Tuesday, April 30, 2024

अहंकार एक अंधकार है, इसे अपने जीवन से निकाल दो : विश्वेश्वरा नन्द महाराज

भास्कर न्यूज | रोहतक माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में ब्रह्मलीन गुरुमां साध्वी गायत्री जी के 8वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। सोमवार को चौथे दिन गद्दीनशीन साध्वी मनेश्वरी देवी ने गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है..., मुझे वृंदावन बुला ले हो नंद के लाल..., नी मैं दूध कादे रिड़का..., चाटी च्यों मधाणी ले गया... भक्तिमय भजन सुनाए, जिस पर भक्तजन खूब झमे। कथा व्यास 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरा नंद महाराज ने कहा कि अहंकार एक अंधकार है, जिसमें अपने दोष और दूसरों के गुण नहीं दिखाई देते हैं। अहंकार ऐसी लकीर खींच लेता है, जिसके दूसरी तरफ सब छोटे ही दिखाई देते हैं। अपनी तारीफ सुनने से राग और विरोध सुनने से द्वेष उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि गुरु चरणों में बैठकर यदि जीवन के रहस्यों को न समझा तो गुरु दीक्षा का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। दुनिया में यदि हार्ट अटैक के खतरे से बचना है तो भगवान के चरणों में अपना हार्ट अटैच रखो। 100 बच्चों को स्टेशनरी बांटी मुख्य अतिथि समाजसेवी वीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ने जरूरतमंद 100 बच्चों को स्टेशनरी कॉपी, पेन, किताब और किट का सेट वितरित किया। पंडित अशोक शर्मा ने आरती की। सचिव गुलशन भाटिया ने बताया कि संकट मोचन मंदिर में 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से आयुर्वेदिक कैंप लगेगा, जिसमें श्री शिवानंद धर्मार्थ चिकित्सालय से डॉ. कृष्ण कुमार लांबा आयुर्वेदिक प्रणाली से मरीजों का उपचार करेंगे। कथा व्यास 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरा नंद महाराज ने कहा कि व्यक्ति जितना आडंबर और दिखावे से दूर रहेगा, उतना ही आंतरिक प्रसन्नता को प्राप्त कर सकेगा। कथा व्यास ने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि जिस प्रकार श्री रामचंद्र अपने आदर्शों पर चलकर मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम कहलायाएं, हमें भी उनके पथ चिह्नों पर चल कर कर्तव्य निभाना चाहिए। हमें सर्व समाज को साथ लेकर देश के हित में कार्य करने चाहिए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Dgc6P79

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...