरसात हो सकी है। पिछले 24 घंटे में जीटी बेल्ट के जिलों में बरसात हुई है। इनमें पानीपत में 23.6, करनाल 13.4, कुरुक्षेत्र में 15.3, कैथल में 13.9, सोनीपत में 35, अंबाला में 5.4 मिलीमीटर बरसात हुई है। वहीं यमुनानगर में 13.0, सिरसा में 3.1, दादरी में सिर्फ 3.0, पलवल में 1.3 और पंचकूला में 1.4, रोहतक में 1.6 एमएम बारिश हुई है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/s3ArugF
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/s3ArugF
हरियाणा में 2006 के बाद पक्के कर्मचारी OPS के हकदार:हाईकोर्ट ने सरकार की अपील खारिज की; 5 हजार रिटायर कर्मियों को होगा फायदा
हरियाणा में साल 2006 के बाद पक्के होने वाले कच्चे कर्मचारी भी पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) के तहत पेंशन के हकदार होंगे। सरकार को उनकी पक्की सेवा होने से पहले की सेवा को भी पक्के में जोड़ना होगा। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की बैंच ने यह फैसला सिंगल बैंच के आदेश को चुनौती देने वाली हरियाणा सरकार की अपील को खारिज करते हुए दिया। इससे पहले, सिंगल बेंच ने फैसला सुनाते हुए कर्मचारियों को पेंशन के लिए पात्र माना था। हाईकोर्ट के इस फैसले से हरियाणा के 5 हजार से अधिक रिटायर कर्मियों को फायदा होगा। अपील में सरकार ने दलील दी थी कि स्कूलों में प्रिंसिपल को तरफ से कुछ घंटों के लिए लोगों को रखा जाता था। यह पूरे दिन का कार्य नहीं बल्कि 3-4 घंटे का काम होता था। ऐसे में इन्हें न तो डेली वेजर माना जा सकता है और न ही नियमित होने से पहले की सेवा की गणना पेंशन के लिए की जानी चाहिए। नियमित होने की तिथि के समय लागू पेंशन स्कीम (नई पेंशन स्कीम) का ही लाभ दिया जा सकता है। हाईकोर्ट ने अपील खारिज करते हुए को कहा कि दो दशक की सेवा के बाद कर्मचारी को नियमित किया गया। यदि उनकी नियमित होने से पूर्व की सेवा को नहीं जोड़ा गया तो यह न्याय के गर्भपात जैसा होगा। साथ ही इन्हें सेवा में लेने की तिथि पर लागू पेंशन का लाभ दिया जाना चाहिए न की नियमित होने की तिथि पर। 2019 में भी पेंशनरों के हक में आया था फैसला रोहतक के जय भगवान 6 अगस्त 1992 में एडहॉक पर शिक्षा विभाग में चपरासी नियुक्त हुए और फरवरी 2012 तक सेवा देने के बाद सरकार ने उसे नियमित करने का निर्णय लिया था। 2015 में वे रिटायर हो गए। उनको पेंशन की गणना के समय पुरानी पेंशन और कच्ची सेवा को न जोड़ने को उन्होंने कोर्ट में चुनौती दी थी। 2019 में सिंगल बेंच ने उनके और उनके समान अन्य कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुनाया था। हाईकोर्ट ने कहा- पक्की नियुक्ति से दूर रखना उत्पीड़न हाईकोर्ट ने कहा कि देश में बेरोजगारी से हर कोई परिचित है, लोग थोड़े पैसे के लिए पार्ट टाइम नौकरी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। राज्य आदर्श नियोक्ता होता है और उससे बदले हरियाणा सरकार नागरिकों के उत्पीड़न की अपेक्षा नहीं की जाती है। मामूली राशि का भुगतान करके नागरिकों को नियमित नियुक्ति से वंचित कर यह उनका उत्पीड़न है। एडहॉक नियुक्तियां करना सामाजिक व कर राज्य अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है और ऐसा आर्थिक न्याय के अधिकार का उल्लंघन होगा। हरियाणा सरकार कच्चे कर्मचारी रखने की नीति में संशोधन पर विचार करे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M0OzHi1
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M0OzHi1
Tuesday, July 30, 2024
रेवाड़ी BJP अध्यक्ष पोपली आज संभालेंगी पदभार:केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित कई नेता रहेंगे मौजूद; 3 दिन पहले मिली थी जिम्मेदारी
हरियाणा में रेवाड़ी जिले की नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली आज यानि मंगलवार को कार्यभार संभालेंगी। सेक्टर-10 स्थित भाजपा कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल, आरती राव, प्रदेश महामंत्री डा. सुरेंद्र पुनिया और प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बता दें कि 3 दिन पहले प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने प्रीतम चौहान को हटाकर वंदना पोपली को जिले की जिम्मेवारी सौंपी थी। वंदना पोपली संगठन के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पसंद से पार्टी अध्यक्ष बनाया गया हैं। प्रीतम चौहान को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। पार्टी में अब तक प्रवक्ता की भूमिका में रहीं वंदना पोपली ने सुनियोजित राजनीति के तहत संगठन के साथ-साथ अहीरवाल के दिग्गज नेता राव इंद्रजीत सिंह से भी करीबी रिश्ते बनाए रखे, जिसका फायदा उन्हें पार्टी में शामिल होने के पांच साल बाद मिला है। वंदना पोपली एक तेजतर्रार महिला नेता के रूप में जानी जाती हैं। बीजेपी में कई अहम पदों पर रही है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8JDGWeq
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8JDGWeq
Monday, July 29, 2024
डबवाली महिला डॉक्टर लूट केस में दूसरी गिरफ्तारी:वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद; पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया
हरियाणा के सिरसा के डबवाली में महिला डॉक्टर के घर हुई 15 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान रविंद्र सिंह उर्फ रवि निवासी अबूबशहर के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। डबवाली की गोल बाजार चौकी पुलिस ने साइबर सैल व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से रविंद्र सिंह उर्फ रवि को पकड़ा है। उसके कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया प्लेटिना मोटरसाइकिल व लूटी हुई राशि में से आरोपी के हिस्से आई राशि को बरामद की गई है। जीडी जिंदल अस्पताल में लूट की वारदात हुई थी। गोल चौकी प्रभारी सहायक सब इंस्पेक्टर जगपाल सिंह ने बताया कि जांच के दौरान इस मामले में एक आरोपी को पहले से गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी रविंद्र को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और गहनता से पूछताछ कर मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1b8xFWB
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1b8xFWB
नारनौंद में विवाहिता की मौत के 12 दिन बाद FIR:घर में फंदे पर लटकी मिली थी; प्रताड़ना की बनाई थी वीडियो
हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद कस्बे के वार्ड 3 में एक विवाहिता महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में महिला के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। 12 दिन बाद विवाहिता की बहन ने उसके ससुराल जनों पर जबरदस्ती उसका गर्भपात करवाने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति आशीष समेत अन्य ससुरालियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कैथल के गांव सिंगरौली निवासी खुशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 फरवरी 2023 को उसकी शादी नारनौंद निवासी अंकित व उसकी बहन खुशबू की शादी आशीष के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही मेरी बहन खुशबू को सभी तंग करने लगे और अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसकी बहन खुशबू 20 मई 2023 और 15 नवंबर 2023 को दो बार गर्भवती हुई थी। साजिश के तहत उसका गर्भपात करवा दिया गया। खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर भी प्रताड़ित करने की रील बनाकर पोस्ट की थी। 16 जुलाई 2024 को खुशबू ने घर पर वीडियो कॉल करके उसकी मां को सारी घटना के बारे में बताया था कि वह बहुत दुखी है, उसको यहां से ले जाओ। उसी दिन उसकी सास ने सूचना दी की खुशबू ने खुद ही फंदे पर झुलकर अपनी जान दे दी है। सभी आरोपियों ने मिलकर उसको (खुशी) एक कमरे में बन्द कर दिया। इसके बाद उसका पति व उसका देवर उसको सीढ़ियों से घसीट कर खुशबू को नीचे लेकर आए और उसको मोटरसाइकिल पर वहां से ले गए। उसने इसकी सूचना डायल 112 नंबर पर पुलिस को दी। उसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस व उसके ससुराल वालों ने कुछ कागजों पर उसके हस्ताक्षर करवाए और उनके पैतृक गांव माजरा में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उसके बाद उसकी बहन का मोबाइल फोन भी गायब कर दिया। नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया की पुलिस ने मृतका की बहन खुशी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गहनता से जांच की जा रही है। जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CSIJ53e
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/CSIJ53e
Sunday, July 28, 2024
समालखा में पुलिस सिपाहियों ने दी बी-1 परीक्षा:मुख्य सिपाही पद पर पदोन्नति के लिए हुआ पेपर, 6 महा की होगी ट्रेनिंग
पानीपत के समालखा में सिपाही पद से मुख्य सिपाही पद पर पदोन्नति के लिए पुलिस कर्मचारियों की बी-1 परीक्षा हुई। पुलिस विभाग में अनुसंधान अधिकारी बनाने के लिए विशेष प्रकार का कोर्स कराया जाता है। बी-1 परीक्षा का आयोजन पानीपत समालखा में स्थित पाइट कॉलेज की कंप्यूटर लैब में ऑनलाइन हुआ। इस दौरान पेपर सेंटर पर जिले के कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 377 सिपाहियों ने दी परीक्षा परीक्षा केंद्र में करनाल रेंज के अंतर्गत आने वाले जिला पानीपत, करनाल और कैथल के महिला व पुरुष सिपाहियों ने पदोन्नति की परीक्षा दी। शनिवार को आयोजित की गई परीक्षा में उच्च अधिकारियों की देख-रेख में तीनों जिलों के 377 पुरुष और महिला सिपाहियों ने बी-1 परीक्षा पास करने के लिए टेस्ट दिया। पानीपत जिले से 152 कर्मचारी परीक्षा में बैठे, करनाल से 113 और कैथल से 112 पुलिस कर्मचारियों ने परीक्षा दी। करनाल रेंज में परीक्षा के लिए पुलिस महा निरीक्षक करनाल मंडल कुलविंद्र सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया। जिनकी देखरेख में परीक्षा हुई। 20 जुलाई को हुआ था मॉक टेस्ट उप- पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान ने बताया कि पुलिस विभाग में सिपाही से मुख्य सिपाही पद की पदोन्नति के लिए कुछ नियम निर्धारित हैं। इन नियमों के अनुसार जिन पुलिस सिपाहियों की सर्विस 5 साल पूरी हो जाती है और सर्विस रिकार्ड अच्छा है। उनको मुख्य सिपाही पद पर पदोन्नति के लिए एक प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार सिपाही से मुख्य सिपाही पद की पदोन्नति की तैयारी के लिए पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर बी-1 परीक्षा कराई जा रही है। इस फाइनल परीक्षा से पूर्व करनाल रेंज के सभी योग्य सिपाहियों का मॉक टेस्ट 20 जुलाई को कराया गया था। 6 महीनों के लिए भेजे जाएंगे ट्रेनिंग सेंटर बी-1 में फाइनल सेलेक्शन के बाद पुलिस कर्मचारियों को 6 माह के लिए पुलिस अकादमी मधुबन या अन्य पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में कोर्स के लिए भेजा जाता हैं। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कानूनी पढ़ाई के साथ-साथ समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी भूमिका, केसों का अनुसंधान, निष्पक्ष कार्यशैली के बारे में पढ़ाया जाता है। इस बी-1 परीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस महा निरीक्षक करनाल मंडल करनाल कुलविंद्र सिंह की देख रेख में परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस बी-1 परीक्षा की कमेटी में पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हांडा, पुलिस अधीक्षक कमांडो राजेन्द्र कुमार मीणा, उप-पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र कादियान, उप-पुलिस अधीक्षक उमेद सिंह व उप-पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र शामिल हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cFiQx2N
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cFiQx2N
Saturday, July 27, 2024
करनाल में नव विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता:नकदी व आभूषण भी ले गई साथ, 11 माह पहले हुई थी शादी
हरियाणा में करनाल के निसिंग थाना के अंतर्गत एक गांव से एक नवविवाहिता संदिग्ध हालात में लापता हो गई है। विवाहिता अपने मायके में रहने आई हुई थी और उसके साथ नकदी और आभूषण भी गायब हैं।परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, जिसने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 11 माह पहले कुरुक्षेत्र में हुई थी शादी शिकायतकर्ता पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 महीने पहले कुरुक्षेत्र जिले के बराना गांव में हुई थी। उनकी बेटी 13 जुलाई को अपने मायके आई थी। 4 दिन पहले रात को करीब 10 बजे बिना कुछ बताए घर से चली गई।शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की खोजबीन खुद की, रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल में भी पता किया, लेकिन वहां से भी कोई सुराग नहीं मिला। नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण भी मिले गायब शिकायतकर्ता पिता ने बताया कि उसकी बेटी घर से जाते समय संदूक में रखी 15,000 रुपए की नकदी और एक चांदी का पैंडल और सोने के आभूषण भी साथ लेकर गई है। उन्हें शक है कि उनकी बेटी किसी मोबाइल कॉल के संपर्क में थी, जिससे वह किसी के साथ जा सकती है। जब चार दिनों तक कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने निसिंग थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जुटी तलाश में निसिंग थाना के पुलिस जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि विवाहिता के लापता होने की शिकायत मिली है। वह घर से 15,000 रुपये नकद और चांदी के आभूषण लेकर गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विवाहिता की तलाश में जुटी हुई है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bH4n5BL
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bH4n5BL
राव इंद्रजीत की नजर हरियाणा की 7 विधानसभा सीटों पर:बेटी को एडजस्ट करेंगे; अहीरवाल में अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की तैयारी
हरियाणा में अहीरवाल बेल्ट की राजनीति को अपने हिसाब से चलाने वाले गुरुग्राम से मौजूदा सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सधी हुई राजनीति के तहत प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। शुक्रवार को वह रेवाड़ी के डहीना पहुंचे। यहां जनसभा में उन्होंने कहा, 'मैं कई बार MLA और MP बन चुका हूं। महेंद्रगढ़ से भी जीता और गुरुग्राम से भी। अब मैं नई पीढ़ी को आगे लाना चाहते हूं।' राजनीतिज्ञ बताते हैं कि राव का इशारा उनकी बेटी आरती राव की ओर है। वह इस विधानसभा चुनाव में न सिर्फ बेटी को पूरी तरह राजनीति में एडजस्ट करेंगे, बल्कि अपने समर्थकों को भी अहीरवाल बेल्ट के 3 जिलों रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में ज्यादा से ज्यादा टिकट दिलाने की कोशिश करेंगे, ताकि रामपुरा हाउस का दबदबा बना रहे। गृहमंत्री शाह ओलसोल ठीक कर गए राव इंद्रजीत इस समय केंद्र सरकार की तारीफ और प्रदेश सरकार की मुखलफ़त करने से नहीं चूक रहे। 16 जुलाई को जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महेंद्रगढ़ आए थे तो उन्हीं के मंच से राव ने क्रीमीलेयर की वार्षिक आय सीमा बढ़ाने वाले फैसले पर हरियाणा सरकार पर कटाक्ष किया। शुक्रवार को भी डहीना के मंच से भी राव ने इसी तरह का तंज फिर से कसा। उन्होंने यहां पर कहा कि 2 सप्ताह पहले अमित शाह जब आए तो यहां जो ओलसोल (गड़बड़) हुई उसे ठीक कर गए। 7 सीटों पर राव की नजर अहीरवाल में विधानसभा की 11 सीटें है, जिन्हें यादव बाहुल्य कहा जाता है। इनमें गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ की 4-4 और रेवाड़ी जिले की 3 विधानसभा सीटें शामिल हैं। राव की कोशिश है कि महेंद्रगढ़ जिले की अटेली और नारनौल के अलावा, रेवाड़ी की तीनों सीटें बावल, कोसली और रेवाड़ी के साथ गुरुग्राम जिले में बादशाहपुर और पटौदी सीटों पर अपने नेताओं को टिकट दिलाई जाए। इन सीटों पर राव विरोधी नेताओं ने भी पूरा जोर लगाया हुआ है। फिर भी राव ने इस दावेदारी को शुक्रवार को भी मजबूती देने की कोशिश की। डहीना में उन्होंने कहा, 'मेरी टिकट कटवाने वाले इस बार भी काफी घूम रहे थे।' राव ने इस बयान से अपने विरोधियों को संदेश दिया कि उनकी पकड़ अब भी मजबूत है। मेरे से छोटे बना दिए कैबिनेट मंत्री, मैं नहीं राव इंद्रजीत ने इस बार गुरुग्राम से ही लोकसभा चुनाव लड़े। उन्होंने चुनाव में कांग्रेस नेता राज बब्बर को मात दी। इसके बाद राव इंद्रजीत को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया है। इससे राव इंद्रजीत खुश नजर नहीं आते। करीब 10 दिन पहले महेंद्रगढ़ के सेहलंग गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत ने कहा कि वह लगातार छठी बार सांसद बने हैं। वर्ष 2004 में भी वह राज्यमंत्री थे और अब 2024 में भी राज्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे से छोटे पहली बार जीतकर आए लोगों को कैबिनेट में शामिल कर लिया गया। हमारी अनदेखी की गई।' 2019 में राव की सिफारिश पर मिले टिकट महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी सीट की बात करें तो यहां राव इंद्रजीत के धुर विरोधी डॉ. अभय सिंह 2 बार से MLA और वर्तमान प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री हैं। उन्हें मनोहर लाल खट्टर का खास माना जाता है। ऐसे में उनकी टिकट कटने की संभावनाएं कम हैं। जबकि, महेंद्रगढ़ सीट पर BJP के पुराने नेता पंडित राम बिलास शर्मा दावेदार हैं। राम बिलास और राव इंद्रजीत के बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। ऐसे में महेंद्रगढ़ सीट पर राव की दावेदारी की कोई गुजाइंश नहीं है। 2019 के विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी, बावल, कोसली, अटेली, नारनौल और बादशाहपुर सीट पर राव की सिफारिश पर ही पार्टी ने टिकट बांटे थे। इस बार राव पटौदी सीट भी अपने समर्थित नेता को ही दिलवाना चाहते हैं। पिछली बार भितरघात के चलते कुछ सीटें हारी थी BJP 5 साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में BJP इन 11 सीटों में से कुछ सीटें भितरघात के चलते हार गई थी। इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और बादशाहपुर सीटें शामिल हैं। रेवाड़ी में पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास तो बादशाहपुर में उस वक्त के सीटिंग MLA और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की टिकट कट गई थी। रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बागी होकर चुनाव लड़ा, जिसकी वजह से BJP उम्मीदवार सुनील मुसेपुर चुनाव हार गए। इसी तरह बादशाहपुर में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश दौलताबाद और महेंद्रगढ़ सीट पर कांग्रेस के राव दान सिंह ने जीत दर्ज की थी। अहीरवाल में राव इंद्रजीत परिवार का दबदबा बता दें कि अहीरवाल में गुरुग्राम से लेकर नांगल चौधरी तक राव इंद्रजीत सिंह के परिवार रामपुरा हाउस का दबदबा है। राव इंद्रजीत सिंह खुद 5 बार सांसद और 4 बार MLA बन चुके हैं। उनके पिता राव वीरेंद्र सिंह प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री बने थे। राव इंद्रजीत सिंह का परिवार गुरुग्राम से लेकर महेंद्रगढ़ जिले की अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ता रहा है। इस बार राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव अटेली या फिर बादशाहपुर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uYdAy14
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uYdAy14
करनाल में बिजली-पानी की किल्लत पर बवाल:शिव कॉलोनी में रात को लोगों ने सड़क पर लगाया जाम, रात को प्रशासन लेकर पहुंचा ट्रांसफार्मर
हरियाणा में करनाल की शिव कॉलोनी में बिजली और पानी की किल्लत के कारण गुस्सांए लोगों ने रात को सड़क पर जाम लगा दिया। कॉलोनी वासियों को आरोप है कि पीछले दो दिनों से कॉलोनी में ना तो बिजली आ रही है और न ही पानी आ रहा है। इतनी भीषण गर्मी में बिना बिजली और पानी के दो दिन से वह कैसे गुजारा कर रहे है इस का पता लेने न तो कोई अधिकारी आया और न ही काई कर्मचारी। गुस्साए लोगों ने रात को सड़क जामकर जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जाम को खुलवाने में असफल रही। आखिरकार, बिजली विभाग द्वारा देर रात को ही बिजली का ट्रांसफार्मर भेजने के बाद ही लोगों ने जाम खोला। दो दिन से नहीं लाइट कॉलोनी निवासी रजनी, सवीता, रामकुमार, राजन ने आरोप लगाया कि पिछले दो दिनों से उनकी कॉलोनी में न तो बिजली की सप्लाई आ रही है और न ही पीने का पानी मिल रहा है। इस भीषण गर्मी में बिना पानी और बिजली के रहना बेहद मुश्किल हो गया है। कॉलोनी निवासी राजीव ने कहा कि उसकी पत्नी नौ महीने की गर्भवती है और बिजली-पानी के बिना घर में रहना बेहद मुश्किल हो गया है। जब अधिकारियों को इस समस्या के बारे में सूचित किया गया, तो उन्होंने फोन बंद कर दिया। न सोए और न ही नहा पाए इस समस्या को गुरुवार शाम से ही झेल रहे कालोनीवासियों ने बतायाग कि वे न तो रात को ढंग से सो पा रहे हैं और न ही नहा पा रहे हैं, क्योंकि पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भी इस स्थिति में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक महिला ने बताया कि पानी की कमी के कारण वे बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि जब तक बिजली और पानी की सप्लाई बहाल नहीं होती, तब तक वे जाम नहीं हटाएंगे। पुलिस मौके पर पहुंची जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कालोनी के लोग अपनी मांगों पर अडिग रहे। उनकी एकमात्र मांग थी कि बिजली की सप्लाई तत्काल बहाल की जाए। पुलिस अधिकारियों ने बिजली विभाग को इस समस्या के बारे में सूचित किया और तत्काल मोबाइल ट्रांसफार्मर भिजवाने की मांग की। बिजली विभाग ने भेजा ट्रांसफार्मर बिजली विभाग ने मौके पर ट्रांसफार्मर भेजा, जिसके बाद ही लोगों ने जाम हटाया। बिजली और पानी की आपूर्ति शुरू होते ही स्थिति सामान्य हुई। हालांकि, इस घटना ने प्रशासन और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कालोनी के निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में भी ऐसी समस्या आती है, तो वे फिर से सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SAnIfbv
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SAnIfbv
Friday, July 26, 2024
अंबाला का जवान लेह में शहीद:ड्यूटी के दौरान बर्फ पर फिसला, अस्पताल में मौत, आज शेरपुर पहुंचेगा पार्थिव शरीर
अंबाला के शेरपुर गांव के एक आर्मी जवान की ड्यूटी के दौरान लेह लद्दाख में बर्फ पर फिसलने से मौत हो गई। जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह शेरपुर गांव पहुंचेगा। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शेरपुर गांव निवासी गुरप्रीत सिंह (32) भारतीय सेना में तैनात थे और इस समय वह अन्य आर्मी जवानों के साथ लेह लद्दाख में ड्यूटी पर थे। गश्त के दौरान गुरप्रीत सिंह बर्फ पर फिसलकर नहर में गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आर्मी के जवानों ने घायल अवस्था में गुरप्रीत सिंह को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गुरप्रीत सिंह ने अंतिम सांस ली। गुरुवार को आर्मी ने गुरप्रीत सिंह के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी। आज शेरपुर पहुंचेगा पार्थिव शरीर सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया। गुरप्रीत सिंह के शव की लेह अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई है। शुक्रवार सुबह सेना के वाहन में गुरप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर अंबाला से उनके गांव शेरपुर लाया जाएगा। जहां परिजन और अन्य रिश्तेदार जवान के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। सेना की टुकड़ी गुरप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर को सलामी देगी, जिसके बाद गुरप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GQegPxX
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GQegPxX
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आज रेवाड़ी में:डहीना में धन्यवादी सम्मेलन में शिरकत करेंगे; आरती राव भी रहेगी साथ
गुरुग्राम से सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह लगातार हरियाणा के अलग-अलग जिलों में धन्यवादी सम्मेलन कर रहे हैं। हिसार और महेंद्रगढ़ जिले के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने अब अपने गृह जिले रेवाड़ी में धन्यवादी सम्मेलन शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को राव इंद्रजीत सिंह डहीना कस्बा में धन्यवादी सम्मेलन करने के लिए पहुंचेंगे। सुबह साढ़े 10 बजे होने वाले इस सम्मेलन में उनकी बेटी आरती राव भी साथ रहेगी। इसके बाद 28 जुलाई को राव इंद्रजीत कोसली कस्बा में धन्यवादी सम्मेलन करेंगे। बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह ने इस बार लोकसभा चुनाव में छठीं बार जीत दर्ज की है। वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मबीर सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। चौधरी धर्मबीर सिंह की जीत में महेंद्रगढ़ जिले का अहम रोल रहा। जहां राव इंद्रजीत सिंह ने चौधरी धर्मबीर सिंह के समर्थन में जनसभाएं की थी। दरअसल, अहीरवाल बेल्ट की 11 सीटें तीन अलग-अलग लोकसभा सीटों को कवर करती है। इनमें रोहतक, गुरुग्राम और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीटें है। इन सीटों पर राव इंद्रजीत सिंह के परिवार का काफी लंबे समय से दबदबा रहा है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JrxCbdt
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JrxCbdt
चंडीगढ़ में बदला मौसम का मिजाज:कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश, आज और कल के लिए येलो अलर्ट
चंडीगढ़ में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव हो गया है। चंडीगढ़ के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि पंचकूला और मोहाली में कल शाम से ही कई इलाकों में यह बारिश देखी गई है। जिसकी वजह से अब ट्राईसिटी के तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी। मौसम विभाग ने आज और कल शनिवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन दोनों दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है। यह बारिश आंधी तूफान और बिजली चमकने के साथ हो सकती है। जुलाई महीने में पिछले सालों से कम हुई बारिश इस साल जुलाई महीने में पिछले कई सालों से बारिश कम हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से अब तक चंडीगढ़ में 185.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं पिछले साल सिर्फ जुलाई महीने में ही 693.2 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। जबकि 2022 में 473.3 एमएम, 2021 में 128.6 एमएम, 2020 में 302.6 एमएम बारिश हुई थी। जुलाई का महीना लगभग खत्म होने को है। चंडीगढ़ में मानसून ने पहले सप्ताह में ही दस्तक दे दी थी। लेकिन उसके बाद से चंडीगढ़ में मानसून सुस्त रहा है। मौसमी बीमारियों का बढ़ा खतरा बरसात के मौसम में तापमान घटने और बढ़ने के कारण इस मौसम में होने वाली बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। वहीं पिछले दिनों चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू का पहला एक केस भी आ चुका है। यह स्वाइन फ्लू का मरीज चंडीगढ़ का डॉक्टर है। इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग ने कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है। हालांकि यह बताया है कि इसकी हालत ठीक है। और इलाज चल रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दी है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FUycZWH
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FUycZWH
करनाल में बिजली महकमे का ALM रिश्वत लेते गिरफ्तार:ट्यूबवेल का लोड बढाने की एवज में मांगे 10 हजार रुपए, आज करेंगे कोर्ट में पेश
हरियाणा सरकार द्वारा एक तरफ तो किसानों को राहत देने के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन देने और लोड बढ़वाने में किसानों को राहत दे रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजली महकमे में बैठे भ्रष्ट बिजली कर्मचारी किसानों के ट्यूबवैलों का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहे है। ऐसा ही एक मामला CM सिटी करनाल के बड़ा गांव कंप्लेंट सेंटर में सामने आया है, जहां गुरुवार देर शाम को ACB ने असिस्टेंट लाइनमैन (contractual ALM )को 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में मांगी रिश्वत लाइनमैन ने किसान के ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। रिश्वतखोर लाइनमैन की शिकायत किसान ने गुरुवार को ही ACB को कर दी और एसीबी ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया और जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ बड़ा गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेगी, ताकि इस बात का भी खुलासा हो सके, क्या आरोपी लाइनमैन ने पहले भी किसी से कोई रिश्वत ली है। अगर जरूरत पड़ती है तो आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भी लिया जाएगा। शाहपुर गांव का है आरोपी ALM एंटी करप्शन ब्यूरो को बड़ा गांव के कंप्लेंट सेंटर में तैनात एएलएम सचिन के खिलाफ रिश्वत की डिमांड की शिकायत मिली। सचिन ने शिकायतकर्ता से ट्यूबवेल का लोड बढ़ाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांग थी। शिकायत के बाद एसीबी इंस्पेक्टर तेजपाल की अगुवाई में टीम ने बड़ा गांव में कंप्लेंट सेंटर के बाहर और अंदर जाल बिछा दिया। शिकायतकर्ता पैसे लेकर आरोपी के पास पहुंच गया था। आरोपी गेट के पास ही पैसे लेने के लिए आया। जैसे ही 10 हजार रुपए एएलएम को दिए तो उसी वक्त एसीबी की टीम ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और उसे अपने साथ लेकर आ गई। पुलिस ने की पूछताछ शुरू एसीबी पुलिस स्टेशन करनाल में आरोपी सचिन के खिलाफ आईपीसी की धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर तेजपाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, अभी तक सामने आया है कि उसने लोड बढ़ाने की एवज में रिश्वत ली थी। 10 हजार का ही अकाउंट था। गहनता से पूछताछ की जा रही है, क्या आरोपी ने किस ओर से भी रिश्वत ली है? यह भी पता किया जा रहा है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bdFLgkH
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bdFLgkH
Thursday, July 25, 2024
भास्कर अपडेट्स:हरियाणा के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर, OPD के साथ अस्पतालों की इमरजेंसी ठप, पोस्टमॉर्टम भी नहीं होंगे
हरियाणा में सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर आज सुबह 8 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं। इस दौरान अस्पतालों में किसी मरीज की जांच नहीं होगी, OPD ठप रहेगी और आपातकालीन सेवाएं भी नहीं मिलेंगी। हड़ताल के दौरान डॉक्टर लाशों के पोस्टमॉर्टम भी नहीं करेंगे। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMS) और स्वास्थ्य सचिव सुधीर राजपाल के बीच कई दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। CM नायब सैनी ने अब इस मामले से निपटने के लिए मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को काम पर लगाया है। आज 12 बजे खुल्लर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मीटिंग के लिए भी बुलाया है। बता दें कि डॉक्टर बिहार और केंद्र सरकार की तरह हरियाणा में भी ACP और वेतन, विशेषज्ञ कैडर के गठन, SMO की सीधी भर्ती और PG के लिए बांड राशि 1 करोड़ से घटाकर 50 लाख रुपए करने की मांग कर रहे हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tlScvKZ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tlScvKZ
करनाल में युवती प्रेमी संग फरार:देवर व उसके परिवार पर भगाने के आरोप, पूछने पर दी जान से मारने की धमकी
हरियाणा में करनाल के असंध थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती के घर से भागने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने अपने ही देवर, देवरानी व भतीजी पर युवती को किसी के साथ भगाने के आरोप लगाए है।युवती इंटरनेट पर ही किसी से बात करती थी। युवती को भगाने के बाद जब देवर से पूछताछ की तो उसने जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद युवती की मां ने मामले की शिकायत असंध थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बेटी से हड़पे जा रहे थे पैसे युवती की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी 29 वर्षीय लड़की किसी लड़के से इंटरनेट के माध्यम से बात करती थी और वह लड़का मेरी लड़की से रूपए हड़प रहा था। मां के अनुसार, उसने अपनी बेटी को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी। नकदी व कीमती सामान भी मिला गायब महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसकी बेटी 15 हजार रुपए और कीमती सामान लेकर घर से गायब हो गई थी, जिसकी शिकायत पहले भी दी गई थी। मां ने यह भी बताया कि उसकी बेटी इस बार 2 जोड़ी चांदी की पायल, गले की चांदी की पैंडल, सिलाई मशीन और अपने सारे दस्तावेज़ लेकर फरार हो गई है। धमकियां और ब्लैकमेल शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि मेरे देवर और देवरानी ने मेरी बेटी का इस काम में साथ दिया है और अब वे भी घर से गायब हैं। मां ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि मेरी भतीजी ने मेरी बेटी की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और धमकी दी कि उन्हें पैसे और उनके सामान तो मिल सकते हैं, लेकिन उनकी बेटी नहीं। पुलिस जुटी जांच में असंध थाना पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर लापता बेटी, देवर, देवरानी व भतीजी के खिलाफ धारा 127(6) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी पवन ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uA9Thdq
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/uA9Thdq
Wednesday, July 24, 2024
रोहतक में मृत मिला व्यक्ति:दारू पीने का आदी था मृतक, गांव में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
रोहतक के गांव कुतलाना में एक व्यक्ति मृत मिला है। जो दारू पीने का आदी बताया जा रहा है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं पहचान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक काफी सालों से वह यहां गांव में ही रहता था। हालांकि उसके परिवार वाले यहां पर नहीं रहते। सांपला थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को गांव कुलताना निवासी धर्मेंद्र के मकान के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। जब लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक पिछले करीब 10-12 सालों से गांव में रहता है। जिसे लोग साधु नाम से पुकारते हैं। वहीं मृतक की उम्र करीब 50 साल है। जो मेहनत मजदूरी करता है और दारू पीन का आदी था। गांव में उसका कोई परिवार वाला भी यहां पर नहीं रहता। अभी संदिग्ध हालात में उसका शव गांव में पड़ा मिला। जिसके बाद सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Co81fAN
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Co81fAN
रेवाड़ी में मंजीत और नितेश का आज होगा पोस्टमॉर्टम:हादसे से पहले मंजीत ने पिता को कॉल की; बोला-10 मिनट में घर आ रहा हूं, खरखड़ी में पसरा मातम
हरियाणा में रेवाड़ी शहर से सटे आउटर बाइपास स्थित नेशनल हाइवे (NH-11) पर गांव खरसानकी के निकट हुए सड़क हादसे में मारे गए नितेश और मंजीत दोनों के शव का बुधवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम होगा। रामपुरा थाना पुलिस ने मंजीत के पिता पूर्व सरपंच मुकेश कुमार की शिकायत पर आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया हैं। वहीं दूसरी तरफ दो युवकों की मौत के बाद गांव खरखड़ी में मातम पसरा हुआ है। दोनों युवक अपने परिवार में इकलौते चिराग थे। मृतक मंजीत के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम हादसे से पहले उनके बेटे मंजीत से उनकी फोन पर बात हुई थी। उसने 10 मिनट में घर आने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही एक्सीडेंट हो गया और उसके बेटे मंजीत और दोस्त नितेश की मौत हो गई। परिवार के मुताबिक, मंजीत और नितेश काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की थी। साथ ही दोनों अब नौकरी की तैयारी में लगे हुए थे। दोनों रेवाड़ी आ रहे थे, रास्ते में हादसा हुआ बता दें कि गांव खरखड़ी निवासी मंजीत (24) और नितेश (23) दोनों आपस में दोस्त थे। दोनों मंगलवार की देर शाम आई-20 कार में सवार होकर रेवाड़ी शहर में किसी काम से आ रहे थे। दोनों रेवाड़ी-जैसलमेर हाइवे के आउटर बाइपास स्थित खरसानकी पहुंचे तो सामने से पानी का एक टैंकर आ रहा था। आरोप है कि टैंकर चालक ने उनकी कार को सीधे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं टैंकर का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार के अंदर फंसे दोनों हादसे में मंजीत और नितेश दोनों कार के अंदर फंस गए। काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। इसके बाद जब दोनों को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सेक्टर-3 और गांव भाड़ावास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों चौकी की पुलिस काफी देर तक एरिया को लेकर उलझी रही, लेकिन जब बाद में क्लियर हुआ कि इलाका गांव भाड़ावास चौकी के अधीन आता है तो पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मुकेश कुमार की शिकायत पर टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/i6mvLrl
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/i6mvLrl
Tuesday, July 23, 2024
रेवाड़ी में फुफेरे भाई ने युवक को मारी गोली:प्लाट के विवाद में वारदात; 5 राउंड गोलियां चलीं, 1 गोली जांघ के आर-पार
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव भवाड़ी में प्लाट के विवाद में एक युवक को उसकी बुआ के बेटों ने गोली मार दी। गोली उसकी जांघ के आर-पार हो गई। आरोपियों ने पांच राउंड फायर किए, जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों की जान बाल-बाल बच गई। घायल युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, शहर से सटे गांव भवाड़ी निवासी मनीष (36) ने बताया कि सोमवार शाम को वह अपने छोटे भाई नितिन और गुरुग्राम के कादरपुर निवासी बिल्लू, बीरेंद्र उर्फ कालू के साथ भवाड़ी में रिलायंस ऑयल डिपो के पास भूपेंद्र के प्लाट के पास बैठकर हुक्का पी रहा था। उसी समय उसकी बुआ का बेटा रविंद्र स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर आया और उनके पास खड़ा हो गया। पांच मिनट बाद उसका छोटा भाई दीपक अपनी बुलेट बाइक और राजकुमार उर्फ राजू बोलेरो गाड़ी लेकर आ गया। बुआ के बेटे हैं तीनों आरोपी मनीष के अनुसार तीनों उसकी बुआ के बेटे हैं। उसके पास आते ही राजू ने बिल्लू से झगड़ा शुरू कर दिया और कहा कि दो मिनट रुको, अभी तेरे को जान से खत्म करता हूं। यह कहते हुए राजू ने अपनी बोलेरो गाड़ी से पिस्तौल निकाली और बिल्लू के सीने पर लगा दी। मनीष ने राजू की पिस्तौल पर हाथ मारा तो वह नीचे गिर गई। उसी समय दीपक ने अपनी पिस्तौल निकाली और मनीष को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। आरोपी दीपक ने भी उस पर 3 गोलियां चलाईं। तीन गोलियां चलाई, एक जांघ में लगी आरोपी द्वारा चलाई गई तीन गोलियों में एक गोली उसके कान के पास से गुजरी और दूसरी गोली उसकी पीठ को छूती हुई निकल गई। तीसरी गोली उसके पैर में लगी, यह गोली उसकी जांघ से आर-पार गई। आरोपी राजू ने इस दौरान पिस्टल से दो राउंड फायर भी किए। हालांकि यह गोली किसी को नहीं लगी। गोली लगने से मनीष लहूलुहान हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मनीष के साथ मौजूद अन्य लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद पुलिस टीम पहले मौके पर पहुंची और फिर अस्पताल पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज किया। प्लाट के विवाद में वारदात पुलिस ने मनीष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल मनीष ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव भवाड़ी में ही एक प्लॉट को लेकर उनका विवाद हुआ था। वे प्लाट की चारदिवारी करा रहे थे। तभी आरोपी पहुंचे और काम को रूकवा दिया। इसके बाद से ही आरोपी उसे जान से मारने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Lh4fPH9
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Lh4fPH9
करनाल में किसान को अज्ञात वाहन ने कुचला:खेत में पानी देखकर आ रहा था घर, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
हरियाणा में करनाल-कैथल स्टेट हाईवे पर दादुपुर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक बाइक चालक युवा किसान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात करीब 10 बजे युवक अपने खेत से पानी देखकर वापस घर लौट रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंपा दिया जाएगा। खेत से घर लौट रहा था युवक मृतक की पहचान गांव दादुपुर निवासी अमित कुमार(35) के रूप में हुई है। जो कि एक किसान का बेटा था, सोमवार देर रात करीब 10 बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर अपने खेत पानी देखकर से घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हाइवे पर अंधेरे का आलम प्रत्यक्षदर्शी संजीव, रामपाल ने बताया कि इस हाईवे पर घना अंधेरा रहता है। यहां पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है, जिसकी वजह से इस प्रकार की दुर्घटनाएं अक्सर होती हैं। हाइवे पर अंधेरे की वजह से अमित को वाहन दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। दो बच्चों के सिर उठा पिता का साया मृतक के अमित के दादा ने बताया कि अमित की कुछ साल पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद उसको दो बच्चे भी है। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। दोनों बच्चों के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया। वहीं गांव के लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं और उन्होंने प्रशासन से हाईवे पर उचित लाइटिंग और सुरक्षा उपायों की मांग की है। पुलिस की कार्रवाई हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि एक्सीडेंट में दादुपुर के अमित की मौत हुई है। अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nOVRaKt
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nOVRaKt
करनाल में पुलिसकर्मी को कुचलने का VIDEO:क्रेटा गाड़ी से 30 मीटर तक घसीटा, सड़क पर गिरने पर गाड़ी के नीचे रौंदा
हरियाणा में करनाल के रामनगर क्षेत्र में काछवा के निकट पश्चिमी यमुना नहर पर स्थित पुलिस नाके पर खड़े एक पुलिसकर्मी को कार से कुचलने का CCTV वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक भयावह घटना कैद हुई है, जिसमें संदिग्ध कार को देखकर पुलिसकर्मी अलर्ट हो जाते हैं। वीडियो में दिखाई देता है कि एक सफेद क्रेटा कार कई बार नाके के पास से चक्कर लगाती है और फिर एक पुलिसकर्मी को सीधी टक्कर मारते हुए 30 मीटर तक घसीटते हुए लेकर जाता है और फिर सड़क पर गिरने के बाद गाड़ी के नीचे आ जाता है। गाड़ी चालक बेरहमी से पुलिसकर्मी को रौंदता हुआ आगे बढ़ जाता है। इसके बाद साथी पुलिसकर्मी हरकत में आते हैं और वीटी कर देते हैं, जिसके बाद आरोपी गाड़ी चालकों को अगले नाके पर ही दबोच लिया जाता है। 3 मिनट 35 सेकंड का विडियो आया सामने करनाल पुलिस द्वारा सोमवार देर रात को 3 मिनट 35 सेकेंड का विडियो जारी किया जाता है। इस विडियो में नजर आ रहा है। पहले आरोपी क्रेटा कार चालक काछवा की तरफ से करनाल की तरफ आता है। जहां पर पुलिस के नाके को देखने के बाद गाड़ी को यू र्टन ले लेता है। दोबारा फिर आरोपी 40 सेकेंड बाद आता है और ऐसे ही गाड़ी को यू र्टन लेकर चला जाता है। तीसरे चक्कर में पुलिसकर्मी हुए अलर्ट तीसरी बार जब क्रेटा कार सवार आरोपी यू टर्न लेते है पुलिस अलर्ट हो जाती है। नाके पर तैनात पुलिसकर्मी गाड़ी चालक की तीन बार चक्कर लगाने की हरकत देखकर दूसरी तरफ बैरिकेट लगाती है। लेकिन इस दौरान यानी चौथा चक्कर भी आरोपी पुलिस कर्मियों के सामने से ले जाते है। इस दौरान आरोपी को पुलिस रुकने का इशारा भी करती है। लेकिन आरोपी नहीं रूकते। पांचवे चक्कर में पुलिसकर्मी को कुचलते हुए फरार क्रेटा कार चालक यहीं नही रुके इसके बाद फिर कार चालक पांचवां चक्कर लेकर आते है और जिस साइड पुलिसकर्मी मनोज खड़ा होता है उस तरफ गाड़ी को घुमाते है जब मनोज उन्हें रूकने का इशारा करता है उसे टक्कर मारकर गाड़ी के बोनट पर गिरा देते है और उसे 30 मीटर तक घसीटते हुए लेकर जाते है। जब मनोज सड़क पर गिर जाता है तो उसे गाड़ी से रौंदते हुए मौके से फरार हो जाते है। क्या था पूरा मामला? शहर में बढ़ती क्राइम की वारदातों को लेकर पुलिस कप्तान मोहित हांडा क दिशा निर्देश पर शहर के चारों तरफ पुलिस द्वारा नाके लगाए गए है। रविवार रात को भी रामनगर इलाके में काछवा नहर पुल के पास पुलिस ने चेक पोस्ट लगाई हुई थी। तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक संदिग्ध क्रेटा कार ने पुलिस नाके के पास से कई बार चक्कर लगाए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मनोज ने चालक को कार रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी और फिल्मी अंदाज में कांस्टेबल मनोज को टक्कर मार दी। फिर उसे रौंदता हुए मौके से फरार हो गए। चंडीगढ़ PGI में चल रहा इलाज DSP मीना कुमारी ने बताया कि कांस्टेबल मनोज कुमार घायल होने के बाद कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। जहां पर पुलिस कप्तान मोहित हांड भी पहुंचे और उनका हालचाल जाना था। बाद में डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए चंडीगढ़ PGI रैफर कर दिया था। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। दोनों आरोपियों को भेजा जेल DSP मीना कुमारी ने बताया कि वारदात के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा अगले ही नाके पर मुख्य आरोपी गौरव वाल्मीकि बस्ती रामनगर और उसके साथी अमन वासी गडरिया मोहल्ला, रामनगर गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार शाम को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nUo01g2
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nUo01g2
Monday, July 22, 2024
यमुना पुल पर बनाए निगरानी पॉइंट, 25 से हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहन होंगे बंद
भास्कर न्यूज | पानीपत/सनौली आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है। 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला पुलिस से लेकर धार्मिक संस्थाओं व समाजसेवियों ने व्यापक इंतजाम शुरू कर लिए हैं। सोमवार से हरिद्वार की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को करनाल-देवबंद वाया रुड़की होकर गुजारा जाएगा। इसके साथ ही पानीपत-यूपी के यमुना पुल पर निगरानी पॉइंट बना दिए हैं। यमुना पर बने पुराने पुल को दोनों तरफ से बांस-बल्लियां लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया है। 25 जुलाई से हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस के 131 जवान व 138 होमगार्ड व्यवस्था संभालेंगे। हरिद्वार से जल लेकर रविवार से ही कावंड़िए आना शुरू हो गए । सनौली यमुना पुल के पास चौकी किनारे उनके आराम की व्यवस्था कर दी गई है। सनौली से पानीपत की तरफ हर 50 मीटर की दूरी पर शिविर बनाए जा रहे हैं। वहीं, सनौली टोल टैक्स से पहले डिवाइडर के बीच के गैप को बल्लियां लगा कम कर दिया है। ताकि डाक कांवड़ियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए 25 जुलाई से शिव रात्रि तक सनौली रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए जल्द ही रूट डायवर्जन जारी कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ संबंधित थानों की पुलिस भी तैनात की जाएगी। उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा। नए पुल से ही होगा आवागमन: सनौली पुलिस ने यमुना पर बने पुराने पुल को दोनों तरफ से बांस-बल्लियां लगाकर बंद कर दिया है। इस पुल से कांवड़ियों को भी नहीं गुजरने दिया जाएगा। सभी को नए पुल होकर ही रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही यमुना पुल पर दोनों तरफ की व्यवस्थाओं पर बारीकी से नजर रखने के लिए िनगरानी पॉइंट बना दिए गए हैं। इन पर सशत्र पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। 25 से 2 अगस्त तक खोला जाएगा संजय चौक का कट जींद, रोहतक, सिरसा, हिसार, िभवानी, जींद, राजस्थान की तरफ से आने वाले डाक व पैदल कांवड़ियों के लिए एसपी अजीत सिंह शेखावत ने असंध नाके से लेकर संजय चौक व बबैल नाके तक ट्रैफिक पुलिस के 131 मुलाजिमों व 138 होमगार्ड की ड्यूटी लगा दी है। संजय चौक का कट भी 25 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक खोल दिया जाएगा। ताकि डीजे आदि लेकर आने वाले कांवड़ियों को परेशानी न हो।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vhDBLy0
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vhDBLy0
अंबाला में बंद घर से सोने-चांदी के जेवर चुराए:विदेश में रहते हैं 3 बेटे; दूसरे मकान में रहते हैं पति-पत्नी
हरियाणा के अंबाला जिले में चोर बंद पड़े मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। बराड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव तंदवाली में भी शातिर चोर बंद मकान में घुस गए और जेवर समेत अन्य सामान ले उड़े। चोरी की सूचना नौकरानी ने दी, जिसके बाद मकान मालिक घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। गांव तंदवाली निवासी जसवंत सिंह ने बताया कि वह बुजुर्ग हो चुका है। उसके पास 3 बेटे हैं और 2 बेटी। दोनों बेटी शादीशुदा है। 2 बेटे इंग्लैंड तो एक बेटा अमेरिका में रहता है। वह अपनी पत्नी समरनजीत कौर के साथ बेटे के मकान में पोते कर्णजीत व दलप्रीत के साथ रहते हैं। जेवर समेत अन्य सामान ले उड़े बीते दिन शाम को सफाई वाली घर पर सफाई करने के लिए आई थी। सफाई वाली ने घर का ताला खोला तो सामान बिखरा पड़ा था। एक दरवाजा और दरवाजे के ऊपर लगी जाली टूटी हुई थी। नौकरानी ने उन्हें सूचना दी, वह मौके पर पहुंचे देखे तो घर के अंदर दीवार पर लगी 50 इंच की LED, अलमारी से सोने की 2 अंगुठी, सोने की 2 चूड़ी, सोने की एक चेन गायब मिली। बराड़ा थाने की पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ 331 (3) व 305 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A2G9hiE
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A2G9hiE
Sunday, July 21, 2024
हरियाणा में अगले 3 दिन बारिश की चेतावनी:6 जिलों में येलो अलर्ट, अब तक 94.2 मिलीमीटर बरसात हुई; मानसून ट्रफ उत्तर की तरफ बढ़ेगा
हरियाणा में मानसून का अभी तक अच्छा असर देखने को नहीं मिला है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन प्रदेश में बारिश आ सकती है। आज रात से मौसम बदलेगा और 24 जुलाई तक खराब रहेगा। आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में बारिश का येलो अलर्ट है। प्रदेश में बारिश कम होने का मुख्य कारण मानसून ट्रफ दक्षिण की तरफ बने रहना है। अब आने वाले दिनों में पाकिस्तान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना से मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ रही है। प्रदेश में अभी तक 36 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। सिर्फ 94.2 मिलीमीटर बारिश की रिकॉर्ड की गई। दूसरी तरफ वर्षा नहीं होने से उमस बढ़ने के साथ तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बारिश कम होने के कारण तापमान दोबारा से 40 डिग्री को पार कर गया है। दिन में उमस से लोग परेशान है। उत्तर की तरफ बढ़ेंगी हवाएं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पाकिस्तान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना से हवाएं उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना है, जिससे हरियाणा में वर्षा 21 जुलाई देर रात्रि के बाद बढ़ने की संभावना है। ज्यादातर क्षेत्रों में 22 से 24 जुलाई के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज वर्षा हो सकती है। उत्तर भारत में बदलेगा मौसम मौसम विभाग के मुताबिक पाकिस्तान के गिलगिट बालिस्तान और जेएंडके में मौसम बदल रहा है। इसका असर 5 दिन पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान के कुछ इलाकों में रहेगा। इससे बारिश होने के आसार हैं। जेएंडके को बड़ी राहत यह रहेगी कि वहां चल रही हीटवेव से निजात मिल सकती है। बारिश के असर से पारा भी कुछ कम होगा। पंजाब में बारिश से तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक कम होने के आसार हैं। ये खबरें भी पढ़ें :-
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iXM0kB2
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iXM0kB2
हिसार में कुलदीप बिश्नोई ने लगाया जय श्रीराम का नारा:बोले- आदमपुर के लोग मेरा परिवार, बेटे भव्य ने हटवाया नगर पालिका का दर्जा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भी भगवा रंग में रंग गए हैं। हिसार जिले की आदमपुर हलके में हुए कार्यक्रम में भाषण की शुरुआत कुलदीप बिश्नोई ने पहली बार जय श्री राम के नारे से की। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने हंसते हुए कहा कि मैं भी सब सीख गया हूं, राजी हो सब, लोगों ने भी जवाब दिया-हां जी। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने अपना भाषण शुरू किया। दरअसल, आदमपुर वासियों और नगर पालिका हटाओ संघर्ष समिति की ओर से कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई के लिए अभिनंदन समारोह रखा गया। समारोह के दौरान आदमपुर में रोड शो निकाला गया, फूल मालाओं और ढोल ढमाकों से कुलदीप बिश्नोई का स्वागत किया गया। इसके बाद आदमपुर अनाज मंडी में सभा को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमुपर और भजनलाल परिवार का रिश्ता कभी राजनीतिक नहीं रहा। 56 सालों के आपसी भाईचारे और अटूट विश्वास का यह संगम ऐसे ही हमेशा चलता रहेगा। कुलदीप ने मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग हमारे लिए वोटर नहीं परिवार हो और हम भी नेता नहीं आपके परिवार की तरह हैं। कुलदीप ने बेटे भव्य को दिया नगर पालिका तुड़वाने का श्रेय कार्यक्रम में कुलदीप बिश्नोई ने नगर पालिका तुड़वाने का श्रेय बेटे भव्य बिश्नोई को दिया और कहा कि भव्य ने दिन रात मेहनत की और जहां मेरी जरूरत पड़ती तो भव्य ने मदद मांगी मगर पूरी मेहनत भव्य बिश्नोई ने की। कुलदीप ने कहा कि नगर पालिका तुड़वाने को लेकर स्थानीय वासी उनसे मिले थे और भव्य ने विश्वास दिलाया था कि जनभावनाओं के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में आदमपुर हलके में भरपूर विकास कार्य हो रहे है। कोई ऐसा गांव नहीं है जहां पर कोई न कोई विकास का कार्य न चल रहा हो। 750 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं। कुलदीप बोले- विपक्ष वाले भ्रम फैला रहे कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि विपक्षी यह भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं कि आदमपुर नगर पालिका टूटने से विकास कार्यों पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि न तो पहले और न ही भविष्य में आदमपुर मंडी के विकास में कोई कमी आने दी जाएगी। आदमपुर मंडी में सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य आगामी 6 माह में पूरा हो जाएगा। पेयजल पाईप लाईन और बरसाती पानी निकासी की पाईप लाईन के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। भव्य ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का जताया आभार विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर नगर पालिका को तुड़वाने के लिए हम प्रयासरत थे। स्थानीय निवासियों की मांग को हमने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और वे आभार हैं मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा का। उन्होंने जन भावनाओं को समझते हुए आदमपुर नगर पालिका तोड़ने की हमारी मांग को स्वीकार किया। उन्होंने इस मांग को लेकर लंबा संघर्ष करने वाली संघर्ष समिति के सभी सदस्यों का भी आभार जताया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qmn4Dgr
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/qmn4Dgr
करनाल में बिजली बोर्ड की जमीन पर कब्जा:पावर हाउस का कार्य रुका, सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों मामला दर्ज
हरियाणा में करनाल के मोरमाजरा गांव में बिजली बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर जीरी की खेती करने का मामला सामने आया है। इसके चलते पावर हाउस का निर्माण कार्य ठप हो गया है।उपमण्डल अधिकारी मूनक ने इस मामले को लेकर थाना प्रभारी मूनक को शिकायत की है और सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पोल लगाने का काम है चला हुआ गांव मोरमाजरा में प्रस्तावित 33 केवी उप-स्टेशन की निशानदेही का कार्य पूरा हो चुका है और पोल लगाने का कार्य चल रहा है। शिकायत के अनुसार, बजिन्द्र और बलकार पुत्र महावीर सिंह ने बिजली बोर्ड की जमीन पर जीरी की खेती शुरू कर दी है, जिससे पावर हाउस का कार्य रुक गया है। इस कारण से पावर हाउस की बाउंड्री के अंदर का काम भी ठप हो गया है। उपमण्डल अधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि पावर हाउस की जमीन का कब्जा दिलवाया जाए और इन व्यक्तियों के खिलाफ जनहित में चल रहे सरकारी कार्य में बाधा डालने के एवज में FIR दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की जाए। लोगों को करना पड़ रहा है असुविधा का सामना बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि पावर हाउस का निर्माण कार्य रुके रहने से स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके खेती करना ना केवल गैरकानूनी है बल्कि इससे जनहित के कार्यों में भी बाधा आती है। प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सरकारी कार्यों में सहयोग करें और ऐसी गतिविधियों से दूर रहें। मुनक पुलिस ने किया मामला दर्ज मामले की जानकारी मिलते ही मूनक थाना के SHO दर्शन सिंह ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा नंबर 227, दिनांक 20 जुलाई 2024, धारा 221, 329(3), 329(1), 62 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उक्त दरखास्त और मुकदमे की जानकारी पुलिस चौकी बल्ला को भेज दी है और संबंधित अफसरों को भी सूचित कर दिया गया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sWSACTy
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sWSACTy
हरियाणा CM योगी के समर्थन में उतरे:सैनी बोले- कांवड़िए शाकाहारी होते हैं, पता नहीं चलता, कहां पर मांस बन रहा है
कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी की ओर से दुकानों के आगे मालिक का नाम लिखने के आदेश का हरियाणा सीएम ने समर्थन किया है। इसके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विपक्ष के हमलों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वे ऐसे मुद्दों को कहीं ना कहीं समाज के साथ जोड़ने का काम करते हैं। CM नायब सैनी ने कहा कि हमारे कांवड़िए शुद्ध शाकाहारी होते हैं। कोई नहीं जानता कि मांस कहां पकाया जा रहा है। कम से कम उन्हें पता होगा कि कहां खाना है और कहां रहना है। यह सरकार द्वारा लिया गया एक अच्छा निर्णय है। मैं इसकी सराहना करता हूं। दुकानों में दुकानदार को अपना नाम लिखना होगा यूपी में कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाली दुकानों में दुकानदार को अपना नाम लिखना होगा। इसमें दुकान मालिक का नाम और डिटेल लिखी जाएगी। शुक्रवार को सीएम योगी ने यह आदेश दिया। सरकार का कहना है कि कांवड़ यात्रियों की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है। इसके अलावा, हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी। यूपी के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में भी यह आदेश लागू कर दिया गया है। इस साल कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 19 अगस्त तक चलेगी। हरियाणा से भी कांवड़िए जाते हैं। विपक्ष कर रहा है विरोध सरकार के इस आदेश को विपक्ष ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला करार दिया है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती ने भी इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि कहा- यह फैसला चुनावी लाभ के लिए है। यह प्रयास धर्म विशेष के लोगों का आर्थिक बायकॉट करने का है। हरियाणा में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित हरियाणा में भी कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। कांवड़ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए डीजे न बजाने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि अगर कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बताया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा गया है कि इस आदेश को न मानने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उनकी गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया जा सकता है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yEcRaxw
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yEcRaxw
Saturday, July 20, 2024
एम्स संघर्ष समिति ने डीसी को सौंपा ज्ञापन 27 को पीडब्ल्यूडी मंत्री से करेंगे मुलाकात
भास्कर न्यूज | रेवाड़ी एनएच-11 पर गांव माजरा में बनाए जा रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का आयुष भवन अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद संभव है कि यहां पर ओपीडी शुरू की जा सके। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण की जिम्मेदारी जिस एजेंसी को मिली है, वह समय पर काम पूरा करने का प्रयास कर रही है। बता दें कि यहां पर सबसे पहले शेल्टर व आयुष ब्लॉक का काम किया जा रहा है। 15 दिन पहले पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इनका निरीक्षण भी किया था। इस दौरान शेल्टर का लैंटर डाला जा चुका था। आयुष ब्लॉक का काम भी आधे से अधिक पूरा हो चुका है। अक्टूबर 2024 इसकी डेडलाइन है। समय पर काम पूरा होता है तो यह इलाके लिए बड़ी सौगात होगी। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना एम्स प्रोजेक्ट 203 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन है। इसके लिए 1650 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इसमें 720 बेड का अस्पताल, 100 सीटों की क्षमता वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज और 30 बेड वाला आयुष ब्लॉक होगा। बावल महिला कॉलेज का भवन भी बनकर तैयार डॉ. बनवारी लाल ने बावल के प्राणपुरा रोड पर गांव तिहाड़ा में बन रहे महिला कॉलेज को लेकर कहा कि अगले माह अगस्त में महिला कॉलेज की छात्राओं को अपना भवन मिल जाएगा। कॉलेज भवन का काम लगभग पूरा हो चुका है। निर्माण पूरा होते ही स्टाफ व छात्राओं को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। रेवाड़ी | एम्स संघर्ष समिति की ओर से उपायुक्त राहुल हुड्डा को स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपकर माजरा एम्स में ओपीडी, एमबीबीएस क्लास शुरू करवाने और नेशनल हाईवे नंबर-11 से एम्स कनेक्टिविटी के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को शुरू करवाने की मांग की है। ज्ञापन देकर यह भी निर्णय लिया गया कि 27 जुलाई को हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ. बनवारी लाल को एम्स संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल बावल स्थित कार्यालय में विशेष रूप से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करवाने बारे ज्ञापन सौंपा जाएगा। 3 अगस्त तक मांगों को लेकर सरकार से सकारात्मक जवाब प्राप्त नहीं होता है तो 4 अगस्त को उप तहसील मनेठी प्रांगण में धरना दिया जाएगा। साथ ही आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष श्योताज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चंद, कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट प्रवक्ता, ओमप्रकाश सैन सचिव, कर्नल राजेंद्र सिंह, डॉ. एचडी यादव, मनोज यादव एडवोकेट, बीरसिंह प्रधान, सुरेन्द्र यादव रिटायर्ड चीफ मैनेजर एसबीआई आदि मौजूद रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ru40Zzy
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ru40Zzy
हरियाणा में JJP अध्यक्ष के बिगड़े बोल:कहा- हुड्डा को सोनिया की धोती, राहुल का कुर्ता, प्रियंका की चुनरी उठानी पड़ेगी
हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही नेताओं के एक-दूसरे पर विवादित बयान सामने आने लगे हैं। बुधवार को JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला का एक आपत्तिजनक बयान सामने आया है, जिसमें वह पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिप्पणी कर रहे हैं। चौटाला ने कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनकी खुद की टिकट के लाले भी पड़ सकते हैं। भूपेंद्र हुड्डा को टिकट पाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की धोती उठानी पड़ेगी, राहुल गांधी का कुर्ता पकड़ना पड़ेगा, प्रियंका गांधी की चुनरी और केसी वेणुगोपाल की चप्पल उठानी पड़ेगी। तब जाकर हुड्डा को टिकट मिल पाएगा। चौटाला ने यह बयान फतेहाबाद की एक सभा में दिया था। वह जाट धर्मशाला में JJP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। मौके पर पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे। वहीं इस बयान पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिन लोगों का हरियाणा में अस्तित्व खत्म हो चुका है, वो हमारी क्या बात करेंगे। जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखा देगी। प्रदेश में यह पार्टी खत्म हो चुकी है। यहां पढ़िए चौटाला का पूरा बयान... अजय चौटाला ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'आज कल भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते फिर रहे हैं कि वह 70 सीटें जीतेंगे। मैं पूछना चाहता हूं भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कि क्या प्रदेश आपके नाम है? यहां प्रजातंत्र है। किसी राजा का राज नहीं, जिसमें जिसे चाहो उसे कुर्सी पर बैठा दो। यह फैसला जनता करती है कि किसे चुन कर भेजना है, किसे घर भेजना है। इनकी तो अभी यह भी तसल्ली नहीं कि इन्हें टिकट मिलेगी या नहीं। इन्हें तो टिकट भी कांग्रेस हाईकमान से मांग कर लानी है। उसके लिए वह (हुड्डा) पहले सोनिया गांधी की धोती उठाएंगे, राहुल गांधी का कुर्ता पकड़ेंगे, प्रियंका गांधी की चुनरी और केसी वेणुगोपाल की चप्पल उठाएंगे। उसके बाद उन्हें टिकट मिलेगी। हमें तो हस्ताक्षर कर अपने प्रतिनिधि को टिकट दे देनी है।' बागी विधायकों को भी खरी-खोटी सुनाई अजय चौटाला ने कहा कि इनेलो के समय संपत सिंह को हम अपनी सीट छोड़कर बिठाते थे, लेकिन जब वह इनेलो छोड़ कांग्रेस में गए तो वहां उन्हें पूछने वाला तक नहीं बचा। वहीं, अब JJP को निशान सिंह छोड़ गए हैं। जब वह आते थे तो हम कहते थे कि आओ सरदार निशान सिंह, बैठो। अब सैलजा भी उनकी राम-राम नहीं सुनती। विधानसभा चुनाव और निकल जाएं तो उन्हें बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिलेगी। उन्होंने बागी तेवर अपनाने वाले JJP विधायक व पूर्व मंत्री बबली पर भी निशाना साधा। कहा कि यह बबली-लवली भी कुछ दिनों बाद नहीं मिलेंगे। पहले ही लागू कर देनी चाहिए थीं योजनाएं सभा में चौटाला ने प्रदेश सरकार को भी लपेटा। कहा कि सरकार अब जो घोषणाएं कर रही है, उन्हें पहले ही लागू कर देना चाहिए था। उस समय किसी ने उनकी कलम थोड़े ही पकड़ी थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो क्रीमीलेयर और आरक्षण संबंधी घोषणा करके गए हैं, वह तो पहले ही हो चुकी है। इसमें नया कुछ नहीं था। पूर्व CM खट्टर पर भी भड़के थे अजय चौटाला करीब 3 महीने पहले पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जांच कराने के बयान पर अजय चौटाला भड़क गए थे। चौटाला ने कहा था कि मनोहर लाल खट्टर की हैसियत क्या है कि वह ये कहते हैं कि मैं जांच कराऊंगा। मुख्यमंत्री तो नायब सिंह सैनी हैं।अजय चौटाला ने कहा था कि अगर जांच होती है तो फिर खट्टर के खिलाफ भी होगी। वह लोगों को मूर्ख बना रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xv4zmw
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3xv4zmw
Friday, July 19, 2024
अनुशासन में रहकर जीवन में आगे बढ़ें : सुभाष कलसाना
शाहाबाद मारकंडा | गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव रावा में प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष कलसाना रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है, बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। प्रिंसिपल दीपक कुमार ने बताया कि आज दसवीं कक्षा के छत्तीस प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और एनएमएमएस में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान मनप्रीत कौर, द्वितीय स्थान सिया और तृतीय स्थान अनामिका ने हासिल किया था। मौके पर अशोक कुमार, सोहन लाल, प्रवेश रानी, मोहिनी, रितु, पिंकी, सीमा, राजनीत व किरनजीत कौर उपस्थित रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DJxqzXT
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DJxqzXT
Thursday, July 18, 2024
बलाली में कैंप लगाकर अंग दान के प्रति जागरूक किया
रोहतक | गांव बलाली के रहने वाले सेवानिवृत कर्नल राम भगत ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में गांव के प्राथमिक स्कूल का नवीनीकरण कर गांव बलाली को सौंपा। इस अवसर पर स्कूल में अंगदान जागरूकता कैंप का भी आयोजन करवाया गया। कैंप में अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट व पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एसएस लोहचब रहे। डॉ. एसएस लोहचब ने कहा कि खुद अंगदान करें और दूसरों को भी अंगदान के लिए प्रेरित करें। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट ने कहा कि पीजीआईएमएस रोहतक की सोटो की टीम की तरफ से जो लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इससे प्रदेश के लोगों में अंगदान के प्रति धीरे-धीरे काफी जागरूकता बढ़ रही है। कर्नल राम भगत ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 700 लोगों ने हिस्सा लिया। सोटो की ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर दीप्ति कुमारी ने बताया कि एक व्यक्ति के अंगदान से 8 से 9 मरीजों की जिंदगी के बचने की संभावना है। ऐसे में लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर राम निवास शास्त्री, चंदन सिंह, महेंद्र सिंह, जगदीश सिंह आदि उपस्थित रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ESI0UQC
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ESI0UQC
Wednesday, July 17, 2024
26 जुलाई को रोटरी क्लब की होगी इंस्टालेशन सेरेमनी
अम्बाला | रोटरी क्लब अम्बाला की कार्यकारिणी की बैठक फीनिक्स क्लब में संपन्न हुई। सचिव सीए ललित गर्ग ने क्लब का बजट प्रस्तुत किया। सुभाष बंसल ने रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे सर्विकल कैंसर बचाव अभियान के बारे में बोर्ड सदस्यों को जानकारी दी। कहा कि सर्विकल कैंसर को खत्म करने के दिशा में क्लब ने फ्री में 100 से अधिक कन्याओं को वैक्सीन लगवाई। इसी कड़ी में केके जैन ने सभी पदाधिकारियों को बताया कि रोटरी अस्पताल में सोलर प्लांट को लगवाया जा चुका है। क्लब प्रधान दिनेश सेठी ने कहा कि क्लब की इंस्टॉलेशन सेरेमनी 26 जुलाई को होगी। पवित्रधाम (मूक व बधिर) बच्चों के स्कूल में क्लब द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई। बैठक में गणेश सभ्रवाल, संदीप चोपड़ा, सुनील अग्रवाल, वीके मल्होत्रा, एडी गांधी, डॉ. देश बंधु, नरेश भारद्वाज, कनिका जैन, अजय गुप्ता व सुरिंद्र गोयल मौजूद रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8gXrEpv
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8gXrEpv
एस्ट्रोलॉजी एसोसिएशन ने ज्योतिषों के लिए किया सेमिनार
अम्बाला | एस्ट्रोलॉजी अवेयरनेस एसोसिएशन का सेमिनार फीनिक्स क्लब में किया गया। जिसमें अम्बाला व पंचकूला से आए ज्योतियों ने भाग लिया। सावन मास में शिव पूजा के बारे में चर्चा की गई और उपायों के बारे में बताया गया। सेमिनार में अनिल पराशर, तुषार जैन, मोनिका शर्मा, सुनीला, समता, ईशा, अजय गौतम, कुलदीप सरीन, डॉ. डीएन शर्मा ने भाग लिया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nY7w6j5
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/nY7w6j5
हरियाणा में राव इंद्रजीत की नाराजगी से BJP में हलचल:शाह ने CM सैनी को कुर्सी से उठा करीब बुलाया, दूसरी तरफ जाते लड़खड़ाए मुख्यमंत्री
हरियाणा में 4 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत के बगावती तेवरों से BJP में हलचल मची हुई है। मंगलवार को महेंद्रगढ़ में अमित शाह पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में आए। यहां स्टेज पर ऐसा वाक्या हुआ कि जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है। हुआ यूं कि अमित शाह स्टेज पर बैठे थे। उनके एक तरफ CM नायब सैनी और दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली बैठे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत शाह के बाद चौथे नंबर पर बैठे थे। इसी दौरान शाह खड़े हुए। उन्होंने CM को दाईं और से बाईं और जाने को कहा। उसी वक्त शाह ने इशारा कर राव इंद्रजीत को अपने पास बुलाया। इतनी देर में सीएम नायब सैनी दाएं से बाईं तरफ जा रहे थे तो अचानक राव इंद्रजीत ने भी उनका हाथ पकड़कर दूसरी तरफ की ओर भेज दिया। इस पर CM नायब सैनी शाह के आगे से दूसरी तरफ जाते हुए हलके लड़खड़ाते दिखे। हालांकि बाद में वह दूसरी तरफ जाकर खड़े हो गए। इस दौरान सीएम तो खुशनुमा मूड़ में नजर आए लेकिन राव इंद्रजीत का चेहरा उतरा हुआ नजर आया। अब इस वीडियो को लेकर विरोधी सोशल मीडिया पर खूब चुटकियां ले रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज राव राव इंद्रजीत केंद्र में तीसरी बार केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज चल रहे हैं। वह खुद भी कह चुके हैं कि मैं इतिहास में ऐसा नेता हूं, जिसने केंद्र में राज्य मंत्री बनने का रिकॉर्ड बना दिया है। राव इंद्रजीत को मोदी 3.0 सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था। इसके बाद से उनकी नाराजगी कई मौकों पर सामने आ चुकी है। खट्टर की वजह से ज्यादा नाराजगी राव इंद्रजीत से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हरियाणा से इस बार केंद्र में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। खट्टर पहली बार ही लोकसभा में चुने गए हैं। इसके बावजूद उन्हें सीधे केंद्रीय मंत्री बना दिया गया। वहीं राव इंद्रजीत 6 बार के सांसद हैं। इसी वजह से उनका दर्द ज्यादा छलक रहा है। CM कुर्सी की दावेदारी शाह के ऐलान से खारिज हुई राव इंद्रजीत केंद्र में राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद हरियाणा के अगले सीएम की कुर्सी पर दावेदारी जता रहे थे। उन्होंने अपने इरादे लोकसभा चुनाव में जीतकर स्पष्ट कर दिए थे। हालांकि कुछ दिन पहले पंचकूला में अमित शाह ने ऐलान कर दिया कि अगला चुनाव नायब सैनी की अगुआई में लड़ेंगे। इससे साफ हो गया कि अगर तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी तो फिर सीएम नायब सैनी ही होंगे। खुद राव इंद्रजीत ने भी सीएम कुर्सी की दावेदारी पर कहा था कि अमित शाह नायब सैनी का ऐलान कर चुके हैं। राव कह चुके, राज्य सरकार का रास्ता अहीरवाल से जाता है इससे पहले राव इंद्रजीत हिसार में कह चुके हैं कि हरियाणा में सरकार का रास्ता अहीरवाल से जाता है। 2014 में अहीरवाल की वजह से ही भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला था।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LBRf7rm
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/LBRf7rm
Tuesday, July 16, 2024
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 17 जुलाई को
करनाल | जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 17 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे पंचायत भवन में होगी। इस बैठक में हरियाणा के स्थानीय शहरी निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बैठक के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JMODdop
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JMODdop
गुरुद्वारा पाकिस्तान में जाने वाले तीर्थयात्री 23 तक करें आवेदन
भास्कर न्यूज | करनाल ऐसे श्रद्धालु जो पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरुनानक देव की जयंती पर जाना चाहते हैं, वह अपना पंजीकरण जिला स्तर पर करवाएं, ताकि समय से सत्यापन करके संबंधित विभाग को भेजा जा सके। इसके लिए तीर्थयात्री 23 जुलाई तक अपना आवेदन उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाएं। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार जिले के ऐसे तीर्थयात्री जो पाकिस्तान में गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती नवंबर में व्यक्तिगत या जत्थों में जाना चाहते हैं, वे गृह विभाग द्वारा जारी प्रोफोर्मा में अपनी सूचना 23 जुलाई तक उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाएं, ताकि पुलिस द्वारा समय पर वेरिफिकेशन हो सके।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4PDq0dC
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4PDq0dC
Monday, July 15, 2024
अंसल-सुशांत सिटी रेजिडेंट्स वेलफेयर ने किया पौधारोपण
कुरुक्षेत्र | अंसल सुशांत सिटी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसका शुभारंभ शहरी निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने किया। राज्यमंत्री सुधा ने कहा पर्यावरण संरक्षण हर नागरिक की जिम्मेदारी है। पौधे रोपित करने से लेकर उसकी पेड़ बनने तक अपने बच्चों की तरफ परवरिश करें। एसोसिएशन के प्रधान डॉ. सुशील टाया सहित अन्य सदस्यों व निवासियों ने राज्यमंत्री सुधा का स्वागत किया। राज्यमंत्री सुधा के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं भी रखी। सुधा ने अधिकारियों को निर्देश देकर जल्द समस्या दुरुस्ती के आदेश दिए। एसोसिएशन प्रधान डॉ. टाया ने कहा कि उनकी एसोसिएशन ने मानसून सीजन में विशेष पौधारोपण अभियान चला अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है। मौके पर विवेक बेनीवाल, अमरीक सिंह, बलवान सिंह, नवीन शर्मा,नरेश राणा, रामकुमार, रमनीक गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lYMvEuG
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lYMvEuG
Sunday, July 14, 2024
हरियाणा के रिटायर्ड ADGP बोले-UP तर्ज पर एनकाउंटर:अपराधियों का अंत निश्चित है, CM सैनी ने कहा था- गैंगस्टरों को कुचल देंगे
"हरियाणा में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी कानून को हाथ में लेगा, उसे कुचला जाएगा। पुलिस के हाथ अपराधियों की गर्दन तक पहुंच चुके हैं।" यह बयान हरियाणा के सीएम नायब सैनी का है। जो इस समय सुखिया में हैं और इसके पीछे की वजह सोनीपत में भाऊ गैंग के 3 शार्प शूटरों का एनकाउंटर। इससे पहले हरियाणा में अपराधियों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। इस विषय पर दैनिक भास्कर ने हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी एडीजीपी श्रीकांत जाधव से बात की। इसमें उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई किस तरह की गई, इसका अपराधियों पर क्या असर होगा। भास्कर: सोनीपत में बदमाशों के एनकाउंटर को आप कैसे देखते हैं? जाधव : समाज में एक पॉजिटिव मैसेज गया है कि अपराध करने वाले का अंजाम कैसा होता है। यह बहुत जरूरी था इस तरह की सख्त कार्रवाई होना। इस तरह का ऑर्गेनाइज क्राइम करते हैं उनके आका विदेशों में बैठे रहते हैं। उनके साथ उनके गुर्गों को ढूंढ कर निकालना और उन पर कार्रवाई करना, उसी से सोसाइटी में स्टेबिलिटी आएगी। हरियाणा पुलिस ने बहुत ही अच्छा कदम उठाया। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर जो एनकाउंटर हुआ है उससे क्रिमिनल को क्लियर मैसेज है अगर इस तरह की हरकत करोगे तो अंजाम बुरा होगा। भास्कर: क्या यह हरियाणा STF की सबसे बड़ी कामयाबी है? जाधव : मैं सबसे पहले हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस को बधाई देता हूं। हरियाणा में STF को स्थापित हुए कई साल हो गए। इसका मसकद अब जाकर पूरा हुआ है। इसको स्थापित करने के पीछे यही कारण था कि सीरियस गुंडे और गैंगस्टर हैं उनके पीछे STF पड़े। अब तक STF ने ऐसी कार्रवाई नहीं की थी, लगता है अब STF अपने असली स्वरूप में आ गई है। अभी तक लग रहा था STF कागजों में तो है मगर वह छोटे मोटे गुंडे जो CIA पकड़ती है वह काम STF कर रही थी। भास्कर : हरियाणा में STF पहले से है मगर इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं? जाधव : यह बहुत सारी बातों पर निर्भर करता है। कई बार यह जिस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं वह बाहरी होती हैं। जैसे यह वॉट्सऐप का इस्तेमाल ना करके विदेशी एप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी कई और चीजें करते हैं जिससे यह जल्दी पकड़ में नहीं आते। इसमें दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल भी इस तरह के लोगों को मोनिटर करता है। अगर दो या तीन ऑर्गेनाइज मिलकर किसी काम को करते हैं तो रिसोर्स भी ज्यादा हो जाते हैं और इन्फॉर्मेशन भी ज्यादा मिलती है। जहां कोऑर्डिनेट अच्छा होता है वहां बेहतर नतीजे देखने को मिलते हैं। ऐसा लग रहा है कि हरियाणा एसटीएफ यूपी एसटीएफ की तरह काम कर रही है। भास्कर: हरियाणा STF अब तक क्यों कमजोर साबित हुई? जाधव : हरियाणा STF ने 9 साल में एक एनकाउंटर नहीं किया। जब यह बनी तभी पहले साल इन्होंने कुछ करने की कोशिश की तो इन पर केस बन गया था। दिल्ली में आज तक वह केस चल रहा है। इसके बाद STF ढीली पड़ गई थी, इन्होंने अपने अस्त्र शस्त्र छिपाकर रख दिए थे। मुझे खुशी है हरियाणा STF अब जाकर STF बनी है। हमने यूपी पुलिस के STF को सामने रखकर काम किया है। यूपी में सभी छोटे बड़े बदमाशों को खत्म किया। अगर हमारी STF उस लेवल पर चली जाए तो हरियाणा में गुंडाराज खत्म हो जाएगा। भास्कर : क्या इसमें दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस का तालमेल रहा? जाधव : इस केस में दिल्ली और हरियाणा पुलिस का कोऑर्डिनेट बेहतर रहा। यह कोऑर्डिनेट टॉप लेवल पर भी रहा है। हमारे डीजी साहब और दिल्ली के कमिश्नर साहब हैं उनके बीच भी कोऑर्डिनेट रहा है, तभी डाउन द लाईन यूनिट अलर्ट हो जाते हैं। कोऑर्डिनेट बहुत महत्वपूर्ण हैं। जहां कोऑर्डिनेट अच्छा होगा, वहां इस तरह की सटीक कार्रवाई होती है। यह अचानक नहीं हुआ है। जब बदमाशों ने पहली कार्रवाई की थी तब से पुलिस बदमाशों को मोनिटर कर रही थी मगर यह चकमा देकर भाग जाते थे। भास्कर: हरियाणा में और भी गैंग सक्रिय हैं, उनको लेकर आगे क्या रणनीति बनानी चाहिए? जाधव : यह जितने भी गैंग हैं, यह पुलिस की रडार पर हैं। उनके गुर्गों की पहचान हो चुकी है। STF बनी भी इसलिए है। वह कोऑर्डिनेट कर रही है। मगर ज्यादातर इन गैंग के आपरेटर बाहर हैं वो तो हाथ नहीं आते मगर इनके गुर्गे जरूर हाथ आ जाते हैं। यह एक शुरुआत है, एक मैसेज है। विश्वास है कि आने वाले दिनों में बदमाश इसी तरह पकड़े जाएंगे या एनकाउंटर होंगे। 3 महीने बाद विधानसभा चुनाव बदमाशों के एनकाउंटर का असर 3 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ना तय है। हरियाणा में एक के बाद एक बढ़ रही वारदातों से जनता में सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा था। खासकर शहरी इलाकों में जहां भाजपा की स्थिति मजबूत है, वहां व्यापारी वर्ग में भी नाराजगी थी। व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारी एक आह्वान पर पूरा बाजार बंद कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। व्यापारी वर्ग लगातार सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहा था। ऐसे में भाजपा की चिंता और बढ़ गई, क्योंकि व्यापारी वर्ग भाजपा का कोर वोटर भी है। इसके अलावा भविष्य में बाजार बंद और हरियाणा बंद जैसी स्थिति का शहरों पर ज्यादा असर पड़ता। ऐसे में सैनी सरकार के लिए यह काम चुनौतीपूर्ण था। महिंद्रा रूम संचालक संजय गुप्ता बोले- कानून पर भरोसा बढ़ा भाऊ गैंग के अपराधियों ने हिसार की ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग कर आतंक मचा दिया था और 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। शोरूम मालिक संजय गुप्ता ने अपराधियों से डरकर बैठने की बजाय इसके खिलाफ आवाज उठाई। एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय गुप्ता ने कहा है कि यह व्यापारी संगठनों की एकता का नतीजा है। हिसार के व्यापारियों ने हर कदम पर उनका साथ दिया है, जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं। संजय गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से सरकार और हरियाणा पुलिस ने अपराधियों का एनकाउंटर किया है, उससे लोगों का सरकार और कानून दोनों पर भरोसा मजबूत हुआ है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PQFSto1
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PQFSto1
हरियाणा-दिल्ली में दहशत फैलाने वाला गैंगस्टर खैरमपुरिया कौन:मां को तंग करने पर मामा पर की थी फायरिंग, पैरोल पर आने के बाद 4 कत्ल
हरियाणा के सोनीपत शहर के फेमस मातूराम हलवाई की शॉप के बाहर एक के बाद एक 30 राउंड गोलियां चली। एक गोली दूध बेचने वाले शख्स को भी लगी। फायरिंग करने वाले शूटर दुकान पर एक पर्ची फेंक गए, जिसमें 2 करोड़ रुपए की फिरौती और हरियाणा के गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के साथ काला खैरमपुरिया के नाम का जिक्र था। यहीं वो दिन था, जब काला राणा का नाम अपराध की दुनिया में लाइमलाइट में आया। हिसार शहर में नामी महिंद्रा कंपनी के शोरूम में रूटीन की तरह पूरा स्टाफ अपने काम में लगा हुआ था। दोपहर के समय एक बाइक पर तीन शूटर पहुंचे। शूटर्स ने अंधाधुंध 35 से ज्यादा राउंड फायरिंग की और 5 करोड़ रुपए की फिरौती से संबंधित एक पर्ची फेंक कर फरार हो गए। इस पर्ची में भी हिमांशु भाऊ के साथ काला खैरमपुरिया के नाम का जिक्र था। इसके बाद तो पुलिस के लिए काला राणा एक तरह से टारगेट बन गया। हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने राकेश उर्फ काला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। हिसार के गांव खैरमपुर के रहने वाले राकेश को क्राइम की दुनिया में काला खैरमपुरिया के नाम से जाना जाता हैं। महज 22 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रख सनसनी फैलाने वाले इस सनकी मिजाज काला राणा ने पिछले एक लाल में हरियाणा ही नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस के सामने भी कई बार चुनौती पेश की। ये बात भी सामने आई कि पिता की मौत के बाद काला की मां को मामा परेशान कर रहे थे। इस पर उसने साथियों के साथ मिलकर मामा पर फायरिंग करवा दी थी। हालांकि उसमें मामा बच गया था। 2024 में पहली वारदात, सजा के बाद देश छोड़ भागा STF से मिली जानकारी के मुताबिक, काला खैरमपुरिया का पहली बार नाम 2014 में हिसार जिले में हुई एक लूट की वारदात में सामने आया। इस केस में जेल चला गया। यहां उसकी कुछ लोकल बदमाशों से दोस्ती हो गई। जेल से छूटने के बाद उसने इलाके में कई अन्य वारदातें की, लेकिन 2015 में उसने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक शख्स की हत्या कर सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। राजस्थान पुलिस ने कुछ समय बाद उसे पकड़ भी लिया और वह हनुमानगढ़ जेल में बंद रहा। 2018 में उसे इसी कत्ल केस में हनुमानगढ़ की अदालत से उम्रकैद की सजा हो गई। हनुमानगढ़ जेल में रहते हुए उसके संपर्क उत्तर भारत में एक्टिव कई बड़े गैंगस्टर से हो गए। सजा के 2 साल बाद उसे 2020 में कोर्ट से पैरोल मिल गई, लेकिन काला खैरमपुरिया वापस जेल जाने की बजाए फरार हो गए। इसके बाद तो उसने ऐसा आतंक मचाया कि टारगेट किलिंग, हत्या का प्रयास, लूट, फिरौती, रंगदारी जैसे 14 वारदातों को या तो खुद अंजाम दिया या फिर विदेश में बैठकर अपने गुर्गो के जरिए अंजाम दिलवाया। उसने 2021 में फतेहाबाद जिले के गांव दरौली में एक शख्स की हत्या की। इसके साथ ही हनुमानगढ़, सिरसा, हिसार में कई जगह गोलियां चलाकर फिरौती मांगी। जब वह पुलिस के लिए सिरदर्द बनने लगा तो वह कुछ समय के लिए शांत बैठ गया। 2023 में उसने फर्जी पते पर फर्जी पासपोर्ट तैयार कराया और फिर पहले यूएई, आर्मीनिया के बाद थाईलैंड पहुंच गया। गैंगस्टर भाऊ और नीरज के संपर्क में आया यहां पहुंचने के बाद काला राणा गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया के संपर्क में आया। इन दोनों बड़े गैंगस्टर के साथ मिलकर अपनी गैंग को दिल्ली-हरियाणा में एक्टिव कर दिया। गैंग के गुर्गों के जरिए उसने सोनीपत में मातूराम हलवाई के यहां फिरौती के लिए फायरिंग कराई। इसके बाद सोनीपत में ही शराब कारोबारी सुंदर मलिक का कत्ल करा दिया। यही नहीं काला खैरमपुरिया ने दिल्ली के तिलक नगर में एक नामी शोरूम पर फायरिंग कराकर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। उसके बाद 18 जून को दिल्ली के राजौरी गार्डन में अमन जून नाम के शख्स की गैंगवारी में हत्या करा दी। 24 जून को उसने हिसार में इनेलो नेता रामभगत के बेटे के शोरूम पर फायरिंग कराकर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। एक बाद एक काला खैरमपुरिया का नाम पुलिस के रोजनामचे में चढ़ता गया। हिसार की घटना के बाद पुलिस के साथ-साथ सरकार की भी काफी किरकिरी हुई। इसी के चलते एसटीएफ ने कमान संभाली और फिर सबसे पहले पुलिस ने उस पते को ढूंढ निकाला, जिसके जरिए काला फर्जी पासपोर्ट बनवाकर देश छोड़कर भागा था। पुलिस ने उसी पते के आधार पर काला की ट्रैवलिंग रूट की हिस्ट्री खंगाली और फिर उसका पुख्ता ठिकाना पता लगने के बाद पासपोर्ट रद्द करवाकर उसे अरेस्ट कर लिया।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TtaUhrI
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TtaUhrI
Saturday, July 13, 2024
करनाल में मकान से लाखों की चोरी:20 हजार की नकदी और सोने-चांदी ले गया साथ
हरियाणा में करनाल के गांव जभाला में रात के अंधेरे में एक युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर ने घर में घुसकर 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त शिकायतकर्ता अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी। घर पर बच्चे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो बजे घर में घुसा चोर शिकायतकर्ता सुमन देवी, पत्नी जय भगवान ने बताया कि वह 11 जुलाई को अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थीं। उनके घर में उनकी दो बेटियां और उनकी बहन बरामदे में सो रही थीं। रात के करीब 2 बजे अमन, पुत्र गेजा, दीवार कूदकर उनके घर में घुस गया और पेटी में रखे 20 हजार रुपये नकद, एक सोने का ओम, और एक पाजेब की जोड़ी चुरा ले गया। पहले भी दे चुका है चोरी की घटना को अंजाम सुमन देवी ने आगे बताया कि अमन पहले भी गांव में इस तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस कर रही मामले की जांच असंध थाना के जांच अधिकारी सुमन देवी ने बताया कि घर में घुसकर चोरी करने के आरोपों के तहत अमन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vcGtYMR
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/vcGtYMR
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- चौधरी बीरेंद्र सिंह मार्गदर्शक:उदयभान बोले- 42 साल कांग्रेस,10 BJP में लगाए; पूर्व मंत्री का जवाब- मैं एक्टिव पॉलिटिशियन
हरियाणा में 10 साल BJP में रहकर कांग्रेस में वापस लौटे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पर पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान तंज कसने से नहीं चूके। यह मौका उन्हें गुरूवार को चंडीगढ़ में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिला। जहां हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने उन्हें कांग्रेस और भाजपा में रहने की याद दिला दी। यह सुनकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने उन्हें मार्गदर्शक कह दिया। हालांकि इनके तंज को बीरेंद्र सिंह भी समझने से नहीं चूके। उनकी बोलने की बारी आई तो उन्होंने कहा कि मैं मार्गदर्शक नहीं, एक्टिव पॉलिटिशियन हूं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पहले सिलसिलेवार ढंग से पूरा वाक्या पढ़िए... चंडीगढ़ में कांग्रेस के प्रधान उदयभान ने अपना संबोधन खत्म किया। फिर वह सांसद दीपेंद्र हुड्डा को माइक देने वाले थे। दीपेंद्र ने चौधरी बीरेंद्र सिंह की तरफ इशारा कर दिया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा- ''हमारे प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं चौधरी बीरेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री, बड़ा लंबा तजुर्बा है। (हंसते हुए) 42 साल कांग्रेस का है, 10 साल BJP का है। उनका मार्गदर्शन बहुत ही बेहतर रहा है। वह भी अपने विचार रखेंगे।'' इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने उदयभान के हाथ से माइक पकड़कर चौधरी बीरेंद्र सिंह के लिए कहा-''मार्गदर्शक बन चुके हैं।''(यह सुनकर सब हंसने लगे) (इस पर बीरेंद्र सिंह ने कहा- और ये (मार्गदर्शक) होने वाले हैं) इसके बाद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने माइक थामा। उन्होंने कहा- '' मैं जो सोचता हूं। मेरी अपनी असेसमेंट है और ये में मार्गदर्शक के रूप में नहीं एक्टिव पॉलिटिशियन के रूप में बता रहा हूं कि हरियाणा में 70 से 75% मतदाता BJP का विरोधी है।'' JJP से गठजोड़ न तोड़ने पर छोड़ी भाजपा चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनके बेटे बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा छोड़ी। उस वक्त बृजेंद्र सिंह हिसार से भाजपा के सांसद थे। बीरेंद्र सिंह भाजपा के जजपा से गठबंधन को लेकर नाराज थे। उन्होंने भाजपा को गठबंधन तोड़ने को कहा लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो पहले उनके बेटे बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गठबंधन तो टूट गया लेकिन तब तक बीरेंद्र-बृजेंद्र कांग्रेस छोड़ चुके थे। हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झटका देते हुए उनके बेटे को टिकट नहीं दी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/09RV8B2
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/09RV8B2
Friday, July 12, 2024
सहेली के पास जाने को कह कर गई नाबालिग लापता
घर से सहेली के पास जाने की कह कर गई नाबालिग वापस नहीं लौटी। जब सहेली के घर पता किया तो वह अपने घर पर नहीं मिली। परिजनों ने बेटी के लापता होने के मामले में उसकी सहेली पर संदेह व्यक्त किया है। मामले में नाबालिग की मां की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। रतनगढ़ की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी बेटी 8 जुलाई की सुबह 7 बजे घर से गई थी। जो बाद में घर नहीं लौटी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/I1KdtuU
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/I1KdtuU
Thursday, July 11, 2024
नकदी और आभूषण चोरी के मामले में तीसरा आरोपी काबू
भिवानी | घर-घुसकर आभूषण व नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांव ढाब ढाणी निवासी एक महिला ने थाना जुई कलां में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 30 अगस्त 2023 को रात के समय चोर उसके मकान का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sIqHAYG
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sIqHAYG
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने ग्राहकों को 22 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए
भास्कर न्यूज। भिवानी सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से दादरी गेट स्थित बैंक की शाखा में बुधवार को ऋण वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने की। बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक पुष्पा यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में बैंक की तरफ से लगभग 22 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत पत्र ग्राहकों को वितरित किए गए। कार्यक्रम को मुख्य प्रबंधक अंकुर पूनिया, जगमेंद्र, हितेश व किरण ने बैंक की विभिन्न लोन व सामाजिक स्कीमों के बारे में बताया। भिवानी। एक महिला का ऋण पत्र प्रदान करते पुष्पा यादव।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YHhLUJA
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YHhLUJA
Wednesday, July 10, 2024
14 साल बाद प्लॉटों पर कब्जा मिला तो गंगा स्नान को हरिद्वार पहुंचे
सोनीपत | जुआ गांव के बीपीएल परिवारों ने प्लॉटों पर कब्जा कार्रवाई होने की खुशी में मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान किया। ग्रामीणों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के साथ पूरे परिवार के साथ मां गंगा के स्नान के लिए पहुंचे। संजय बड़वासनिया ने कहा कि 14 वर्षों के बाद गरीब परिवारों को उनका अधिकार मिला है। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। जिला पार्षद में कहा कि गरीब परिवारों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे। आज सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को तुरंत मिलना चाहिए। अधिकारियों का नैतिक फर्ज बनता है कि आम आदमी की सुनवाई करें। आम आदमी सरकारी योजनाओं का में लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार योजना की घोषणा करने से पहले उसे लागू करने की समय अवधि भी निर्धारित करे। समय निर्धारित न होने के कारण सरकारी योजनाएं अधर में लटकी रहती है। इस अवसर पर भोला, रमेश, जितेंद्र, राजवीर, जोगिंदर, संदीप, प्रदीप, सुरेश, नरेश, धर्मेंद्र, जगबीर, मामन, मास्टर कलावती, प्रमिला, सविता, नरेश, कविता, भगवती, सुनीता, कलावती आदि उपस्थित रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M80GYif
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M80GYif
Tuesday, July 9, 2024
भड़ंगी में जोहड़ में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत
भास्कर न्यूज| रेवाड़ी जिले के भड़ंगी गांव में एक किशोर की तालाब (जोहड़) में डूबने से मौत हो गई। किशोर खेलते समय तालाब में जा गिरा। कई घंटों की मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार भड़ंगी गांव निवासी कुणाल (17) 12वीं कक्षा में पढ़ता था। रविवार शाम के समय वह गांव के मंदिर के पास खेल रहा था। इसी दौरान खेलते समय पैर फिसलने से वह तालाब में जा गिरा। आसपास के लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुणाल की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद कुणाल का शव बाहर निकाला जा सका। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद कुणाल का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार कुणाल के पिता की भी कुछ समय मृत्यु हो गई थी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zqB9JG4
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zqB9JG4
बिना कागजातों के दौड़ा रहे वाहन, 1 माह में 26 इंपाउंड
भास्कर न्यूज | रेवाड़ी सड़क पर लगातार यातायात नियमों की अवहेलना की जा रही है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ जिला पुलिस की भी सख्ती जारी है। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जून माह में 1074 वाहनों के चालान किए गए हैं। वहीं, 26 वाहन इंपाउंड किए गए। इन वाहनों में मुख्यतः 1 बुलेट पटाखा बाइक, 2 ब्लैक फिल्म वाहन, रॉन्ग पार्किंग 90, ओवर स्पीड 16, विदाउट हेलमेट 139, विदाउट सीट बेल्ट 63, मोबाइल फोन यूज करने के 2 एवं 335 लेन चेंज करने के वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 12 लाख 84 हजार 400 रुपए का जुर्माना किया गया। एसपी गौरव राजपुरोहित ने कहा कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7056666132 अथवा संबंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते हैं, ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। नाबालिग बच्चों को न चलाने दें वाहन : एसपी एसपी राजपुरोहित ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य रेवाड़ी की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसों को रोकना है। आमजन को जागरूक करने के लिए जून माह में विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। आमजन से अपील है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाएं। सड़क हादसों पर लगाम लगाने में पुलिस का सहयोग करें।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4BWvmlO
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4BWvmlO
Monday, July 8, 2024
रेवाड़ी में सड़क हादसे में युवक की मौत:साईकिल पर कंपनी में ड्यूटी जा रहा था; रास्ते में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बा में अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उत्तरप्रदेश के जिला फिरोजाबाद निवासी पंकज कुमार (29) धारूहेड़ा के बास रोड पर अपने जीजा बिजेंद्र सिंह के साथ किराये पर रहता है। रोजाना की तरह रविवार की शाम भी पंकज कुमार अपनी साईकिल से कंपनी में ड्यूटी जाने के लिए निकला था। रास्ते में लुमैक्स कंपनी के टी-पॉइंट पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वाहन के नीचे आने से मौत टक्कर लगने के बाद पंकज की साईकिल एक तरफ गिर गई और वह वाहन के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हादसे की सूचना पंकज के जीजा बिजेंद्र सिंह को दी गई। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को तुरंत नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। वहीं पुलिस ने यूपी के हाथरस निवासी बिरेंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AKlp3Vw
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AKlp3Vw
करनाल में खड़े टकराई बाइक:1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर, बुआ के लड़के के साथ खेत से घर लौट रहा था मृतक
हरियाणा में करनाल के गगसीना गांव के पास एक बाइक ट्रक से जा टकराई। बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अपनी बुआ के लड़के के साथ खेत से घर की तरफ जा रहा था। आरोप है कि ट्रक खराब खड़ा था और ट्रक चालक ने कोई रिफ्लेक्टर नहीं दिया हुआ था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। खेत से घर लौट रहा था मृतक गांव गगसीना निवासी आजाद और उसकी बुआ का लड़का अटावला निवासी कुलदीप कल रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी बाइक पर खेत से घर लौट रहे थे। आजाद का बड़ा भाई कुलदीप भी दूसरी बाइक पर दोनों के पीछे पीछे चल रहा था। कुलदीप और आजाद एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे गांव के नजदीक पहुंचे तो रास्ते में एक ट्रक खराब हालत में खड़ा था। इस ट्रक ने कोई लाइट नहीं जलाई हुई थी और न ही कोई चेतावनी संकेतक दे रखा था। मृतक के भाई कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सामने से गाड़ियां आ रही थी और उनकी लाइटों के कारण आगे कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था। ट्रक चालक की तरफ से भी कोई रिफ्लेक्टर नहीं दिया हुआ था। जिससे आजाद की बाइक सीधा ट्रक के पीछे जा टकराई। आजाद की मौत, कुलदीप घायल हादसा इतना जबरदस्त था कि आजाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कुलदीप ने बताया कि आजाद की थोड़ी बहुत सांसे चल रही थी। जिसको प्राइवेट व्हीकल से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुलदीप का इलाज चल रहा है। ट्रक चालक पर केस दर्ज मुनक थाना के हेड कांस्टेबल बोहड सिंह ने बताया कि ट्रक से बाइक टकरा गई थी। मौके पर एक युवक आजाद की मौत हो गई थी और कुलदीप घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/38YKyql
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/38YKyql
Sunday, July 7, 2024
मौसम . शनिवार सुबह बारिश से गर्मी से राहत, अगले 2 दिन बारिश के आसार
अम्बाला | शनिवार सुबह तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली। हालांकि एक घंटे फिर धूप निकल गई। दिन का तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 25.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अगले दो दिन में भी बारिश के आसार हैं और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। तस्वीर कैंट के खालसा कॉलेज रोड की है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OlqYGkS
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OlqYGkS
पंजाब में महिला को कार से कुचला, मौत
राजपुरा/पटियाला | राजपुरा में घर के बाहर कार खड़ी करने से रोकने पर गुस्साए पड़ोसी ने महिला के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस बीच अपनी बेटी को बचाने आई उसकी बुजुर्ग मां को धक्का देकर नीचे गिराने के बाद 2 बार गाड़ी आगे-पीछे कर उसके ऊपर चढ़ाकर कुचल दिया व आरोपी फरार हो गया। लोगों ने जख्मी मां-बेटी को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग कमलजीत कौर की मौत हो गई। पहले भी कार खड़ी करने से कई बार रोका था। गाड़ी की आवाज सुनकर आई और हटाने को कहा तो पड़ोसी हरजिंदर भड़क गया। कई बार कार खड़ी करने से रोका गया। कार के वहां खड़े होने से उन्हें आने-जाने में दिक्कत होती थी। 4 जून की रात करीब 8 बजे जब वह घर में खाना बना रही थी, तो गाड़ी के रुकने की आवाज सुनाई दी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OD1BmrZ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OD1BmrZ
Saturday, July 6, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव, BJP में CM कुर्सी की लड़ाई:यादव सभा राव इंद्रजीत के समर्थन में उतरी; शाह कह चुके- सैनी की अगुआई में लड़ेंगे
हरियाणा में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। हरियाणा BJP के नेता और 6 बार के सांसद राव इंद्रजीत सिंह को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाने पैरवी तेज हो गई है। मोदी 3.0 सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत भी इन दिनों हरियाणा दौरे पर हैं। राव अहीरवाल की राजनीति को आगे बढ़ाकर सत्ता तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। खुद राव इंद्रजीत भी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इशारों में CM बनने की इच्छा जता चुके हैं। वहीं उन्हें केंद्र में कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने को लेकर भी विरोधी सुर उठ चुके हैं। भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मवीर तो खुलकर कह चुके हैं कि उन्हें इसका मलाल है। राव को सीएम बनाने की मांग अब हिसार में यादव सभा ने उठाई है। यादव सभा के सदस्यों ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने में राव इंद्रजीत का सहयोग रहा है। 2014 से लेकर अब तक राव इंद्रजीत के चेहरे कारण दक्षिण सहित तमाम हरियाणा में भाजपा को एक तरफा वोट मिले। ऐसे में जनता अब चाहती है कि राव इंद्रजीत को हरियाणा की कमान सौंपी जाए। सदस्यों ने यह भी कहा कि केंद्र में 3 बार से BJP सत्ता में है। ऐसे में कम से कम 2 बार ना सही मगर तीसरी बार तो कैबिनेट मंत्री बनाना ही चाहिए था। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव सीएम नायब सैनी की अगुआई में लड़ेंगे। ऐसे में कोई बड़ा उलटफेर न हुआ तो सरकार बनने की सूरत में सैनी का सीएम कुर्सी पर दावा मजबूत रहेगा। हिसार में दो दिन के दौरे पर, हिसार बार को संबोधित करेंगे यादव सभा के सदस्य संदीप यादव ने बताया कि राव इंद्रजीत इंसाफ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। वह हिसार बार को संबोधित करेंगे। इसके अलावा यादव धर्मशाला में उनका कार्यक्रम है। वह सभा के सदस्यों से मुलाकात करेंगे उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन वह हांसी में यादव धर्मशाला का शिलान्यास करेंगे। हिसार जिले में 3 महीने में उनका दूसरा दौरा है। संदीप यादव ने बताया कि राव इंद्रजीत अहीरवाल के बड़े नेता है। हरियाणा में पिछड़ों की राजनीति को राव इंद्रजीत ने आगे बढ़ाया है। हिसार जिले के हांसी में 50 हजार पिछड़ा वोट हैं और दो बार विधायक पिछड़ा वर्ग से बना है। ऐसे में राव इंद्रजीत आगे बढ़ेंगे तो पिछड़ा वर्ग को भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलेगा और वह मजबूत होगा। संदीप यादव ने बताया कि राव इंद्रजीत के हिसार जिले के आसपास और हरियाणा के अन्य जिलों में भी कार्यक्रम होंगे। राव इंद्रजीत को राज्यमंत्री बनाने से रोष दरअसल, राव इंद्रजीत दक्षिण हरियाणा की राजनीति में पहचान रखते हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर उनका पूरा वर्चस्व रहता है। इसके अलावा दक्षिण हरियाणा की 14 विधानसभा में उनका एक तरफा प्रभाव है। भाजपा में राव इंद्रजीत की एंट्री के बाद से ही भाजपा दक्षिण हरियाणा में मजबूत हुई है। इसके कारण भाजपा हरियाणा की सत्ता तक पहुंची है। इस बार भी राव इंद्रजीत के प्रभाव वाली फरीदाबाद, गुरुग्राम और भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा विजयी हुई है। यही कारण है कि राव अब केंद्र में राज्यमंत्री के पद से संतुष्ट नहीं है और वह हरियाणा की राजनीति में बड़ा पद चाहते हैं। कांग्रेस के दिग्गज राज बब्बर को हराकर सांसद बने दक्षिण हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर राव इंद्रजीत सिंह 8 लाख 8 हजार 336 वोट पाकर एक बार फिर से चुनाव जीते हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर को 75 हजार 79 वोटों से शिकस्त दी। इस चुनाव में राज बब्बर को को कुल 7 लाख 33 हजार 257 वोट मिले हैं। राव इंद्रजीत सिंह साल 2009 से लगातार गुरुग्राम लोकसभा सीट से चुने जा रहे हैं और केंद्र सरकार में में राज्य मंत्री बन रहे हैं। राव खुद ही नहीं जीते बल्कि अपने प्रभाव वाली नारनौल-महेंद्रगढ़ विधानसभा से भी भिवानी उम्मीदवार को ज्यादा वोट दिलवाए। इन विधानसभा में अहीर क्षेत्र में आती है। इंद्रजीत सिंह के पिता राव विरेंद्र सिंह रह चुके हैं CM अहीरवाल राज्य के शासक और स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम के वंशज इंद्रजीत सिंह के पिता राव विरेंद्र सिंह हरियाणा राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि वह 241 दिन ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहे मगर उनके बाद कोई अहीर नेता हरियाणा में मुख्यमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंचा। उनके बेटे राव इंद्रजीत 6 बार सांसद बने मगर हरियाणा की राजनीति से सदा राष्ट्रीय पार्टियों ने उनको दूर रखने का प्रयास किया। उनको केंद्र में ही मंत्री पद दिया गया। ऐसे में भाजपा द्वारा 2014 से 2024 तक पंजाबी समाज और फिर OBC चेहरा नायब सैनी को सीएम बनाए जाने के बाद अब अहीर नेता राव इंद्रजीत को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/quBC9Km
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/quBC9Km
Friday, July 5, 2024
ऑपरेटर के 1500 पदों पर भर्ती होंगे 12वीं पास उम्मीदवार
भिवानी| हरियाणा के नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑपरेटर के 1500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट oprecruitment.hppa.i n पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अटल सेवा केंद्र ऑपरेटर राज्य की सभी पंचायतों में होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई है। शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। आवेदक की आयु सीमा 18 से 42 साल तय की गई है। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। सिलेक्शन प्रोसेस के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 1000 रुपये रखी गई है। ऐसे करें आवेदन: ऑफिशियल वेबसाइट oprecruitment.hppa.i n पर जाएं। न्यू यूजर के तौर पर आवेदन करने के लिए होमपेज पर मेन्यू बार में “एएसकेओ लॉगिन” पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी परिवार पहचान संख्या दर्ज करें। अब मेंबर सिलेक्ट करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। परिवार पहचान पत्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी दर्ज करके वेलिडेट ओटीपी पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर एएसकेओ ऑनलाइन फार्म खुल जाएगा।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NhZ8LyB
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NhZ8LyB
Thursday, July 4, 2024
करनाल में पुलिस हिरासत नाबालिग लापता:बच्ची को घर पर बनाया गया था बंधक, पिरजनों का आरोप नहीं करवाया बेटी का मेडिकल
हरियाणा में करनाल के सेक्टर-6 में दो दिन पहले लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन पुलिस हिरासत से ही नाबालिग फिर से गायब हो गई। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बच्ची को एक घर में बंधक बनाकर रखा गया था, जहां पर उसके मां-बाप ने पुलिस के साथ मिलकर ताला तोड़कर उसे रेस्क्यू किया। आरोप है कि बच्ची के साथ गलत काम भी किया गया है, लेकिन पुलिस ने अब तक उसका मेडिकल करवाने से परहेज किया है। घर में बंधक थी बच्ची, पुलिस ने किया रेस्क्यू नाबालिग की मां ने बताया कि 1 जुलाई को नाबालिग अचानक घर से लापता हो गई थी। इसके बाद सूचना मिली कि नाबालिग को एक घर में बंधक बनाकर रखा गया है। दो जुलाई को पुलिस के सहयोग से उस घर का दरवाजा तोड़कर नाबालिग को मुक्त किया गया। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई, लेकिन नाबालिग का कोई मेडिकल नहीं हुआ। CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) में नाबालिग ने बयान दिया कि वह अपने माता-पिता के साथ जाने के लिए तैयार है, बशर्ते उसका मेडिकल करवाया जाए। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालएडवोकेट सोनिया तंवर ने आरोप लगाया कि नाबालिग सेक्टर-32-33 थाना से गायब हो गई। जब एसएचओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्ची को उसके मां-बाप के साथ भेज दिया गया है, जिसका लिखित में भी बयान है। लेकिन नाबालिग ने अपने माता-पिता के साथ जाने से इनकार किया है। सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाया गया है कि नाबालिग थाने से गायब हुई है। नाबालिग पर दबाव सोनिया तंवर का आरोप है कि नाबालिग पर दबाव डालकर उससे यह बयान दिलवाया जा रहा है कि वह अपनी सहेली के घर से बरामद हुई है। जबकि हकीकत यह है कि नाबालिग को पुलिस ने एक घर का ताला तोड़कर रेस्क्यू किया था। सीडब्ल्यूसी में नाबालिग ने अपनी मां को बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गलत काम किया है, लेकिन पुलिस ने अब तक उसका मेडिकल नहीं करवाया है। कार्रवाई की मांग सोनिया तंवर ने आरोप लगाया कि बच्ची के साथ गलत हुआ है और उसका मेडिकल होना चाहिए। जिन लोगों ने गलत काम किया है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस की कस्टडी से बच्ची का गायब होना गंभीर लापरवाही है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सोनिया तंवर ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। एसएचओ का कहना है कि बच्ची को उसके माता-पिता के साथ भेजा गया है, जबकि वास्तविकता कुछ और ही बताई जा रही है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6NxSEgu
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6NxSEgu
Wednesday, July 3, 2024
हिसार के यात्रियों के खुशखबरी:काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा मे विस्तार, ट्रेन में होंगे कुल 22 कोच
हरियाणा के हिसार जिले के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे विभाग ने हिसार के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा जारी की है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए काचीगुड़ा-हिसार-काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा में विस्तार उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07055, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 4 जुलाई से 25 जुलाई तक (04 ट्रिप) काचीगुड़ा से गुरुवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 1.15 बजे हिसार पहुंचेगी। रेल में होंगे कुल 22 डिब्बे उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 07056, हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 07 जुलाई से 28 जुलाई तक (04 ट्रिप) हिसार से रविवार को 12.35 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 7.30 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी। इस रेल सेवा में 5 सेकेंड एसी, 1 थर्ड एसी, 11 थर्ड एसी इकोनॉमी, 3 द्वितीय शयन यान व 2 पावर कार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगें। रेलगाड़ी का इन रेलवे स्टेशन पर रहेगा ठहराव रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया यह रेल सेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, वाडियाराम, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगाली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमालनेर, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड ज., पाली मारवाड, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oNQSndi
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oNQSndi
हरियाणा में आज 9 जिलों में बारिश का अलर्ट:पंजाब में 12 जगहों पर चेतावनी, हिमाचल में 7 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार
हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में आज भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने कई जगह पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश मेवात में हुई। यहां 5MM तक पानी गिरा। हालांकि बारिश के बाद भी दिन के अधिकतम तापमान में कोई खास फर्क नहीं देखा गया। सिरसा सबसे गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हरियाणा में आज मानसून थोड़ा कमजोर रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 2 जिलों यमुनानगर और करनाल में बहुत भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट और सिर्फ 7 जिलों में भारी बाारिश को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, सोनीपत, पानीपत और सिरसा शामिल हैं। अन्य 13 जिलों को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने पंजाब के 12 जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला और जालंधर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। कांगड़ा के धर्मशाला और सिरमौर जिला के नाहन में जरूर बारिश हुई है, मगर अन्य क्षेत्रों में मानसून का असर नहीं दिखा। मौसम विभाग ने 4 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया था। वहीं हिमाचल के कांगड़ा में खड्ड में नहाने गए टूरिस्ट फंस गए। जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 7 जुलाई तक बारिश के आसार है, लेकिन मानसून कमजोर पड़ने की वजह से बारिश नहीं हो रही।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Il7f3ZB
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Il7f3ZB
Tuesday, July 2, 2024
हिट एंड रन कानून के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन
रोहतक | रोहतक डिपो में धरना-प्रदर्शन का संचालन सांझा मोर्चा वरिष्ठ सदस्य जयकुंवार दहिया ने किया। इस दौरान सुमेर सिवाच, गिरिराज, सुरेश नहरा, राजेश आदि कर्मचारियों ने बताया कि देश की केंद्र सरकार की तरफ से चालकों पर हिट एंड रन कानून लागू किया है। सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों के मांग मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है। इसमें मुख्य रूप से कर्मचारियों के अर्जित अवकाश में कटौती कर जले पर नमक डालने काम किया गया हैं। वही, कर्मशाला के कर्मचारियों को मिलने वाले त्योहारों की छुट्टी बंद कर भद्दा मजाक किया है। कर्मचारियों ने डिपो में दो घंटे तक प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। चेतावनी दी कि अगर कर्मचारियों की मांग नहीं मानी गई तो 14 जुलाई को अंबाला में परिवहन मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में सुमेर सिवाच, नरेश सिवाच, गिरिराज, रोहित देशवाल, प्रदीप हुड्डा, सतबीर मुंढाल, राजेश पंघाल, प्रवीण कुमार, सुरेंदर दलाल आदि शामिल रहे।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8r417lW
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8r417lW
करनाल में दुकानदार पर फायरिंग:पुरानी रंजिश से जुड़ा है मामला, विदेश में बैठे यूट्यूबर करण मोहडी पर आरोप
हरियाणा में करनाल के औगंद गांव में देर रात तीन बदमाशों ने एक दुकानदार पर फायरिंग कर दी। नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। इस दौरान आरोपियों ने 5 से 6 राउंड फायर किए। गनीमत रही कि किसी को कोई गोली नहीं लगी। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। दुकानदार ने यूट्यूबर करण मोहड़ी पर फायरिंग करवाने के आरोप लगा रहा है। देर रात की इस घटना से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। आरोपी मोहड़ी गांव के बताए जा रहे है। घटना CCTV कैमरों में कैद हुई है। घटना की सूचना के बाद निसिंग थाना पुलिस सहित DSP बीर सिंह से सिंह जांच के लिए मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। स्प्लेंडर बाइक पर आए थे तीनों बदमाश पीड़ित दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि वह दुकान पर मौजूद था। तभी स्प्लेंडर बाइक पर तीन युवक आए। हालांकि उन्होंने मुहं बांधा हुआ था, लेकिन वह उन सभी को पहचानता है। इन आरोपियों में से दो करण मोहड़ी के आदमी है और एक औगंद का ही रहने वाला है। ये लोग मुझसे अपनी कोई पिछली बहस निकाल रहे है और वह किस चीज की बहस निकाल रहे है, इसके बारे में मुझे नहीं पता। अगर इस तरह से फायरिंग होने लगी तो गांव में रहना दुभर हो जाएगा। वीडियों में दी गई है धमकी दुकानदार राजेश ने बताया कि आरोपी करण मोहड़ी यूरोप में रहता है, लेकिन इस हमले में उसी का हाथ है, क्योंकि करण मोहड़ी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने धमकी दी है कि मैं बचने वाला नहीं हूं और इसकी गारंटी करण मोहड़ी लेगा। जिसके बाद से ही दहशत का माहौल बना हुआ है। जिस तरह से आज फायरिंग की गई है, उससे कहीं न कही मुझे मारने की साजिश रची गई थी। लड़की के साथ छेडखानी के लगाए आरोप राजेश ने बताया कि सोशल मीडिया पर करण मोहड़ी ने मुझ पर किसी लड़की के साथ छेड़खानी के आरोप लगाए है, लेकिन जब मैने उससे प्रूफ मांगे तो उसने कोई प्रूफ नहीं दिए। मैं इस आदमी को जानता भी नहीं हूं, लेकिन यह मेरे पीछे पड़ा हुआ है। गांव के युवकों के साथ किसी क्रिकेट मैच को लेकर भी कहासुनी हो गई थी और उसका बाद में समझौता भी हो गया था, लेकिन गांव का युवक किसी करण मोहड़ी के माध्यम से अपनी बहस मेरे से निकाल रहा है। इससे पहले बीती 3 जून को भी मेरे ऊपर हमला हुआ था। जिसका भी CCTV भी है। जिसमें चार लोगों ने हमला किया था। सभी ब्लैक स्कार्पियो में आए थे। CCTV में कैद हुई घटना फायरिंग की यह घटना दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरों में कैद हुई है। जिसमें नजर आ रहा है कि तीन युवक एक बाइक पर सवार है और तीनों ने ही मुहं पर नकाब बांधा हुआ है। पहले चलती हुई बाइक पर आते है और तीन राउंड फायर करके चले जाते है। उसके बाद फिर से युवक आते है और दोबारा तीन राउंड फायर करके भाग जाते है। फायरिंग की घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो जाते है। पुलिस ने बरामद किए गोलियों के खोल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर दुकानदार व ग्रामीणों से पूछताछ की और मौके से गोलियों के चार खोल बरामद किए है। निसिंग थाना के संजय पहलवान ओगंद गांव में तीन युवकों द्वारा फायरिंग का मामला सामने आया है। दुकानदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A0SDYHQ
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A0SDYHQ
Monday, July 1, 2024
करनाल की बेटी के साथ कैथल में जुल्म:मारपीट कर कार व तीन लाख लाने का दबाव, 4 साल पहले हुई थी शादी
हरियाणा में करनाल की बेटी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है। पीड़िता को अपने मायके से कार व तीन लाख रुपए लाने का दबाव बनाया। पीड़िता ने पति के चरित्र पर भी सवाल खड़े किए है। इतना ही नहीं विवाहिता से उसकी बेटी छीनकर ससुराल से निकाल दिया। पंचायतें भी हुई, जब ससुराल वाले नहीं माने तो पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। बचपन में गुजर गए थे माता-पिता शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसके माता-पिता बचपन में ही उसे छोड़कर चले गए थे और उसका पालन-पोषण उसके चाचा ने किया। उसकी की शादी कैथल जिला के राजौंद गांव में प्रवीन के साथ 3 मई 2021 को हुई थी। मौजूदा समय में उसका पति व परिवार मधुबन थाना क्षेत्र के भुसली गांव में रहता है। आरोप है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद से सास, जेठानी, और ननद ने दहेज के लिए ताने मारने शुरू कर दिए और तीन लाख रुपए और कार की मांग की। महक ने बताया कि उसे दहेज के लिए लगातार परेशान किया जाता रहा और उसके साथ मारपीट भी की गई। ससुराल में दहेज की मांग और उत्पीड़न विवाहिता के अनुसार, उसकी शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उसकी सास, जेठानी, और ननद ने उस पर तीन लाख रुपये और एक कार लाने का दबाव बनाया। जब उसने विरोध किया, तो उसे गालियां दी गईं और मारपीट की गई। पीड़िता ने बताया कि उसके पति प्रवीन का उसकी जेठानी के साथ अवैध संबंध है और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया। जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के आरोप पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आगे बताया कि उसके जेठ ने भी उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और जब उसने इसका विरोध किया, तो उसकी सास और जेठानी ने उसे धमकाया और मारपीट की।विवाहिता ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान उसे उचित इलाज और पोषण नहीं दिया गया और उसे मायके जाकर इलाज कराने को कहा गया। उसकी बेटी का जन्म रोहतक के अस्पताल में हुआ, जिसका खर्च उसके चाचा ने उठाया। पुलिस में शिकायत विवाहिता ने 03 दिसंबर 2023 को राजौंद थाना में अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सभी दोषियों को बुलाकर उनसे पूछताछ की और उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में महक को परेशान न करने का वादा किया। इसके बावजूद, कुछ ही दिनों बाद, उसके साथ फिर से मारपीट की गई और उसकी बेटी को छीनकर उसे घर से निकाल दिया गया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट, दहेज मांगने, और जान से मारने की धमकी देने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस से अपने जान-माल की सुरक्षा की भी मांग की है। शिकायत पर मामला दर्ज मधुबन थाना की जांच अधिकारी आशा ने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के लोगों पर धारा 323, 498-A, 406, 506, 354, और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ursOTem
from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ursOTem
Subscribe to:
Comments (Atom)
नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ
हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...
-
हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी रोजकामेव के धीरदोका गांव में मुआवजे को लेकर पिछले 5 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे 9 गांवों के किसानों न...
-
हरियाणा में करनाल के शराब के डिफॉल्टर ठेकेदार 8 साल से सरकार का लगभग 44 करोड़ रुपए डकारे बैठे है और आज तक आबकारी एवं काराधान विभाग डिफॉल्टरो...
-
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हरियाणा आ रहे हैं। राहुल के इस दौरे को सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि कांग्रेस संगठन को 11 सा...