Friday, April 5, 2024

ड्रोन की ट्रेनिंग लेकर युवा कर सकते हैं अपना रोजगार, एग्रीकल्चर में सबसे ज्यादा संभानाएं

प्रदेश के युवा और युवती ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग लेकर खुद का रोजगार कर सकते हैं। ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्य) ने करनाल के फूसगढ़ में कार्यालय खोला है। एक बैच में 25 से 30 युवा ट्रेनिंग ले सकते हैं। खेती बाड़ी में भी अब ड्रोन का प्रयोग हो रहा है, इसमें रोजगार भी अच्छी संभावनाएं है। एफको कंपनी भी इसके लिए ट्रेनिंग दे रही है। युवा एक सप्ताह ड्रोन उड़ाना सीख सकते हैं। करीब 500 युवा यहां से ट्रेनिंग ले चुके हैं। युवतियों के लिए प्रदेश सरकार सब्सिडी पर ड्रोन भी दे रही है। दृश्य के डिप्टी सीओओ फूल कुमार ने बताया कि युवा ड्रोन की ट्रेनिंग लेकर खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। 250 ग्राम के वजन से ज्यादा वजन का ड्रोन उड़ाने के लिए ट्रेनिंग और लाइसेंस लेना जरूरी है। 250 ग्राम से ज्यादा वजन के ड्रोन को उड़ाने के लिए ट्रेनिंग और प्रदेश सरकार से लाइसेंस लेना जरुरी है। जो फोटोग्राफर ड्रोन कार्यक्रमों में 250 ग्राम से ज्यादा वजन का ड्रोन उड़ाते हैं, ऐसे युवा फूसगढ़ स्थित सेंटर से ट्रेनिंग ले सकते हैं और अपना लाइसेंस भी बनवा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने इसके लिए लाइसेंस जरुरी कर दिया है। ड्रोन से किया जा रहा है ट्रैफिक मैनेजमेंट ड्रोन से शहरों में ट्रेफिक मैनेजमेंट की जा रही है। ड्रोन से सर्वे कर इसकी रिपोर्ट तैयार की जाती है। किस समय किस सड़क पर ट्रेफिक के कारण जाम लगता है। किस चौक पर ट्रेफिक ज्यादा होता है। कौन से वाहन ज्यादा ट्रेफिक रूल तोड़ रहे हैं। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह सर्वे सफल रहा तो पूरे प्रदेश में ऐसे सर्वे किए जाएंगे। कंपनी ने दिल्ली जयपुर हाईवे का सर्वे भी किया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/POvraof

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...