Thursday, April 4, 2024

सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा के साथ संस्कार भी आवश्यक: डॉ. योगार्थी

हिसार| विनोद नगर स्थित ब्राइट फ्यूचर कॉन्वेंट स्कूल में पर्यावरण, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य सहित बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु वैदिक यज्ञ व नैतिक मूल्य पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यज्ञ के मुख्य यजमान स्कूल के डायरेक्टर सुनिल मित्तल रहे। दयानंद ब्रह्म महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद योगार्थी ने विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की और हवन संपन्न करवाते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार होना अति आवश्यक है संस्कारवान व्यक्ति ही अपने सकारात्मक व्यवहार से स्वयं को बेहतर इंसान व राष्ट्र के श्रेष्ठ निर्माण में सहभागी बना सकता है। सजग के प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्य पाल अग्रवाल ने कहा कि हवन में बोले जाने मंत्रों से ज्ञान की वृद्धि होती है, साथ ही इसकी सुगंध व ऊष्मा मन व तन के तनाव और थकान दूर कर सुकून प्रदान करती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/I8vBOEs

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...