Sunday, April 28, 2024

अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को दी शिकायत

भास्कर न्यूज । हिसार लाडवा गांव के एक प्राइवेट स्कूल द्वारा अभिभावकों से उनके बच्चों का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेने के बदले 72 हजार रुपए मांगने का मामला सामने आया है। विद्यार्थियों के भाई ने हिसार प्रथम ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को इस मामले की शिकायत दी है। शिकायतकर्ता थानेश्वर ने बताया कि निखिल और चेतना का चचेरा भाई है। उन्होंने निखिल व चेतना का दाखिला लाडवा के स्कूल में करवाया था। दाखिला करवाते समय स्कूल प्राचार्य ने कहा था कि तुम्हारे इन बच्चों का दाखिला चिराग योजना के तहत हुआ है। इन दोनों बच्चों की फीस नहीं लगेगी। फिलहाल निखिल व चेतना 11 वीं कक्षा में पढ़ते हैं। अब अभिभावक इन बच्चों का दाखिला गांव के ही सरकारी स्कूल में करवाना चाहते हैं। इसके लिए जब वे इस निजी स्कूल से दोनों बच्चों का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेने गए तो स्कूल प्रशासन की ओर से 72 हजार रुपये की डिमांड की गई। उन्होंने बताया कि जब स्कूल प्रशासन को चिराग योजना के एडमिशन के बारे में बताया तो स्कूल स्टाफ ने कोई जवाब नहीं दिया। स्कूल स्टाफ ने कहा कि अगर बच्चों की एसएलसी लेनी है तो 72 हजार रुपए देने पड़ेंगे। अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाचार्य ने भी उन्हें कहा था कि चिराग योजना के तहत दाखिल हुए विद्यार्थियों से कोई फीस नहीं ली जाती। इसके बावजूद एसएलसी लेने के नाम पर 72 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। अभिभावकों ने इसकी शिकायत हिसार प्रथम ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को की है। मेरे संज्ञान में अभी तक यह मामला नहीं आया है। अगर इस तरह का मामला है और मेरे तक पहुंचता है तो हर हाल में समाधान होगा। - होशियार सिंह, चेयरमैन, संस्था

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cOtPg45

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...