Wednesday, April 17, 2024

आईटीआई महिला की छात्राओं को दिया अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण

भास्कर न्यूज | करनाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्राओं को अग्नि सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य गुलजार सिंह विर्क ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को आग लग जाने पर स्वयं व प्रियजनों को सुरक्षित बचाने के उपाय बताए। फायर ब्रिगेड करनाल के सब फायर ऑफिसर रणदीप सिंह ने आग लगाने के कारण बताए और आग लग जाने पर उसे कैसे बुझाया जाए, इसकी विस्तार से जानकारी दी। संस्थान की बहुत सी छात्राओं ने स्वयं आग बुझाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। वाटर कैनन को कैसे चलाया जाए यह भी सीखा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/aHOJDeb

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...