Saturday, April 20, 2024

भास्कर अपडेट्स:हरियाणा में 11 ट्रेनें रद्द, एक का बदला रूट; पंजाब में 2 पक्ष भिड़े, टक्कर पर महिला-युवकों में विवाद

अंबाला के समीप पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण 20 और 21 अप्रैल को हरियाणा के अलग-अलग शहरों से चलने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। जबकि रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली अजमेर-जम्मूतवी का रूट बदला गया है। वहीं बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दिल्ली तक ही संचालित होगी। बता दें कि हरियाणा के रास्ते जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाले यात्रियों को आंदोलन के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। छुट्टियों के सीजन में श्री माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए भी बड़ी संख्या में हरियाणा के अलग-अलग शहरों से लोग वैष्णों देवी जाते है। ट्रेनें रद्द होने के कारण उन्हें भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। (पूरी खबर पढ़ें) लुधियाना के समराला चौक पर हंगामा लुधियाना के समराला चौक पर रात सवा 9 बजे 2 पक्षों में झड़प हो गई। एक्टिवा पर जा रही महिला और उसके बेटे के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। महिला बेटे के साथ किसी काम से जा रही थी। गुरु अर्जुन देव नगर के सामने बुलेट बाइक पर सवार 2 लोगों ने जबरदस्त टक्कर मारी। महिला ने उन युवकों का विरोध किया। महिला ने बुलेट की चाबी निकालने की कोशिश की तो युवकों ने उससे गाली गलौज कर मारपीट की। महिला ने अपने परिवार के लोगों को घटना स्थल पर बुलाया तो युवकों ने भी अपने साथियों को चौक पर बुला लिया। दोनों पक्षों में जमकर झडप हुई। चौक पर तैनात पुलिस कर्मचारी झड़प हटाने की बजाय दर्शक बन तमाशा देखते रहे।

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...