Wednesday, April 3, 2024

करनाल में नहर पर वीडियो बनाकर विवाहिता लापता:बोली,अब बर्दाश्त नहीं होता, हे प्यारी सी नदी अपने आप में समां ले मैंने

हरियाणा में करनाल के राहड़ा गांव की एक विवाहिता ने व्हाट्सएप के स्टेटस पर वीडियो अपलोड करके अपने ससुराल और मायके वालों के साथ-साथ अन्य सगे संबंधियों के पैरों तले की जमीन खिसका दी। विवाहिता ने 29 सेकंड का वीडियो जारी किया है। जिसमें पहले छह सेकंड तक वह रोती हुई नजर आ रही है और उसके बाद उसने कहा कि अब बर्दाश्त नहीं होता, ज्यादा टेंशन ना ले, बल्कि आपकी टेंशन खत्म होने लग री, हे प्यारी सी नदी अपने आप में समां ले मैने। स्टेटस अपलोड होने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। घर परिवार के लोगों ने स्टेटस देखा तो खलबली मच गई, जब परिवार वाले नदी की तरफ गए तो वहां पर कोई नहीं मिला। अनहोनी के डर से पूरे परिवार की रूह कांप गई। जिस तरह का वीडियो विवाहिता की तरफ से जारी किया गया है उससे यह प्रतीत होता है कि विवाहिता ने नदी में छलांग लगाई है, लेकिन परिजन विवाहिता के लापता होने की भी आशंका जता रहे है। हालांकि परिजनों ने आसपास के क्षेत्र और रिश्तेदारियों में भी पता किया है लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। घर से कंप्यूटर सेंटर पर जाने की बात कहकर निकली 27 वर्षीय विवाहिता असंध में कम्प्यूटर सेंटर पर जाती थी और मंगलवार को भी वह घर से यह बोलकर निकली थी कि वह कंप्यूटर सेंटर पर जा रही है, लेकिन कुछ देर बार उसने अपने फोन पर वीडियो बनाकर स्टेटस लगाया तो वह हैरान रह गए। विवाहिता के देवर ने कम्प्यूटर सेंटर पर पता किया तो पता चला की वह सेंटर पर नहीं पहुंची और सीधे नहर पर पहुंचे। लेकिन वहां पर भी कुछ नहीं मिला। 2013 में हुई थी शादी विवाहिता के देवर सोहन सिंह ने बताया है कि उसकी भाभी की शादी उसके भाई संजय से वर्ष 2013 में हुई थी, जो पानीपत की रहने वाली है। जिसके पास दो बच्चे भी है। एक लड़का पांच साल का है और दूसरा बच्चा दो साल का है। घर परिवार में वह हंसी खुशी रह रही थी। उसका भाई कुछ दिन से ड्रिंक ज्यादा कर रहा था, जिसकी वजह से वह थोड़ी परेशान थी और शायद इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा। 11:43 पर हुआ वीडियो जारी ​​​​​​​सोहन ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11.43 बजे उसकी भाभी ने अपने स्टेटस पर वीडियो लगाया था। उनके स्टेटस लगने के बाद तुरंत 1 मिनट बाद ही जब हमने फोन किया तो उसका मोबाइल फोन बंद हो चुका था। वीडियो देखने के बाद हम बल्ला नहर की तरफ दौड़े, लेकिन वह वहां पर नहीं मिली। यह है हुलिया शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसकी भाभी की हाइट 5 फुट 1 इंच है, रंग गौरा है और जामुनी कलर का सूट व सलवार डाल रखा है। इसके अलावा पैरों में सैंडल डाले हुए है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है ताकि कुछ सुराग लग सके, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है। शिकायत पुलिस को की गई है। पुलिस कर रही मामले की जांच ​​​​​​​असंध थाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि राहड़ा गांव की एक महिला के संदिग्ध हालातों में लापता होने की शिकायत मिली है। विवाहिता ने एक वीडियो भी जारी किया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MqTIGmE

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...