Tuesday, April 9, 2024

रेवाड़ी में बंगाल का गांजा तस्कर गिरफ्तार:कट्‌टे में भरा हुआ था नशीला पदार्थ; HSNCB की टीम ने रेलवे लाइन के पास दबोचा

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में वेस्ट बंगाल के एक गांजा तस्कर को स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से गांजा से भरा एक कट्‌टा बरामद हुआ है। मॉडल टाउन थाना में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों रेवाड़ी यूनिट के ASI बिजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वेस्ट बंगाल पुरवा मदनीपुर के गांव दौदपुर निवासी सेख रोफिक उर्फ छोटू शहर में गांजा बेचने के अलावा सप्लाई भी करता है। सूचना के बाद सेख रोफिक की घेराबंदी की गई। झुग्गी बनाकर रह रहा था पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह कंटेनर डिपो के पास झुग्गियों में रहता है। पुलिस की टीम के ये भी पता चला कि फिलहाल वह परशुराम कॉलोनी में रेलवे लाइन के पास गांजा से भरा कट्‌टा लेकर खड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत रेलवे लाइन के पास रेड की और सेख रोफिक को गिरफ्तार कर लिया। 1 किलो से ज्यादा गांजा बरामद उसके कब्जे से एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्‌टा मिला, जिसे खोल कर चेक किया तो इसमें 1 किलो 117 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी सेख रोफिक के खिलाफ HSNCB की टीम ने मॉडल टाउन थाना में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/f2xRJyh

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...